डीएम ने महिला साक्षरता का लिया जायजा
नवादा : जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह ने वारिसलीगंज प्रखंड के मोहिद्दीन पुर पंचायत की नवाज गढ़ गांव में पहुंचकर महिला साक्षरता कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। उन्होंने महिला साक्षरता में सम्मिलित महिलाओं से फीडबैक प्राप्त किया।
महिलाओं को साक्षरता के महत्व को बताया और कहा कि पढ़ी-लिखी महिलाएं अपने समाज और परिवार को प्रगति के पथ पर अग्रसर कर सकती हैं। जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है कि जिले की सभी महिलाएं पढ़ी लिखी हों और अपने अधिकार और कर्तव्य को भलीभांति समझ सकें। इसके लिए जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह के द्वारा हर आवश्यक कदम उठाया जा रहा है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी वारिसलीगंज ने बताया कि मोहिद्दीन पुर पंचायत में कुल 14 केंद्रों में महिला साक्षरता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें करीब 700 से अधिक महिलाएं सम्मिलित हैं ।सभी महिलाओं को पूर्ण साक्षर करने के लिए सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराई गई है ।प्रतिदिन महिलाएं अपने केंद्र में आकर 3 से 4 घंटे बैठती हैं और साक्षर बनने हेतु प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं।
उन्होंने प्रखंड विकास अधिकारी पंकज कुमार को निर्देश दिया कि महिला साक्षरता के लिए सभी आधारभूत सुविधा महिलाओं को मुहैया कराएं और निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी महिलाओं को साक्षर बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता पर कार्रवाई सुनिश्चित है।
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व सभी 14 प्रखंडों के 11 गांवों की महिलाओं को पूर्ण साक्षर जिला अधिकारी के मार्गदर्शन में किया जा चुका है। अगले कदम में सभी प्रखंडों के एक एक पंचायत में महिलाओं को पूर्ण साक्षर करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।
कोचिंग में गोली मारकर छात्र को जख्मी करने के मामले में एसपी ने की त्वरित कार्रवाई, आरोपियों को हथियार
नवादा : नगर थाना क्षेत्र के नवीन नगर मुहल्ला स्थित सिल्वर कोचिंग सेंटर में सीट पर बैठने को लेकर एक छात्र को गोली मारका जख्मी करने के मामले में एसपी डॉ गौरव मंगला ने त्वरित कार्रवाई की है।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला आसूचना इकाई एवं नगर थाना द्वारा तकनीकी व अन्य माध्यम से कांड का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल तीन बाल अपराधियों को दो देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, 7 जिंदा कारतूस, 3 खोखा, एक लोह का बना फाईटर तथा दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
एसपी डॉ मंगला ने बताया कि बुधवार की सुबह नवीन नगर, सिल्वर कोचिंग के पास गिरफ्तार कादिरगंज थाना ओपी क्षेत्र के सहजपुरा गांव निवासी सुनील चौहान के पुत्र पीयुष कुमार, रंजीत चौहान के पुत्र प्रवेश कुमार तथा श्यामसुन्दर चौहान के पुत्र सुजीत कुमार ने कोचिंग में अगला सीट पर बैठने को लेकर नारदीगंज थाना क्षेत्र के हरनारायणपुर गांव निवासी महेन्द्र प्रसाद के पुत्र रजनीश कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया था तथा उसी थाना क्षेत्र के डोमावर गांव निवासी सुधीर कुमार के पुत्र ऋतिक रौशन को लोहे के रॉड से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था।
ऋतिक रौशन के फर्द बयान पर नगर थाना में प्राथमिकी संख्या 1365/22 दर्ज किया गया था। उन्होने बताया कि सभी गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
नीरज बने पकरीबरावां के नए थानाध्यक्ष, वैद्यनाथ को धमौल ओपी का प्रभार, शिशुपाल आर्थिक अपराध अनुसंधान इकाई के लिए विरमित
नवादा : जिले के दो थाना में नए थानाध्यक्ष की तैनाती की गई है। एसपी डॉ गौरव मंगला द्वारा बुधवार 9 नवंबर को यह आदेश जारी किया गया है। एसपी द्वारा जारी आदेश के अनुसार धमौल ओपी प्रभारी नीरज कुमार को पकरीबरावां का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है।
पुलिस लाइन में कार्यरत एसआई वैद्यनाथ प्रसाद को धौमल ओपी का प्रभारी बनाया गया है। जबकि पकरीबरावां थानाध्यक्ष शिशुपाल कुमार को आर्थिक अपराध अनुसंधान इकाई, पटना के लिए विरमित कर दिया गया है। सभी को तत्काल प्रभार लेने का आदेश जारी किया गया है।
बता दें की पकरीबरावां के थानाध्यक्ष का तबादला आर्थिक अपराध अनुसंधान इकाई में किया गया है। इसके बाद यह तबादला-पदस्थापन किया गया है। धमौल में नीरज कुमार काफी समय से कार्यरत थे।
डेंगू से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के मकनपुर ग्रामीण परशुराम सिंह का पौत्र व नवादा सिविल कोर्ट के अधिवक्ता अवनीश कुमार का एकमात्र पुत्र 17 वर्षीय शानू कुमार की मौत इलाज़ के दौरान देर शाम पटना के एक निजी नर्सिंग होम में हो गई।
मृतक अपने माता-पिता के साथ नवादा में रहकर पढ़ाई करता था। इसी क्रम में शनिवार को उसे तेज बुखार की शिकायत पर नगर के निजी चिकित्सालय में इलाज़ करवाया गया, लेकिन किशोर की स्थिति में सुधार की जगह मर्ज बढ़ता गया, तब परिजनों ने आनन-फानन में पटना के साईं चिकित्सालय ले जाया गया, जहां इलाज़ के क्रम में किशोर ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही डेंगू से प्रखंड में अब तक मरने वालों की संख्या आधा दर्जन हो गई है, जिन लोगों की मौतें हुई है उसमें अधिकांश किशोर उम्र के लोग शामिल है।
मच्छर जनित इस बीमारी की चपेट में सबसे ज्यादा प्रभावित वारिसलीगंज बाजार के कुछ खास मुहल्ले अर्थात जिन मुहल्लों में नालियों का पानी या गड्ढे में जल जमाव है, वहां के लोग प्रभावित हो रहे हैं। बाजार में मुख्य रूप से माफी गली, गौरक्षणी मुहल्ला तथा गुमटी रोड के लोग डेंगू की चपेट में आ रहे हैं।
सरकारी स्तर से जो बचाव या राहत कार्य चलाया गया वह नाक़ाफी सावित हो रहा है। वारिसलीगंज पीएचसी में सिर्फ डेंगू की जांच हो रही है, बीमार लोगो के समुचित इलाज की व्यवस्था नहीं होने से लोग भाग कर जान बचाने विम्स पावापुरी में भर्ती हो रहे हैं।
दुष्कर्म करने में रहा असफल तो मारी गोली
नवादा : नगर थाना क्षेत्र में दुष्कर्म में असफल होने पर युवक ने नाबालिग को गोली मार घायल कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे भाई की भी जमकर पिटाई की। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मामला नगर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां देर शाम बदमाशों का हौसला बुलंद देखने को मिला।
बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की शौच करने के लिए गांव के बधार में गई थी। इसी दौरान गांव के एक युवक द्वारा उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की । ऐसे में लड़की ने जैसे ही हल्ला किया तो उसका भाई मौके पर पहुंच गया। लड़की को चिल्लाता देख आरोपियों ने नाबालिग के सर में गोली मार दी।
मौके पर पहुंचे भाई को भी आरोपियों ने जमकर पीटा और वहां से फरार हो गए। पिटाई के बाद भाई की भी हालत काफी गंभीर हो गई। वहीं गोली की आवाज सुन स्थानीय लोग बधार की ओर दौड़े। घटना के बाद इलाका में सनसनी फैल गई।
डॉ मनोज कुमार ने बताया है कि नाबालिग लड़की के सिर में गोली लगी है। वहीं, उसके भाई के साथ मारपीट किया गया, जिसके कारण सर फट गया है। गोलीबारी की घटना की जानकारी मिलते ही नवादा एमएलसी सदर अस्पताल पहुंचकर परिवार वाले से मुलाकात किया और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। सरकार पर भी जमकर निशाना साधा।
परिवार संग आत्महत्या से पहले केदार ने लिखा मार्मिक सुसाइड नोट, कर्ज देने वाले देश-समाज के लिए दीमक के समान
नवादा : जिले में कर्ज के चलते आत्महत्या करने वाले परिवार के मुखिया ने मार्मिक सुसाइड नोट लिखा है। यह सुसाइड नोट पुलिस को हाथ लगा है। जिसमें परिवार के मुखिया ने अपनी परेशानी का जिक्र करते हुए महाजनों की प्रताड़ना की चर्चा की है। दो पन्नों के नोट में कर्ज देने वाले छह लोगों के नाम का जिक्र करते हुए उन्हें देश-समाज का दीमक बताया है। कहा है कि ऐसे लोग पूरे देश को दीमक की तरह चांट कर बर्बाद कर रहे हैं।
घटना के एक दिन पहले लिखा सुसाइड नोट, महाजनों के नाम का खुलासा
परिवार के मुखिया केदार ने 8 नवंबर को यह सुसाइड नोट लिखा है, जो घटना के एक दिन पहले की है। नोट में केदार ने लिखा है उन्होंने कुछ लोगों से कर्ज लिया था। जिसमें छह महाजन लगातार परेशान कर रहे हैं। शहर के न्यू एरिया मोहल्ले के मनीष सिंह, विकास सिंह, विजय सिंह, टुनटुन सिंह खटाल, डॉ. पंकज सिन्हा और गढ़ पर मोहल्ला के रणजीत सिंह से उन्होंने कर्ज लिया था।
कर्ज का दुगना-तिगुना ब्याज कर चुके थे जमा
सुसाइड नोट में लिखा है कि पांच-छह साल से महाजन कर्ज के लिए परेशान कर रहे थे। कर्ज का दुगना-तिगुना ब्याज जमा कर चुके थे। फिर भी कर्ज खत्म नहीं हुआ।
कर्ज चुकता करने को मांग रहे थे मोहलत
सुसाइड नोट में जिक्र है कि कर्ज चुकता करने को महाजनों से मोहलत मांग रहे थे। साल-छह महीने का वक्त मांग रहे थे, लेकिन कर्ज देने वाले कुछ भी सुनने-समझने को तैयार नहीं थे। पिछले पांच-छह सालों से लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। ब्याज नहीं देने की स्थिति में गाली गलौज करते थे। जिससे विवश होकर यह गलत कदम उठाना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी लिखा कि कर्ज देने वाले समाज का कीड़ा है, जो समाज को बर्बाद कर रहे हैं। कर्ज देने वाले छहों लोगों ने कई लोगों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। ऐसे दीमकों पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है।
बता दें कि कर्ज से परेशान केदारनाथ सहित परिवार के छह सदस्यों ने जहर सेवन कर लिया था। जिसमें घर के मुखिया 50 वर्षीय केदार लाल गुप्ता, 47 वर्षीय पत्नी अनिता कुमारी बेटा 16 वर्षीय प्रिंस बेटी 20 वर्षीय शबनम कुमारी, बेटी 17 वर्षीय गुड़िया कुमारी शामिल है। जबकि एक छोटे बेटे की हालत अभी चिंताजनक बनी हुई है।
प्रेमी ने दिया धोखा तो ट्रेन से कटकर आत्महत्या का किया प्रयास
नवादा : जिले में महिला ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना तिलैया- किऊल रेलखंड पर मनवां ग्राम के समीप हुआ जिसे जख्मी हालत में इलाज के लिए हिसुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। महिला ने ट्रेन से आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन ट्रेन के झटके से जख्मी हो गयी। जख्मी हालत में रेल की पटरी पर पड़ी थीं। तभी घटना की सूचना पाकर स्थानीय पत्रकार सुनील कुमार समाचार संकलन के लिए मौके पर पहुंचे।
महिला को जख्मी हालत में देख पत्रकार सुनील कुमार ने मानवता का परिचय देते हुए स्थानीय लोग चंदन शर्मा, सरोज साव, अनिल पंडित, राजेश पंडित के सहयोग से अपनी मोटरसाइकिल पर जख्मी को लादकर हिसुआ अस्पताल पहुंचाया तथा प्राथमिक उपचार के बाद पावापुरी रेफर करवाया। उसके बाद महिला के पास रहे मोबाईल से उनके परिजनों से संपर्क कर बुलाया।
महिला के पिता बृजा सिंह ने बताया कि 32 वर्षीय महिला प्रीति देवी उनकी बेटी है। महिला का मायका नरहट थाना क्षेत्र के चातर ग्राम में है। महिला का विवाह वारिसलीगंज के बलवापर निवासी हलधर सिंह के साथ हुआ था। महिला का हलधर सिंह से विवाह के बाद 15 वर्षीय पुत्र भी है, जो पिता और मां के साथ दिल्ली में रहता है। महिला के पिता ने बताया कि महिला का अपने मायके के एक लड़का विक्की कुमार उर्फ दिवाकर के साथ प्रेम- प्रसंग चल रहा था।
प्यार परवान चढ़ा तो महिला दिल्ली से पति और पुत्र को छोड़कर विक्की के साथ तीन माह पूर्व भागकर दूसरी शादी कर इधर- उधर रहने लगी। प्रेमी से मिला धोखा, तो महिला ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। बहरहाल पत्रकार सुनील कुमार के प्रयास से महिला का तुरंत इलाज हुआ और पावापुरी रेफर किया गया है, जहां महिला का सफल इलाज किया जा रहा है।
पुलिस की मिलीभगत से शराबबंदी के बावजूद मंदिर परिसर को भी नहीं बख्श रहे शराबी
नवादा : जिले में शराबबंदी लगभग पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. हर जगह शराब के नशे में झूमते शराबी आसानी से मिल जायेंगे। यहां तक कि थाने के आसपास भी शराबियों की जमघट लगनी शुरू हो गयी है मानों शराब पीने की छूट हो। और तो और मंदिर परिसर तक का इस्तेमाल करने से शराबी बाज नहीं आ रहे हैं। चापाकल के हेड तक की चोरी कर ली।
मामला सात नवम्बर का रजौली अनुमंडल मुख्यालय का है जहां मंदिर परिसर में शराब सेवन किये जाने का मामला सामने आया था। रजौली थाना परिसर से कुछ दूर महसय मुहल्ले के अति प्राचीन शिव मंदिर परिसर शराबियों का अड्डा बन गया है।
शराबियों द्वारा न केवल शराब का सेवन किया जा रहा है बल्कि सेवन के बाद पालिथीन न ग्लास तक तक को वहीं छोड़ जा रहे हैं। जाहिर है उन्हें ऐसा करते वक्त न तो भगवान का भय है न ही पुलिस का। और तो और चापाकल के हेड तक खोलकर लेते चले गए। तस्वीर झूठ नहीं बोलती। इसे झूठला पाना भी संभव नहीं है। समाजसेवी संजय कुमार यादव ने सूचना थानाध्यक्ष को दी है। आवेदन के चार दिनों बाद भी पुलिस की तंद्रा भंग नहीं हो रही है। ऐसे में शराबियों व अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है।
आखिरकार मौत से जंग हार गयी साक्षी, जहर खाने वाले सभी छह की हुई मौत
नवादा : आखिरकार परिवार के साथ जहर खाने वाली साक्षी भी मौत से जंग हार गयी. इस प्रकार सभी एकसाथ जहर खाने वाले छह लोगों की मौत हो गयी। बता दें कर्ज के बोझ से लदे एक व्यवसाई ने अपनी पत्नी और 4 बच्चों के संग जहर खा लिया था, जिसमें से 5 की मौत हो गई थी जबकि एक बेटी जिंदगी मौत से जूझ रही थी। मृतक परिवार नगर के न्यू एरिया के केदार लाल गुप्ता थे।
बुधवार रात की घटना थी। घर से बाहर शोभपर इलाके में एक मजार के पीछे जाकर जहर खाया था ताकि, घर के लोगों की किसी प्रकार की बदनामी न हो। अत्यधिक कर्ज और महाजन के तकादा से परेशान होकर परिवार ने उक्त कदम उठाया था। सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई थी। देर रात को जहर खाने के बाद पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया था। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अजय कुमार ने बताया कि अनीता देवी और शवनम कुमारी की मौत सदर अस्पताल आने के पहले ही हो चुकी थी।
जबकि केदार गुप्ता, ध्रुव कुमार, साक्षी और गुड़िया का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल नवादा में हुआ था. मौत बारी बारी से इलाज के क्रम में हुई थी. मृतकों में केदार नाथ गुप्ता 55 वर्ष, पत्नी अनिता देवी, बेटी गुड़िया कुमारी, शबनम कुमारी, पुत्र ध्रुव उर्फ प्रिंस कुमार शामिल थे जबकि पुत्री साक्षी कुमारी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था।
बताया जा रहा है कि केदार लाल गुप्ता अपने परिवार के साथ न्यू एरिया मोहल्ले के कपासी कोठी में पिछले 20 वर्षो से किराए पर रहते थे। इनका पैतृक गांव रजौली थाना क्षेत्र के अमांवा था। नवादा में किराए के मकान में रह कर शहर के पुरानी बाजार में फल की दुकान चला कर जीवनयापन करते थे। घटना की खबर के बाद से शहर में खलबली मची है।
ये हैं मृतक
केदार लाल गुप्ता 55 वर्ष, पत्नी अनिता देवी, गुड़िया कुमारी 20 वर्ष , 17 वर्षीय प्रिंस कुमार ,19 वर्षीय शवनम कुमारी व साक्षी कुमारी शामिल हैं.
एक बेटा रहता है दिल्ली, कुल 7 संतान
मृतक दंपती को कुल 7 संतान थे. दो बेटी शादी शुदा हैं, एक विवाहित पुत्र अमित गुप्ता दिल्ली में रहता है.
स्तब्ध हैं शहरवासी
कुछ दिनों पूर्व छठ के समय जिले के हिसुआ में गैस सिलेंडर फटने से एक दंपती और 3 बच्चों कुल 5 की मौत हुई थी.उस वाक्या को लोग अभी भूले भी नहीं हैं कि 6 लोगों की सामूहिक आत्महत्या ने सबको झकझोर दिया है। शहरवासी स्तबध हैं।
बीडीओ -सीओ ने दरबार लगा सुनी समस्याएं
नवादा : आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड के रजौली पूर्वी पंचायत की पचम्बा गांव के आगनवाड़ी के पास प्रखंड विकास पदाधिकारी के आदेशानुसार आयोजित शिविर का संचालन रजौली पूर्वी के मुखिया संजय यादव द्वारा किया गया।
शिविर में पंचायत की जनता ने बिजली, राशन कार्ड, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, दाखिल खारिज इत्यादि से जुड़ी समस्या को प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल मिस्त्री, अंचल पदाधिकारी अनिल कुमार तथा सभी विभाग से जुड़े अन्य अधिकारी के सामने रखा गया तथा कुछ लंबित मामलों को शिविर में ही निपटारा किया गया। मौके पर पंचायत सचिव कृष्णा कुमार, मुस्तकिन खान, अरविंद कुमार, जसीम खान, अनिल रजक,आठों वार्डों के वार्ड सदस्य समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
डीएम ने हिसुआ इंटर विद्यालय में दरबार लगा सुनी समस्याएं
नवादा : जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह ने हिसुआ प्रखंड के इंटर विद्यालय में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों और जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जिला समन्वय की बैठक हुई।
योजनाओं किए क्रियान्वित करने में उत्पन्न समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि सभी वांछित व्यक्तियों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करे। प्रखंड जन समस्या निवारण शिविर में कुल 650 आवेदन प्राप्त हुए ,जिसमें सर्वाधिक आपदा के 552 ,बिजली 28 एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के 12 आवेदन प्राप्त हुए।
आपदा से संबंधित सभी आवेदनों को जिला स्तर पर स्थानांतरित करते हुए जांच करने का निर्देश दिया। जांच में सही पात्रता पाए जाने पर उन्हें आपदा के माध्यम से राशि स्थानांतरित की जाएगी। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया गया कि सभी चिन्हित पंचायतों में जहां-जहां नल जल योजना का कार्य बाधित है उसे 2 सप्ताह के अंदर पूर्ण करें। तुंगी पंचायत में जल की समस्या है जिसको 1 सप्ताह में पूर्ण करने का निर्देश दिया ।
हिसुआ प्रखंड के अंतर्गत कुल 10 पंचायत हैं जिसमें से 3 पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण पूर्ण हो चुका है। 4 पंचायत सरकार भवन के लिए जमीन चिन्हित किया जा चुका है और प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। 3 पंचायतों में कार्य निर्माणाधीन है। धनवा पंचायत सरकार भवन के लिए अंचलाधिकारी हिसुआ को संबंधित मुखिया के साथ जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक हुई।
उन्होंने अधिकारियों को सभी योजनाओं को ससमय गुणवत्ता के साथ लागू करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। शिविर में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, राजस्व, नीलाम पत्रवाद, खनन, उत्पाद एवं मद्य निषेध, लोक शिकायत निवारण, आरटीपीएस, विकास, आपूर्ति, आईसीडीएस, शिक्षा, समाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना आदि से संबंधित स्टाॅल लगाकर जन समस्याओं को सुना गया और आधे से अधिक आवेदनों को आन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया।
शिविर में आपदा विभाग 552, आपूर्ति का 08, मनरेगा का 3, समाजिक सुरक्षा पेंशन का 07, पीएचईडी 09, विद्युत 28, पंचायती राज विभाग 04, राजस्व विभाग 11, कृषि विभाग 03, शिक्षा विभाग 06, आवेदन प्राप्त हुआ। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जो भी आवेदन प्राप्त हुए हैं, उन्हें यथाशीघ्र निष्पादित करें। शिविर में आने वाले परिवादी की समस्या समाधान होने पर वे संतुष्ट हुए।
जिलाधिकारी के निदेश के आलोक में प्रत्येक सप्ताह के बुधवार और गुरुवार को चयनित प्रखंडों के पंचायत में ग्राम विकास शिविर का आयोजन कर स्थानीय लोगों के समस्याओं को आॅन स्पाॅट निष्पादन किया जा रहा है। शिविर में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, साईबर क्राइम से बचने के उपाय के साथ-साथ महत्वकांक्षी एवं जन उपयोगी सरकार के विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।
विशेष शिविर में श्री उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, कारी प्रसाद महतो जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, मो0 मुस्तकीम जिला भूअर्जन पदाधिकारी, अंशु कुमारी पंचयती राज पदाधिकारी, उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्रीमती प्रियंका कुमारी वरीय उप समाहर्ता, प्रशांत अभिषेक अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण प्राधिकारी, वरीय उपसमाहर्ता, नवादा सदर की सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार एवं अंचलाधिकारी लोकेश कुमार के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
सामूहिक आत्महत्या से सकते में जिलावासी
नवादा : नगर में सामूहिक आत्महत्या की घटना से जिलावासी सकते में हैं। जिले में इस प्रकार की यह पहली घटना है। जिसने भी सुना, वो स्तब्ध रह जा रहा था। किसी को इसपर सहसा विश्वास नहीं हो पा रहा था। कर्ज के चलते पूरे परिवार को इस प्रकार का कदम उठाने के लिए मजबूर होने की इस घटना की चर्चा हर किसी की जुबान पर है।
न्यू एरिया मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मोहल्ले के लोग इस घटना को आसानी से पचा नहीं पा रहे हैं। दो साल पहले मृतक केदार लाल गुप्ता के चाट स्टॉल पर काम करने वाले संटू कुमार ने बताया कि वो लोग काफी अच्छे थे। बताया कि काम करने के दौरान कभी-कभी केदार डांट देते थे। लेकिन कुछ देर बाद अपनी परेशानी बताकर प्यार से बात करते थे। मुहल्ले के कैलाश विश्वकर्मा ने बताया कि घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। देख-जानकर मन विचलित हो गया है।
जिंदगी का हिस्सा बन गया है कर्ज
मृतक केदार के बड़े भाई शम्भूनाथ ने बताया कि भतीजा अमित से घटना की जानकारी मिली। दुख को बयान नहीं किया जा सकता है। कर्ज तो जिंदगी का हिस्सा बन गया है। कर्ज लेकर ही जिंदगी जीने की विवशता है। छोटा भाई केदार काफी संघर्ष कर अपने परिवार की परवरिश कर रहा था।
खत्म हो गया हंसता-खेलता परिवार
दो साल पहले केदार चाट का स्टॉल लगाते थे। ठेला पर बेटा अमित व प्रिंस सहयोग करते थे। वहीं पत्नी अनिता देवी, बेटी शबनम कुमारी, गुड़िया कुमारी व साक्षी घर में कच्चा मेटेरियल तैयार करने में मदद करती थी। फिर केदार फल की दुकान चलाने लगे, जिसमें पूरा परिवार मदद करता था। अब यह परिवार पूरी तरह खत्म हो गया। अब दिल्ली में रहने के चलते बड़ा बेटा अमित जीवित है। वहीं बेटी साक्षी पावापुरी के विम्स में जिंदगी-मौत के बीच जंग लड़ रही थी, लेकिन अचानक 14 घंटा के बाद साक्षी की भी मौत हो गई। दो अन्य शादीशुदा बेटियां ससुराल में रहती है।
भूमि विवाद में गोली मार हत्या का प्रयास
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल मुख्यालय बभनटोली के शशिकांत सिंह के पुत्र टीटू सिंह की अपराधियों ने गोली मार हत्या का प्रयास किया। जख्मी को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने पीएमसीएच स्थानांतरित किया है। गोली बांह व पेट में लगी है। घटना के पीछे भूमि विवाद बताया गया है। बताया जाता है कि जख्मी का मंझला गांव के नरेश यादव के साथ काफी दिनों से विवाद चला आ रहा है। मामला न्यायालय में लम्बित है बावजूद शह मात का खेल जारी है। यहां तक कि सारे मामले की जानकारी प्रशासन को है।
घटना को तब अंजाम दिया गया जब टिटू अपने खेत देखने कौआकोल गया था जहां पूर्व से घात लगाये नरेश यादव के बेटों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर जख्मी कर दिया। आसपास के लोगों के सहयोग से जख्मी को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना थानाध्यक्ष को परिजनों ने दी है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है।
साइबर अपराधी गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ
नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र से एक साइबर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से 2 लैपटॉप, 5 एंड्रॉयड मोबाइल, नकली मोहर, विभिन्न बैंकों के एटीम कार्ड समेत 39000 रुपया नगद बरामद किया है। गिरफ्तार युवक वरिसलीगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी प्रेम कुमार का पुत्र विवेक कुमार बताया गया है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार युवक से पूछताछ में साइबर अपराध से जुड़े होने की बात को स्वीकार करते हुए इलाके में साइबर अपराध से जुड़े अन्य 16 साथियों का नाम पुलिस को बताया है। बताये गये नाम पता का सत्यापन करने में पुलिस जुट गयी है।
तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने मासूम को मारी टक्कर मौत, परिवार में मचा कोहराम
नवादा : जिले में तेज रफ्तार ई-रिक्शा की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गयी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मामला जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के नउआबागी गांव का है। तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने बालक की टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गयी। घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने पथ को घंटों जाम रखा। अधिकारियों के समझाने बूझाने के बाद जाम को वापस लिया गया।
बताया जाता है कि गांव के मुकेश यादव के पुत्र 5 वर्षीय आर्यन कुमार अपने चाचा के साथ बाजार कर घर आ रहा था,तभी ई-रिक्शा की चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया।
मृतक के दादा नरेश यादव ने बताया कि अपने चाचा के साथ मार्केट सामान खरीदने के लिए गया था। मार्केट से लौटने के क्रम में तेज रफ्तार ई रिक्शा की चपेट में आने से 5 वर्षीय बालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौत की खबर सुनने के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। स्थानीय लोगों द्वारा पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
घटना को लेकर ग्रामीणों ने कहा कि अक्सर ई-रिक्शा काफी तेज रफ्तार में रोड पर चलती है। मना करने के बावजूद भी ई रिक्शा चालक किसी की भी बात नहीं मानते हैं। स्थानीयों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि तेज रफ्तार ई-रिक्शा चलाने वाले पर परिवहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाए, नहीं तो आने वाला समय में हिसुआ मार्ग को जाम कर आंदोलन किया जाएगा।