05 नवंबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी में जुटा प्रशासन

मधुबनी : आगामी 10 नवंबर को राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रखंड के दुर्गीपट्टी दुर्गा स्थान के मैदान में एक स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा के अनावरण को लेकर आना सुनिश्चित है।

बता दें कि मुख्यमंत्री नितीश कुमार स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रामफल मंडल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। शनिवार को फुलपरास के एसडीएम अभिषेक कुमार, वीडियो आलोक कुमार, थानाध्यक्ष धनंजय कुमार तथा ललन कुमार चौधरी ने सांसद रामप्रीत मंडल की उपस्थिति में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष देवदत साह, संजय कुमार सिंह, पंचायत के मुखिया उमेश दास, पंचायत समिति सदस्य राकेश मंडल, नवकांत यादव तथा अशोक कापर के साथ बैठक कर कार्यक्रम की सफलता के लिए गहन विचार विमर्श किया गया।

swatva

बैठक के बाद प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों के साथ स्थल निरीक्षण कर रूट चार्ट, सुरक्षा, प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा तथा शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम को समापन पर विचार विमर्श किया गया। सांसद श्री मंडल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने में हम सबकी सहभागिता अपेक्षित है तथा सकारात्मक सोच व सूझबूझ के बल पर हम सबों को कार्यक्रम की सफलता की दिशा में लग जाना चाहिए।

पूर्व लोक अभियोजक राजेंद्र तिवारी का निधन, लोगों ने दी श्रद्धांजलि

मधुबनी : व्यवहार न्यायालय के प्रसिद्ध पूर्व लोक अभियोजक राजेंद्र तिवारी का निधन उनके नगरा स्थित आवास पर हों गया। उनके निधन की खबर सुनते ही कई लोग उनके दर्शन करने उनके आवास पर पहुंचे और उनको श्रद्धांजलि दिया। बताते चले की उनके पुत्र मनोज तिवारी व्यवहार न्यायालय के वर्तमान लोक अभियोजक हैं।

आपको बता दे की पूर्व लोक अभियोजक स्वर्गीय राजेंद्र तिवारी के शव को भाजपा जिला कार्यालय लाया गया, जहाँ जिलाध्यक्ष शंकर झा,पूर्व विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ,मीडिया प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना, पूर्व नगर अध्यक्ष अजय प्रसाद, वर्तमान नगर अध्यक्ष सुबोध चौधरी समेत कई भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओ द्बारा पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दिया गया।

इस मौके पर पूर्व विधान पार्षद सुमन कुनार महासेठ ने कहा की स्वर्गीय राजेंद्र तिवारी हमलोगों के अभिभावक थे। वे मधुबनी भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य थे, उन्होंने अपने कंधे पर जिले भर में पार्टी के गतिविधि एवं सांगठनिक विस्तार कर संगठन को मजबूत करने में उनका अहम योगदान था, जिसे भुलाया नहीं जा सकता हैं। उनके निधन से दुखी हूँ। वहीं मीडिया प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना ने कहा की उनके बताए गए रास्तों पर चलकर आज भी संगठन मजबूती प्रदान करता हैं। आज लग रहा हैं की हमलोगों ने अपना अभिभावक खो दिया हैं। उनके निधन से पूरा भाजपा परिवार शोकाकुल हैं।

प्रेमी द्वारा शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौन शोषण मामले में पुलिस की भूमिका पर उठ रहा सवाल

मधुबनी : किसी भी घटना के होने पर पीड़ित व्यक्ति के लिखित शिकायत देने पर पुलिस द्वारा सबसे पहले दर्ज की जाने वाली रिपोर्ट को ही एफआईआर या प्राथमिक सूचना रिपोर्ट कहा जाता है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस कानूनी रूप से मामले की जांच शुरू करने के लिए बाध्य है। जांच की प्रक्रिया में साक्ष्य एकत्र करना, गवाहों से पूछताछ करना, अपराध स्थल का निरीक्षण करना, फोरेंसिक परीक्षण, बयान दर्ज करना आदि शामिल हैं। लेकिन अक्सर देखा जाता हैं की पुलिस द्बारा विपक्षी पार्टियों के प्रभाव के कारण सुस्ती दिखाई जाती हैं। कानूनी दांव-पेंच और जांच की प्रक्रिया को गलत दिशा में मोड़ देने का काम करती हैं, जिसके कारण पीड़ित पक्ष परेशान हों जाता हैं।

उसके बाद वह उच्च पदाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाने के लिए दौड़ता रहता हैं। इसके कारण अक्सर पुलिसिया व्यवस्था पर लोगो द्बारा सवाल उठाया जाता रहता हैं। पुलिस पर से लोगो का भरोसा उठ रहा हैं। ऐसा ही एक मामला मधुबनी जिला के राजनगर थाना क्षेत्र के करहिया में नानी के घर रहनेवाली पीड़ित युवती ने करहिया के रहनेवाले अपने कथित प्रेमी गोपाल ठाकुर पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण एवं 25लाख रुपैये दहेज मांगने का बड़ा आरोप लगाते हूए राजनगर थाने में कथित प्रेमी गोपाल ठाकुर व उसके परिजनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई हैं।

पीड़ित युवती एवं उसके मामा बताते हैं की प्राथमिकी दर्ज होने से पहले इस बात को लेकर समाज के प्रबुद्धजनों के पहल पर पंचायत भी हुई, जिसे लड़के वाले ने झगड़ा-फसाद कर भंग कर दिया और पंचायत मानने से इंकार कर दिया। दोनों ने राजनगर थाना की कार्यशैली पर कई सवाल उठाते हूए बताया की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद राजनगर थाना द्बारा कोई भी कार्रवाई नहीं किए जाने पर मधुबनी पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार से मिल कर न्याय की गुहार लगाई है।

वहीँ, एसपी के निर्देश पर राजनगर थाना द्बारा थोड़ी हरकत हुई और दर्ज प्राथमिकी के कई अभियुक्तो में से अभियुक्त मनीष ठाकुर एवं आनंद ठाकुर को लगभग 50लोगो के सामने गिरफ्तार कर लिया। किन्तु आधा घंटा के अंदर ही दोनों अभियुक्तो को छोड़ दिया, जिससे राजनगर थाना पुलिस प्रशासन से भरोसा समाप्त होता दिखाई दे रहा हैं। जिससे उनलोगों का हौसला बढ़ रहा हैं और मुझे न्याय की आस क्षीण दिखती पड़ रहीं हैं।उन्होंने बताया की स्थानीय मुखिया भी लड़के व उसके परिजनों से सांठगांठ कर मामले को उलझाने का प्रयास कर रहे हैं।

पीड़ित युवती ने बताया की इस मामले को लेकर पुनः मधुबनी पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार से मिलकर न्याय का गुहार लगाते हूए दर्ज प्राथमिकी के सभी अभियुक्तो की गिरफ्तारी की मांग की हूँ। उन्होंने मुझे आश्वस्त किया हैं की मामले की सही तरीके से जांच किया जायेगा। सवाल बड़ा हैं की एक तरफ सरकार बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ की बात करती हैं। इसके बावज़ूद भी बेटी आज के इस आधुनिकता के दौर में भी इसी समाज के चंद रूढ़िवादी सोंच के कारण बेटियाँ अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहीं हैं।

प्रमंडलीय सूड़ी मिलन सह नागरिक अभिनन्दन समारोह कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जयनगर में हुई बैठक

मधुबनी : जिला के जयनगर सुड़ी विवाह भवन में आज वैश्य सुड़ी समाज समिति दरभंगा के द्वारा आगामी 13 नवम्बर को सी.एम. आर्ट्स कॉलेज परिसर, दरभंगा मे आयोजित होने वाला कार्यक्रम प्रमंडलीय सूड़ी मिलन सह नागरिक अभिनन्दन समारोह कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया। इस आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधान परिषद पटना के उपसभापति रामचंद्र पूर्वे, बिहार सरकार के उधोग मंत्री समीर महासेठ शामिल हो रहे है। जबकि सुड़ी समाज के सभी विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधायक, पूर्व विधान परिषद, मेयर, पूर्व मेयर, मुखिया, पूर्व मुखिया, चिकित्सक, अधिवक्ता, प्रोफेसऱ, शिक्षक एवं समाज के प्रबुद्ध व आमलोग भी शामिल हो रहे है।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सुड़ी समाज को समाजिक राजनीतिक रूप से जागरूक करना एवं अतिपिछड़ा में शामिल करने के लिए सरकार पर दबाब बनाने के लिए रणनीति बनाकर आगे बढ़ाना हैं।क्योंकि हमारे सुड़ी समाज के लोग आज भी 80% लोग हाट-बाजार में कोई न कोई समान बेचकर जीवन यापन करते है। अतिपिछड़ा में शामिल नही होने से सुड़ी समाज का वास्तविक विकास नही हो रहा है, जबकी हमसे मजबूत समाज को अतिपिछड़ा में शामिल कर लिया गया है। इसलिए आप सभी सुड़ी बंधुओं से आग्रह है कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपनी बात को सरकार तक पहुंचाने का कार्य करें।

आज के इस कार्यक्रम में सत्यनारायण महतो, डॉ. सुनील राउत, डॉ. मुकेश महासेठ, प्रवीर महासेठ, डॉ. शत्रुध्न कारक, दीपक खर्गा, सुरेन्द महतो, हीरा मांझी, पवन कपड़ी, आनन्द पूर्वे, अमित कुमार महतो, अमरजीत पुर्वे, सुमित कुमार राउत, पप्पू पुर्वे सहित अन्य मौजूद थे।

महावीर झंडा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड के पतौना ओपी परिसर मे शुक्रवार की देर शाम बेनीपट्टी डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने ओपी क्षेत्र के सिबौल में आयोजित महावीर झंडा मेला को लेकर शांति समिति की एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक की अध्यक्षता डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने किया। शांति समिति की बैठक में प्रखंड क्षेत्र के गणमान्य लोगो के साथ साथ पूजा कमेटी के सदस्यों ने भी भाग लिया।

डीएसपी श्री सिंह ने क्षेत्र के लोगो से अपिल करते हुए कहा कि शांति पूर्वक मेला को संपन्न कराने में स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें। किसी प्रकार के अफवाह से वचे अगर क्षेत्र मे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना होती है तो तुरन्त पुलिस को सुचना दे। मेला मैं पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी, जो भी असामाजिक तत्व मेला में अफवाह फ़ैलाने की कोशिश करेंगे तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सीओ श्रीकांत सिन्हा, ओपी अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा, एएसआई राजेश शर्मा,मेला कमेटी अध्यक्ष जयकुमार यादव,सिमरी सरपंच हीरा यादव समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

देव उठनी एकादशी के अवसर पर “जन्मोत्सव मेरे श्याम का कार्यक्रम आयोजन

मधुबनी : जिले के जयनगर मे मेन रोड स्थित श्री सत्यनारायण भगवान मंदिर परिसर में शुक्रवार की संध्या देव उठनी एकादशी के अवसर पर “जन्मोत्सव मेरे श्याम का कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बाबा श्याम का जन्मोत्सव बहुत धुमधाम के साथ मनाया गया। बाबा श्याम का मनमोहक दरबार सजाया गया था।

अग्रवाल समाज के महिला एवं पुरूषों ने श्रद्धा पूर्वक पूजन कर ज्योत ली। जयनगर के भजन गायक मयंक सोनू एवं कलकत्ता से आए अभिषेक शर्मा ने बाबा श्याम के भजन गाकर सभी श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। सारा वातावरण श्याममय हो गया। सभी श्रद्धालु श्रोता भजनों पर झुम उठे।

देर रात्रि तक भजनों की गंगा बहती रही। पुजारी ज्योतिर्बिंद पंडित मुरलीधर शर्मा ने जजमान ऋषभ केजरीवाल व उनकी पत्नी तृप्ति केजरीवाल को पूजन कराकर कार्यक्रम का आरंभ किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मनीष बंका, प्रकाश केसान, रोहित मोर, गोलू सिंघानिया, ऋषव दारुका, कौसल मोदी, निक्की मुरारका, रोशन बैरोलिया, राजू अग्रवाल, कमल अग्रवाल समेत अन्य ने अहम योगदान दिया।

बिस्फी विद्यापति स्मृति पर्व समारोह की तैयारी पूर्ण

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड मुख्यालय स्थित विधापति स्मारक डीह के परिसर में विद्यापति स्मृति पर्व समारोह समिति बिस्फी के तत्वाधान में एक दिवसीय विद्यापति स्मृति पर्व समारोह का सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। समिति के अध्यक्ष राजू ठाकुर ने बताया कि रविवार को इसका उद्घाटन बिहार सरकार के मंत्री ललित यादव करेंगे।

मुख्य अतिथि के रूप में जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव, स्थानीय विधायक हरि भूषन ठाकुर बचोल, राज सभा सांसद डॉ. फैयाज अहमद, सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे, पंडाल निर्माण, मंच का निर्माण सहित कई कार्य पूरा कर लिया गया है। समारोह में जिला, राज्य, देश-विदेश स्तर के जुड़े लोग, राजनेता, विद्वान, प्रसिद्ध कलाकार भाग लेंगे, समारोह के दौरान विद्यापति की मूर्ति पर माल्यार्पण, उद्घाटन, मिथिलाचंल के संपूर्ण विकास पर चर्चा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि गोष्ठी सहित समसामयिक विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

समारोह के दौरान मिथिला और मैथिली के मान सम्मान बढ़ाने एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई लोगों को विद्यापति स्मृति सम्मान से विशिष्ट लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा। आम लोगों से भी समारोह के दौरान भाग लेने की अपील की। इस मौके पर समाजसेवी मदन यादव, उमेश यादव, अनिल यादव, सरपंच राजू ठाकुर, पत्रकार राकेश कुमार यादव, विष्णु देव यादव, कैलाश यादव, सोनू कुमार, विश्वनाथ यादव, विजय यादव, राम सकल यादव, धर्मबीर यादव, रंजीत यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।

योजना और विकास के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए समग्र, समावेशी एवं सहभागी ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने के लिए हुई द्वितीय ग्राम सभा

मधुबनी : जिले के जयनगर प्रखंड के दुल्लीपट्टी पंचायत के मुखिया रुपम कुमारी के अध्यक्षता में मध्य विद्यालय दुल्लीपट्टी में सबकी योजना और विकास के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए समग्र, समावेशी एवं सहभागी ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने के लिए द्वितीय ग्राम सभा की।

बैठक में सभी ग्राम पंचायत वासी और पंचायत प्रतिनिधियों को ग्राम पंचायत राज दुल्लीपट्टी के वार्ड सदस्य चंदन गुप्ता, नरेश पासवान, उप मुखिया प्रमोद गुप्ता, चंन्द्र शेखर सिंह, जिवछ पासवान समेत अन्य वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव राम बाबू यादव, मनरेगा विकास के पंकज कुमार मिश्र के साथ ग्रामीण चन्द्रेश्वर यादव, राजकुमार पंडित, भोगेंद्र सिंह, शिक्षाविद् मनीष कुमार समेत अनेकों ग्रामीणों उपस्थित रहे।

मध्य विद्यालय दुल्लीपट्टी में मुख्य गेट तोरण द्वार का निर्माण और चाहरदिवारी का जीर्णोद्धार, राष्ट्रीय राजमार्ग से विधालय भवन तक पक्की सड़क का निर्माण, बालिका शौचालय के जीर्णोद्धार एवं बालिका यूरीनल का निमार्ण, अन्य सभी मध्य विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय के मुख गेट और चाहरदिवारी का निर्माण, वार्ड नं 9 में फैक्स गोदाम के पास ट्रांसफार्मर लगाने का निर्णय, सभी वार्डो के लिए आंगनबाड़ी केंद्र के लिए भवन का निर्माण और आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित करने के लिए आंगनबाड़ी सेविका की बहाली का निर्णय, सभी लाभुक योजना को सभी जरुरत मंद ग्रामीणों तक शीघ्रता शीघ्र पहुंचाने का निर्णय लिया गया। वार्ड नं 13 में नाला के ऊपर मदन ठाकुर घर के पास पुल का निर्माण के साथ क‌ई अन्य सड़क और पुल का निर्माण का निर्णय लिया गया।

टीबी उन्मूलन को लेकर हुई जिलास्तरीय मासिक समीक्षा बैठक

मधुबनी : जिले को यक्ष्मा रोग (टीबी) मुक्त बनाने के लिए सदर अस्पताल के एएनएम सभागार में एनटीईपी (नेशनल ट्यूबक्यूलोसिस एलिमिनेशन कार्यक्रम) के अंतर्गत निक्षय पोषण राशि डीबीटी एवं टीबी नोटिफिकेशन के संबंध में जिला स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के यक्ष्मा कार्यालय के सीडीओ सहित सभी कर्मी सम्मिलित हुए। बैठक के दौरान सीडीओ डॉ. जी.एम. ठाकुर ने निर्देश दिया कि टीबी के कंफर्म मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों का गृहभ्रमण कर आईएनएच की गोली सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा प्राइवेट एवं पब्लिक प्लेस से टी.बी. मरीज का नोटिफिकेशन किया जा रहा है। मरीज का नोटिफिकेशन करते हुए बैंक खाता विवरणी, डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन और आधार डिटेल सम्बंधित स्वास्थ्य केंद्र के एसटीएस/एसटीएलएस को उपलब्ध करावें। प्राइवेट डॉक्टर को मरीज के नोटिफिकेशन पर 500 रु. तथा आउटकम पर भी 500 रु. देने का प्रावधान है। एमडीआर मरीजों को मिलने वाली राशि का लक्ष्य के अनुसार भुगतान किया जाए। प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ समन्वय कर गृह भ्रमण टीमों के सदस्यो को सभी पंजीकृत टीबी रोगियों का घर भ्रमण कर संपर्क में रहने वाले 5 वर्ष तक के बच्चों एवं वयस्कों में टीबी की स्क्रीनिंग करने का निर्देश दिया गया तथा योग्य बच्चों की लाइन लिस्टिंग करवाने का निर्देश दिया गया।

जिले में प्राइवेट क्लिनिक के साथ काम करने वाली संस्था डॉक्टर फॉर यू को निर्देश दिया गया कि उनके द्वारा नोटिफिकेशन किए गए यक्ष्मा मरीजों का डाक्यूमेंट्स समय से ऑफिस को उपलब्ध कराये जाएं। जिससे वैलीडेशन कर डीबीटी निक्षय पोषण राशि के भुगतान में विलम्ब नहीं हो, साथ ही कहा गया कि मरीज का घर विजिट किया जाए और उसमें तेजी लायी जाए। सभी एसटीएस/एसटीएलएस को निर्देश दिया गया कि दवा खा रहे मरीजों का गृह भ्रमण उपलब्ध कराये गए दोपहिया वाहन से विजिट करें।

अक्टूबर 2022 में टीबी के 296 मरीज चिन्हित

जिले में अभी जनवरी 2022 से सितम्बर 2022 तक सरकारी संस्थान से 2106 मरीज, प्राइवेट संस्थान से 1536 कुल 3642 टीबी मरीज चिन्हित किया गया है। वहीं अक्टूबर माह में 296 मरीज चयनित किया गया, जिसमें 4 मरीज एमडीआर टीबी के थे। ज्ञात हो की मरीजों के उपचार के दौरान उन्हें सरकार द्वारा हर महीने 500 रुपये पोषण राशि के रूप में दिए जाने का प्रावधान है।

निक्षय मित्र बन टीबी उन्मूलन अभियान में आम जन भी निभा सकते हैं अहम भूमिका

बैठक के दौरान सीडीओ डॉक्टर जी.एम. ठाकुर ने बताया टीबी से ग्रसित मरीजों के लिए सामान्य नागरिक, गैर सरकारी संस्थान, जनप्रतिनिधि सहित अन्य लोगों को निक्षय मित्र बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। निक्षय मित्र बन कर टीबी मरीजों को सहायता करने के लिए स्वास्थ्य विभाग लोगों से अपील कर रहा है, ताकि जिले में टीबी से ग्रसित मरीजों को मदद मिल सके। निक्षय मित्र टीबी मरीजों को पोषण के साथ साथ रोजगार के लिए अवसर उपलब्ध करा सकते हैं।

निक्षय मित्र बनने के लिए जिला यक्ष्मा केंद्र से कर सकते हैं सम्पर्क

डीपीसी पंकज कुमार ने बताया निक्षय मित्र बनने के लिए अपने जिला यक्ष्मा केंद से संपर्क किया जा सकता है। निक्षय मित्र बनने के लिए communitysupport.nikshay.in पर लॉगिन कर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान पर क्लिक कर निक्षय मित्र रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक कर कर अपनी पूरी जानकारी देकर इस अभियान से जुड़ा जा सकता है। इसके अलावा इस निक्षय हेल्प लाइन नंबर 1800116666 पर कॉल कर के विस्तृत जानकारी ली जा सकती है। वहीं निक्षय मित्र बनने के लिए टीबी से ग्रसित मरीजों की सहमति लेकर पोषण के लिए उन्हें सहायता उपलब्ध करानी होगी।

समीक्षा बैठक में डीपीसी पंकज कुमार, डीपीएस राजा राम भारती, अनिल कुमार, सत्य नारायण शर्मा, भुवन नारायण कंठ, मोहम्मद अमीरूद्दीन, लैब टेक्निशियन, एसटीएस, एसटीएलएस, डॉक्टर्स फॉर यू, आईआईएच इंडिया, डीएफआईटी के कर्मी मौजूद रहे।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here