Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

08 नवंबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

भाकपा माले ज़िला स्थायी समिति की बैठक से महाधिवेशन की तैयारी में तेज़ी लाने का आह्वान

मधुबनी: भाकपा-माले मधुबनी ज़िला कमिटी के स्थायी समिति की बैठक आज माले नगर,लहेरियागंज में जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण की अध्यक्षता में हुई।बैठक को सम्बोधित करते हुए राज्य स्थायी समिति के सदस्य बैद्यनाथ यादव ने कहा कि मिथिलांचल में भाकपा माले की मज़बूती से ही दलित,गरीबों और अकलियतों को न्याय मिलेगा। उन्होंने 15 फरबरी के गाँधीमैदान रैली को सफल बनाने का आह्वान किया।

इस मौके पर ज़िला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण ने कहा कि मधुबनी ज़िला में 26000 से ज्यादा खेत एवं ग्रामीण मज़दूरों ने खेग्रामस की सदस्यता ली है और जिला से एक दर्जन से ज्यादा प्रतिनिधि पश्चिम बंगाल में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे। आगे उन्होंने कहा कि पार्टी सदस्यों का नवीकरण और भर्ती अभियान चल रहा है। बैठक में माले नेता भूषण सिंह ने कहा कि पर्चा धारियों को दखल कब्ज़ा सरकार दिलाये,नही तो आंदोलन तेज होगा।

बैठक को संबोधित करते हुए माले नेता श्याम पंडित ने कहा कि 11 नवंबर को भाकपा-माले एवं खेग्रामस का संयुक्त प्रदर्शन-बेनीपट्टी प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर दर्जनों गांवों के हजारों दलित मजदूर युवा गरीब भाग लेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए माले नेता लक्ष्मण राय ने कहा कि पार्टी को राजनीतिक व सांगठनिक रुप से सुदृढ़ करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए माले नेता बिशंम्भर कामत ने कहा कि मधुबनी जिला समाहरणालय के समक्ष 21 नवंबर को बिशाल प्रदर्शन होगा।

स्थायी समिति ने पार्टी विरोधी भूमिका के मद्देनजर अनिल सिंह, प्रेम कुमार झा औ बेचन राम को पार्टी सदस्यता से निष्काषित करने का फैसला किया है। पार्टी को मधुबनी ज़िला में मंज़बूत करने को विशेष अभियान चलाया जाएगा। कम्युनिष्ट पार्टी के अनुशासन और संस्कृति को जिला के भीतर एक बार फिर से प्रतिष्ठित किया जाए।

कैंसर जागरूकता सप्ताह के दूसरे दिन 56 मरीजों का हुआ है स्क्रीनिंग

मधुबनी : जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 07 नवंबर से 14 नवंबर तक कैंसर रोग जागरूकता सह परामर्श सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान गैर संचारी रोगों की जांच के लिए आए सभी लोगों के कैंसर की संभावित लक्षणों की जांच करने के साथ ही चिकित्सकों द्वारा इससे सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक परामर्श दिया जा रहा है। लोगों को जानकारी दी जा रही है कि कैंसर जैसी भयावह बीमारी भी अब लाइलाज नहीं है। समय पर इसकी पहचान होने पर इसका इलाज किया जा सकता है। गैर संचारी रोग (एनसीडी) क्लीनिक में दूसरे दिन 56 लोगों की जांच की गई, जिसमें एक ओरल कैंसर के चिन्हित किया गया।

टाटा मेमोरियल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा ने कहा कि एनसीडी क्लीनिक में आने वाले मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर उसे बेहतर चिकित्सा के लिए होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर जो टाटा स्मारक केंद्र मुंबई की इकाई है में भेजा जाएगा, जहां लोग अपना कैंसर का इलाज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया जिले में अब तक 15000 से अधिक लोगों का स्क्रीनिंग किया गया है, जिसमें 19 कैंसर के कंफर्म मरीज मिले हैं। इस दौरान उपस्थित लोगों के मुँह, सर्वाइकल आदि की जांच करते हुए उन्हें कैंसर से सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक खान-पान का ध्यान रखने की सलाह दी गई।

टाटा मेमोरियल मुंबई की इकाई जिले में कैंसर रोगियों की कर रही है स्क्रीनिंग

जिले में टाटा मेमोरियल मुंबई की इकाई कैंसर रोगियों की स्क्रीनिंग कर रही है जिसकी मुख्य इकाई मुजफ्फरपुर में है होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुज्जफरपुर टाटा स्मारक केंद्र, मुंबई की इकाई है, जो परमाणु ऊर्जा विभाग द्वारा अनूदित है। यह टाटा मेमोरियल की सबसे नई इकाई है जिसकी शुरुआत 4 फरवरी 2021 को की गई थी। इतने कम समय में ही होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल और अनुसंधान केंद्र, मुजफ्फरपुर ने बिहार में कैंसर के इलाज के साथ रोकथाम के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए है। होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र, मुजफ्फरपुर में सर्जिकल ओंको, गायनिक ओंको, मेडिकल ओंको, ब्रेस्ट ओंको और हेड एन नेक ओंको की सुविधाएं हैं।

होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र के प्रभारी डॉ. रविकांत सिंह के अनुसार कि उत्तर बिहार के लोगों को कैंसर के इलाज के लिए पहले अन्यत्र जगहों पर पलायन करना पड़ता था और इसमें कई ऐसे लोग होते है, जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं होते उनके लिए टाटा स्मारक केंद्र ने मुजफ्फरपुर में अपनी इकाई खोली है, ताकि सब्सिडी रेट में उनका इलाज सम्भव हो सके। इसके लिए अस्पताल आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सरकारी योजना के लाभ भी प्रदान कराने में मदद करती है।

शरीर का कोई भी भाग हो सकता है कैंसर का शिकार

जिला गैर संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. एस.पी सिंह ने बताया कि शरीर का कोई भी भाग कैंसर का शिकार हो सकता है। सामान्यतः लोग मुँह का कैंसर, सर्वाइकल कैंसर या महिला वर्ग में स्तन कैंसर के शिकार हो जाते हैं।

शरीर के किसी भी अंग में सूजन का होना, गांठ या कड़ापन पाया जाना, तिल/मस्से के आकार या रंग में परिवर्तन, शरीर के किसी घाव का न भरना, लगातार बुखार और वजन में कमी होना, मूत्र विसर्जन में कठिनाई होना या उस दौरान रक्त निकलना, 03 सप्ताह के अधिक खांसी होना या आवाज में परिवर्तन आना, मुँह में अधिक समय तक छाला या पैच का होना जो ठीक नहीं हो रहा हो, 4-6 सप्ताह या उससे ज्यादा समय तक पतला दस्त का होना, महिलाओं में स्तन के आकार में परिवर्तन या रक्त का रिसाव, रजोनिवृत्ति के बाद भी रक्तस्राव का होना इत्यादि कैंसर के सामान्य लक्षण हैं। अगर किसी व्यक्ति को शरीर में ऐसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में जांच करवानी चाहिए। समय पर कैंसर की पहचान होने से इसका इलाज आसानी से सम्भव है।

डीएम की अध्यक्षता मे गंगा विकास समिति की हुई बैठक

मधुबनी : जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गंगा विकास समिति की बैठक का आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि नदियों के प्रति जिले के लोगों में गहरी आस्था है। जिले में कई स्थानों पर कार्तिक पूर्णिमा के मेले का आयोजन हो रहा है, जो आमजनों का नदियों से जुड़ाव को प्रतिबिंबित करता है। उन्होंने कहा कि नदियों को साफ स्वच्छ रखने का संकल्प हमें प्रदूषण मुक्त समाज के निर्माण की अवधारणा को सफलीभूत करने में पर्याप्त सहायता प्रदान करता है। अतः हम सभी को नदियों को प्रदूषणमुक्त रखने का संकल्प लेना चाहिए।

उन्होंने धौंस नदी के प्रदूषण की खबरों पर संज्ञान लेते हुए निर्देश दिया कि जल्द से जल्द इस संबंध में जांच प्रतिवेदन उपस्थापित किया जाए। उन्होंने जिले की नदियों में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला खनिज विकास पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि अवैध खनन के आरोप में कुल 3 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिनमें से 1 व्यक्ति की गिरफ्तारी भी की गई है।

जिलाधिकारी द्वारा जिले के सभी नगर निकायों में कूड़े के समुचित प्रबंधन पर भी बल दिया गया और निर्देश दिया गया कि सूखे और गीले कचड़ों के समुचित निस्तारण के लिए पर्याप्त कदम उठाए जाएं। उक्त बैठक में प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा, आरती कुमारी, जिला खनिज विकास पदाधिकारी प्रिया दीपिका, सिटी मैनेजर, नगर निगम, मधुबनी, राजमणि गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन से संबंधित राजनैतिक दलों के साथ डीएम ने की बैठक

मधुबनी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में अहर्ता तिथि 01/01/2023 के आधार पर मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन से संबंधित राजनैतिक दलों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान चलाकर नए मतदाताओं को जोड़ा जा रहा है, जिसमें सभी राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपेक्षा है। उन्होंने बूथ लेवल एजेंटों के मनोनयन की आवश्यकता पर भी बल दिया।

उन्होंने कहा कि जिले में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से कम है। यह लैंगिक असमानता को प्रतिबिंबित करता है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सभी योग्य मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में होना चाहिए, चाहे वो महिला हो अथवा पुरुष। उन्होंने इसके लिए एनवीएसपी और वोटर हेल्प लाइन की मदद से नए मतदाताओं के नाम ऑनलाइन जोड़ने का आहवान किया है। उक्त बैठक में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, प्रशांत शेखर सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

केन्द्रीय मंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं को किया उत्साहित

मधुबनी : जिले के खजौली मे केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश के हर तबकों का विकास हो रहा है। देश हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो रहा है। दुनिया मे देश का मान बढ़ा है। वे मंगलवार को स्थानीय किसान भवन में भाजपा के मंडल प्रभारी, शक्ति केन्द्र प्रमुख एवं केन्द्र प्रभारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा की केन्द्र सरकार द्वारा जो भी जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, उसकी समीक्षा की जा रही है। इस क्रम में यह भी पता लगाया जा रहा है कि जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक जरूरतमंदों तक बिना किसी भेदभाव के समान रूप से पहुंच रहा है, या नहीं? उन्होंने कहा की केन्द्र सरकार ने किसान, मजदूर, नौजवान सहित हर वर्ग के लिए योजनाएं बनाई है।

प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में देश की सीमाएं सुरक्षित है। सेना का मनोबल बढ़ा है। अब देश के अन्दर ही आयुष सामान बनने लगे हैं। मेडिकल क्षेत्र में कई अभिनव प्रयोग हो रहे हैं।अब देश हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूती एवं विस्तार देने हेतु नए लोगों को संगठन से जोड़ने का निर्देश दिया।

बैठक को पूर्व सांसद वीरेन्द्र कुमार चौधरी, पूर्व मंत्री सह विधायक रामप्रीत पासवान, नीतीश मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर झा, जिला मंत्री देवेन्द्र यादव, रंधीर खन्ना, ललन मंडल, अमरनाथ प्रसाद, उपेन्द्र यादव, शंभूनाथ ठाकुर, कुन्दन कुमार सिंह, अर्जुन सिंह, सुमित कुमार सिंह, मुकेश यादव आदि ने संबोधित किया। बैठक की अध्यक्षता पूर्वी मंडल अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन पश्चमी मंडल अध्यक्ष मोहन चौधरी ने की।

कार्तिक पूर्णिमा में श्रद्धालुओं ने कमला नदी में लगाई आस्था की डुबकी

मधुबनी : जिला के इंडो-नेपाल से सटे जयनगर शहर के कमला नदी में कार्तिक पूर्णिमा को लेकर पवित्र कमला नदी में मंगलवार के प्रातः से ही श्रद्धालुओं के स्नान करने काफी भीड़ उमड़ी रही। स्थानीय आसपास के क्षेत्रों और नेपाल एवं अन्य प्रदेशों से आये श्रद्धालुओं ने कमला नदी में आस्था की डुबकी लगागई। श्रद्धालुओं के द्वारा नदी में स्नान करने के बाद पर्ण कुटी के समीप स्थित मन्दिर में स्थापित माँ कमला समेत अन्य देवी-देवताओं की पान, फूल, बेलपत्र, अक्षत, गेरुआ, धूप बती से पूजा अर्चना किया और प्रसाद चढ़ाया। स्नान और पूजा पाठ एवं सिद्धि प्राप्ती के साधक करने को लेकर काफी भीड़ उमड़ी रही।

कमला नदी के तट के समीप पर माँ कमला पूजा समिति के द्वारा बनाई गये भव्य पंडाल में माँ कमला, भगवान श्री गणेश, शंकर पार्वती, लक्ष्मी, कार्तिक, चिरंजीबी, मातौर, शिवदत्त पजियार, अहिया, कोयला बिर समेत अन्य देवी देवताओं की बनी प्रतिमाओं का सजावट आकर्षण का केंद्र बना रहा। श्रद्धालुओ के द्वारा पंडाल में बने प्रतिमाओं का दर्शन और पूजा पाठ एवं प्रसाद चढ़ाने को लेकर काफी भीड़ उमड़ी रही। सिद्धि प्राप्ति के लिए साधकों ने कमला नदी के तट पर घण्टो तप और पूजा अर्चना व भगताई करते दिखें। साधकों के द्वारा भगताई देखने को लेकर लोगों की काफी भीड़ उमड़ी रही।

कई साधक समूह में तो कई साधक स्वयं की साधना में लीन रहे। कमला नदी पश्चिमी तट के समीप स्थित मन्दिर में स्थापित माँ काली और हनुमान जी बड़ी आकर्षक प्रतिमाओं का भी दर्शन कर पूजा पाठ किया। कमला नदी के पूर्वी तट माँ कमला पूजा समिति और पश्चिमी तट पर नव युवक सेवा समिति के सदस्यगण श्रद्धालुओं की सहायता के और मेला को सफल बनाने में काफी सक्रिय दिखें। प्रशासन की और से कमला नदी के तटों पे एसडीआरएफ, एम्बुलेंस के साथ मेडिकल टीम और पुलिस बल मौजूद थे।

पुलिस की गस्ती दल मेला परिसर और कमला नदी एवं क्षेत्र में गश्त लगाते रहे। वही कमला नदी में स्नान के पश्चात प्रसिद्ध शिलानाथ में जलाभिषेक और पूजा अर्चना और धाम के परिसर लगे मेला में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी रही। शिलानाथ धाम के समीप कुआढ़ में जय भोले शंकर सेवा समिति के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मेला और मीनाबाजार में भी मेला का आनंद लेने और खरीदारी करने को लेकर लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही हैं।

सुमित कुमार की रिपोर्ट