06 नवंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

भूमि विवाद में पीड़ित के आवेदन पर पुलिस ने नहीं लिया संज्ञान, दबंग जदयू नेता ने कर दिया 50 लाख रंगदारी मांगने की प्राथमिकी

नवादा : जिले के नगर थाना क्षेत्र के बड़ी दरगाह भट्ट टोली में दो दिनों पूर्व हुई जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट व गोलीबारी की घटना के बाद दबंग जदयू नेता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पीड़ित पक्ष द्वारा नगर थाना में दिये गये आवेदन का कोई नोटिस नहीं लिया गया। न्याय के लिए पीड़ित पक्ष गुहार लगाता रह गया, परंतु उसकी व्यथा कोई सुनने वाला नहीं है।

हद तो तब हो गई जब जदयू नेता ने गरीब पीड़ित पक्ष पर अपनी दबंगता का परिचय देते हुए 50 लाख रूपये रंगदारी मांगने का कांड संख्या- 1312/22 दर्ज करा दिया। जदयू नेता के दबंगई का प्रमाण उस वक्त सामने आया जब मारपीट की घटना के दौरान जदयू नेता के एक परिजन का वीडियो रायफल व बंदूक के साथ वायरल हुआ।

swatva

बता दें कि उक्त मुहल्ला निवासी जदयू के वरिष्ठ नेता मो अनवर भट्ट के साथ स्थानीय मो नसीम व मो इदरीश के बीच भूमि विवाद को ले मारपीट की घटना हुई । जिसके बाद अनवर भट्ट के परिजन द्वारा हथियार निकालकर फायरिंग करने का वीडियो वायरल हुआ। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने अनवर भट्ट के घर से दो खोखा बरामद किया, बावजूद पुलिस ने पीड़ित पक्ष मो नसीम व इदरीस के आवेदन पर कोई नोटिस नहीं ली।

मो नसीम की पत्नी संजु खातून व मो इदरीश की पत्नी सरबरी खातून ने नगर थाना में सबसे पहले आवेदन दिया, लेकिन नगर थाना में उक्त पीड़ित के आवेदन पर कोई ध्यान नहीं देते हुए दबंग जदयू नेता अनवर भट्ट के आवेदन को प्राथमिकता देते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। जिसमें पीड़ित पक्ष के दस लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। इतना ही नहीं गरीब पीड़ित परिवार के उपर 50 लाख रूपये रंगदारी मांगने का मामला भी दर्ज कराया गया है।

बताया जा रहा है कि एक माह पूर्व भी अनवर भट्ट के उक्त पोता को नगर के गया रोड से पुलिस ने हथियार व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जिसका कांड संख्या- 1149/22 दर्ज है। इस बावत नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरूण कुमार सिंह ने बताया कि विपक्षियों द्वारा की गई गोलीबारी की खोखा अनवर भट्ट के घर से बरामद किया गया है। अनवर भट्ट के द्वारा दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

कोचिंग क्लासेज में सेक्स स्कैंडल मामले में पीड़िता तक पहुंची पुलिस, एफआईआर दर्ज, आरोपित टीचर फरार

नवादा : नगर के रामनगर मोहल्ले में संचालित एक कोचिंग में छात्रा का यौन शोषण के मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। शुक्रवार को मामला सार्वजनिक होने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई थी। इस क्रम में पुलिस पीड़िता के पास तक पहुंची।

पीड़िता के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस आगे के अनुसंधान में जुट गई है। पीड़िता नाबालिग बताई जा रही है। एफआईआर के बाद कोर्ट में 164 के तहत पीड़िता का बयान कलमबंद कराया गया । चिकित्सीय जांच के लिए उसे सदर हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है। जो सूचना मिली है उसके अनुसार शनिवार को पुलिस पीड़िता तक पहुंची। पुलिस के आगे आने के बाद पीड़िता को लेकर उनके परिजन महिला थाना पहुंचे। जहां उसका बयान दर्ज किया गया।

पीड़िता की पहचान उजागर करना उचित नहीं है। बस इतना बता सकते हैं कि वह नवादा नगर थाना इलाके के ही एक मोहल्ले की है। लड़की का बयान दर्ज करने के साथ ही पुलिस आरोपित कोचिंग संचालक की सरगर्मी से तलाश कर रही है।प्राथमिक जानकारी जो मिली है उसके मुताबिक कोचिंग संचालक बिपिन नाम का युवक है। वायरल अश्लील वीडियो में उसे जानने वाले लोग विपिन सर बता रहे हैं।

वीडियो वायरल होने के बाद विभिन्न सोशल साइट पर आरोपित कोचिंग संचालक की पहचान बायोलॉजी शिक्षक बिपिन सर के रूप में की गई थी। कल से ही कोचिंग संचालक की लानत-मलानत सोशल साइट पर हो रहा है। कोई फांसी की वकालत कर रहा है तो कोई बीच चौराहे गोली मारने की। पीड़िता ने आरोपित कोचिंग संचालक के वायरल तस्वीर की पहचान भी पुलिस के समक्ष की है। हालांकि, आरोपित कोचिंग संचालक का ट्रेस अबतक नहीं मिला है। वह अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर रखा है। अपने ठिकाने से फरार बताया जा रहा है।

जानकर बताते हैं कि एसपी डॉ गौरव मंगला ने इस घटना को काफी गंभीरता से लिया। पूरे मामले की तफ्तीश के लिए महिला थाना के साथ ही डीआइयू टीम को लगाया था। बहरहाल, पुलिस की सक्रियता यह बता रहा है कि वह पीड़िता को न्याय दिलाने और कुकर्मी कोचिंग संचालक को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रखी है। विद्या के मंदिर में इस प्रकार का कृत्य क्षमा योग्य हो भी नहीं सकता।

बता दें कि शुक्रवार को एक वीडियो सोशल साइट पर तेजी से वायरल हुआ। जिसमें एक युवक एक लड़की के साथ आपत्तिजनक हाल में दिख रहा था। वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा था कि नवादा नगर के नवीन नगर मोहल्ले में संचालित एक कोचिंग के क्लासरूम का है। यह भी दावा था कि वीडियो में दिख रहा युवक कोचिंग संचालक विपिन है। लड़की को कोचिंग का छात्रा बताया जा रहा था।

वीडियो वायरल होने के बाद आरोपित कोचिंग संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग होने लगी थी। पुलिस भी इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अपने स्तर से जांच में जुट गई थी। जिसके बाद पुलिस पीड़िता के घर तक पहुंची। बताया जा रहा है कि आरोपित कोचिंग संचालक वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता को पुलिस के पास जाने से रोकने के लिए धमका रहा था।

कहते हैं एसपी

घटना की प्राथमिकी दर्ज की गई है। कोचिंग संचालक को अभियुक्त बनाया गया है। आगे का अनुसंधान किया जा रहा है।

– डॉ गौरव मंगला, एसपी, नवादा:

महेंद्र शर्मा अध्यक्ष और चंदन सचिव निर्वाचित, प्राथमिक शिक्षक संघ पकरीबरावां अंचल का चुनाव संपन्न

नवादा : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, अंचल शाखा पकरीबरावां का चुनाव राम रतन प्रसाद की अध्यक्षता में शनिवार को संपन्न हुआ। निर्वाची अधिकारी डॉ रवि शंकर कुमार एवं पर्यवेक्षक सुनील कुमार ने समस्त पदों के लिए सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचन संपन्न कराया।

प्रखंड अध्यक्ष के रूप में महेंद्र प्रसाद शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष अजीत कुमार, सचिव चंदन कुमार, कोषाध्यक्ष शंकर कुमार निराला, वरीय उपाध्यक्ष मनीष कुमार, उपाध्यक्ष मनोज कुमार, इंदुबाला, कुमारी रंजना, कृष्णा पासवान, संयुक्त सचिव कृपाशंकर पांडे, वेणुगोपाल, नवनीत कुमार, मिथिलेश कुमार, कार्यालय सचिव राकेश कुमार, रवि रंजन कुमार, प्रवक्ता मुकेश कुमार सिन्हा, मीडिया प्रभारी कुमार प्रशांत, अंकेक्षक सुमन प्रसाद सिंह निर्वाचित किये गये।

इसअवसर पर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष अयोध्या पासवान, वरीय उपाध्यक्ष संजय भारती, छोटे नारायण सिंह, सचिव ललितेश्वर शर्मा, राज्य कार्यकारिणी सदस्य शंभू प्रसाद सिंह, मगध प्रमंडल कोषाध्यक्ष कृष्णा बल्लभ प्रसाद, सचिव विभा देवी, कौआकल अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद सिंह, जयंत कुमार, रजनीश कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन चंद्रमौली कुमार तथा प्रबंधन प्रधानाध्यापक नरेश प्रसाद ने किया। चुनाव उपरांत निर्वाचित पदाधिकारियों को सहयोगी शिक्षकों ने फूल माला से लाद दिया। मौके पर नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने सभी शिक्षकों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि संगठन की मजबूती और शिक्षकों के कल्याणार्थ कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।

नवादा की बेटियों ने किया कमाल, राज्य भारोत्तोलन प्रतियोगिता में पदक जीतकर जिले का किया नाम

नवादा : सहरसा में आयोजित राज्य भारत्तोलन प्रतियोगिता में नवादा की दो बेटियों ने पदक जीतकर जिले को गौरवांवित कर दिया है। राज्य भारोत्तोलन के कार्यकारिणी सदस्य व जिलाध्यक्ष सह केशव कपूर मेमोरियल हॉस्पिटल के संचालक डॉ बसंत कुमार ने बताया कि नवादा इस प्रतियोगिता में नवादा की बेटी करिश्मा व सिद्धी ने पदक जीतकर जिले का नाम रौशन किया है। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय से सटे कादिरगंज स्थित आंती इंटर विद्यालय की दोनों छात्रा हैं।

उन्होंने बताया कि सिनियर वर्ग के इस प्रतियोगिता में विनय कुमार सिंह की पुत्री करिश्मा कुमारी ने 45 किलोग्राम की कैटोगरी में वेटलिफ्टिंग उठाकर दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए सिलवर पदक जीती है। वहीं सरजन प्रसाद की पुत्री सिद्धी कुमारी ने 49 किलोग्राम के कैटोगरी में तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए ब्राउंज पदक जीती है। उक्त दोनों छात्राओं की इस सफलता ने उनके अंदर खेल के प्रति जज्बा निखर कर सामने आया है।

डॉ कुमार ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता में नवादा की दो बेटियों ने जिस तरह से सफलता हासिल की है, उससे आने वाले भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर भी सफलता का मार्ग प्रषस्त है। उक्त दोनों खिलाड़ियों की इस सफलता से खेल प्रेमियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। साथ ही बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

गौरतलब हो कि सहरसा में आयोजित राज्य भारोत्तोलन प्रतियोगिता में नवादा के कई खिलाड़ियों को डॉ बसंत कुमार ने नवादा रेलवे स्टेशन से हरि झंडी दिखाकर रवाना किया था। उक्त दोनों खिलाड़ियों को कोच संघ के सचिव सह शारीरिक शिक्षक अरविन्द कुमार के खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्होंने कहा कि दोनों छात्राओं ने खेल के क्षेत्र में इस प्रतियोगिता के माध्यम से जो सफलता हासिल की है, वह आने वाले भविष्य के लिए बड़ी सफलता का आगाज है।

लोक अदालत की सफलता को ले न्यायिक अधिकारियों की बैठक

नवादा : नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार राजेश नारायण सेवक पाण्डेय के निर्देश के आलोक में दिनांक 12.11.2022 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के सफलता हेतु दिनांक 05.11.2022 को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रवीण कुमार सिंह के प्रकोष्ठ में न्यायमंडल के न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी। बैठक में सभी प्रकार के सुलहनीय अपराधिक वादों का न्यायालयवार समीक्षा की गयी। जिसमें सभी न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा अपने अपने न्यायालयों के वादों के बारे में बताया गया साथ ही निष्पादन के लिए चिन्हित वादों की चर्चा की गयी

उक्त बैठक में मापतौल, श्रम एवं वन वादों का न्यायालयवार चिन्हित सूची से सुलहनामा हेतु तैयार वादों में निर्गत नोटिसों का तामिला का समीक्षा किया गया। अधोहस्ताक्षरी के द्वारा बताया गया कि पूर्व बैठक (प्री सीटिंग) के माध्यम से अपराधिक सुलहनीय वादों को काॅउन्सीलिंग कर सुलह के आधार पर वाद का निष्पादन किया जायेगा तथा वैसे सभी वादों जिसमें पूर्व में सुलहनामा आवेदन अभिलेख पर उपलब्ध है या अभिलेख में दाखिल किया गया है वैसे वादों में प्रभावी सूचना पक्षकारों को निर्गत सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देषित किया गया। बैठक में निम्नलिखि न्यायिक पदाधिकारीगण शामिल हुए।

01. श्री चंदन कुमार, अवर न्यायाधीश, ट सह अपर मुख्य न्यायिक दण्डा0 प्ट, नवादा

02. श्री दीपक कुमार, अनुमंडल न्यायिक दण्डाधिकारी, नवादा

03. श्रीमति संगीता कुमारी, मुंसिफ, नवादा

04. श्री दिवाकर कुमार, न्यायिक दण्डाधिकारी, प्रथम श्रेणी, नवादा

05. श्री अनुभव रंजन, न्यायिक दण्डाधिकारी, प्रथम श्रेणी, नवादा

06. श्री हिमांषु भार्गव, न्यायिक दण्डाधिकारी, प्रथम श्रेणी, नवादा

07. श्री रत्नेष कुमार द्विवेदी, न्यायिक दण्डाधिकारी, प्रथम श्रेणी, नवादा

08. श्रीमति अमृतांषा, न्यायिक दण्डाधिकारी, प्रथम श्रेणी, नवादा

09. मिस निहारिका सिंह, न्यायिक दण्डाधिकारी, प्रथम श्रेणी, नवादा

10. श्री रोहित अमृतांषु, न्यायिक दण्डाधिकारी, प्रथम श्रेणी, नवादा

11 श्रीमति खुशबू आनन्द, न्यायिक दण्डाधिकारी, द्वितीय श्रेणी, नवादा एवं सुशील कुमार सहायक जिला विधिक सेवा प्राधिकार, उपस्थित हुए।

बैठक में उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों को अधिक से अधिक सुलहनीय वादों के निष्पादन हेतु दिशा निर्देश दिया गया। अधोहस्ताक्षरी के द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया कि इन सुलहनीय मामले में सुलह के आधार पर समझौता कराकर वाद के निष्पादन कराया जाए।

साथ ही नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देष पर विद्वान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा राजेश नारायण सेवक पाण्डेय के मार्गदर्षन में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा प्रवीण कुमार सिंह के निर्देश के आलोक में जिले के सभी पंचायतों में नागरिकों को विधिक जागरूकता के माध्यम से सशक्त करने हेतु विधिक जागरूकता फैलाने और पात्र लाभार्थियों को कानूनी अधिकारों का प्रचार सुनिश्चित करके संस्थनों और वंचितों के बीच की खाई को पाटने के लिए एक अखिल भारतीय अभियान दिनांक 03.11.2022 से 13.11.2022 तक चलाया जा रहा है।

जिसके तहत आज दिनांक 05.11.2022 को श्रीरामानुज शर्मा, पैनल अधिवक्ता एवं श्री चन्द्रमौली शर्मा, पारा विधिक स्वयं सेवक वारिसलीगंज, श्री भारत भूषण पैनल अधिवक्ता एवं नवलेश कुमार पारा विधिक स्वयं सेवक गोविन्दपुर, श्रीमति सोनू सिन्हा, पैनल अधिवक्ता एवं श्रीमति भारती कुमारी पीएलवी नवादा प्रखंड, तथा श्री चन्द्रशेखर सिंह, पैनल अधिवक्ता ने प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जाकर ग्रामीणों को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं एवं विधिक सेवा के संबंध में जागरूकर करने का कार्य लगातार कर रहे हैं यह कार्यक्रम अगले 13 नवम्बर, 2022 तक चलेगा जिसके तहत पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वयं सेवक घर घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे तथा विधिक सेवा एवं मध्यस्ािता के लाभ से संबंधित पम्फलेट, पोस्टर इत्यादि का वितरण करेंगें।

इसी क्रम में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली के निर्देशानुसार दिनांक 0़6.11.2022 को 12ः00 बजे दिन में जिले के पकरीबरावाॅं प्रखंड के इण्टर विद्यालय परिसर में मेगा लीगल अवेयरनेस कैंप एंड लीगल सर्विस कैम्प आयोजन किया गया है जिसमें जिले के समस्त विधिक सेवा के हकदार एवं पात्र नागरिकों के विधिक सेवा प्रदान की जायेगी एवं उनके समस्यों का हल तत्काल उनके आवेदन के आधार पर किया जायेगा।

कार्यक्रम में विद्वान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार राजेश नारायण सेवक पाण्डेय, जिला दण्डाधिकारी सह उपाध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा, पुलिस अधीक्षक सह सदस्य जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रवीण कुमार सिंह तथा सिविल सर्जन को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।

मिशन : 60 का लक्ष्य अब भी आधा अधूरा

नवादा : जिला अस्पताल की सूरत बदलने की कवायद जारी है। अस्पताल परिसर में रहे पुराने भवनों की मरम्मत के बाद रंग-रोगन का काम तेजी से हो रहा है। महिला एवं प्रसूति वार्ड हो या नशामुक्ति या एनसीडी क्लिनिक का भवन। सभी पुराने भवनों में जरूरत के अनुरुप मरम्मत के बाद रंगाई-पुताई चल रही है। उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के निर्देश के आलोक में जिला अस्पताल को मॉडर्न लुक देने का काम शुरू हुआ है।

हालांकि डिप्टी सीएम सह हेल्थ मिनिस्टर ने पदाधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर 60 दिनों के अंदर लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया था, 07 सितम्बर को निर्देशन प्राप्त हुआ। लेकिन इस समय अवधि में जिला अस्पताल की सूरत बदलने की कम ही गुंजाईश दिखती नजर आ रही है। फिलहाल, अस्पताल परिसर में ड्रेनेज का कार्य, सम्पर्क पथ का निर्माण, पुराने भवनों की मरम्मत समेत रंग-रोगन का कार्य बाकी पड़ा है। 50-60 फीसदी काम हुए हैं, तो इतने ही काम अभी होने हैं।

दर्जनभर से भी कम चिकित्सक संभाल रहे ओपीडी

सदर अस्पताल में चिकित्सक के स्वीकृत पदों की संख्या 72 हैं, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सक भी शामिल हैं। लेकिन अस्पताल की स्थिति बेहद खराब है। जिला अस्पताल में 20 से भी कम संख्या में चिकित्सक अपनी सेवा दे रहे हैं। इनमें दर्जनभर से भी कम संख्या में चिकित्सक ओपीडी संभाल रहे हैं। 08-09 चिकित्सकों के भरोसे दिनभर बाह्य रोगियों को देखा जाता है, तो महिला एवं प्रसूति विभाग में भी आधा दर्जन से कम महिला डॉक्टर हैं। सर्जिकल, नाक-कान-गला विभाग, नशामुक्ति, इमरजेंसी जैसे जरूरी विभागों में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की भारी किल्लत है।

ऑपरेशन थियेटर हो या इमरजेंसी की स्थिति, चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों का भारी टोटा साफ झलकता है। फिलहाल, सदर अस्पताल में 02 दर्जन से भी कम चिकित्सकों के भरोसे चिकित्सा व्यवस्था संचालित हो पा रही है। हालांकि अगस्त 2020 में जिले के अस्पतालों में 22 विशेषज्ञ चिकित्सक बहाल हुए थे, जिसमें सदर अस्पताल को भी दर्जनभर डॉक्टर मिले। लेकिन इनमें अधिकतर डॉक्टरों उच्चतर पढ़ाई को लेकर अवकाश पर हैं।

अल्ट्रासोनोग्राफी की नहीं मिल रही सुविधा, रोगियों की जेबें हो रही ढीली

कुछ वर्ष पहले तक सदर अस्पताल में रोगियों को अल्ट्रासाउंड और एक्सरे की मुफ्त सुविधा मिल रही थी। पीपीपी मोड में इन सेवाओं का संचालन हो रहा था, जिससे गर्भवती और प्रसूति महिलाओं की जांच हो जाती थी। लेकिन अब अल्ट्रासाउंड के सेवा बंद कर दी गई है। हालांकि सरकार की तरफ से अल्ट्रासाउंड मशीनें उपलब्ध करायी गई और एक महिला चिकित्सक को मशीन संचालन का प्रशिक्षण भी मिला है।

लेकिन अस्पताल के महिला एवं प्रसूति विभाग में गर्भवती और प्रसूति महिलाओं के लिए यह सुविधा बंद है। अपर निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं समेत स्वास्थ्य सचिव तक सदर अस्पताल का दौरा कर चुके हैं। लेकिन इन सुविधाओं पर चुप्पी साधे हैं। स्थिति यह है कि निर्धन तबके की महिलाओं को 06 से 08 सौ रुपये तक अल्ट्रासाउंड कराने में खर्च करने पड़ते हैं।

ब्लड बैंक का भवन निर्मित, भंडारण में हो रहा उपयोग

करीबन दो वर्ष पूर्व कोलकाता से आई विशेषज्ञों की टीम ने सदर अस्पताल के ब्लड बैंक का निरीक्षण किया और उसे मानकों पर खरा नहीं पाकर लाईसेंस रिन्यूअल पर रोक लगा दी। ब्लड बैंक के भवन में जरूरी बदलाव लाने का निर्देश दिया गया, तभी इसके लाईसेंस को रिन्यू किया जाना है। तब से सरकारी महकमे का ब्लड बैंक बिना लाईसेंस रिन्यूअल के संचालित हो रहा है।

हालांकि क्षेत्रीय सांसद चंदन सिंह के फंड से करीब 11 लाख रुपये ब्लड बैंक के अतिरिक्त भवन निर्माण और रंग-रोगन व आधुनिकीकरण के लिए दिया गया। भवन बनकर तैयार है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन इस भवन को भंडारण के तौर पर उपयोग कर रहा है। यहां बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएमएसआईसीएल) के तहत जिले को उपलब्ध कराए गए मेडिकल उपकरण स्टोर करके रखा गया है। कोविड-19 संक्रमणकाल में यहां गैस सिलिंडर रखे गए थे। अब भी यह कई उपकरणों से भरा पड़ा है।

सड़कों पर अब भी बह रहा गंदा पानी, शौचालय और यूरिनल हैं गंदे

सदर अस्पताल में अभी 50 फीसदी तक काम होना शेष बचा है। सिविल सर्जन कार्यालय के पास सर्जिकल वार्ड के कोने पर नाली का गंदा पानी रास्ते पर बहता है, तो विभिन्न वार्डों के शौचालय और यूरिनल अब तक गंदे है और दुरुस्त होने की राह ताक रहे हैं। इधर, मरीजों को पीने का पानी भी सही से नहीं मिल पा रहा है। पूर्व में इमरजेंसी वार्ड के सामने रहा वाटर कनेक्शन भी बंद हो चुका है। पूरे अस्पताल परिसर में इमरजेंसी के पास एकमात्र वाटर कूलर लगा है, जिससे मरीज और परिजन पीने का पानी लेते हैं।

दूसरी ओर अस्पताल परिसर में लगा पीएचईडी की परित्यक्त पानी का टंकी नहीं हटा है, तो अस्पताल परिसर के बाहर गुमटी लगाकर फुटपाथ पर अवैध कब्जा जारी है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग और नगर परिषद कार्यालय के पदाधिकारी अपने दायित्वों से मुंह मोड़ चुके हैं। डीएम उदिता सिंह ने इन सभी अड़चनों को हटाने के लिए निर्धारित समय दिया था, लेकिन यह आदेश कागजों में सिमट कर रह गया है। यदि ऐसा ही रहा, तो मिशन 60 के तहत अस्पताल की सूरत बदलने की कवायद अधूरी रह जायेगी।

हिसुआ रसोई गैस हादसे में हुई पांचवीं मौत

– पति-पत्नी और बेटे के बाद बेटी ने भी तोड़ा दम

नवादा : जिले के हिसुआ में हुए भीषण रसोई गैस हादसे में एक और बच्चे की मौत हो गई। पति पत्नी और बेटे के बाद पुत्री की भी मौत हो गई।

रसोई गैस आग हादसे में झुलसने बाली 6 बर्षीय बच्ची ब्यूटी कुमारी 6 दिनों तक मौत से लडने के बाद सातवें दिन अहले सुबह जिंदगी की जंग हार गई और मौत के नींद में सो गई। इसके पूर्व मंगलवार को मिस्त्री पिंटू कुमार कि भी मौत हो गई थी जबकि 5 बर्षीय मिथुन कुमार, मिथुन के माता अनुराधा कुमारी व पिता आलोक कुमार कि मौत क्रमशः बीते रविवार एवं सोमवार को हो गया था।

इस तरह छठ के पहला अर्घ्य देने के दिन रविवार की सुबह नगर के हिसुआ डीह मुंशी टोला में रसोई गैस लीकेज से लगी आग में झुलसने के बाद पति- पत्नी व बेटे तथा मिस्त्री पिंटू की मौत के बाद अब बेटी की भी मौत हो जाने से हादसे में झुलसे सभी पांच लोगों कि मौत हो गई और एक परिवार का कुनवा साफ हो गया।

डेंगू से हुई पांचवी मौत, अस्पतालों में ढाई सौ से अधिक मरीज

नवादा : जिले में डेंगू का कहर जारी है। डेंगू की चपेट में आकर एक और मरीज की जान चली गई। मृतक अर्जुन प्रसाद नगर के गढ़ पर के निवासी बताए जाते हैं। वे चिकित्सक थे और कुछ दिनों से डेंगू से पीड़ित थे। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

हालांकि आधिकारिक तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि नहीं की है। बताया जाता है कि अर्जुन प्रसाद को बुखार था और तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर पिछले दिनों एक निजी लैब में जांच के दौरान डेंगू का पता चला था। उनका इलाज चल रहा था लेकिन प्लेटलेट्स काउंट घटता गया और उनकी मौत हो गई। उनकी मौत से घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

बता दें कि यह जिले में डेंगू से पांचवी मौत है। इससे पहले नवादा शहर, वारिसलीगंज और नरहट में डेंगू से 4 मौतें हो चुकी है। हालांकि जिला प्रशासन अधिकारिक रूप से अभी डेंगू से किसी मौत की पुष्टि नहीं कर रही है। सितंबर महीने में नवादा पहुंचा डेंगू अब जिले भर में पैर पसार चुका है। हर दिन बड़े पैमाने पर सरकारी और निजी अस्पताल में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं।

13 फ़ीसदी से अधिक पॉजिटिविटी रेट

सरकारी आंकड़े के अनुसार जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 250 के करीब पहुंच गई है। ये मरीज पिछले एक महीने में सामने आए हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि डेंगू का पॉजिटिविटी रेट इस बार सबसे ज्यादा है। जांच की अपेक्षा मरीज मिलने का रेसियो 13 फीसदी से भी अधिक है। जिले के नए इलाके में डेंगू का डंक चिन्हित हुआ है। नवादा शहर में सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। नए इलाकों में डेंगू मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमा सतर्क हो गया है।

डेंगू प्रभावित इलाके में फॉगिंग और हेल्थ स्क्रीनिंग के निर्देश दिए गए हैं। सबसे बड़ी मुसीबत यह है कि डेंगू नए इलाकों में पैर पसार रहा है। पहले नवादा शहर, हिसुआ, वारिसलीगंज, कौआकोल में मरीज मिले मिले थे। अब जिले के हर कोने में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। आईडीएसपी की प्रभारी डॉ तहमीन जहां ने बताया कि जिले में लगातार संदिग्ध मरीजों की पहचान कर डेंगू सहित कई तरह के जांच कराए जा रहे हैं। प्रभावित इलाकों की निगरानी की जा रही है। बीमारी और लोगों में नहीं फैले इसके लिए हेल्थ स्क्रीनिंग की जा रही है। अभी जब तक तेज ठंड नहीं आ जाती तब तक डेंगू का प्रकोप रहेगा।

फॉगिंग नहीं होने से मच्छरों का आतंक

एक तरफ लोग कोरोना महामारी से भयभीत हैं। वहीं दूसरी तरफ मौसम में परिवर्तन के बाद मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। इससे शहर के लोग परेशान हैं। मच्छरों से होने वाली रोगों से निपटने के लिए नगर परिषद उदासीन है। शहर मे मच्छरों का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि सुबह से रात तक मच्छरों का आतंक जारी है। विशेषज्ञ चिकित्सक बताते हैं कि डेंगू का लावा हर दिन बड़ी संख्या में बढ़ता है। अभी डेंगू का पिक सीजन है और हर दिन छिड़काव की जरूरत है लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। डेंगू के खिलाफ अभियान में हम लोग भी सहभागी बने।

ये हैं डेंगू के लक्षण, रोकथाम के उपाय

अचानक तेज सिर दर्द होना, बुखार होना। मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द होना। आंखों के पीछे दर्द होना, जो आंखों को घुमाने से बढ़ता है। घबराहट व उल्टी होना। गंभीर मामलों में नाक, मुंह, मसूड़ों से खून आना व त्वचा पर चकत्ते उभरना। इसके अलावा उसके उपायों का जानना भी जरूरी है। डेंगू मच्छर साफ पानी में पनपते हैं, इसलिए कूलर, पानी की टंकी, फ्रिज की ट्रे, टूटे हुए बर्तनों व टायरों में पानी को एकत्रित नहीं होने दें। पानी के भरे हुए वर्तनों, टंकी को ढक कर रखें। कूलर को खाली करके सुखा लें।

अज्ञात शव बरामद,शिनाख्त में जुटी पुलिस

नवादा : जिले के कादिरगंज ओपी क्षेत्र के शादीपुर हॉल्ट के समीप पुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद किया है. शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस शवकी पहचान में जुट गई है। बताया जाता है कि सुबह शौच के लिये निकले ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी।

ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी. सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने पहचान कराने की कोशिश की लेकिन पहचान नहीं होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिये शव को सुरक्षित रखा जायेगा। सूचना जिले के सभी थानों को दी गयी है। बता दें इसके पूर्व गोविन्दपुर के डुमरी पैन व नरहट के धनार्जय नदी से बरामद सरकटी अज्ञात शव की पहचान नहीं हो सकी है।

जिले के बेटे_बेटियों ने नशामुक्ति जागरूकता के लिए लगाई जबर्दस्त दौड़

नवादा : नशा मुक्त बिहार अभियान के तहत नवादा में रविवार को जागरूकता दौड़ का अयोजन हुआ। डीएम उदिता सिंह ने धावकों को हरी झंडी दिखाई तो उनकी नन्हीं प्यारी बिटिया आर्या शुभंकर सिंह ने गुब्बारा उड़ाकर दौड़ का शुभारंभ की। दो स्तर के इस दौड़ प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में किशोर-किशोरियों के साथ ही नौजवान युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया।

सभी वर्गों के प्रतिस्पर्धा में प्रथम से 10 तक का स्थान प्राप्त धावकों को नकद राशि, प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। बता दें की प्रतियोगिता दो स्तर का था। 5 किलोमीटर वर्ग में 16 साल से नीचे के बालक-बालिकाओं को अलग अलग दौड़ाया गया। इसी प्रकार 10 किलोमीटर दौड़ में 16 साल से ऊपर के महिला-पुरुष प्रतिभागी दौड़ का हिस्सा बने।

डीएम उदिता सिंह ने धावकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि नशा मुक्त बिहार बनाने के अभियान के तहत यह कार्यक्रम नवादा में आयोजित किया गया है। उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल धावकों को शुभकामनाएं भी दी।

मौके पर डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा, एसडीएम सदर उमेश कुमार भारती, जिला खेल पदाधिकारी राजीव रंजन, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कन्हैया कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी आदि मौजूद थे।आयोजन को सफल बनाने में श्रवण बरनवाल, खेल शिक्षक राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अलखदेव यादव, संतोष वर्मा आदि ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।

मौके पर समाजसेवी आरपी साहू, गांधी इंटर स्कूल के प्राचार्य सआदत अफजल हुसैन सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। जिला प्रशासन की ओर से तय रूट चार्ट पर जगह-जगह पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी थी। ड्रोन की मदद से आयोजन पर नजर रखी जा रही थी। दौड़ गांधी इंटर स्कूल से शुरू हुआ। 05 किलोमीटर की दौड़ गांधी इंटर विद्यालय, नवादा से शुरू होकर होटल अमृत गार्डेन तक पहुंचा। वहां से वापस भगत सिंह चौक होते हुए-प्रजातंत्र चौक, विजय बाजार होते हुए गांधी इंटर विद्यालय पहुंचकर समाप्त हुआ।

10 किलोमीटर की दौड़ गांधी इंटर स्कूल नवादा से शुरू होकर जीरो माइल (सूरज पंप) तक तथा जीरो माईल से वापस प्रजातंत्र चैक होते हुए गांधी इंटर स्कूल में पहुंचकर समाप्त हुआ। सभी वर्गों में करीब 500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 05 किलोमीटर बालक का दौड़ 07ः20 बजे सुबह में शुरू हुआ। इसके कुछ अंतराल के बाद अन्य वर्गों का दौड़ शुरू हुआ।

5 किलोमीटर बालक वर्ग में वारिसलीगंज के शैलेंद्र कुमार पिता बिनोद चौहान, मंजौर बेलदारी निवासी अव्वल रहे। बालिका वर्ग में नवादा नगर के मिर्जापुर की सोनी कुमारी अव्वल रही। 10 किलोमीटर पुरुष में विपुल कुमार अव्वल रहे। महिला वर्ग में अव्वल किरण कुमारी अव्वल रहीं। कुल मिलाकर एक शानदार आयोजन हुआ। इस दौरान आयोजन स्थल गांधी इंटर विद्यालय का मैदान नशमुक्त बिहार की गीतों से गूंजता रहा।

ये रहे विजेता, 10 किलोमीटर महिला वर्ग

किरण कुमारी प्रथम, शिल्पी कुमारी द्वितीय, काजल कुमारी तृतीय, पूजा कुमारी चतुर्थ, दिव्या भारती पंचम, भारती कुमारी छठे, आरती कुमारी सातवें, निक्की कुमारी आठवीं, राधारानी नौंवीं और ज्योति कुमारी दशवीं स्थान पर रही।

पुरुष वर्ग 10 किलोमीटर

प्रथम स्थान विपुल कुमार, द्वितीय कुंदन कुमार, तृतीय गुड्डू कुमार, चतुर्थ कौशल कुमार, पंचम राजबल्लभ कुमार, छट्ठा स्थान सौरव कुमार, सातवें स्थान पर आशीष यादव, आठवें स्थान पर सुमन कुमार, नौवें स्थान पर गौतम कुमार और दसवें स्थान पर रिंटू कुमार रहे।

5 किलोमीटर बालक वर्ग

प्रथम शैलेंद्र कुमार, द्वितीय वीरेंद्र कुमार, तृतीय मोनू कुमार, चतुर्थ विकास कुमार, पंचम अरविंद कुमार, छट्ठे स्थान पर सचिन कुमार, सातवें स्थान पर देवराज सिंह, आठवें स्थान पर बाला कुमार, नौवें स्थान पर नीतीश कुमार और दसवें स्थान पर मुकेश कुमार रहे।

5 किलोमीटर बालिका वर्ग 

प्रथम स्थान पर सोनी कुमारी, द्वितीय रितु कुमारी, तृतीय शिवानी कुमारी, चतुर्थ निकिता कुमारी, पंचम शिवानी कुमारी, छट्ठे स्थान पर आरती कुमारी, सातवें स्थान पर ब्यूटी कुमारी, आठवें स्थान पर अंजली कुमारी, नौवें स्थान पर रानी कुमारी और दसवें स्थान पर मुस्कान कुमारी रही।

डीएम के आदेश के बावजूद नहीं दर्ज हो रही प्राथमिकी

नवादा : जिले के पंचायतों में भ्रष्टाचार चरम है. जाहिर है ऐसा अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है, तभी तो डीएम के आदेश के बावजूद प्राथमिकी दर्ज कराने से अधिकारी कतरा रहे हैं। ताजा मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह प्रखंड क्षेत्र के नजरडीह पंचायत का है। पंचायत की वार्ड संख्या 07 के तत्कालीन वार्ड सदस्य, सचिव, तत्कालीन मुखिया व पं सचिव के विरुद्ध 24 दिनों पूर्व डीएम ने बीडीओ को प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दे रखा है बावजूद मामले को दबाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

क्या है मामला

प्रणव कुमार चर्चिल की शिकायत पर नजरडीह पंचायत की वार्ड नम्बर 07 में नल का जल व पक्की करण योजना की जांच टीम गठित कर जांच करायी गयी थी। जांच में पाया गया था कि मात्र दो योजना का कार्य करा शेष योजना की राशि की निकासी कर बंदरबांट कीया जा चुका है. राशि वेंडर के खाते में न डालकर निजी खाते में डाल निकासी की गयी है। ऐसे में कार्य के प्रति घोर लापरवाही बरतना वित्तीय अनियमितता बरती गयी है। डीएम ने अपने पत्रांक 2823 पंचायत दिनांक 13 अक्टूबर के द्वारा रोह बीडीओ को प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है, बावजूद अबतक प्राथमिकी दर्ज नहीं होने से तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।

पुलिस का लोगो लगा शराब की तस्करी करने वाला धंधेबाज गिरफ्तार, एक फरार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली पुलिस ने बाइक सवार शराब धंधेबाज को बड़ी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। बाइक पर पुलिस का लोगो व आर्मी का बोर्ड लगा हुआ है। छापेमारी का नेतृत्व रजौली थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने की। इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक बाइक पर सवार होकर दो धंधेबाज शराब की एक बड़ी खेप मंझला गांव की ओर से रजौली बाजार की तरफ किसी शराब अड्डे पर पहुंचाने जा रहे हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम दोनों बदमाशों का पीछा करने लगी। पुलिस को पीछा करते देख दोनों भगाने लगे। पीछा करती हुई पुलिस दोनो धंधेबाजों में से एक धंधेबाज को रंगेहाथ खदेड़ कर धर दबोचा। गिरफ्तार धंधेबाज के यहां से बोरे में भरी कई प्रकार की 31.575 लीटर विदेशी शराब जप्त की गई।

पुलिस ने धंधेबाज के यहां से बरामद शराब और बाइक को भी जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि प्रथम दृष्टया बाइक चोरी की लग रही है। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान रजौली बभनटोली निवासी सुभाष सिंह के बेटे सोनू कुमार के रूप में की गई है। उसके विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

संपत्ति के लिए रिश्ते का खून, पिटाई से महिला की मौत, शेखपुरा जिले की निवासी थी महिला

नवादा : संपत्ति के लालच में एक वृद्ध महिला की बेरहमी से पिटाई की गई। 11 दिनों बाद वृद्धा की मौत हो गई। घटना शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के बर्षा गांव की है। मृतका 70 वर्षीया सुशीला देवी स्व. रामजन्म सिंह की पत्नी थी। बताया गया कि मृतका को दो बेटियां थी, बेटा नहीं था। संपत्ति पर कब्जा के लिए भतीजा मुकेश सिंह, डब्लू सिंह दोनों पिता उपेंद्र सिंह, शंकर सिंह पिता नवल सिंह ने 25 अक्टूबर को वृद्धा की बेरहमी से पिटाई कर दी थी।

गंभीर रूप से जख्मी महिला को इलाज के लिए नगर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई। मृतका के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया है। वृद्धा की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। संपत्ति के लिए इस प्रकार की घटना जानकर लोग हतप्रभ हैं। इस बीच, पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

भारत को जानो प्रतियोगिता में गोविंदपुर के छात्रों का जलवा, किए गए पुरस्कृत

नवादा : भारत विकास परिषद , शाखा नवादा कऐ ओर से भारत को जानो प्रतियोगिता अशोका इन रिसॉर्ट के प्रांगण में सम्प्पन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर मनोज वर्णवाल एवं संचालन सचिव रामचन्द्र कुमार सोनी ने किया । प्रतियोगिता में जिला से 40 विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया।

सर्व प्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर एवं भारत माता, स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने वंदेमातरम गीत गाकर, भारत माता की जयघोष से प्रतियोगिता आरम्भ किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट मुख्य अतिथि डॉ. रविन्द्र कुमार सरंक्षक मगध बिहार प्रांत, सुमन कुमार (वित्त सचिव मगध बिहार प्रान्त), अमृतेश प्रसाद (क्षेत्रीय सचिव मगध बिहार प्रान्त), मुन्ना प्रसाद (अध्यक्ष मगध बिहार प्रान्त) मौजूद रहे।

सभी उपस्थित विद्यालयों का नामाकरण भारत के नदी के नाम पर किया गया था। हर विद्यालय के दो बच्चे कनीय वर्ग और हर विद्यालय के दो बच्चे वरीय वर्ग से प्रतियोगिता में शामिल किया गया। सभी से भारत से जुड़ा इतिहास, भूगोल , संस्कृति, धर्म और वर्तमान से प्रश्न पूछा गया। वरीय वर्ग और कनीय वर्ग में 5 राउंड कराया गया। जिसमें सफल विद्यालय एवं पीरतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

कनीय वर्ग का परिणाम

प्रथम – भारतीय आवासीय प्रतियोगिता विद्या मंदिर गोविंदपुर

छत्र – रजनीश कुमार , गुलशन कुमार

द्वितीय – जेपी शिशु ज्ञान भारती सेखोदेवरा कौआकोल

छात्र – मोनू कुमार , हिमांशु कुमार

वरीय वर्ग का परिणाम

प्रथम – दयाल पब्लिक स्कूल माधो बीघा

छात्र – सोनू कुमार , मो. मोवासिर अशरफ

द्वितीय – भारतीय आवासीय प्रतियोगिता विद्या मंदिर गोविंदपुर 

सभी प्रतिभागी को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और जो प्रतिभागी प्रथम और द्वितीय आएं उन्हें मेडल, प्रशस्ति पत्र के साथ शील्ड देकर समानित किया गया। सफल प्रतिभागी 27 नवंबर को मगध के गया में प्रांतीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। धन्यवाद ज्ञापन परिषद के सरंक्षक राजेन्द्र प्रसाद साहू ने किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक सुरेश कुमार साहू, मीडिया प्रभारी अरविन्द कुमार गुप्ता, सुनील कंधवे, संजय वर्णवाल, सत्येंद्र प्रसाद, केपी मगहिया, अनूप कुमार, डॉक्टर सुनील कुमार, मुकेश कुमार, पंकज झुनझुनवाला, राजेन्द्र प्रसाद, ओमप्रकाश कुमार, विपिन कुमार इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here