– विद्यार्थियों के द्वारा तैयार आकर्षक झांकी ने सभी का मन मोहा
नवादा : मॉडर्न ग्रुप ऑफ एजुकेशन के द्वारा संचालित मॉडर्न इंग्लिश स्कूल परिसर में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की जबरदस्त धूम देखने को मिली। कुंती नगर स्थित विद्यालय में विद्यार्थियों ने कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया। मॉडर्न ग्रुप एजुकेशन के डायरेक्टर डॉ अनुज कुमार ने तिरंगा झंडा फहराया। स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा कई प्रकार के आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गई जो उन लोगों को काफी प्रभावित किया।
आजादी के अमृत महोत्सव अवसर पर 15 अगस्त 1947 तक देश को आजाद कराने में जिन महान शहीदों और सपूतों ने अपना बलिदान दिया तथा बापू के सहयोगी बनकर देश को आजाद दिलाने में मदद की उन सभी लोगों को याद किया गया। स्कूल के निदेशक डॉ अनुज कुमार ने कहा कि हम लोग आजाद भारत में सांस ले रहे हैं हमारी यह नैतिक जिम्मेवारी है कि देश समाज को आगे करने में अपनी भूमिका अदा करें।
मॉडर्न ग्रुप के द्वारा संचालित बीएड और नर्सिंग संस्थानों में भी भव्य तरीके से झंडोत्तोलन कार्यक्रम किया गया। डॉ शैलेश कुमार ने तिरंगा झंडा फहराया। इस दौरान हर घर तिरंगा अभियान को साकार रूप देते हुए संस्थान के लगभग साढे तीन हजार छात्र-छात्राओं ने एक साथ तिरंगा थाम कर कार्यक्रम को और रोचक बना दिया। कॉलेज की छात्र छात्राओं के द्वारा आकर्षक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
विशाल कुमार की रिपोर्ट