गरीब बसाओ आंदोलन को नया धार देगा भाकपा-माले
मधुबनी : भाकपा-माले, बेनीपट्टी प्रखंड कमिटी की बैठक बेनीपट्टी प्रखंड माले सचिव श्याम पंडित की अध्यक्षता में बेनीपट्टी के शहीद भवन में संपन्न हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण ने कहा कि भाजपा के फासीवाद एवं सामंती भू-माफिया के अत्याचार के खिलाफ में माले धारावाहिक आंदोलन चला रही है।
शिक्षा, रोजगार, बास आबास के लिए आंदोलन पार्टी के मुख्य एजेंडा में है। गांव-गांव में पार्टी गरीब मजदूर, किसान व नौजवानों को संगठित करने का अभियान चला रही है। जबसे देश में भाजपा की सरकार सत्ता में आई हैं, तबसे संबिधान व लोकतंत्र पर हमला चला रही है। मंहगाई, बेरोजगारी चरम पर है। जनता को हिंदू-मुस्लिम के आधार पर बिभाजित कर घृणा की राजनीति कर रही है। इसके के खिलाफ में बड़े पैमाने पर आंदोलन की जरूरत है।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाकपा-माले के बेनीपट्टी प्रखंड सचिव श्याम पंडित ने कहा कि बेनीपट्टी प्रखंड में माले का गरीब बसाओ आंदोलन अकौर, लोरिका, बेहटा, बिरौली, कुसमौल, नागदह बलाईन, मुरेठ, झोझी, परौल, बीचखाना जैसे गांवों को केंर्दीत कर तेज करने का फैसला प्रखंड कमिटी ने लिया है। गरीबों के बास आबास शिक्षा स्वास्थ्य एवं किसानों के लिए कृषि बिकास को एजेंडा बनाकर कर हर गांव में पार्टी को ब्यापक आधार प्रदान किया जाएगा। इस आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए 11 नवंबर को बेनीपट्टी प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर माले एवं खेग्रामस के संयुक्त बैनर तले हजारों दलित मजदूर युवा व गरीब प्रदर्शन करेंगे।
इस बैठक को मधवापुर प्रखंड माले सचिव कामेश्वर राम, बेनीपट्टी माले प्रखंड कमिटी सदस्य सुनील झा, संजीव भंडारी,बिक्रम पासवान, रामदेव पासवान, राम बिनय पासवान,कलेशर सदाय,केवल पासवान,श्रवण राम, ललित राम,उत्तीम पासवान, श्याम पासवान, आशुतोष पासवान, हरेराम राम, प्रमोद राम,ललित राम,प्रमोद राम, आशा देवी, मीरा देवी सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
7 से 14 तक निःशुल्क कैंसर रोग परामर्श सप्ताह का होगा आयोजन
मधुबनी : आगामी सात नवंबर को जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया जायेगा, साथ ही सात नवंबर से 14 नवंबर तक निःशुल्क कैंसर रोग परामर्श सप्ताह का आयोजन किया जायेगा।
इस बाबत सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने कहा कि जिले के सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क कैंसर रोग परामर्श सप्ताह का आयोजन करने के लिए दिशा निर्देश दिया गया है। डॉ. झा ने कहा कि कैंसर रोग के रोकथाम एवं आम जनमानस में इसके प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विशेष प्रचार प्रसार किया जाएगा।
सामान्य कैंसर की होगी स्क्रीनिंग
गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉक्टर एस.पी. सिंह ने बताया कि निःशुल्क कैंसर रोग परामर्श सप्ताह के दौरान लगने वाले शिविर में आने वाले मरीजों को सामान्य कैंसर जैसे मुंह का कैंसर, स्तन कैंसर, गर्भाशय का कैंसर इत्यादि की स्क्रीनिंग की जाएगी। जिसमें विशेष रूप से महिलाओं के कैंसर (स्तन और गर्भाशय का मुख) के स्क्रीनिंग हेतु अलग से एक कमरे की व्यवस्था की जाएगी।
साथ ही उसमें सामान्य कैंसर जैसे मुंह, स्तन और गर्भाशय के मुख के कैंसर इत्यादि के संभावित कारणों, लक्षणों एवं उसके बचाव के प्रति जागरूकता बढाई जाएगी। इन शिविरों में सामान्य कैंसर रोग के संदिग्ध व्यक्तियों को राज्य के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों, होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मुजफ्फरपुर, स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट, इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना एवं महावीर कैंसर अस्पताल पटना में उचित उपचार के लिए रेफर किया जायेगा।
प्रचार-प्रसार के लिए की जाएगी माइकिंग
जिले भर में आयोजित होने वाले निःशुल्क कैंसर रोग परामर्श सप्ताह की जानकारी एक दिन पूर्व माइकिंग के जरिए प्रसारित किया जायेगा। साथ ही सभी शिविरों में विशेष टीम (अनिवार्य ड्रेस कोड एवं आवश्यक उपकरण ध्जांच किट के साथद्ध द्वारा कैंसर की स्क्रीनिंग और प्रचार-प्रसार की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।
मधवापुर ई-किसान भवन में रबी महाभियान के तहत किसानों को बताया गया कृषि और आत्मा का लाभ
मधुबनी : जिले के मधवापुर मे कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) मधवापुर के द्वारा प्रखंड के ई-किसान भवन सभागार में रबी महाभियान के तहत कार्यशाला सह प्रशिक्षण अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख लीला देवी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्राणनाथ सिंह, बीटीएम बिनोद कुमार यादव, आत्मा अध्यक्ष दिनेश यादव, एटीएम रणधीर कुमार सिंह और प्रगतिशील किसान महेश्वर ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों ने उपस्थित किसानों को रबी फसल के लिए उन्नत बीजों के साथ आत्मा के तहत मिलने वाले प्रशिक्षण और कृषि विभाग द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की लाभों के बारे में बारीकी से जानकारी दिया। जिसमे डीजल अनुदान, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना, फसल बीमा सहित अन्य योजनाओं को आसानी से किसानों तक पहुंचाने को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई।
वही बीटीएम ने कहा की किसानों की आमदनी बढ़ाने और वैज्ञानिक तरीके से खेती पर जोड़ दिया जा रहा है। इसके लिए सरकार और विभाग प्रतिबद्ध है। इस मौके पर कृषि समन्वयक रोहित कुमार, अजय कुमार, मुकेश मिश्रा किसान सलाहकार रंजित द्विवेदी, अशोक कुमार लाल, साधना कुमारी, शंभू साफी, विनय कुमार राय, गुड्डू कुमार, घनश्याम सिंह, जयप्रकाश भारती, उपेंद्र मंडल, किसान लालू प्रसाद यादव, शंकर यादव समेत अन्य किसान व कई कृषि वैज्ञानिक मौजूद थे।
वार्ड सदस्य महासंघ की हुई बैठक
मधुबनी : जिले के फुलपरास प्रखंड वार्ड सद्स्य महासंघ की बैठक महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष रामजीवन राय के अध्यक्षता में नगर पंचायत के अनुमंडल रेफरल अस्पताल के समीप राम जानकी मंदिर के परिसर में आयोजित की गई। बैठक का संचालन गोढ़ियारी पंचायत के उप मुखिया जगदेव यादव ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पंचायत में विकासात्मक कार्यों में हो रहे बाधाओं पर प्रखंड प्रशासन के विरुद्ध एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजन किया जाए।
वार्ड सदस्यों के मानदेय का अविलंब भुगतान हो, प्रखंड में सामाजिक सुरक्षा पेंशन में हो रही कठिनाइयों को अविलंब दूर किया जाए, आवास योजना में धांधली बंद हो, वार्ड सदस्यों को वाजिब अधिकार मिले। बैठक को संबोधित करते हुए वार्ड सदस्यों ने कहा कि वार्ड सदस्य के मान सम्मान में कटौती प्रखंड प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है, जिससे पंचायतों में विकासात्मक कार्यों में बाधाएं उत्पन्न हो रही है। इस मौके पर दीपेंद्र बनैता, मोहम्मद अलाउद्दीन अंसारी, दुलैर देवी, संतोष यादव, सुभाष यादव सहित दर्जनों वार्ड सदस्य मौजूद थे।
मिथिला वादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक में सदस्यता अभियान पर दिया बल
मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड क्षेत्र के दतुआर गांव स्थित महामाया स्थान के परिसर में बुधवार को प्रखंड स्तरीय मिथिलावादी पार्टी का सदस्यता अभियान मजबुती को लेकर कार्यकर्ताओं का एक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान मिथिला वादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप कुमार के अध्यक्षता में बैठक किया गया। इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि बिहार की मुखिया के रूप में गद्दी पर बैठे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मिथिलांचल के साथ सौतेला व्यवहार यहाँ के लोग अब बर्दास्त नही करेगी।
वही उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि मिथिलावादी पार्टी के उद्देश्य व सिद्धांत के बारे में अधिक से अधिक लोगों के बीच पहुचाए। वही मिथिलावादी पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान में सभी साथ बढ़-चढ़ हिस्सा लेकर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाएं। किसी भी पार्टी की उसकी रीढ़ पार्टी की कार्यकर्ता होती है।
वही बैठक में मौजूद पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने पार्टी विस्तार व मजबूती को लेकर विस्तार से चर्चा किया। इस मौके पर प्रियरंजन पांडेय, आशु झा,ललन राय, विक्की झा, कपलेश्वर ठाकुर, विकास राय, विशाल राय, राम कुमार राय, रविशेखर कुमार, अशोक राय, सुमन राय, रूपेश मंडल, शिव शंकर पासवान, संतोष राय, जय शंकर राय, इफ्तिखार, सहित अन्य मौजूद थे।
पुलिस इंस्पेक्टर ने बैठक कर थाना अध्यक्ष को दिए कई निर्देश
मधुबनी : जिले के खजौली अंचल पुलिस निरीक्षण कार्यालय परिसर में पुलिस इंस्पेक्टर रामकिशोर शर्मा के अध्यक्षता में बुधवार को खजौली, कलुआही, राजनगर एवं बाबूबरही थाना अध्यक्षों के साथ मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर रामकिशोर शर्मा ने उपस्थित थाना अध्यक्षों को कहा कि शराब बंदी कानून की सख्ती से पालन करें, शराब कारोबारी पर नकेल कसे। वही सभी थानाध्यक्षों को दिवा एवं रात्रि गश्ती में तेजी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सड़क पर संदिग्ध दो चक्का एवं चार चक्का वाहन को रोकवाकर जांच करें।
वहीं लंबित मामलों को त्वरित निष्पादन करें वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजें, साथ ही पुलिस इंस्पेक्टर ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया। इस मौके पर खजौली थाना अध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह, कलुआही थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, राजनगर थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार, बाबूबरही थाना पीएसआई राहुल कुमार एवं इंस्पेक्टर रीडर रंजीत कुमार शामिल थे।
सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक का राज्य स्तरीय टीम ने किया निरीक्षण
मधुबनी : सदर अस्पताल में जिले के इकलौते ब्लड बैंक का बुधवार को राज्य टीम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मिली खामियों को जल्द दुरुस्त करने के टीम ने निर्देश दिए। निरीक्षण की रिपोर्ट के आधार पर ब्लड बैंक के लाइसेंस के रिन्यूवल का निर्णय लिया जाएगा।
विदित हो कि जिले के ब्लड बैंक का 2006 से ही लाइसेंस रिनुअल नहीं किया गया है। राज्य स्तरीय टीम का नेतृत्व डॉ. एन.के. गुप्ता, जे.के. लाल कर रहे थे, जबकि निरीक्षण के दौरान ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. विनोद कुमार झा, सीडीओ डॉक्टर जी.एम. ठाकुर, अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद भी मौजूद रहे।
टीम के सदस्यों ने तकरीबन दो घंटे तक सदर अस्पताल के ब्लड बैंक के व्यवस्थाओं तथा स्थिति के बारे में जायजा लिया तथा अपनी रिपोर्ट तैयार की। इस दौरान टीम द्वारा ब्लड बैंक साफ-सफाई की व्यवस्था से संतुष्ट पाई गई, ड्रग एंड कंट्रोल एक्ट के तहत क्रम वार रूम रखने जिसके तहत पहला कमरा पंजीयन का, दूसरा कमरा ब्लड संग्रह, तीसरा रूम रिफ्रेशर रूम, चौथा रूम मेडिकल एग्जामिनेशन, कमरा ब्लड स्टोरेज रूम, सात ऑफिस कम रिकॉर्ड रूम, डाटा ऑपरेटर रूम, स्टोर रूम, टीटीआई रूम, स्टोरेज कम वेस्टेज रूम, का रखने का निर्देश दिया। टीम के सदस्यों ने ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. विनोद कुमार झा व अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
वहीं, ब्लड स्टोरेज यूनिट में कई उपकरण लगाने की भी बात टीम के सदस्यों के द्वारा कही गई। डॉ. विनोद कुमार झा ने बताया कि, टीम के सदस्यों ने जिले के सरकारी संस्थानों के एकमात्र ब्लड बैंक के सराहना की। साथ ही कुछ कमियों के मद्देनजर कुछ सुझाव भी दिए हैं, जिसको 15 दिनों के भीतर दूर करते हुए ब्लड बैंक के स्वरूप को और भी बेहतर किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान डॉ. प्रमोद कुमार, अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद, विश्वजीत कुमार, किरण कुमारी, संगीता कुमारी, मनोज कुमार मौजूद रहे।
सुमित कुमार की रिपोर्ट