Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

27 अक्टूबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

452 आवेदकों में से मात्र 12 को मिला रोजगार

नवादा : संयुक्त श्रम भवन (जिला नियोजनालय) के तत्वाधान में बेरोजगार युवकों के रोजगार हेतु सूर्या फिजियोथेरेपी एण्ड हेल्थ केयर पटना के द्वारा एक दिवसीय कैम्प का आयोजन संयुक्त श्रम भवन (जिला नियोजनालय) में हुआ।

नियोजन कैम्प में नियोक्ता के द्वारा कुल-500 रिक्तियाँ अधिसूचित की गई थी, जिसके आलोक में नियोजन कैम्प में 452 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदन में साक्षात्कार के बाद 12 आवेदक/आवेदिकाओं का स्थल पर चयन किया गया। शेष आवेदक/आवेदिकाओं का साक्षात्कार टेलिफोनिक के माध्यम किया जायेगा। जाॅब कैम्प में नियोजन पदाधिकारी श्री जैनेन्द्र कुमार के द्वारा बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए चलाये जा रहे रोजगार से संबंधित योजना एवं प्रयास के बारे में मार्ग दर्शन दिया गया।

जाॅब कैम्प में जिला कौशल विशेषज्ञ, श्री गजेन्द्र यादव, एवं कार्यालय कर्मी इन्द्रसेन भारती, सदानंद कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जाॅब कैम्प में सभी बेरोजगार युवक/युवतियों को कोविड-19 से वचाव के लिए सुझाव दिया गया। लोगों को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की गई। जाॅब कैम्प के उपरांत प्रत्येक माह कार्यालय के द्वारा जाॅब कैम्प का आयोजन किया जाएगा जिसकी सूचना समाचार पत्र के माध्यम से ससमय प्रकाशित कर दी जाएगी।

–और फंस गए मुखिया जी, हो गई एफआईआर, दीपावली पर रायफल चमकाने का वीडियो हुआ था वायरल

नवादा : जिले के सदर प्रखंड केना पंचायत की मुखिया नीतीश राणा बुरी तरह से फंस गए हैं। दीपावली पर रायफल से आतिशबाजी उन्हें मंहगा पड़ा है। तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुफस्सिल थाना में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की है। आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उल्लेखनीय है कि 25 अक्टूबर को मुखिया का वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वे अपने आवास पर रायफल से फायरिंग करते हुए दिख रहे थे। वायरल वीडियो के बारे में कहा जा रहा था कि दीपावली के मौके पर उन्होंने पटाखे की बजाय रायफल से ही फायरिंग कर पर्व का जश्न मनाया। इस दौरान उनके आसपास कुछ और लोग दिख रहे हैं।

यह बात भी सामने आई कि रायफल उनके नाम से नहीं है। वीडियो वायरल होने के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसके साथ ही उनकी मुश्किलें बढ़ गई है। अब पुलिस उन्हें बेसब्री से तलाश रही है। थानाध्यक्ष ने एफआईआर का डिटेल्स नहीं दिया। कहा कि फिलहाल थाना से बाहर हैं, कुछ देर बादब्योरा दे सकेंगे। हां, उन्होंने एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि अवश्य कर दी है।

जिले में संचालित योजनाओं का अधिकारियों ने किया जांच

नवादा : जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह के आदेश के आलोक में जिला स्तर/अनुमंडल स्तर एवं प्रखंड/अंचल स्तर के पदाधिकारियों द्वारा आवंटित पंचायत में विभिन्न योजनाओं का स्थलीय भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। संबद्ध 47 पंचायतों में योजनावार निरीक्षण किया गया जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, नल जल, विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्रों की जाॅच, जन वितरण प्रणाली की दुकान, अमृत सरोवर, मनरेगा आदि की जाॅच की गयी।

उन्होंने बताया कि प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनसील बनाने के लिए पंचायतों में सरकार के विभिन्न प्रकार के कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जाॅच की गयी। निरीक्षण कार्य के लिए सभी संबंधित अधिकारियों की पंचायत आवंटित किया गया। इसके तहत सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी अपने निर्धारित पंचायतों में जाकर संबंधित योजनावार पर जाॅचोपरान्त विहित प्रपत्र में संधारित करते हुए जाॅच प्रतिवेदन को आनलाईन के माध्यम से अपलोड किया गया।

श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त ने हिसुआ प्रखंड के छतिहर पंचायत के जयप्रकाश नगर में हर घर नल जल, आंगनबाड़ी केन्द्र, मनरेगा, अमृत सरोवर, प्रधानमंत्री आवास योजना, जन वितरण प्रणाली की दुकान आदि की जाॅच किये एवं सरकार के निर्धारित मापदंड के अनुसार सभी केन्द्रों एवं योजनाओं को ससमय गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया। नल जल योजना के तहत् देखा गया कि कुछ में टाॅप नहीं है, जिसको लगाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। उन्होंने सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों, साफ-सफाई, पेय जल आदि सुलभ कराने का निर्देश दिया।

श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता नारदीगंज के डोहरा पंचायत, डाॅ0 कारी प्रसाद महतो अपर समाहर्ता अकबरपुर प्रखंड के बुधुवा, श्री आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली रजौली-रजौली पश्चिमी में जाॅच किया। अधिकारियों के द्वारा आज पंचायतों में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र का संचालन, जन वितरण प्रणाली के दुकान के साथ-साथ सभी कल्याणकारी योजनाओं की जाॅच की गयी।

श्री उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी सदर ने कुरमा पंचायत में नल जल, आंगनबाड़ी केन्द्र, पीडीएस, मनरेगा आदि योजनाओं का स्थलीय जाॅच किया एवं सभी योजनाओं को सुसंचालित करने के लिए उपस्थित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया।

तीन महीने में आधा दर्जन दागी अफसर गिरफ्तार

– कार्रवाई से टूट रहा माफिया व अपराधियों का मनाेबल

नवादा : जिले में माफिया तंत्र का प्रभाव इतना ज्यादा है कि कई पुलिस अफसर और पुलिसकर्मी खुद इसमें शामिल हो जाते हैं। लेकिन पिछले 3 महीने में माफिया और अपराधियों का यह तिलस्म टूटने लगा है। एसपी डॉ गौरव मंगला ने इस के जड़ को ही काटना शुरू कर दिया है।

विभिन्न थानों में माफिया और पुलिस के गठजोड़ पर सीधी कार्रवाई हो रही है। नतीजा है कि पिछले 3 महीने में आधा दर्जन से अधिक अफसर पर गाज गिर गई है। कोई सस्पेंड हुआ तो किसी को जेल तक जाना पड़ा। पुलिस एसोसिएशन का नेता बनकर विभाग में रौब गांठ रहे एएसआई मुनीलाल पासवान माफिया से लेनदेन के चक्कर में खुद मुजरिम बन बैठे।

जिस थाने में वे रोज दूसरे को बंद करने की धमकी देकर अवैध वसूली करते थे उसी थाने में उनके ही खिलाफ एक ही दिन दो एफ आई आर दर्ज हो गए। इसके अलावा अब तक कई थानाध्यक्ष ,एसआई, एएसआई और पुलिसकर्मी सस्पेंड हो चुके हैं। इस सख्ती के बाद माफियाओं की मदद कर अवैध कमाई करने वाले पुलिस अफसरों में हड़कंप मचा है। वारिसलीगंज में माफिया से बसूली कर संरक्षण देने का खेल लंबे समय से चल रहा था। इस लेनदेन के एक वीडियो ने सारा राज खोल दिया। वीडियो में एएसआई वर्दी में थाना क्षेत्र के मंजौर ग्रामीण अशोक सिंह के पुत्र राकेश सिंह उर्फ ढिब्बु सिंह से नकद रूपये लेता साफ दिखाई दे रहा है।

उल्लेखनीय है कि राकेश सिंह उर्फ ढब्बु सिंह अवैध शराब व बालू के धंधे में संलिप्त है। इसके विरूद्ध वारिसलीगंज थाने में पूर्व से कांड संख्या 414/21, कांड संख्या 198/21 तथा कांड संख्या 414/21 में वह अभी तक फरार चल रहा है। समर्पित रिपोर्ट के आलोक में रिश्वत लेने व देने के आरोप में एएसआई मुन्नी लाल पासवान एवं राकेश सिंह उर्फ ढिब्बु सिंह के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत वारिसलीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

बैंक खाते से उचक्के ने उड़ाए एक लाख चालीस हजार रुपए

नवादा : जिले के वारिसलीगंज बाजार के मेन रोड निवासी एक शिक्षक के एसबीआई के खाते से किसी उच्चके ने हर माह 10-10 हज़ार के दो किस्तों में कुल करीब एक लाख चालीस हजार रुपये निकासी कर लिए जाने की सूचना मिली है।

इस बाबत पीड़ित वयोवृद्ध शिक्षक नागेन्द्र शर्मा बंधु ने बताया कि उक्त बैंक खाते का संचालन मैं स्वयं करता हूँ। जबकि मेरा पुत्र आलोक कुमार का नाम भी खाते से जुड़ा है। जानकारी हो कि वारिसलीगंज स्टेट बैंक की शाखा पीड़ित शिक्षक के मकान में संचालित है। जिसमें प्रति माह बैंक शाखा मकान किराया जमा करती है। शिक्षक के अनुसार उक्त खाते में बैंक से प्रति माह किराया की राशि भेजी जाती है।

उन्होंने कहा की पिछले जून माह के बाद मैंने उक्त खाते के पासबुक को अपडेट नहीं करवाया हूँ। जबकि कई बार कोशिश के बाद भी मेरे मोबाइल फोन को खाते से मैसेज अलर्ट नहीं किया गया है। फलतः मुझे अवैध राशि निकासी की कोई सूचना नहीं मिल पाता था। बता दें कि स्टेट बैंक का जमा निकासी का मैसेज समय पर नहीं आने से उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ती है।

इस बाबत एसबीआई के शाखा प्रबंधक राजीव रंजन ने कहा कि राशि की निकासी थम इंप्रेशन से किसी सीएसपी से किया गया है। बता दें कि इस प्रकार की अवैध निकासी कई ग्राहकों के विभिन्न बैंकों के खाते से हो चुकी है। जिस पर चाह कर भी उपभोक्ता रोक नहीं लगवा पा रहे हैं।

नहाय खाय के साथ कल से शुरू होगा हिंदुओ का चार दिवसीय महापर्व छठ

नवादा : जिले में दीपावली के दीप अभी बूझे नहीं कि हिंदुओं का महापर्व छठ की तैयारी में श्रद्धालु जुट गए हैं। अहले सुबह गांव की गलियों की साफ सफाई करते हुए छठ पूजा की गीतों से गांव की गलियां गुंजायमान होने लगी है। पूजा तैयारी को लेकर लोगों के द्वारा छठ की खरीदारी, शुद्धता पूर्वक भोजन बनाने के लिए मिट्टी चूल्हा का निर्माण समेत पूजा से जुड़े कार्य को संपन्न करने में जुट गए हैं।

शुक्रवार को नहाय खाय के साथ चार दिवसीय महापर्व छठ का आगाज होना है। नहाय खाय के दिन शुद्धता पूर्वक कद्दू भात का प्रसाद बना कर व्रती पहले सेवन करती है बाद में लोग खुद एवं अपने इष्ट मित्रों को खिलाते हैं। शनिवार को लोहन्डा, रविवार की शाम अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर को पहला अर्घ्य व सोमवार की सुबह उदयीमान भगवान सूर्य को अर्ध्य देने के पश्चात पारण के साथ ही हिंदुओं का छठ महापर्व संपन्न होना है, जिसके लिए पर्व में शामिल होने व्रती सुरक्षित व शुद्ध स्थान देखकर नहा धोकर मिट्टी से चूल्हा बनाने के कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

बता दें कि छठ महापर्व में खरना का प्रसाद बनाने के लिए शुद्धता पूर्वक बनाए गए मिट्टी का चूल्हा या ईट का प्रयोग किया जाता है। पूजा में उपयोग की जाने वाली सामग्रियों में घर का पिसा हुआ गेहूं का आटा जिससे पकवान बनाया जाना है, वैसे अनाज को शुद्धता पूर्वक धो सुखाकर व चुन बीन कर घरेलू जाता में आटा पीसने का कार्य शुरू कर दिया गया है। चूल्हा बनाने, अनाज को धोने या सुखाने व चुनने बीनने और पीसने के समय घर की महिलाएं अपार श्रद्धा के साथ छठ मैया की महिमा से जुड़ी मगही गीतों को गाकर अपने कार्याे का निष्पादन करती है। घर, बाजार के हर चौक चौराहे पर छठ की तैयारी व छठ मैया की महिमा से जुड़ी गीतो से क्षेत्र का वातावरण भक्ति मय हो गया है।

सुखाड़ पीड़ित किसानों को आपदा राहत कोष से मिलनी शुरू हुई राशि

– डीएम ने छठ तक किसानों के खाते में राशि भेज देने का दिया था निर्देश

नवादा : सुखाड़ पीड़ित परिवारों के लिए सरकार द्वारा भेजी जाने वाली राशि लाभुकों को मिलनी शुरू हो गई है। बुधवार को सदर प्रखंड के हजारों किसानों के खाते में इस योजना की राशि आई। हांलाकि कई जगह किसानों का डाटा तैयार करने और भेजने की प्रक्रिया धीमी है इसके चलते किसानों के खाते में राशि नहीं आ पा रही है। जिलाधिकारी ने छठ पर्व से पहले सुखाड़ पीड़ित परिवारों के बीच राशि भेजने का निर्देश दिया था लेकिन अब यह लक्ष्य पूरा नहीं हो पाएगा। प्रगति इतनी धीमी है कि अधिकारी संख्या बताने से भी परहेज कर रहे है. जिनके खाते में राशि आई है उन्हें राहत मिली है।

सदर प्रखंड के नेया गांव के किसानों ने बताया कि उनके खाते में 3500 रुपए की राशि आई है। हालांकि कई ऐसे परिवार हैं जिनका भुगतान नहीं हो पाया है। उनका डाटा भेजा तक नहीं गया है। ऐसा तब है जब जिलाधिकारी ने पिछले सप्ताह बैठक के दौरान अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया था कि हर हाल में छठ से पहले सुखाड़ पीड़ित सभी परिवारों को राशि भेज दी जाए। लेकिन आदेश के बावजूद प्रक्रिया अभी भी काफी धीमी है।

डाटा भेजने की प्रक्रिया धीमी, संख्या बताने से कतरा रहे अधिकारी, डीएम ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से लिया था फीडबैक

बता दें कि राज्य के सूखा प्रभावित जिलों के प्रभावित परिवारों को विशेष सहायता वितरण कार्य के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राहत राशि भुगतान करने का उद्घाटन किया है। इसके तहत् सूखा प्रभावित जिलों के प्रत्येक परिवार को 3500 रूपये की दर से विशेष सहायता उपलब्ध करायी जा रही है। इसके तहत् सभी परिवारों का डाटावेष, एकाउन्ट नम्बर और आधार नम्बर के साथ बन गया है, उन्हें खाता में राशि जाना शुरू हुआ है।

पिछले दिनों जिलाधिकारी उदिता सिंह से सूखा प्रभावित क्षेत्रों के परिवारों को विशेष सहायता वितरण के संबंध में विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फीडबैक प्राप्त किया था और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया था।

116 पंचायतों के 619 राजस्व गावों के लाभुकों को लाभ

जिला के 11 प्रखंडों के 116 पंचायतों के 619 राजस्व ग्रामों को चिन्हित किया गया है। 4 दिन पहले तक 34767 व्यक्तियों का डाटावेस बैंक खाता और आधार नम्बर के साथ लोड किया गया था। लेकिन उसके बाद 4 दिनों में कितना डाटा अपलोड किया गया इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है। आपदा प्रबंधन के अधिकारी ने सारी सूचना सूचना जनसंपर्क कार्यालय को देने की बात कही। जिनका डाटा अपलोड हो चुका है उन्हें राशि जानी शुरू हो गई है।

दो दिन के अंदर सत्यापन का दिया था निर्देश

पिछले दिनों डीएम उदिता सिंह ने विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के बाद आपदा प्रभारी सुजीत कुमार को निर्देश दिया था कि छठ पूजा के पहले तक सभी वांछित परिवारों को खाता में राशि पहुंचाने के लिए हर संभव कदम उठाएं। सभी अंचलाधिकारी से लगातार संपर्क में रहें और सभी वांछित परिवारों का डेटाबेस 2 दिन के अंदर सत्यापित कर ले। सभी वांछित परिवारों को डाटा सत्यापित होने के उपरांत छठ पूजा के पहले तक निर्धारित राशि उनके बैंक खाता में पहुंचाना सुनिश्चित करें। बैंक खाते में राशि जाने के बाद लाभूक के मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भी सूचना मिल जाएगी। इसके लिए तेजी से डाटा संग्रह करते हुए सत्यापित कराने का निर्देश दिया था।