डीएम ने मैराथन के सफल आयोजन को लेकर किया बैठक
मधुबनी : जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में दिनांक 13 नवंबर को होने वाले हाफ मैराथन दौड़ के सफल आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित हुई। बताते चलें कि नशा मुक्ति दिवस 26 नवंबर से पूर्व राज्य के सभी जिलों में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाना है। इस कड़ी में जिले में 13 नवंबर 2022 को हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि नशा मुक्ति के संकल्प को मजबूत करने के लिए आयोजित होने वाले इस हाफ मैराथन को सफल बनाने के लिए सारी आवश्यक तैयारियां पूरी की जाएं, ताकि धावकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हाफ मैराथन दौड़ के लिए सही रूट का निर्धारण अगले दो दिनों में कर लिया जाए। उन्होंने दौड़ के दौरान विधि व्यवस्था, यातायात और चिकित्सीय सुविधाओं को लेकर व्यापक निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिया है कि समूचे कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग कराया जाएगा, ताकि निष्पक्ष परिणाम हासिल किया जा सके।
दौड़ प्रातः 06 बजे से आयोजित होगी। 16 वर्ष से कम आयुवर्ग के बालक बालिकाओं के लिए 05 किलोमीटर और उससे ऊपर के खुले संवर्ग में पुरुष व महिला के लिए 10 किलोमीटर के दो वर्गों में मैराथन का आयोजन किया जाएगा। दोनों संवर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को प्रोत्साहन राशि के रूप में 5000/, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 3000/ तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले व्यक्ति को 2000/ रूपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
मैराथन दौड़ में शामिल होने के लिए इक्षुक प्रतिभागियों का निबंधन दिनांक 03 नवंबर से 11 नवंबर 2022 तक वॉटसन स्कूल स्थित खेल भवन में कार्यालय अवधि के दौरान किया जाएगा। निबंधन के लिए प्रतिभागियों को अपने आधार कार्ड की छायाप्रति अथवा स्कूल द्वारा निर्गत परिचय पत्र की छायाप्रति सहित दो पासपोर्ट साइज फोटो जमा करना होगा। निबंधन पूर्णतः निःशुल्क है। निबंधन से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 9973616938 पर सुनील कुमार झा से संपर्क किया जा सकता है।
उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, विशाल राज, अपर समाहर्ता, नरेश झा, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, आर के सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मुख्यालय, प्रभाकर तिवारी, उत्पाद अधीक्षक, गणेश कुमार, एनसीसी, स्काउट गाइड, एनएसएस व नेहरू युवा केंद्र के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
फसल कटनी को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का हुआ आयोजन
मधुबनी : जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के निदेश के आलोक में उप विकास आयुक्त विशाल राज की अध्यक्षता में डीआरडीए सभाकक्ष में पंचायत स्तरीय फसल कटनी के संबंध में एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन हुआ।
उप विकास आयुक्त द्वारा पंचायत स्तर पर फसल कटनी प्रयोग के आयोजन एवं संपादन की विधि, पंचायत स्तर पर ग्राम एवं खसरा संख्या के चयन की विधि, फसल कटनी प्रयोग की विधि, उपज की कटनी, सुखवन प्रयोग एवं कटनी प्रयोग की निरीक्षण से बैठक में उपस्थित सभी अंचाधिकारी एवं प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारियों एवं अन्य को विस्तृत जानकारी दी गई।
उन्होने कहा कि फसल कटनी प्रयोग उपज दर के अनुमान लगाने का एक वैज्ञानिक ढंग है, तथा कटनी प्रयोग का विधिवत किया जाना शुद्ध-शुद्ध अनुमान निकालने के लिये परमावश्यक है तथा कृषि सांख्यिकी की विभिन्न प्रक्रियाओं में फसल कटनी प्रयोगों की देख-रेख एक विशिष्ट स्थान रखनी है। उक्त बैठक में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, शंभु प्रसाद यादव, सभी अंचलाधिकारी, प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कमला पुल पर पहली बार भगवान भाष्कर की प्रतिमा स्थापित कर बड़ी ही धूमधाम से की गयी पूजा अर्चना
मधुबनी : जिला के जयनगर के कमलापुल पर पहली बार भगवान भाष्कर की प्रतिमा स्थापित कर बड़ी ही धूमधाम से पूजा अर्चना की गई।श्रद्धालुओं ने भक्ति व श्रद्धा पूर्वक भगवान सूर्यदेव का दर्शन व पूजन किया। छठ समिति सेवा समिति की ओर से कमला पुल पर आयोजित दो दिवसीय छठ पूजा का सोमवार को विधिविधान से समापन हुआ। इस अवसर पर पूजन-अर्चन के बाद भगवान भाष्कर की प्रतिमा का कमलानदी में विसर्जन किया गया।
छठ पूजा समिति के अध्यक्ष अजय कापर के नेतृत्व में घाट पर साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश, बैनर पोस्टर लगाकर छठ घाट पर सुरक्षा के नियमों को पालन करने के लिए लोगो को जागरुक किया, साथ ही प्रशासन के सहयोग से सुरक्षा हेते विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी कैमरा भी लगवाया। उन्होंने छठ पूजा में सहयोग के लिए समिति के पदाधिकारियों और जयनगर अनुमंडल प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त जताया।इस अवसर पर छठ पूजा सेवा समिति’ के सदस्य सदस्य सूर्यदेव पासवान, सुधांशु कर्ण, पप्पू कुमार पूर्वे, अमित वर्मा, दिलीप कुमार, अर्जुन ठाकुर, संजय चौधरी, कृष्णा कुमार, राजीव कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
मवेशी घर जलकर राख
मधुबनी : जिले के कलुआही थाना क्षेत्र के भरत पट्टी गांव में सोमवार की रात्रि सुजीत यादव की फुस का मवेशी घर जलकर राख हो गया, जिसमें मवेशी भी हल्का झुलस गया और घर में रखा हुआ करीब चार क्विंटल अनाज जल गया।
गृहस्वामी सुखीत यादव ने बताया की हम लोग घर में सोए हुए थे। अचानक एक बजे जब नींद टूटा, तो घर में आग लगा हुआ देखे और जोड़ जोड़ से हल्ला किया, तो आसपास के लोग दौड़ कर आया और आग को बुझाया। उक्त घर आवासीय घर के बगल में ही था। इस संबंध में सीओ कलुआही को लिखित आवेदन दिया है।
भीषण सड़क हादसे मे एक बच्ची की हुई मौत, स्थानीय लोगों की तत्परता से बची अन्य घायलों की जान
मधुबनी : जिले के फुलपरास नगर पंचायत के सिसवा बरही गांव स्थित पूर्व विधायक देवनाथ यादव के आवास के समीप मंगलवार को सुबह फुलपरास खुटौना मुख्य पथ पर भीषण सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई। वहीं करीब आधे दर्जन लोग घायल हो गए।
मृतिका का पहचान सिसवा बरही गांव निवासी भुवनेश्वर कुमार यादव की 12 वर्षीय पुत्री साक्षी कुमारी के रूप में हुई है। वहीं घायलों के रूप में शिक्षिका नीतू देवी 35 वर्ष पति भुनेश्वर कुमार यादव मीनाक्षी कुमारी 10 वर्ष पिता भुवनेश्वर कुमार यादव मुरली गाँव निवासी बिभा देवी 22 वर्ष पति संजय ठाकुर, सिसवार निवासी रोहन कुमार झा उम्र 28 वर्ष पिता दीपेंद्र झा सिसवा बरही निवासी सहदेव यादव उम्र 60 वर्ष पिता कामेश्वर यादव के रूप में हुआ है। घटनास्थल पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार बस ने अनियंत्रित होकर फुलपरास की ओर से आ रहे टेंपो में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे उक्त घटना घटी।
उक्त घटना के क्रम में उक्त रास्ते से गुजर रहे पत्रकार सह समाजसेवी रूपेश कुमार उक्त घटना की जानकारी दूरभाष पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व फुलपरास थाना अध्यक्ष को देते हुए घायलों को अस्पताल भिजवाने में अहम योगदान निभाए। उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया है कि सड़क हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर सरकार के द्वारा प्रोत्साहित किया जाता है, इसीलिए सभी लोगों बिना भेदभाव और निडरता से घायलों को अस्पताल पहुंचाना चाहिए।
झंझारपुर अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी
हादसे की खबर मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभात कुमार शर्मा ने दल बल के साथ अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे, जहां पर घायल लोगों का हालात का जायजा लिया एवं अस्पताल के डॉक्टरों को त्वरित बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया। साथ ही गंभीर रूप से घायल लोगों को डीएमसीएच रेफर होने के पश्चात अस्पताल में वाहनों का व्यवस्था कर उन्हें डीएमसीएच भिजवाया।
स्थानीय ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के शिकायत प्रभारी हमेशा अस्पताल से बाहर ही रहते हैं, जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने अनुमंडलीय रेफरल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. आर.एन. चौधरी के ऊपर स्पष्टीकरण पूछने को लेकर पत्र जारी किया है। मौके पर पहुंचे फुलपरास थानाध्यक्ष लल्लन प्रसाद चौधरी ने बताया कि पुलिस ने दोनों वाहन को जप्त कर थाना ले आया और कानूनी प्रक्रिया में लग गए हैं।
सर्पदंश का शिकार महिला का ईलाज के दौरान मौत
मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के सोठगांव मुसहरी टोल में सर्पदंश का शिकार एक महिला की मौत ईलाज के दौरान जनकपुर अंचल अस्पताल में हो गया। मृतिका की पहचान अशर्फी सदा की पत्नी संजू देवी 45 के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शनिवार की सुबह करीब दस बजे महिला बधार के तरफ शौच के लिए निकली थी, इसी क्रम में खेत की आरी पर उसे विषैले सर्प ने डस लिया। आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए नेपाल के जनकपुर अस्पताल में ले गए, जहां तीन दिन इलाज चलने के बाद मंगलवार की सुबह महिला की मौत हो गई। इधर शव को घर आते ही परिजनों में चीखपुकार मच गया।
उधर घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही थानाध्यक्ष के निर्देश पर एएसआई अबुल कलाम एजाज मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया। इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
90 बोतल शराब जब्त, महिला तस्कर फरार
मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना की पुलिस ने घास की बोरी में लेकर आ रहे 90 बोतल शराब को जब्त किया है। हालांकि शराब लेकर आ रही महिला तस्कर भागने में सफल हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला नेपाल से घास की बोरी में शराब छुपाकर उमगांव की ओर आ रही थी, जहां स्थानीय चौकीदार रामबिलास पासवान को दूर से ही देख महिला भयभीत होकर शराब की बोरी फेंककर फरार हो गई।
चौकीदार ने इस मामले की सूचना थानाध्यक्ष को दी, जिसके बाद बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घास की बोरी में रखे सभी शराब को जब्त कर लिया। इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि अज्ञात तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार जख्मी
मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के एनएच-227 मार्ग स्थित गंगौर हाई स्कूल के समीप बाईक और कार की आमने सामने की टक्कर में बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं घटना को अंजाम देकर कार चालक अपने कार को लेकर फरार हो गए।
इधर घटना के बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने बाइक चालक को साहरघाट के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दी। जख्मी बाइक चालक की पहचान साहरघाट थाना क्षेत्र के बलबा गांव निवासी भूषण सदा के रूप में बताया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार था कि बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, ठोकर का आवाज काफी दूर तक सुना गया। खबर भेजे जाने तक पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही थी। इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि घटना का जांच पड़ताल चल रही है।
सुमित कुमार की रिपोर्ट