01 नवंबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

पथ दुर्घटना में दो की मौत, दो जख्मी

नवादा : जिले के नवादा-पकरीबरांवा पथ पर मेघीपुर गांव के पास अनियंत्रित बस ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी. घटना में दो की मौत हो गयी जबकि दो जख्मी हो गये. जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने नवादा-जमुई पथ को जाम कर दिया।

बताया जाता है कि भगवान पुर गांव के चार युवक नवादा से मोटरसाइकिल से घर वापस लौट रहे थे। मेघीपुर गांव के पास पकरीबरावां की ओर से तेज रफ्तार से आ रही बस ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे मनीष कुमार व फंटूश कुमार की मौत घटना स्थल पर हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

swatva

आक्रोशित ग्रामीणों ने नवादा-जमुई पथ को जाम कर दिया. सूचना के आलोक में पहुंचे पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने लोगों को समझा बूझाकर जाम को समाप्त कराया। थानाध्यक्ष शिशुपाल ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जायेगा।

बस और बाइक की भिड़ंत, दो की मौत, दो घायल, सड़क जाम, वाहनों में तोड़फोड़, पुलिस पर पथराव

नवादा : नवादा-जमुई पथ पर जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के मेघीपुर गांव के पास बस-बाइक की टक्कर में बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गयज। घटना सोमवार की शाम को हुई।

बताया जाता है कि पकरीबरावां थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी शिबालक यादव का 21 वर्षीय पुत्र फंटूश कुमार, सीधो यादव का 12 वर्षीय पुत्र छोटू उर्फ मनीष कुमार की मौत हो गई। श्रीराम पासवान का 18 वर्षीय पुत्र जिसु कुमार को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल ले जाया गया है, जबकि कारू यादव के 15 वर्षीय पुत्र नीरो यादव का अभी पता नहीं चला है कि वह किस हाल में हैं। घटनास्थल पर लोगों ने बताया कि उसका एक बार फोन आया। बात करते- करते वह बेहोश हो गया।

दंगल प्रतियोगिता देख बाइक से घर लौट रहे थे सभी बताया जाता कि सभी मृतक और घायल वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बाघी बरडीहा में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में शामिल होकर लौट रहे थे।प्रतियोगिता समाप्ति के बाद एक ही मोटरसाइकिल पर चारों युवक अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच बस से मेघीपुर में घटना हो गई। घटना में दो की घटनास्थल पर मौत हो गई। एवं दो अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। बस चालक बस लेकर भागने में सफल रहा।

उग्र ग्रामीणों ने किया पथ जाम, वाहनों में तोड़फोड़

घटना बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर घटनास्थल पर लगे कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए। घटना की जानकारी मिलते ही पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार, पकरीबरावां थानाध्यक्ष शिशुपाल, जिला परिषद सदस्य आदि पहुंचे। प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा नियमानुकूल सभी सरकारी लाभ दिए जाने का आश्वासन दिया जा रहा है, पर गुस्साए लोग मानने को तैयार नहीं है। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी करते हुए खदेड़ दिया। काफी समझाने बुझाने के बाद जाम को वापस लिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया

वारिसलीगंज की आरती का रग्बी टीम में चयन

नवादा : हौसला अगर आसमान छूने की हो, तो कोई ताकत रोक नहीं सकता । इस उक्ति को साबित कर दिखाया है। किसान घर में जन्मी जिले के वारिसलीगंज पटेल नगर निवासी संजय कुमार और गृहणी मंजू देवी की पुत्री आरती कुमारी ने। जो पढ़ाई के साथ साथ समय मिलने पर खेतों और खलिहान में खेल का अभ्यास करते हुए आज 19 वर्ष के उम्र में भारतीय रग्बी टीम का हिस्सा बन देश के लिए खेल कर पदक दिला चुकी आरती का अब 20 वर्ष पूरा करने के बाद एक बार फिर भारतीय रग्बी टीम के लिए चयनित किया गया है. जो भारतीय रग्बी टीम के साथ उजविस्कतान के लिए रवाना हो गई।

बता दें कि 2021 में ताशकंद में आयोजित अंडर 18 बालिका एशियन रग्बी चैंपियनशिप में भारत के तरफ से खेलते हुए आरती ने देश को रजत पदक दिलाने में सफल रही थी। रजत पदक लेकर वतन लौटने के बाद होनहार बेटी का स्वागत देश के कई स्थानों पर किया गया था। गांव की गलियों और खेतों में खेलने का अभ्यास करते हुए वारिसलीगंज की बेटी भारतीय टीम का हिस्सा बनने जा रही है की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्रवासियों ने होनहार बेटी की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हर्ष व्यक्त किया है।

बचपन से ही खेलकूद में होनहार थी आरती

पकरीबरांवा के ओरानी गांव में पली-बढ़ी 20 वर्षीय आरती की दसवीं तक की पढ़ाई कोनन्दपुर उच्च विद्यालय से हुई थी। किसान पिता ने बताया कि सबसे छोटी पुत्री आरती बचपन से ही पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में होनहार थी। यही कारण है कि प्रखंड जिला व राज्य के कई प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त किया है। बताया कि आरती का बचपन से ही रग्बी खेल के प्रति आकर्षण देखकर परिवार वालों का भरपूर सहयोग मिलता रहा है।

2021 में अंडर-18 बालिका एशियन रग्बी चैंपियनशिप में चयन के बाद 18 और 19 सितंबर को उज़्बेकिस्तान के ताशकंद में आयोजित फाइनल मैच यूएई के साथ खेला गया था। जिसमे आरती के शानदार प्रदर्शन के बावजूद भारत को रजत पदक प्राप्त हुआ था।

अक्षय नवमी (भुआदान) बुधवार को, जानें आंवले की पूजा का महत्व और शुभ मुहूर्त

नवादा : अक्षय नवमी (भुआदान) का पर्व आंवला से संबंधित है। कार्तिक शुक्ल नवमी तिथि को आंवला नवमी मनाई जाती है। इसे अक्षय नवमी भी कहते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस दिन से द्वापर युग आरम्भ हुआ था. इसी दिन कृष्ण ने कंस का वध किया था और धर्म की स्थापना की थी।

आंवले को अमरता का फल भी कहा जाता है. इस दिन आंवले का सेवन करने से सेहत का वरदान मिलता है। आंवले के वृक्ष के नीचे भोजन करने से उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है। इस दिन आंवले के वृक्ष के पास विशेष तरह की पूजा उपासना भी की जाती है। इस बार अक्षय नवमी 02 नवंबर को मनाई जाएगी।

अक्षय नवमी का शुभ मुहूर्त

इस साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 01 नवंबर को रात 11 बजकर 04 मिनट से शुरू होगी और इसका समापन 02 नवंबर की रात 09 बजकर 09 मिनट पर होगा. अक्षय नवमी पर पूजा का शुभ मुहूर्त 02 नवंबर की सुबह 06 बजकर 34 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 04 मिनट तक रहेगा.

अक्षय नवमी का महत्व

कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी को यह पर्व मनाया जाता है। ऋग्वेद में बताया गया है कि इस दिन सतयुग आरम्भ हुआ था. इसलिए इस दिन व्रत, पूजा, तर्पण और दान का विशेष महत्व होता है। आंवला नवमी को ही भगवान श्रीकृष्ण ने वृंदावन-गोकुल की गलियां छोड़कर मथुरा प्रस्थान किया था. इसी दिन से वृंदावन की परिक्रमा भी प्रारंभ होती है.

अक्षय नवमी की पूजा विधि 

आंवला नवमी के दिन स्नान करके पूजा करने का संकल्प लें. प्रार्थना करें कि आंवले की पूजा से आपको सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य का वरदान मिले. इसके बाद आंवले के वृक्ष के निकट पूर्व की ओर मुख करके जल अर्पित करें. वृक्ष की सात बार परिक्रमा करें और कपूर से आरती करें. वृक्ष के नीचे निर्धनों को भोजन कराएं और स्वयं भी भोजन करें.

आंवले के जादुई उपाय 

आंवले का वृक्ष घर में लगाना वास्तु की दृष्टि से भी शुभ माना जाता है. इस दिन आंवले के पेड़ पर हल्दी का स्वस्तिक बनाएं. इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी. ऐसा कहते हैं कि आंवले के बीजों को हरे कपड़े में बांधकर अपने पास रखने से आर्थिक लाभ होता है. इस पोटली को आप तिजोरी या धन के स्थान पर भी रख सकते हैं. अगर आप व्यापारी हैं तो आवले के बीजों की बंधी पोटली अपने गल्ले में रख सकते हैं.

सिलेंडर ब्लास्ट में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई चार, विधायक ने दी परिजनों को सांत्वना

नवादा : जिले में रविवार को नगर परिषद के हिसुआ डीह मुंशी टोला में रसोई गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से पति, पत्नी, दो बच्चे और एक मैकेनिक बुरी तरह से जख्मी हो गए। हिसुआ अस्पताल लाने के बाद प्राथमिक उपचार के बाद पावापुरी बिम्स रेफर किया गया, जहां से पटना ले जाया गया। इलाज के क्रम में अब तक पति आलोक कुमार उर्फ नंदलाल, छोटू (40 साल), पत्नी अनुराधा कुमारी और बेटा मिथुन कुमार (6 साल) समेत मैकेनिक पिंटू कुल चार की मौत हो गयी। एकमात्र बच्ची ब्यूटी ( 05 साल) कुमारी की हालत गंभीर बनी हुई है।

पड़ोसी और परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार आलोक कुमार अपने भाई के यहां हो रहे छठ पर्व में शामिल होने टेकारी गया से अपने पैतृक घर हिसुआ आया था। हिसुआ डीह स्थित भाई अमित कुमार उर्फ बबलू के घर में आने के तुरंत बाद लाइट आदि को ठीक करने के लिए मैकेनिक पिंटू कुमार को बुलाया गया था। घर के बंद कमरे में गैस सिलिंडर के गैस का पूरा लिकेज था लेकिन पता नहीं चला। गैस में आग इलेक्ट्रिक काम के दौरान लगी या चाय बनाने के लिए माचीस की तिली जलाने के बाद आग लगी यह स्पष्ट नहीं है। लेकिन गैस का ब्लास्ट हुआ और पांचों जख्मी हो गये।

हिसुआ अस्पताल लाने के बाद बिम्स रेफर किया गया। हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल सिंह ने पावापुरी बिम्स के प्रिसंपल और सुपरिटेंडेंट से बात कर उन्हें तुरंत एडमिट करवाया। लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। आईडीएमएस और अपोलो अस्पताल में लोग भटकते रहे। आखिर में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां तीन की मौत हो गयी। बच्चा मिथुन की मौत रविवार की रात को हुई जबकि पति और पत्नी की मौत सोमवार को सुबह हुई। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इस बीच हिसुआ विधायक नितू कुमारी ने मृतक के घर पहुंच परिजनों को सांत्वना देते हुए घटना पर दु:ख व्यक्त किया।

अतिक्रमण के कारण बेघर हुए परिवारों को मुखिया ने उपलब्ध कराया कम्बल

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के हरदिया में अतिक्रमण के कारण बेघर किये गए 30 परिवारों के बीच रजौली पूर्वी पंचायत मुखिया संजय यादव ने कम्बल उपलब्ध कराया. ठंड का मौसम आरंभ होने के साथ कम्बल उपलब्ध होने से लाभुकों में खुशी देखी जा रही है।

बता दें सभी 30 घरों को पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर बगैर वैकल्पिक व्यवस्था के बेघर किये जाने के कारण खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं। इसके पूर्व मुखिया संजय यादव ने सभी को रहने के लिये तिरपाल उपलब्ध कराया था।

आश्चर्य तो यह कि चुनाव के वक्त वोट की भीख मांगने वाले जन प्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर नहीं जा पा रहा है. इतना ही नहीं उंचे रसूख वालों के घरों को छूने में प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं। संजय ने बताया कि गरीबों की सेवा करना पहला कर्तव्य है. इसमें क्षेत्र से किसी प्रकार का कोई संबंध होना ही नहीं चाहिए. ऐसे में पिता के बताये रास्ते पर चलकर मैं गरीबों की सेवा कर रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा।

तीन दिनों से लापता युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

नवादा : जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के गोयठाडीह गांव के तालाब से पुलिस ने युवक का शव बरामद किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. मृतक पिछले तीन दिनों से घर से गायब था। बताया जाता है कि उपेन्द्र मांझी का पिछले तीन दिनों से पता नहीं चल पा रहा था। परिजनों द्वारा खोजबीन की जा रही थी। इस क्रम में ग्रामीणों की नजर तालाब के पानी के उपर तैरते शव पर पड़ी. ग्रामीणों ने सूचना थाने को दी।

सूचना के आलोक में पहुंचे थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने शव को बरामद किया। पहचान परिजनों ने उपेन्द्र मांझी के रूप की। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. मामले की जांच आरंभ की गयी है। बता दें इसके पूर्व सोमवार को गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के डुमरी पैन से पुलिस ने अज्ञात युवक का क्षत विक्षत शव बरामद किया था।

गौशाला में आग से भारी नुकसान

नवादा : नगर के नवीन नगर मुहल्ले में अचानक गौशाला में आग लगने से भारी नुकसान हुआ. मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बताया जाता है कि प्रमुख समाजसेवी सह निजी विद्यालय संचालक आर पी साह के गौशाला में अचानक धुंआ उठता देख मुहल्ले के लोगों ने सूचना फायर बिग्रेड को दी। मौके पर हिसुआ के पूर्व वार्ड सदस्य समाजसेवी पवन कुमार गुप्ता समेत अन्य लोगों ने फायर ब्रिगेड के सहयोग से आग बुझाने में भरपूर सहयोग किया। अग्निकांड के कारणों का पता नहीं चल सका है। अग्निकांड में हजारों रुपये के सामान जलकर खाक हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here