Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

16 मधुबनी : अगस्त की मुख्य ख़बरें

सम्पूर्ण जिले में पूरे हर्षोउल्लास एवम धूमधाम से मनाया गया 76 वां स्वतंत्रता दिवस

मधुबनी : सम्पूर्ण मधुबनी जिले में पूरे हर्षोउल्लास एवं धूमधाम से 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। मधुबनी जिलाधिकारी अरविन्द कुमार कुमार वर्मा ने पुलिस केंद्र मधुबनी में आयोजित स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में झंडोतोलन किया। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा की मैं जगत जननी सीता, कवि कोकिल विद्यापति, महा अद्वैत वेदांती मंडन मिश्र, अयाची मिश्र की जन्मभूमि ,महाकवि कालिदास की कर्मभूमि, महर्षि याज्ञवल्क्य की तपोभूमि, और मिथिला के हृदय स्थली कही जाने वाली मधुबनी की धरती को मैं नमन फ़करता हूं।

इस धरती ने ज्ञान और चिंतन को सदैव नई दिशा दी है, और नव्य न्याय की आधारशिला रखने का गौरव प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन न्याय के साथ विकास के पथ पर अग्रसर होते हुए जिले के समावेशी विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि मधुबनी जिला में जहां विकास के अनेक संभावनाएं हैं वहीं दूसरी तरफ चुनौतियां भी कायम है। उन्होंने कहा की मधुबनी जिला प्रशासन गरीबों वंचितों एवं अल्पसंख्यकों को उनका वाजिब हक दिलाने हेतु सदैव प्रयत्नशील है, ताकि सामाजिक न्याय के सिद्धांत का पालन हो सके।

उन्होंने कहा कि अनियमित मानसून पर जिला प्रशासन नजर बनाए हुए हैं। जिले में हुई औसत से कम वर्षा को देखते हुए कृषि विभाग लगातार सक्रिय रहकर विभागीय दिशा निर्देशों का पूरी ऊर्जा के साथ अनुपालन करने में जुटी हुई है। अब अब तक जिले के 83% कृषि योग्य भूमि पर रोपनी कर ली गई है जिले के 7 लाख 50 हजार 471 किसानों के द्वारा कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराया गया है। अब तक कुल 322884 किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से आच्छादित हो चुके हैं। डीजल अनुदान के लिए अब तक कुल 2572 किसानों के द्वारा आवेदन किया गया है, जिन्हें नियमानुसार अनुदान देने की करवाई की जा रही है।

वित्तीय वर्ष 22-23 के खरीफ फसल अंतर्गत मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना में कुल 16000 नमूनों के संग्रहण के विरुद्ध 15999 ग्रिड का निर्माण किया जा चुका है। अब तक अनुदानित दर पर कुल 15184 किसानों के बीच 3164 क्विंटल धान के बीज का वितरण किया गया है। वितीय वर्ष 2022 23 में 42 किसान पाठशाला का आयोजन किया गया जिसमें 1050 किसानों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। बिहार कौशल विकास मिशन के अंतर्गत जिले के प्रगतिशील कृषक शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षित कर जीविकोपार्जन हेतु क्षमता विकास एवं रोजगार सृजन का कार्य भी किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जिले में शिक्षा विभाग के द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार प्रयास जारी है। इस परिप्रेक्ष्य में विद्यालयों के छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रकार के लाभ भी प्रदान किए जा रहे हैं। कक्षा 9 से 12 की बालिकाओं को किशोरी स्वास्थ्य योजना अंतर्गत कुल एक लाख सोलह हजार सात सौ पैंतीस लाभुकों को कुल तीन करोड़ पचास लाख बीस हजार पाँच सौ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि आपदा पीड़ितों को ससमय राहत उपलब्ध कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है। जिले में अबतक 437 कोरोना संक्रमण से मृत व्यक्तियों के निकटतम आश्रित को कुल 19 करोड़ 66 लाख की राहत राशि उपलब्ध करवाई गई।

हाल ही में यूपी के बाराबंकी में हुए सड़क हादसे में मृत 4 व्यक्तियों के निकटतम आश्रित को दो-दो लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से ससमय उपलब्ध करवाई गई।-इसके अतिरिक्त बज्रपात, सड़क दुर्घटना ,पानी में डूबने, अग्निकांड आदि से हुई मृत्यु में कुल 128 मृतकों के निकटतम परिजनों को राहत राशि भुगतान हेतु अभिलेख स्वीकृत की गई है जिनकी भुगतान की करवाई की जा रही है जिले में पंचायत राज विभाग द्वारा पंचायतों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के उन्मुखीकरण के उद्देश्य से प्रशिक्षण कार्यक्रमों को श्रृंखलाबद्ध रूप से संचालित किया जा रहा है इन कार्यक्रमों का मकसद ग्राम पंचायतों में कार्य कुशल एवं बेहतर कार्य प्रणाली का विकास करना है। जिले के सभी 388 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जाना है अब तक 76 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। जिले में तीन मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल का निर्माण अपने अंतिम चरण में है। 20 यात्री शेड का निर्माण पूर्ण हो चुका है तथा 22 पर निर्माण की प्रक्रिया जारी है।

जिले के 20 लाभुकों को दो लाख के सब्सिडी के साथ एंबुलेंस प्रदान किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि मधुबनी जैसे बड़े जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी कृत संकल्पित है। कोरोना संक्रमण की जांच के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त आरटीपीसीआर लैब की स्थापना रामपट्टी में पूर्ण कर ली गई है। जिले के सभी प्रखंडों में कोविड-19 की जांच की सुविधा उपलब्ध है। वर्तमान में 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जो सभी होम आइसोलेशन में हैं। ऐसे में हम सभी को सतर्कता से काम लेने की आवश्यकता है। जिले में अभी तक 53 लाख 63 हजार 149 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि मैं इस अवसर पर तमाम जिले वासियों से अपील करता हूं कि जिन लोगों ने अभी तक कोविड-19 का पहला, दूसरा या बूस्टर डोज़ नहीं लिया है, वे सभी स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे वैक्सीनेशन ड्राइव का लाभ उठाएं और अपने नजदीकी वैक्सीनेशन पॉइंट पर जाकर टीका अवश्य लगवाएं। उन्होंने कहा कि जननी बाल सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के उद्देश्य जिले के शहरी क्षेत्र की महिलाओं को 1000 रुपये ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को 1400 रुपये प्रदान किए जाते हैं। जिले के दूरदराज के क्षेत्रों में घर-घर तक बिजली पहुंचाने और 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने हेतु विद्युत विभाग द्वारा लगातार प्रयास जारी है।

इसी परिपेक्ष में विभिन्न योजनाओं के तहत मधुबनी जिले में 15 नए विद्युत शक्ति उप केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिले के किसानों को कृषि कार्य के लिए पर्याप्त बिजली उनके क्षेत्र तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिले में 61 नए कृषि फीडरों का निर्माण किया गया है। 1435 किलोमीटर में एलटी लाइन का निर्माण किया गया है। जिले में जर्जर एलटी लाइन को 2471 किलोमीटर में केबल में परिवर्तित किया गया है। मधुबनी शहर क्षेत्र में अब तक 16571 घरों में स्मार्ट मीटर लगाया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु वित्तीय वर्ष 22-23 में कुल 96 पीड़ित को कुल 82 लाख 67 हजार 900 रुपये का भुगतान किया जा चुका है। हत्या के मामले में 12 पीड़ितों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। वर्तमान में जिले में अभी 3 बालको के लिए और एक बालिकाओं के लिए अनुसूचित जाति आवासीय महाविद्यालय का संचालन भी किया जा रहा है। जिले के महादलित टोलो में भी स्वतंत्रता दिवस की धूम रही। इस अवसर पर जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारियों ने अपने-अपने निर्धारित महादलित टोला में उपस्थित रहे।

गणिनाथ जी गोविंद जी का होंगा भव्य पूजनोत्सव कार्यक्रम

मधुबनी : नगर के स्टेशन रोड में स्थित हनुमान प्रेम मंदिर बाबा गणिनाथ जी के जन्मदिन के अवसर पर मंदिर कमिटी के द्बारा गणिनाथ जी गोविंद जी का भव्य पुजनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसे लेकर मंदिर कमिटी के द्वारा तैयारी की जा रही हैं। इसके लिए पूरे जिले में प्रचार-प्रसार एवं संपर्क अभियान के जरिये श्रद्धालुओ क़ो कार्यक्रम की जानकारी दिया जा रहा हैं।

मंदिर कमिटी के सचिव राजू क़ुमार राज नें बताया की बाबा गणिनाथ जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर दो दिवसीय पूजन का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया की दिनांक 19अगस्त क़ो न्यौतन एवं 20अगस्त क़ो पुजनोतस्व का भव्य कार्यक्रम होंगा। इस अवसर पर बच्चे का मुंडन कार्यक्रम भी होंगा। इसके लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा हैं।

आपको बता दे की बाबा गणिनाथ जी बिहार के वैशाली जिले गंगा नदी के किनारे रहते थे। कई किंवदंती के अनुसार, उन्होंने बचपन से ही चमत्कार मैजिक दिखाना शुरू कर दिया था। उनके चमत्कारों को देखकर लोगों उन्हें शिव अवतारी मानते थे। तभी से लोग उनका नाम “गणिनाथ” रखा था। उन्होंने विक्रमशिला विश्वविद्यालय में भाग लिया और तप और योग के बल से आठ सिद्धियों और नौ ‘निधि’ में महारत हासिल की।

वो अपने जीवन काल में तप और योग से बहुत सारी शिद्दिया हासिल की थी। यवनों के सासन से समाज को मुक्त कराने के लिए उन्होंने एक सेना बनाई, जिसका नेतृत्व उनके पुत्रों रायचंद्र और श्रीधर ने किया था। भीषण युद्ध में यवनों सेना की पराजय हुई। यवनों के नेता सरदार लाल खान बाबा, बाबा गणिनाथ से प्रभावित होकर उनके शिष्य बन गए और जीवन भर उनकी सेवा की। बाबा गणिनाथ महाराज और माता खेमा ने एक साथ हाजीपुर के “पलवैया धाम” में समाधि ली थी।

बिस्फी सरकारी, गैर सरकारी व निजी संस्थानों में शान से फहराया गया तिरंगा

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड के सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों व नीजी संस्थानों पर बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक स्वतंत्रता दिवस मनायी गयी। विभिन्न जगहों पर झंडोतोलन कर तिरंगे को सलामी दी गयी।

इस महान पर्व में प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख रीता कुमारी, स्वास्थ्य केंद्र मेंं पीएचसी प्रभारी डॉ० मेराज अकरम, बीआरसी में बीईओ बिमला देवी महेश पासवान, बिस्फी थाना परिसर में थाना अध्यक्ष राजकुमार राय, पतौना ओपी में ओपी अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा, औंसी ओपी में ओपी अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा, जनजीवक कल्याण संघम परिवार आरएमपी प्रखंड कार्यालय में जिलाध्यक्ष डॉ० घनश्याम पंजियार, जिलानी हीरो एजेंसी के डायरेक्टर तकि हैदर जिलानी एवं आरिफ जिलानी अम्बर, भाजपा कार्यालय में अध्यक्ष रामसकल यादव, राजकिशोर मिश्र बुलेट, अभिजीत पासवान, राजद कार्यालय पर प्रखण्ड अध्यक्ष जय जय राम यादव, नाहस रुपौली उत्तर में मुखिया वशिष्ठ नारायण झा, नाहस दक्षिण में मुखिया फुल कुमारी, नाहस रुपौली उत्तर कचहरी में सरपंच मो० रहमत आलम, जिरोमाईल हारूनिया मार्केट में डॉ० मो० असलम, अबू बकर सिद्दीकी अकैडमी में मो० तारिक मिन्हाज, जीविका कार्यालय पर रिशू मसीह, ने झंडातोलन कर झंडे को सलामी दी। इस अवसर पर बीडीओ मनोज कुमार, सीओ श्रीकांत सिन्हा, बीपीआरओ चंद्रदेव प्रसाद आदि लोगों ने कार्यक्रम में शामिल दिखें।

स्वतंत्रता दिवस पर बेनीपट्टी प्रखण्ड के सभी जगहों पर शान से फहराया गया तिरंगा

बेनीपट्टी,मधुबनी : 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज प्रखण्ड के सभी जगहों पर शान से तिरंगा लहराया गया। अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी अशोक मंडल ने आज भारत के 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर श्री लीलाधर उच्च विद्यालय में झंडा फहराया। उच्च विद्यालय के इस मैदान में हजारों की तादाद में प्रखण्ड के सभी जगहों से लोग आये हुए थे, जहाँ झंडा फहराने से पूर्व प्रशासनिक परेड़ के अद्भुत नजारे को जिस किसी ने भी देखा मंत्रमुग्ध हो गया। इस दौरान अपने अभिभाषण में अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी अशोक मंडल ने कहा कि इस ऐतिहासिक दिन के 75वें वर्ष पूर्ण हुआ है और हम सभी भारतवासी इसे अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं। आज इस विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति देख कर मन में सुकून अनुभव कर रहा हूँ।

उन्होंने लोगों से अपील भी किया कि निर्धारित समय सीमा के भीतर मतदाताओं का प्रमाणीकरण हेतु अपना आधार पहचान पत्र से लिंक कराने में सहयोग करें, साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने पुलिस प्रशासन को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से 24 घण्टे 112 हेल्पलाइन सेवा बेनीपट्टी में भी प्रारम्भ किया गया है। जिसके तहत किसी भी प्रकार की विधि व्यवस्था और विकट परिस्थितियों में 112 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने से तत्काल आप के पास पुलिस पहुँच जाएगी।

उपस्थित लोगों ने इस मौके पर तिरंगा फहराता देख काफी खुशी का इजहार किया। प्रखण्ड कार्यालय पर प्रखण्ड प्रमुख सोनी देवी ने झंडा फहराया। हर घर फहराये जा रहे तिरंगे से भारत वाशियों में एक नई ऊर्जा का संचार होता नजर आ रहा है। युवा पीढ़ी अतिउत्साहित होकर अपने वीर योद्धाओं की शहादत को याद कर उन्हें सलामी दे रहे थे।

देश की आजादी में वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमे स्वतंत्र भारत में सांस लेने का सुअवसर दिया है। इस सुअवसर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बेनीपट्टी डॉ० रवि रंजन, अंचलाधिकारी बेनीपट्टी पल्लवी गुप्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेनीपट्टी अरुण कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक बेनीपट्टी आर के निराला, पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष बेनीपट्टी सीताराम प्रशाद, बीईओ अरविन्द कुमार, राजस्व कर्मचारी पूजा कुमारी, प्रखण्ड प्रमुख सोनी देवी, सहित प्रखण्ड के अन्य पदाधिकारीयों की बड़ी तादाद के साथ साथ जनप्रतिनिधियों और दूर दराज से आये हजारों की तादाद में लोग मौजूद थे।

बच्चों ने आजादी के जश्न पर देश के वीर सपूतों के शहादत का दिलाया याद

मधवापुर,मधुबनी : देश के 76वें स्वतंत्रता दिवस और आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रखंड के साहरघाट में तपस्या एकेडमी के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख लीला देवी, डॉ० संजय मंडल, जिला परिषद मनीषा झा एवम् पूर्व जिला परिषद अजय भगत एवं रामकृष्ण सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर बैधनाथ यादव सहित अन्य अतिथियों ने शिरकत किया। सबसे पहले बच्चों के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाला गया। झंडोत्तोलन के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने देश भक्ति गीतों पर अपना जलवा दिखाते हुए, देश के आजादी में वीर सपूतों के देश के प्रति बलिदान को याद दिलाया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता उक्त संस्था के डायरेक्टर विशाल विक्रांत एवम् मंच संचालन सुरेंद्र कुमार ने किया। उक्त संस्था के संस्थापक ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की ये आजादी ऐसे ही नही मिली है, इस लड़ाई में हर छोटे, बड़े, हर समुदाय के लोगो ने मिलकर अंग्रेजो के गुलामी से आजाद कराया था। इस आजादी के जंग में कितनो ने अपनो को खोया है तब जाकर हम सभी आजादी का जिंदगी जीते है।

उक्त कार्यक्रम में एकता और अखंडता को बरकरार रखने का देश वासियों को संदेश दिया गया। कार्यक्रम समापन के दौरान संस्था के द्वारा बेहतर प्रस्तुति करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर डायरेक्टर विशाल विक्रांत, राहुल ठाकुर, चंदन कुमार, अभिषेक पटेल, माया झा, राजा सहनी, प्रभु नारायण भगत, पुष्पा कुमारी, प्रीति कुमारी, कन्हैया कुमार, सचिन कुमार सहित सैकड़ों अभिभावक गण मौजूद थे।

कर्मेश्वर मानव सेवा संस्थान के प्रधान कार्यालय पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आजादी के अमृत महोत्सव

जयनगर,मधुबनी : पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ है। पूरे देश में 13 से 15 तक हर घर तिरंगा फहरा कर देश प्रेम और अखंड भारत का परिचय दिया है। इसी कड़ी में कर्मेश्वर मानव सेवा संस्थान के द्वारा अपने प्रधान कार्यालय जयनगर के राधा कृष्ण मंदिर के प्रांगण मे आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम किया गया। वही राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को संस्था के संस्थापक सह अध्यक्ष पंडित चंदेश्वर बाबा ने सलामी देकर झंडोत्तोलन किया, जिसमे संस्था के सभी कार्यकारणी सदस्य एवम् सामान्य सदस्य शामिल हुए।

झंडोत्तोलन के उपरांत संस्था के अध्यक्ष ने कहा की आज हम सभी भारतीय काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे है। क्योंकि आजादी के 75 वर्ष पूरे हो जाने के उपलक्ष पर देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके तहत तीन दिनों तक हर घर तिरंगा फहराया गया। इसमें हमारे संस्था के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। उन्होंने बताया की हमारा देश अखंड भारत है और हमेशा रहेगा क्योंकि यहां वतन के प्रति सभी समुदायों के लोगो में हमदर्दी है।

वही, उन्होंने अपने संस्था के माध्यम से समाज में स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विवाह, समाज कुरीतियां, भ्रष्टाचार मुक्त जैसे मुद्दों को लेकर एक समृद्ध समाज का निर्माण करने का आह्वान किया। मौके पर संस्थापक सह अध्यक्ष पंडित चंदेश्वर बाबा, सचिव झौली यादव, कोषाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, प्रतिनिधि शैलेंद्र कुमार, शंभू यादव, सदस्य श्याम यादव, चंदर यादव, विजय यादव, राजलाल यादव, राजेश यादव, दिपेश यादव, आनंद राय, हेमंत कुमार, रामपदार्थ महतो, श्याम महतो, पूनम कुमारी, सीता कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।

खजौली प्रखंड कार्यालय सह अन्य संस्थानों में अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने दी तिरंगे को सलामी

खजौली,मधुबनी : स्वतंत्रता दिवस पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों के अंदर उत्साहित वातावरण में शान से ध्वजारोहण किया गया।

वही, खजौली प्रखंड परिसर में प्रमुख कुमारी उषा, प्रखंड संसाधन केंद्र खजौली में बीडीओ मनीष कुमार, शहीद वीर कुंवर सिंह चेतना मंच समाजसेवी सह मिथिलावादी पार्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, शहीद स्मारक आनंद परिषद, हरदेव बनारस जनता महाविद्यालय, शहीद स्मारक बेहटा स्थित जिप सदस्य दीपक कुमार सिंह, अंचल पुलिस निरीक्षक स्थित राजकिशोर शर्मा, खजौली थाना परिसर में थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह, शहीद चौक रेलवे स्टेशन समाजसेवी शंकर कुमार सिंह, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पूर्व जिप सदस्य वीरेंद्र प्रसाद यादव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा० ज्योतेन्द्र नारायण, बीजेपी कार्यालय प्रखंड अध्यक्ष मोहन चौधरी, जदयू कार्यालय में पवन कुमार सिंह, आरजेडी कार्यालय में रामसागर पासवान, कांग्रेस कार्यालय में उपेंद्र यादव सहित पंचायत में मुखिया एवं आम लोगों ने तिरंगें को सलामी दी।

दो लोडेड देशी कट्टा व चार जिंदा कारतूस के साथ एक क़ो पुलिस नें दबोचा

रहिका,मधुबनी : जिले के रहिका थाना के पुलिस टीम क़ो एक बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। पुलिस ने दो लोडेड देशी कट्टा व चार जिंदा कारतूस के साथ एक अपराधी राम क़ुमार शर्मा क़ो दबोच लिया हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपराधी राम क़ुमार शर्मा किसी से पुरानी दुश्मनी के कारण उसकी हत्या करने के फिराक में था। इस संबंध में पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर रही हैं।

सदर डीएसपी राजीव क़ुमार नें अपने आवासीय परिसर स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया की गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी टीम नें रहिका थाना अन्तर्गत ग्राम सीमा बरही टोल से अपराधकर्मी लदनिया थाना के गांव डुमरियाही निवासी देवनंदन शर्मा के पुत्र राम क़ुमार शर्मा क़ो दो लोडेड देशी कट्टा एवं चार जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया। इस संबंध में रहिका थानाध्यक्ष अरुण क़ुमार के स्वअंकित बयान के आधार पर रहिका थाना में आर्म्स एक्ट एवं अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया हैं।

बताते चले की छापेमारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक रहिका थानाध्यक्ष अरुण क़ुमार,पुलिस अवर निरीक्षक विनय शर्मा,सहायक अवर निरीक्षक राजेश क़ुमार एवं सिपाही अरविंद क़ुमार दास शामिल थे।

कांग्रेस ने धूमधाम से मनाया आजादी के अमृत महोत्सव

मधुबनी : 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी कार्यालय में जिलाध्यक्ष प्रो० शीतलाम्बर झा ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय तिरंगा झंडा को सलामी दी। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज ही के दिन हमलोग 1947 को पूर्ण आजाद हुए यह आजादी हमें बहुत ही कठिन एवं लम्बी संघर्ष के उपरांत मिला है, जिसे तत्कालीन हमारे देश के महानायकों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, डॉ० राजेन्द्र प्रसाद एवं डॉ० भीमराव अंबेडकर सहित हजारों हजार नेताओं के त्याग और तपस्या के बल पर प्राप्त हुआ।

जिसे अब हमलोगों को इस तिरंगा के आन, बान और शान को बरकरार रखने की जबाब देही है। आजादी के बाद देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व में देश चौमुखी विकास के तरफ अग्रसर होते चला गया। आज देश सभी दृष्टिकोण से आत्मनिर्भर हो चुका है, जिसका श्रेह कांग्रेस के नेताओं को जाता है। आज हमें एकबार फिर से देश के एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लेने का समय आ गया है।

कार्यक्रम में ज्योतिरामन झा बाबा, ऋषिदेव सिंह, अमानुल्लाह खान, मनोज मिश्रा,अशोक कुमार, मो० आकिल अंजुम, तैयब अंसारी,प्रफुल्ल चन्द्र झा, अधिवक्ता बासुदेव झा, मिथिलेश झा, अविनाश झा सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

समीर कुमार को मंत्रिमंडल मे सामिल किए जाने पर वैश्य समाज ने दी बधाई

मधुबनी : राष्ट्रीय वैश्य महासभा बिहार के प्रदेश अध्यक्ष मधुबनी से विधायक समीर कुमार महासेठ को मंत्रिमंडल मे सामिल होने पर पूरे बिहार के वैश्य के सभी 56 उपजातीयो मे खुशी की लहर साथ ही सभी ने उन्हें बधाई दी।

वैश्य महासभ के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता संजय जायसवाल ने कहा की इनके मंत्री बनने से पूरे बिहार मे काग्रेस से मुजफ्फरपुर विधायक भाई विजेंद्र चौधरी, मंत्री समीर कुमार महासेठ, पी.के. चौधरी, मंजीत आनंद साहु के साथ हम सभी मिलकर वैश्य समाज को मजबूत बनाकर सरकार से सुरक्षा और सम्मान दिलाने का काम करेंगे। मंत्री बनाए जाने पर वैश्य महासभ के पदाधिकारीयो ने समीर कुमार महासेठ सहित सरकार सभी माननीय मंत्रीयो को बहुत-बहुत बधाई दी और विकास के पथ पर उज्वल भविष्य की कामना की।

बधाई देने वालो मे राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता संजय जायसवाल, समाजसेवी ई० आर.के. जायसवाल, जिलाध्यक्ष धनराज प्रसाद, देवनारायण गुप्ता, पप्पू जयसवाल, कमलेश चौधरी, सुमित कुमार गुप्ता, धीरज सर्राफ, दुर्गा भास्कर, दिवाकर गुप्ता, मुनचुन साह, केशव कूर्षणा, संजीव जायसवाल, बबलू जायसवाल सहित सैकड़ों लोगो ने श्री महासेठ को बधाई दी।