गंभीर रूप से बीमार शिक्षक प्रतिनिधि अनीश पंकज ने लॉ कॉलेज में फहराया झंडा

0

नवादा नगर : आजादी के 75 वर्ष होने पर मनाया जा रहे हैं अमृत महोत्सव का उत्साह सभी लोगों में देखने को मिला। कैंसर जैसे गंभीर रोगों से जूझ रहे लॉ कॉलेज के शिक्षक प्रतिनिधि अनीश पंकज ने ऑपरेशन की पट्टी लगे हुए हैं लॉ कॉलेज में जाकर झंडोत्तोलन किया। केंदुआ स्थित नवादा विधि महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ डीएन मिश्रा की उपस्थिति में अन्य सभी वरीय शिक्षक और कर्मियों और विद्यार्थियों के बीच झंडोत्तोलन कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को पुरस्कृत भी किया गया।

जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में किया गया भव्य आयोजन, बेहतर करने वालों को मिला सम्मान

जीवन ज्योति स्कूल में मानव पिरामिड बनाते।

राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत विद्यार्थियों के द्वारा अलग-अलग तरीके का मानव पिरामिड तैयार करके तिरंगा झंडा लहराया गया। जिला मुख्यालय स्थित जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल परिसर नवीन नगर में भव्य तरीके से आजादी के अमृत महोत्सव पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम किया गया। स्कूल के निदेशक डॉ आरपी साहू ने तिरंगा झंडा फहराया। आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन भव्य तरीके से किया गया इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन विद्यालय परिवार के द्वारा किया गया।

swatva

निदेशक रश्मि गुप्ता के नेतृत्व में जीवन ज्योति की शाखा हिसुआ इकाई में झंडोत्तोलन कार्यक्रम किया गया। डॉ. आरपी साहू ने कहा कि देश की आजादी के 75 साल पूरे हो गए हैं. देश आगे 25 वर्षों में कैसे पूर्ण विकसित देश के रूप में खड़ा हो इसके लिए हम युवाओं को आगे आना होगा। कार्यक्रम में विद्यालय के अलग-अलग कक्षाओं के विद्यार्थियों ने अलग-अलग मानव पिरामिड का निर्माण कर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। एक के ऊपर एक लड़के और लड़कियां खड़े होकर राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव से मानव पिरामिड का निर्माण किया।

स्कूल के प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों को अनुशासन और देश प्रेम की भावना से आगे बढ़ने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। निदेशक डॉ आर पी साहू ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का आयोजन हमें इस बात के लिए संकेत करता है कि कितनी कठिनाई से प्राप्त आजादी को हम व्यर्थ नहीं गवाएं। आजादी की कीमत समझते हुए देश को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाएं. कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कन्या इंटर स्कूल में फहराया गया तिरंगा झंडा

जिला के कई अन्य संस्थानों में भी समारोह पूर्वक कार्यक्रम करके झंडोत्तोलन किया गया. जिला प्रसिद्ध कन्या इंटर स्कूल में झंडोत्तोलन कार्यक्रम प्रभारी प्रधानाध्यापिका वैजन्ति कुमारी के नेतृत्व में किया गया. स्कूल में संगीत के साथ विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान और अन्य कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

जीवनदीप स्कूल में छात्र रहे आईपीएस आलोक रंजन को सम्मानित करते।

आजादी के अमृत महोत्सव पर दिए गए निर्देशों के अनुसार स्कूल परिसर में संविधान की प्रस्तावना और मौलिक अधिकार व कर्तव्य का वाचन भी कराया गया। गांधी इंटर स्कूल में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम प्राचार्य अफजल सआदत हुसैन के नेतृत्व में किया गया। आयोजित किए गए कार्यक्रम में स्काउट और गाइड के कैडरों ने सलामी दी। विद्यालय परिवार के द्वारा किए गए कार्यक्रम में शिक्षक व विद्यार्थी सक्रिय रूप से हिस्सा लिया।

नन्हे-मुन्ने बच्चों का हुआ कार्यक्रम

फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल में आजादी के 75 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई.आजादी के अमृत महोत्सव को विद्यालय के नन्हें मुन्ने बच्चों ने यादगार बना दिया। ‘नन्हा-मुन्ना राही हूंँ ‘ के धुन पर उनका कदमताल बहुत ही मनमोहक था। सबसे पहले विद्यालय के प्राचार्य योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने झंडोत्तोलन किया तथा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। तत्पश्चात अपने संबोधन में उन्होंने देश के समक्ष चुनौतियों की याद दिलाते हुए अपने शिक्षक साथियों एवं विद्यार्थियों को नई भूमिका में आने तथा शत्रुओं से सतर्क रहने की वकालत की।

कार्यक्रम की एंकरिंग दशम वर्ग की छात्रा रियल एवं ने की। विभिन्न हाउसों के द्वारा हाउस गीत गाए गए, अंग्रेजी एवं हिंदी में विद्यार्थियों द्वारा दमदार भाषण दिए गए पर कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एलकेजी एवं यूकेजी के बच्चों का नृत्य व भाषण रहा। इसके लिए मौके पर ही रूही, खुशी, अर्चित, आयूष, रजनीश आकर्ष, अमन, सौम्या आदि को पुरस्कृत किया गया।

आईपीएस आलोक रंजन के साथ जीवनदीप स्कूल में मना स्वतंत्रता समारोह

जीवनदीप पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. स्कूल के निदेशक डॉ उर्मिला भगत, कार्यकारी निदेशक डॉक्टर एकलव्य भगत एवं मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे पूर्व विद्यार्थी व इसी वर्ष सिविल सेवा पास कर आईपीएस बनने वाले आलोक रंजन ने झंडोत्तोलन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

दीप प्रज्वलन कर के राष्ट्रीय उत्सव की शुरुआत की गई। देश की आन बान शान तिरंगे को गर्व और अभिमान के साथ सलामी दी गई. विद्यालय अधिनायक मानव टांक ने मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक विद्यालय के सचिव, प्राचार्य, शिक्षक गण और अभिभावकों के लिए स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। कार्यकारी निदेशक डॉ एकलव्य भगत ने कहा कि अपने लक्ष्य को पाने के लिए ईमानदारी पूर्वक प्रयास, समय प्रबंधन और निरंतर कठोर परिश्रम करना पड़ता है। विद्यालय में वर्ष 2007 बैच के छात्र तथा संघ लोक सेवा आयोग 2021 में सफलता पाने वाले आईपीएस अधिकारी आलोक रंजन ने उपस्थित सभी गणमान्य लोगों से अपने अनुभव को साझा किया। उन्होंने कहा कि कठोर परिश्रम ही सफलता का सूत्र है।

जब तक लक्ष्य की प्राप्ति परिश्रम के साथ नहीं किया जाएगा, सफलता संभव नहीं है। स्कूल के प्राचार्य आशीष आर शुक्ला ने भी आलोक रंजन की बातों पर सहमति व्यक्त करते हुए अभिभावकों को अपने बच्चों को लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित करने को कहा। कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे सत्यम कुमार, हरिओम कुमार मनहा अजहर, और परिवार आर्य ने बड़े ही आकर्षक और लुभावने ढंग से कार्यक्रम की प्रस्तुति की। विद्यालय के नन्हे-मुन्ने कलाकारों ने हम लाए हैं तूफान से किश्ती निकाल के देश भक्ति गीत देश सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की।

कलाकारों का रहा जलवा

स्कूल में आयोजित किए गए कार्यक्रम में विद्यालय के प्रियांशु कुमार, यासिर अली, सानिया रिजवान, आलिया इरफान, गुनगुन कुमारी, रिचा सिंह, अंशु कुमार, अंकेश राज, प्रिंस राज, जियाउद्दीन, मोबाइल अली अनवर विनय कुमार आदित्य कुमार अखिलानंद पार्थ भगत ने अपने उम्दा अभिनेता खुदीराम एक ख्वाहिश हिंदी नाटक को जीवंत कर दिया। जिसका दर्शकों ने प्रशंसा की। विद्यालय के दसवीं क्लास के विद्यार्थी श्रेया भगत, रितिका कुमारी, सौम्या कुमारी, अदिति कुमारी अष्टम वर्ग की आयुषी भगत एक देश है मेरा देश भक्ति गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया।

विद्यालय की शिक्षिका श्रुति सिन्हा के मार्गदर्शन में नौवीं और दसवीं की छात्रा सुविधा सक्सेना, अर्चना कुमारी, अनुप्रिया कुमारी, कुमारी सोनी राज, अन्वी कुमारी,मुस्कान ने देश मेरे और जय हिंद की सेना देशभक्ति गीत पर मनमोहक डांस प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में आईपीएस अधिकारी आलोक रंजन ने स्कूल के 10 वीं और 12 वीं के छात्रों से मिलकर उन्हें अपने व्यक्तिगत समस्याओं से निजात पाकर देश सेवा के लिए प्रेरित किया। अंत में स्कूल के प्राचार्य आशीष आर शुक्ला ने सभी गणमान्य अतिथियों और अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

विशाल कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here