03 नवंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

जुआ खेलने के विवाद में फायरिंग, 16 बने अभियुक्त

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के शिवदयाल बिगहा व खेमचंद बिगहा गांव के दो गुटों के बीच जुआ खेलने को लेकर विवाद में मारपीट, रोड़ेबाजी व फायरिंग मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। नगर थाने में दर्ज तीन अलग-अलग प्राथमिकी में 16 लोगों को आरोपित किया गया है।

घटना में एक महिला के घायल होने की खबर है. एक महिला ने नगर थाने में पहुंचकर गोली लगने की शिकायत की है। उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि पुलिस गोली लगने की बात से इनकार कर रही है। दोनों गांवों के बीच तनाव को देखते हुए पुलिस लगातार गश्त लगा रही है। नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में आरोपितों की गिरफ़्तारी के लिए दोनों गांवों में छापेमारी की जा रही है।

swatva

पांच खोखा व दो पिलेट बरामद

शिवदयाल बिगहा गांव में जुआ खेलने के दौरान शिवदयाल बिगहा व खेमचंद बिगहा गांव के दो गुट आपस में भिड़ गये। आरोप है कि शिवदयाल बिगहा गुट की ओर से मारपीट के बाद रोड़ेबाजी व फायरिंग की घटना हुई। इसके बाद खेमचंद बिगहा गुट के लोगों ने शिवदयाल बिगहा गांव के दो ऑटो को क्षतिग्रस्त कर दिया।

आरोप है कि इसके बाद शाम करीब 07 बजे खेमचंद बिगहा की ओर से भी फायरिंग की गयी। घटनास्थल शिवदयाल बिगहा व खेमचंद बिगहा गांव के समीप की बतायी जाती है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर उपद्रवी भाग निकले। पुलिस ने मौके से 0.315 बोर के पांच खोखा व दो पिलेट बरामद किये।

दर्ज की गयी तीन प्राथमिकियां

मामले में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर 16 लोगों के विरुद्ध तोड़फोड़, मारपीट व फायरिंग का आरोप लगाया गया है। ऑटो चालक लाइनपार मिर्जापुर के शंकर चौधरी के बेटे राजन कुमार की ओर से दर्ज कांड संख्या 1306/22 में 02 लोगों को आरोपित किया गया है। एक अन्य ऑटो चालक शिवदयाल बिगहा गांव के नरदेव सिंह के बेटे आनंद कुमार द्वारा दर्ज कांड 1308/22 में 04 लोगों को आरोपित किया गया है। जबकि ननौरा गांव के स्व. रामशरण मेहता के बेटे उत्तम प्रकाश के बयान पर दर्ज कांड संख्या 1307/22 में 10 लोग आरोपित किये गये हैं। इस बीच पुलिस द्वारा की गयी छापामारी में दर्जन भर पुरुष व महिला को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है।

पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक व क्षेत्रीय प्रबंधक के विरूद्ध गिरफ्तारी वारंट

नवादा : जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग नवादा (उपभोक्ता फोरम) ने जिले के पंजाब नेशनल बैंक के गोविन्दपुर शाखा प्रबंधक व मंडलीय कार्यालय नालन्दा के क्षेत्रिय प्रबंधक के विरूद्ध गिरफतारी वारंट जारी किया है। दोनों अधिकारियों को गिरफ्तार कर आयोग के समक्ष उपस्थित कराने की जिम्मेवारी नवादा व नालन्दा पुलिस अधीक्षक को दी गई है। उन दोनों अधिकारियों पर आयोग के द्वारा पारित आदेश का अनुपालन नहीं करने का आरोप है, जो उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत एक अपराध है।

बताया गया कि गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर निवासी दिनेश प्रसाद का बचत खाता पंजाब नेशनल बैंक गोविन्दुपर शाखा में है। शाखा प्रबंधक ने दिनेश प्रसाद के बचत खाता से टीडीएस के रूप मे कटौती की गई राशि 7 हजार 202 रूपये को दिनेश के आयकर विभाग के खाता में जमा नहीं किया। इस संदर्भ में बैंक ग्राहक दिनेश ने कई बार अनुरोध शाखा प्रबंधक से किया। किन्तु शाखा प्रबंधक के द्वारा कटौती की गई राशि को आयकर विभाग में जमा नही किये जाने पर मामला जिला उपभोक्ता आयोग पहुंचा।

आयोग के अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, सदस्य डा. पूनम शर्मा व मिथिलेश कुमार ने बैंक के शाखा प्रबंधक व क्षेत्रीय प्रबंधक को सेवा में त्रुटि का दोषी करार देते हुए कटौती की गई राशि को 9 फीसद सूद के साथ वापस करने तथा मानसिक, आर्थिक व वाद खर्च के रूप में 15 हजार रूप्ये भुगतान करने का आदेश 9 मई 22 को पारित किया। बैंक अधिकारियों द्वारा आयोग के आदेश का अनुपालन नहीं किये जाने पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

मिशन 60 :- बदल रही सदर अस्पताल की सूरत

नवादा : जिला अस्पताल का कायाकल्प जोरों पर है। उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव की पहल पर मिशन 60 के तहत सदर अस्पताल को चकाचक करना है। साथ ही मरीजों के लिए नई सुविधाएं भी बहाल करनी है। इधर, चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की निगरानी को बायोमीट्रिक मशीनें लगाई गयी है। ऐसे में चिकित्सकों के आने-जाने के समय की निगरानी होगी। सदर अस्पताल में कई सकारात्मक बदलाव लाने की भी पहल हुई है। बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएमएसआईसीएल) की निगरानी में अस्पताल में निर्माण कार्य संचालित हो रहे हैं।

अस्पताल की चहारदीवारी से लेकर पुराने भवनों को भी दुरुस्त करने का काम हो रहा है। पुराने भवनों की मरम्मत करके रंग-रोगन का कार्य जारी है। सदर अस्पताल के इमरजेंसी, सर्जिकल, महिला एवं प्रसूति विभाग समेत एनसीडी क्लिनिक और नशामुक्ति केन्द्र को चमकाने का काम हो रहा है। इस मिशन के तहत अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर और प्रसव कक्ष को बेहतर सुविधाओं से लैस करने का काम होना है। इन कार्यों पर चिकित्सा पदाधिकारी नजर बनाए हैं। सबकुछ ठीक-ठाक रहा, तो 15 नवम्बर तक सदर अस्पताल पूरी तरह दुरुस्त नजर आएगा।

वार्ड और शौचालय हो रहे हैं चकाचक

स्वास्थ्य मंत्री द्वारा निर्देशित मिशन 60 के तहत जिला अस्पतालों को बेहतर बनाने पर बल है। सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों का मरम्मत जारी है। साथ ही वार्डों के शौचालय और यूरिनल को भी दुरुस्त करने का काम हो रहा है। मरीज और उनके परिजनों के बैठने को प्रतीक्षालय बनकर तैयार है, तो अस्पताल में लाईटिंग की व्यवस्था भी दुरुस्त की जा रही है। मरीजों को बेहतर चिकित्सा मिले, इसके लिए चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति पर नजर रखी जा रही है।

सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बायोमीट्रिक मशीनें लगायी गई है। ड्यूटी के अनुसार, चिकित्सकों और हेल्थ वर्करों की उपस्थिति दर्ज होगी। इसकी शुरुआत भी कर दी गई है। अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा सुविधा मरीजों एवं परिजनों के ससमय मिल सके, इसके लिए सिविल सर्जन और उनकी टीम लगातर मंथन कर रही है। एक्सरे, अल्ट्रासाउंड एवं जांच संबंधी सुविधाओं में बेहतरी की उम्मीद है।

मुख्य अस्पताल का मेन गेट दुरुस्त, रौशनी के बेहतर प्रबंध

मिशन के तहत जिला अस्पताल का मेन गेट दुरुस्त किया गया है। अस्पताल में रौशनी के भी बेहतर प्रबंध हैं। कहीं फ्लैक्स, तो कहीं साईनेज बोर्ड लग रहा है। इमरजेंसी वार्ड में रैंप बनाया गया है, पास में ही स्ट्रेचर और व्हील चेयर भी रखा गया है। महिला एवं प्रसूति वार्ड को पूरी तरह खाली करा लिया गया है और मरम्मत का काम चल रहा है। यहां गर्भवती और प्रसूति महिलाओं को बेहतर सुविधा देने का प्रयास होगा। सर्जिकल वार्ड का ऑपरेशन थियेटर नए सिरे से बनाया गया है। साथ ही बायोमेडिकल वेस्ट डिस्पोजल के लिए कलेक्शन पॉइन्ट निर्माणाधीन है।

पूरे अस्पताल परिसर में इंडिकेटर बोर्ड लगाने का काम हो रहा है। कौन सा विभाग कहां और किधर है, इंडिकेटर से इसकी जानकारी मिल सकेगी। सदर अस्पताल के बाहर बड़ा सा मेन बोर्ड भी लगेगा। इसके साथ-साथ अस्पताल परिसर के सौन्दर्यीकरण पर भी जोर हैं।

साफ-सफाई पर जोर, कई जगहों से कूड़ा-कचरा हटा

सदर अस्पताल में वार्डों की साफ-सफाई पर खास ध्यान है। विभिन्न वार्डों के शौचालय और यूरिनल में टाईल्स लगाए जा रहे हैं, तो वार्डों की साफ-सफाई का भी बेहतर प्रबंध पर जोर रहेगा। कई जगहों से वर्षों से पड़ा कूड़े-कचरे के ढेर को हटा लिया गया है। नवादा डीएम भी इन कार्यों पर नजर रख रही हैं।

अस्पताल परिसर स्थित पुराने पानी के टैंक हटाना है, तो परिसर के बाहर रहे सभी गुमटियों को शिफ्ट किया जाना है। फिलहाल, महापर्व छठ को लेकर इन्हें विस्थापित नहीं किया गया था। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता को इन कार्यों की जिम्मेवारी सौंपी गयी है। जल्द ही कार्रवाई शुरु होगी। बहरहाल, मिशन 60 के तहत सदर अस्पताल के इन्फ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं में बड़े बदलाव की उम्मीद झलकने लगी है।

लक्ष्य से कम धान रोपनी के बावजूद प्रति हेक्टेयर 20 क्विंटल पैदावार की संभावना

नवादा : जिले में कम बारिश के चलते भले ही इस बार लक्ष्य से बेहद कम धान रोपनी हुई है लेकिन जो रोपनी हुई है उसमें बंपर पैदावार की उम्मीद है। जिले में सरकारी स्तर पर क्रॉप कटिंग शुरू हो गई है और क्रॉप कटिंग के जो नतीजे सामने आए हैं वे राहत देने वाले हैं। धान की क्यारियां पके बालों से लदी है। यानी लगी फसल में बेहतर पैदावार होने की उम्मीद है।

प्रमुख पर्व त्यौहार संपन्न होने के बाद इस साल अन्नदाताओं की बारी है। जिले भर में धान की क्यारियां पके बालों से लद गई है। धान कटनी जोर शोर से शुरू हो गई है। कुछ प्रखंडों में सरकारी स्तर से क्रॉप कटिंग शुरू हो गई। इस बार भी लगातार तीसरे साल भी धान के बंपर उपज हुई है। पिछले साल जिले में करीब 30 से 35 लाख क्विंटल धान उपज हुई थी लेकिन इस बार कम धान रोपनी हुई फिर भी करीब 2000000 क्विंटल धान उपज की उम्मीद है। पिछले साल जिले में अधिकतम एक हेक्टर में 50 क्विंटल धान की उपज दर्ज की गई थी। इस बार भी यही ट्रेंड है।

जिले में धान की फसल पककर तैयार होने के साथ ही किसानों ने कटाई की तैयारी भी शुरू कर दी है। किसान धान काटने के लिए हसिया से लेकर हार्वेस्टर तक लेकर खेतों में जुटें हैं। जिले भर में बड़े पैमाने पर फसल की कटाई भी शुरू हो गई है। विभागीय जानकारी के अनुसार जिला में इस बार करीब 40 हजार हेक्टेयर भूमि पर धान की फसल लगाई गई है। इस हिसाब से करीब 20 लाख टन धान उपजने के अनुमान है। हालांकि सभी प्रखंडों में सरकारी स्तर पर क्राप कटिंग के बाद ही उपज का सही अनुमान लगाया जा सकता है।

लगातार तीसरे साल अच्छी उपज, लेकिन रोपनी कम

बता दें कि जिले में जुलाई, अगस्त और सितंबर माह में बहुत कम बारिश हुई लिहाजा धान की रोपनी आधी ही हो पाई। जिन किसानों ने एन केन प्रकारेण धान रोप लिया उन्होंने भी तीन महीने तक फसल में कड़ी मेहनत की है। कई बार फसल में समय पर पानी देने के लिए किसानों को कई बार रात को जागना भी पड़ा। सितंबर के अंत और अक्टूबर के शुरुआत में अच्छी बारिश के बाद किसान इत्मीनान हो गए। किसानों की मेहनत और अच्छे मौसम का परिणाम है कि जिला में इस बार धान की अच्छी फसल हुई है। कृषि विभाग के अनुसार गत वर्ष भी प्रति हेक्टेयर की औसत से पैदावार अच्छी हुई थी।

कृषि औजारों की मांग बढ़ी

धान फसल की कटाई शुरू होने के साथ ही कटाई में काम आने वाले औजारों की मांग एकाएक बढ़ गई है। बाजारों में इन दिनों कई दुकानों पर किसानों को इन औजारों की खरीदारी करते देखा जा रहा है। किसान हसिया, थ्ररसर, पंखी आदि औजारों की खरीददारी कर रहें हैं। कई नए हार्वेस्टर भी मंगवाए गए हैं। पहले लगाई गई और कम समय में तैयार होने वाली हाइब्रीड किस्म की फसल पककर तैयार हो चुकी है। फसलों की कटाई के लिए कई कंबाइन मशीनें भी पहुंची हैं। फिर भी यह मशीनें नाकाफी साबित हो रही है। ऐसे में किसान हाथ से ही फसलों की कटाई कर रहे हैं।जिले से लगभग 80 फीसदी मजदूरों का दूसरे राज्यों के ईंट- भट्ठों पर पलायन हो गया है।

कहते हैं अधिकारी

जिले में क्रॉप कटिंग शुरू हो गई है। सामान्य और सरकारी दोनों स्तर पर क्रॉप कटिंग हो रही है और आकलन कराया जा रहा है। नरहट के कृषि प्रक्षेत्र में उपजाए गए धान की क्रॉप कटिंग की गई है। अच्छे परिणाम है। हालांकि अभी पूरा जिले भर का डाटा आने के बाद ही सही अनुमान लगाया जा सकेगा।

पूर्व मंत्री की मनी 10 वीं पुण्यतिथि

नवादा : जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय जवाहर नगर के सभागार में हिसुआ के पूर्व विधायक एवं पशुपालन मंत्री स्वर्गीय आदित्य सिंह की 10 वीं पुण्यतिथि प्रदेश प्रतिनिधि सह जिला उपाध्यक्ष श्री रजनीकांत दीक्षित की अध्यक्षता में मनाई गई। सर्वप्रथम स्वर्गीय आदित्य सिंह के चित्र पर माल्यार्पण उपरांत पुष्प अर्पित किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए कार्यालय प्रभारी डॉ संजय कुमार ने कहा आदित्य सिंह को शेरे आदित्य कहा करते थे. कड़े स्वाभिमानी व्यक्तित्व के धनी थे.उपाध्यक्ष रजनीकांत ने कहा कि हमेशा गरीबों के मसीहा के रूप में कार्य करते रहे। मनीष कुमार ने कहा कि 27 वर्षों तक हिसुआ विधानसभा के प्रतिनिधित्व करने वाले आदित्य सिंह ने हिसुआ का चहुमुखी विकास किया। इस अवसर पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मो. राजिक खान, रजनीकांत दीक्षित, मनीष कुमार, राकेश कुमार, संजय कुमार, राघवेंद्र शर्मा, शशिकांत कुमार, रामाशीष प्रसाद, अरविंद कुमार, शंकर प्रसाद यादव आदि उपस्थित थे।

ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला नवादा, जदयू नेता पर लगा आरोप, हथियार लहराते वीडियो वायरल

नवादा : खबर है नवादा नगर से जहां जमीन विवाद को लेकर दो घरों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत कायम हो गया। वहीं घरवालों ने जदयू नेता पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला नवादा के नगर थाना क्षेत्र के बड़ी दरगाह मोहल्ले का बताया जा रहा है, जहां दो घरों में जम कर गोलीबारी हुई है।

घटना के बाद पीड़िता बड़ी दरगाह निवासी संजु खातून पति मो नसीम और सरबरी खातून पति मो इदरीश ने शिकायत नगर थाना को दी। पीड़िता ने बड़ी दरगाह निवासी जदयू के वरिष्ठ नेता अनवर भट्ट और उनके पुत्र मोसीम भट्ट , प्रवेज़ भट्ट ,मो कौरी मिया का पुत्र मो झुन्नू,मोसीम भट्ट का पुत्र मो राहुल , मो सोहराब का पुत्र मो रिंकू, मो मोसिम भट्ट का पुत्र मो साहिल,डॉ कलीम उद्दीन का पुत्र मो ईश्तयाक उर्फ राजा और मो विक्की पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया है। मामला दर्ज होते ही पुलिस जांच में जुट गई है।

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमे कई लड़के हथियार लहराते नजर आ रहे हैं। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें एक माह पूर्व जमीन विवाद में गोलीबारी मामले में बड़ी दरगाह निवासी मोसिम भट्ट का पुत्र सहनवाज उर्फ गुनगुन को शहर के गया रोड से पुलिस ने हथियार और 2 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जिसका कांड संख्या 1149/22 है।

“हक हमारा भी तो है” राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का हुआ आगाज

नवादा : आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा “हक हमारा भी तो है” राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। व्यवहार न्यायालय में आयोजित कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राजेश नारायण सेवक पांडेय ने जिले के समस्त पंचायतों के सभी गांवों एवं हर व्यक्तियों के लिए कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में उपस्थित पैनल लॉयर्स एवं पी. एल. वी को संबोधित करते हुए जिला जज ने कहा कि नालसा द्वारा दो प्रकार के राष्ट्रब्यापी कार्यक्रम का आगाज किया गया है। पहला तो आम जनता के बीच कानूनी जागरूकता फैलाने और पात्र लाभार्थियों को कानूनी अधिकारों का वितरण सुनिश्चित करने, संस्थानों और वंचितों के बीच की खाई को पाटने के लिये कानूनी जागरूकता और आउटरीच के माध्यम से नागरिकों का सशक्तिकरण है।

वहीं दूसरा, जेल में बंद कैदियों और बाल संरक्षण केंद्रों में रह रहे किशोरों को मुफ्त कानूनी परामर्श तथा सेवा प्रदान करना, व्यक्ति से जुड़े केस की जानकारी उपलब्ध करने के साथ ही वकील उपलब्ध कराना, दोषी कैदियों के मामले में रिहाई, पूर्व अधिकार वाले कैदियों के आवेदन करना और कानूनी सहायता उपलब्ध कराना, तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराना, चाइल्ड केयर संस्थान में बच्चों को अपने पक्ष के लिए वकील उपलब्ध कराना जैसी कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

ए.डी. जे सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि पैन इंडिया कैम्पेन के तहत गरीबों एवं कमजोरों को मुफ्त तथा सक्षम कानूनी सहायता के लिए प्रतिबद्ध विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से आम नागरिकों को मुफ्त कानूनी मदद के लिए ही ” हक हमारा भी तो है ” राष्ट्रब्यापी अभियान प्रारम्भ किया गया है।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए पी० एल० वी चंद्रमौलि शर्मा ने विधिक सेवा प्राधिकार से जुड़े समस्त पी० एल० वी० तथा पैनल अधिवक्ता से इस अभियान की सफलता के लिए सक्रिय भागीदारी निभाने का आग्रह किया। मौके पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी समेत पैनल अधिवक्ता, पी.एल.वी, मीडिया कर्मी एवं प्राधिकार कर्मी उपस्थित थे।

एटीएम मशीन काटने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को लिया हिरासत में

नवादा : नगर में एटीएम मशीन काटने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है , इनके पास से 41 विभिन्न बैंकों के एटीएम और लाखों रुपए बरामद कर सभी युवकों से गहन पूछ ताछ में जुट गई है। गिरफ्तार युवक अकबरपुर थाना क्षेत्र के लखमोहना गांव के बताए जाते है।

बता दें नगर के पार नवादा रजौली बस पड़ाव के समीप इंडियन ओवरसीज बैंक के एटीएम मशीन को बदमाश काटने में जुटे हुए थे। इस दौरान एटीएम में लगा सायरन अचानक बजने लगा। सायरन बजते ही सभी युवक भागने लगे। इसी दौरान आसपास के लोगों ने भागते देख एक बदमाश को पकड़ कर बुंदेलखंड थाना की पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद पुलिस ने तीन युवकों को अपने हिरासत में लिया है। गिरफ्तार युवकों के पास से विभिन्न बैंकों के 41 एटीएम भी पुलिस ने बरामद किया है।

गिरफ्तार युवकों की पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र के लखमोहना गांव निवासी नवीन सिंह के पुत्र नीतीश कुमार, गोरेलाल सिंह के पुत्र दीपक कुमार और उदय सिंह के पुत्र गोलू कुमार के रुप में की गयी है। फिलहाल पुलिस सभी गिरफ्तार युवकों को जेल भेजने की तैयारी में जुटी है।

जीविका द्वारा युवाओं के नियोजन को ले होगा रोजगार शिविर का आयोजन

नवादा : जीविका द्वारा युवाओं के नियोजन को लेकर दिनांक 05.11.2022 (शनिवार) को जीएस टेक्नो प्रशिक्षण केन्द्र (कैंब्रिज पब्लिक स्कूल कैम्पस नियर विजय पेट्रोल पंप अकौना बाजार) में रोजगार शिविर का आयोजन किया जायेगा।   कम्पनी- उत्कर्ष माइक्रोफाइनेस लिमिटेड, पद-ट्रेनी सेल्स एक्जीक्यूटिव, कार्य क्षेत्र-बिहार, चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से होगी।

आवेदित युवा सुबह 9 : 00 बजे निम्न दस्तावेजों जैसे-आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट साईज फोटो और अपना रिज्यूम के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। आवेदकों की योग्यता : कम से कम 12वी पास और उम्र 18 से 28 वर्ष के बीच होना आवश्यक है साथ में ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड और रिज्यूम होना आवश्यक है। आवेदन की अंतिम तिथि 03 नवंबर 2022 है। रोजगार शिविर में वही युवा अपना आवेदन दे सकते है, जिनकी आयु 28 साल से कम हो व उनकी जन्म तिथि 01 जनवरी 1995 के बाद का हो।

युवा के पास ड्राईवरिंग लाइसेंस, बाईक, स्मार्ट फोन, पेन कार्ड होना अनिवार्य होगा।

मजदूरों से भरा वाहन जब्त, ठेकेदार पर प्राथमिकी

नवादा : 02.11.2022 को मध्य रात्रि में श्रीमती पूनम कुमारी श्रम अधीक्षक द्वारा मजदूरों से भरी दो बसों को जब्त किया गया। सूचना प्राप्त होने पर बुधौल बस स्टैंड से मजदूरों को अवैध तरीके से रात के अंधेरे में ठीकेदार सुरेश चौहान, ग्राम-सोहजाना के द्वारा पश्चम बंगाल के लिए भेजा जा रहा है। सूचना प्राप्त होने पर श्रम विभाग की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए, दो बसों सम्राट बस एवं मीना श्री को सद्भावना पुल पर जप्त किया गया और रात्रि में बुन्देलखण्ड थाना अन्तर्गत ठीकेदार एवं सुरेश चौहान पर अन्र्राज्यीय प्रवासी मजदूर अधिनियम-1979 के अन्तर्गतb विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करायी गई।

जिला पदाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह के निर्देशानुसार श्रम अधीक्षक द्वारा मजदूर, ठीकेदारों पर अवैध रूप से मजदूरों के ले जाने पर हो रही कार्रवाई से जिले के सभी ठीकेदारों में हड़कम्प है। विदित हो कि विगत सप्ताह में भी श्रम अधीक्षक द्वारा नगर थाने में मजदूर ठीकेदारों और बसों पर दो प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी।

डेरा में आयोजित शिविर में कई मामले निष्पादित

नवादा : जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह के आदेश के आलोक में अकबरपुर प्रखंड के बड़ैल पंचायत के डेरमा मध्य विद्यालय में प्रखंड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर लगाया गया। शिविर में स्थानीय मुखिया कुमारी दीप माला के द्वारा, श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त नवादा, श्रीमती नीतु कुमारी माननीय विधायिका हिसुआ, श्री उदय कुमार मुखिया संघ अध्यक्ष को बुके और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। शिविर में सैंकड़ों व्यक्ति उपस्थित होकर अपनी-अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रख।

शिविर के आयोजन से स्थानीय नागरिक काफी खुश नजर आये। स्थानीय नागरिक सुरेश कुमार ने बताया कि यहाॅ पहली बार इतना भव्य और उपयोगी शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विद्युत से संबंधित हमारी समस्याओं को आन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया। विद्युत बिल से संबंधित यह समस्या को लेकर बिजली विभाग का महीनों से चक्कर लगा रहा था लेकिन कोई सुनने वाला नहीं था, जबकि शिविर में चुटकी बजाते ही हमारी समस्या का समाधान हो गया।

शिविर में जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी/कर्मी आदि उपस्थित थे।शिविर में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, राजस्व, नीलाम पत्रवाद, खनन, उत्पाद एवं मद्य निषेध, लोक शिकायत निवारण, आरटीपीएस, विकास, आपूर्ति, आईसीडीएस, शिक्षा, समाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना आदि से संबंधित स्टाॅल लगाकर जन समस्याओं को बड़े धैर्य से सुना गया और आधे से अधिक आवेदनों को आन स्पाॅट निष्पादन भी कर दिया गया।

डीपीआरओ ने बताया कि शिविर में सर्वाधिक आपूर्ति का 176, आवास योजना 108, मनरेगा का 31, समाजिक सुरक्षा पेंशन का 42, पीएचईडी का 06, कृषि 03, स्वास्थ्य 04, विद्युत 37, राजस्व 09, लोहिया स्वच्छता अभियान 14 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से आधे से अधिक आवेदनों को आन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया।

विशेष शिविर में शिक्षा, पंचायत राज, बाल विकास, खनन, जीविका आदि विभागों से शून्य आवेदन प्राप्त हुए। विद्युत से संबंधित 37 शिकायत प्राप्त हुए जिसमें से 08 आवेदनों को आन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी अकबरपुर ने बताया कि मध्य विद्यालय, डेरमा को आकर्षक टेंट, मंच आदि का निर्माण किया। सभी परिवादियों के लिए आधारभूत सुविधा उपलब्ध करायी गयी। शिविर में आने वाले परिवादी व्यवस्था से काफी खुश थे।

जिला स्तरीय सभी अधिकारी उनके गाॅव में ही जाकर उनकी समस्याओं को सुना और निवारण किया। विशेष शिविर में श्री आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, प्रशांत अभिषेक अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण प्राधिकारी, सुजीत कुमार आपदा प्रभारी, अनिल कुमार अंचलाधिकारी अकबरपुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. मृत्युंजय कुमार के साथ-साथ अन्य अधिकारी, कर्मी आदि उपस्थित थे।

राजनितिक सहभागिता को ले बैठक

नवादा : जिलाधिकारी उदिता सिंह के आदेश के आलोक में आज समाहरणालय के सभागार में बिहार में अत्यन्त पिछड़े वर्गों की राजनीतिक सहभागिता के संबंध में अधिकारियों के साथ मार्ग दर्शन किया गया। अनुग्रह नारायण सिंह समाज अध्ययन संस्थान के द्वारा अति पिछड़े वर्गाें के लिए राज्य आयोग बिहार, पटना का आयोजक है।

बिहार में अत्यन्त पिछड़े वर्गों की राजनीतिक सहभागिता के अध्ययन के लिए स्थानीय जानकारी, व्यक्तिगत सूचनाएं, पारिवारिक सूचनाएं, रहन-सहन की स्थिति, राजनीतिक क्षेत्र में भागीदारी, आर्थिक स्थिति, ऋणग्रस्ता के संबंध में स्थानीय अधिकारियों को विशेष जानकारी से अवगत कराया गया। उल्लेखनीय है कि बिहार में अत्यन्त पिछड़े वर्ग में राजनीतिक सहभागिता के संबंध में अनुग्रह नारायण सिंह समाज अध्ययन संस्थान, पटना के द्वारा सर्वे किया जा रहा है।

बैठक में उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी सदर, आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, विश्वजीत कुमार नजारत उप समाहर्ता, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा, हिसुआ, वारिसलीगंज के साथ-साथ कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here