Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

14 नवंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

टायर स्क्रैप में लगी आग, कोई हताहत नहीं

– अग्निशमन विभाग की मदद से पाया गया आग पर काबू

नवादा : पुराने और बेकार टायरों के गोदाम में भीषण आग लग जाने से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया। आग इतनी भयावह थी कि अग्निशमन विभाग की कई टीमों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि पुराने टायरों के अलावा अन्य कोई सामान की क्षति नहीं हुई लेकिन आग की लपटें इतनी ऊंची थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई और हजारों लोग जमा हो गए।

असामाजिक तत्वों द्वारा अंजाम दिया जाना बताया जा रहा है। घटना शहर के भदौनी इलाके की है जहां एनएच 31 से सटे टायर के स्क्रैप में अचानक आग लग गई। धुए का भयंकर गुब्बार और आग की ऊंची लपटें निकलनी शुरू हुई तो मोहल्ले में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि भदौनी निवासी मो.गुलजार पुराने टायर का कारोवार करता है। वह बराबर टायर के क्राफ्ट को एनएच-31 से सटे सड़क किनारे रखता था।

अचानक टायर स्क्रैप के ढेर में अचानक आग लग गई। जहां टायर स्क्रैप में आग लगी वहां रिहायशी इलाका है।सूचना के काफी देर बाद अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची तो लोगों ने नाराजगी व्यक्त की। अग्निशमन विभाग की टीम नहीं हालात को नियंत्रित किया और आग पर काबू पाया। जब आग लगी की घटना तेज हुई तो वाहन चालक ठिठक गए। आसपास के सैकड़ों लोग एनएच पर खड़ा हो गए।

19 करोड़ की लागत से होगा जिले के 17 आहर और पोखरों का जीर्णोद्धार

नवादा : लगातार गिरते जलस्तर और पानी की बर्बादी को रोकने के लिए चल रहे जल जीवन हरियाली अभियान के तहत गांव में जल संरक्षण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इसके तहत गांव में मृत प्राय पोखरों में जान डालने की कवायद हो रही है। लघु सिंचाई विभाग के द्वारा जिले के 17 और गांवों के आहर, पैन और पोखरों की खुदाई की जाएगी।

करीब 19 करोड़ के लागत की इन योजनाओं के जरिए गांव में जल संरक्षण के परंपरागत साधन को मजबूत करने की कोशिश की जा रही है। स्थानीय अधिकारियों द्वारा सर्वेक्षण के बाद योजनाओं का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया था जिसे टेक्निकल एडवाईजरी कमिटी से सहमति दी गई। प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

चयनित किए गए गांवों में सिंचाई व्यवस्था के परंपरागत स्रोत लगभग ठप पड़ गए हैं और बारिश के पानी को रोक कर रखने में किसानों को परेशानी हो रही है । इसीलिए इन चिन्हित गांव में जल संचय की व्यवस्था को सुदृढ़ करने की कवायद शुरू की जा रही है।

उम्मीद है कि दिसंबर माह तक टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी तथा इसी वित्तीय वर्ष में जीर्णोद्धार कार्य शुरू हो जाएगा। सभी पोखर का निर्माण कार्य इसी वित्तीय वर्ष में पूरा कर लिया जाना है। जीर्णोद्धार कार्य पूरा हो जाने के बाद इन गांवों के करीब एक लाख परिवारों को लाभ मिल सकेगा तथा करीब 3 हजार से ज्यादा किसानों को सिंचाई में भी सहूलियत होगी।

लगातार भरते जा रहे आहार पोखर से जल संरक्षण बनी चुनौती

कई सौ सालों से गांव में खेतों के पटवन के लिए पानी का भंडारण बेहद मत्त्वपूर्ण रहा है । इसके लिए जल प्रायः सभी गावों में जल भंडार मौजूद थे। वर्षा जल को गांव में ही संरक्षित रखने के लिए आहर और पोखर लगभग सभी गांव में मौजूद है और इन भंडारों में नदियों का पानी पहुंचाने के लिए पईन और नाले का चेन भी बनाया गया था।

गांव में पोखर और आहार में संचित जल किसानों को सिंचाई के लिए आश्वस्त रखते थे लेकिन रखरखाव और नियमित खुदाई नहीं होने के कारण आहार और पोखर की गहराई कम होती जा रही है साथ ही पइन का अस्तित्व धीरे-धीरे मिटता जा रहा है।

जीर्णोद्धार के लिए योजना व प्राक्कलित राशि

पेश आहार पेन का पुनर्स्थापना कार्य , नारदीगंज- 40.29 लाख

कुझा आहर पैन का हमारा स्थापन कार्य नारदीगंज 18 लाख

लौंद आहर पैन सिंचाई योजना का पुनर्स्थापना कार्य सिरदला 372 लाख,

केंदुआ आहर पेन सिंचाई योजना का पुनर्स्थापन कार्य मेसकौर 57,.99 लाख

पुनौल नीचली पेन सिंचाई योजना का पुनर स्थापन कार्य नरहट 140.4 लाख

धानपुर पोखर का जनाधार कार्य काशीचक 184.4 लाख

चकना राणा पोखर वारिसलीगंज 85.6

चकवाय पोखर का जीर्णोद्धार कार्य वारिसलीगंज 85.7 लाख

लखमोहना पोखर का जीर्णोद्धार कार्य अकबरपुर 139.8 लाख

सिसवा पोखर का जीर्णोद्धार कार्य 134.8 लाख

समाय नवादा पोखर 3 का जीर्णोधार कार्य नवादा 88. 4 लाख

सनोखर पोखर का जीर्णोधार कार्य रोह 126.1 लाख

प्रतापपुर निजामत पोखर का व्यापक जीर्णोद्धार कार्य रोह 89.4 लाख

कुंदा पोखर का जीर्णोद्धार कार्य रोह 125.7 लाख

श्रीरामपुर पोखर का जीर्णोधार कार्य 55.5 लाख हिसुआ

जीउरी पोखर का जीर्णोद्धार कार्य पकरीबरावा 79.8 लाख

जिले के विभिन्न गांवों में पहले से मौजूद आहर पोखर और पैन जीर्णोद्धार कार्य को लेकर सर्वे कराया गया था। जीर्णोद्धार की आवश्यकता को देखते हुए प्रस्ताव भेजे गए थे। 17 नई योजनाओं को स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही इन योजनाओं में कार्य शुरू होने की उम्मीद है।

सर्वेश चौधरी कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई विभाग नवादा:

पुलिस अभिरक्षा से फरार कैदी गिरफ्तार

नवादा : जिले के नवादा नगर लाल चौक से पुलिस अभिरक्षा से फरार कैदी गोलू को नरहट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी खनवां गांव से कड़ी मशक्कत के बाद किया जा सका। गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने राहत की सांस ली है।

बता दें चोरी की मोटरसाइकिल के साथ नरहट थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने नरहट गांव के नवीन सिंह के पुत्र गोलू को गिरफ्तार किया था। इस बावत नरहट थाना कांड संख्या 481/22 भादवि 414/34 दर्ज कर 11 नवम्बर को टेम्पो से व्यवहार न्यायालय ले जाया जा रहा था. नगर के लाल चौक के पास मौका पाते ही वह हथकड़ी समेत फरार हो गया।

सूचना के आलोक में नगर थाना व नरहट थानाध्यक्ष ने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। इस बीच नरहट थानाध्यक्ष सरफराज इमाम को उसके खनवां गांव में बुआ के घर होने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में पहुंचे थानाध्यक्ष के आने की सूचना मिलते ही वह घर छोड़ फरार हो गया लेकिन चौकस पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से अथक प्रयास के बाद घेराबंदी कर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

पुलिस अभिरक्षा से फरार कैदी गिरफ्तार

नवादा : जिले के नवादा नगर लाल चौक से पुलिस अभिरक्षा से फरार कैदी गोलू को नरहट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी खनवां गांव से कड़ी मशक्कत के बाद किया जा सका। गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने राहत की सांस ली है।

बता दें चोरी की मोटरसाइकिल के साथ नरहट थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने नरहट गांव के नवीन सिंह के पुत्र गोलू को गिरफ्तार किया था. इस बावत नरहट थाना कांड संख्या 481/22 भादवि 414/34 दर्ज कर 11 नवम्बर को टेम्पो से व्यवहार न्यायालय ले जाया जा रहा था. नगर के लाल चौक के पास मौका पाते ही वह हथकड़ी समेत फरार हो गया।

सूचना के आलोक में नगर थाना व नरहट थानाध्यक्ष ने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। इस बीच नरहट थानाध्यक्ष सरफराज इमाम को उसके खनवां गांव में बुआ के घर होने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में पहुंचे थानाध्यक्ष के आने की सूचना मिलते ही वह घर छोड़ फरार हो गया लेकिन चौकस पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से अथक प्रयास के बाद घेराबंदी कर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

दहेज की मांग को ले ससुराल में विवाहिता की जममर पिटाई, इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौवाकोल थाना क्षेत्र के महुडर गांव में दहेज को ले विवाहिता के साथ जमकर मारपीट की । इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। विवाहिता की पहचान महुडर गांव निवासी रिजवान आलम की पत्नी नेहा आजवी के रूप में किया गया।

बताया जा रहा है कि दहेज को लेकर अक्सर विवाहिता को पति, सास, ससुर और ननद प्रताड़ित किया करता है। विवाहिता के पिता अंसार नगर निवासी नूर आलम ने बताया कि 5 साल पूर्व अपनी बेटी की शादी महुडर गांव निवासी मोहम्मद हलील के पुत्र रिजवान आलम के साथ किया था। शादी के बाद मेरी बेटी ने दो बच्चे को जन्म दी। अब पति, सास, ससुर और ननद मेरी बेटी को दहेज को ले प्रताड़ित कर रहा है।

पति मोहम्मद रिजवान कहता है कि मुझे घर बनाना है, इसलिए मायके से एक लाख रुपये मांगों, तभी तुमको रखेंगे। मायके से रुपए लाने से इनकार करने पर सभी ने मिलकर एक कमरे में बंद कर मेरी बेटी के साथ जमकर मारपीट की। जिसके बाद वह भागकर अपनी जान बचाई। मामले की जानकारी कौवाकोल थाना को दिया गया है। विवाहिता का इलाज सदर अस्पताल में की जा रही है।

चोरी के आटो के साथ तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

नवादा : मुफस्सिल थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर चोरी के ऑटो के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीणों से मिली सूचना पर टीम का गठन कर इन्हें ऑटो के साथ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नहर पर इलाके से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों में नगर थाना क्षेत्र के भदौनी के युसुफ खान का बेटा मो. चांद व नरहट थाना क्षेत्र के बभनौर गांव के मो. इस्माइल का बेटा मो. सद्दाम तथा स्व. मो. सर्फुद्दीन का बेटा मुमताज आलम शामिल हैं। तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

इस मामले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरपुर मुसहरी के शिवसागर मांझी के बेटे अजय मांझी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज है। 11 नवम्बर को इससे संबंधित मुफस्सिल थाना कांड संख्या 317/22 दर्ज है। मुफस्सिल एसएचओ पवन कुमार के मुताबिक आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। उनका आपराधिक इतिहास निकाला जा रहा है।

03 नवम्बर को ऑटो गई थी चोरी

अजय मांझी की ऑटो अमरपुर मुसहरी स्थित गांव से 03 नवम्बर को चोरी गई थी। परंतु इस मामले में उस वक्त प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी। बताया जाता है कि अजय व उसके परिजनों द्वारा गुप्त रूप से अपने स्तर से वाहनों की खोज की जा रही थी। इसी बीच 11 नवम्बर को नहर पर इलाके में ऑटो पर अजय की नजर गयी। अजय द्वारा घटना की सूचना 11 नवम्बर को पुलिस को दी गयी। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की।

ककोलत जल प्रपात पर कड़ी की गयी निगरानी

नवादा : जिले के कश्मीर गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक शीतल जल प्रपात पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। ऐसा दो दिनों तक लगातार इस संवाददाता की खबर प्रकाशित किये जाने के बाद संभव हो सका है। सुरक्षा की कमान खुद नक्सल थाना थाली के थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने संभाल रखी है।

बता दें वन विभाग ने सैलानियों के आने पर प्रतिबंध लगा रखा है। बावजूद सैलानियों का आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा था। और तो और शराब का जमकर उपयोग किये जाने की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी। खबर प्रकाशित होते ही प्रशासन की तंद्रा भंग हुई और प्रतिबंध का पालन कड़ाई से कराना आरंभ किया गया है। इस प्रकार खबर की सत्यता पर मुहर लगी है।