28 अक्टूबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

610 करोड़ की लागत से वारिसलीगंज में स्थापित होगा भारत पेट्रोलियम का लुब्रिकेंट डिपो, चीनी मिल की भूमि पर होगा स्थापित

नवादा : जिले का वारिसलीगंज चीनी मिल अब इतिहास के पन्नों में सिमट गया है। आनेवाली पीढ़ी को सिर्फ किताबों से ही इसकी जानकारी होगी। अब इसकी भूमि पर 610 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा पेट्रोलियम ऑयल एंड लुब्रीकेंट डिपो। भारत पेट्रोलिम कॉर्पोरशन लिमिटिड को जमीन का आवंटन किया गया है। खबर के बाद जिलेवासियों में खुशी का माहौल है।

बता दें एशिया महादेश में उन्नत चीनी उत्पादन के लिए मशहूर नवादा जिले का एकमात्र उद्योग “वारिसलीगंज चीनी मिल” 1992-93 पेराई सत्र के बाद बंद हो गया था। 3 दशक बीत गए मिल चालू नहीं हुआ। कुछ साल पूर्व बिहार सरकार चीनी मिल की भूमि वियाडा को सौंप दी थी।

swatva

कफी जद्दोजहद के बाद सरकार की नजर-ए-इनायत

वारिसलीगंज की करीब 75 एकड़ भूभाग में फ़ैली बंद चीनी मिल पर हुई है। नवादा, नालंदा, शेखपुरा, जमुई, लक्खीसराय , गया तथा मुंगेर आदि जिले के किसानों की आर्थिक उन्नति में सहायक रहे बन्द चीनी मिल को खुलवाने को लेकर हर बार चुनावी मुद्दा बनते रहने पर अब बिराम लग जायेगा। जानकारी के मुताबिक यह चीनी मिल फ़िर से चालू तो नहीं होगा परन्तु इसकी भूमि पर भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटिड द्वारा ऑयल एंड लुब्रीकेंट डिपो स्थापित किया जाएगा।

जमीन आवंटित किए जाने के बाद बिहार उद्योग विभाग (बियाडा) ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। डिपो की स्थापना में करीब 610 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। बी.पी.सी.एल के माध्यम से इस पेट्रोलियम ऑयल एंड लुब्रीकेंट (पी.ओ.एल) डिपो में कच्चे तेल , रिफाइनरी उत्पादों जैसे मोटर स्पिरिट (एम.एस) , सुपीरियर किरोसिन ऑयल (एस. के.ओ) तथा हाई स्पीड डीजल (एच. एस. डी) का पर्याप्त मात्रा में भंडारण किया जाएगा। कुछ माह पूर्व से मिल की परती जमीन की घेराबंदी की जा रही है तथा ग्रामीणों के साथ रास्ते को लेकर हुए विवादों को सरकारी अधिकारियों द्वारा सुलझाने का काम किया जा रहा है।

बुधवार को वियाडा के कार्यकारी निदेशक चंद्रशेखर सिंह वारिसलीगंज पहुंचे थे। स्थलीय निरीक्षण के बाद उन्होंने चैनपुरा के ग्रामीणों से बात कर रास्ता की समस्या का समाधान निकालने का प्रयास किया। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटिड द्वारा पेट्रोलियम ऑयल एंड लुब्रीकेंट डिपो को स्थापित किये जाने की खबर से जिलेवासियों तथा खासकर क्षेत्र वासियों में जहाँ प्रसन्नता व्याप्त है वहीं वर्षों से बेरोजगारी का दंश रहे नौजवानों, किसानों, मज़दूरों एवं व्यबसाय से जुड़े लोगों की आंखों में आर्थिक समृद्धि दिखायी देने लगी है।

छठ घाटों पर गंदगी का अंबार, अबतक सोया है नगर परिषद, शुक्रवार से शुरू हो रहा पर्व, डीएम से लगाई सफाई की गुहार

नवादा : लोक आस्था और सूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व शुरू होने में महज कुछ ही घंटे बचे हैं। गुरुवार का दिन है, शुक्रवार को। नहाय खाय के साथ महापर्व शुरू होगा। छठ व्रतियों एवं उनके सहयोगियों द्वारा भगवान भास्कर के पूजन-अर्चन की तैयारियां पूरे जोरों पर है। बिहार सरकार के निर्देश पर नवादा की जिलाधिकारी ने जिले के सभी छठ घाटों की सफाई के सख्त निर्देश दे रखी हैं। परंतु जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या 21 स्थित प्रसिद्ध मटकोरबा तालाब व सूर्यमंदिर घाट पर गंदगी का अंबार अब भी लगा हुआ है।

वारिसलीगंज का मटकोरबा तालाब घाट पर पसरा गंदगी

सडक किनारे जहां-तहां मल-मूत्र रहने और सीढ़ियों पर गांधी पसरे रहने से छठ व्रतियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस घाट पर स्थानीय बाजार, शेरपुर, बलबापर, साम्बे, मालीचक, खानापुर, कोरमा, नेवाजगढ़, चिरैया, नागपुर समेत दर्जनों गॉव के हजारों लोग छठ व्रत करने तथा भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य देने के लिए आते हैं।

गन्दगी की कमोवेश यही स्थिति अबतक नगर परिषद क्षेत्र के अन्य छठ घाटों की भी है। इसके चलते क्षेत्र वासियों में भारी असंतोष है। लोगों ने नवादा डीएम से वारिसलीगंज के समस्त छठ घाटों की सफाई करवाने की गुहार लगाई है ताकि छठ व्रतियों को परेशानी से बचाया जा सके।

खुरी नदी तक लाया गया सकरी का पानी, नगर के छठ व्रतियों को होगी सुविधा, चैनल का निर्माण कार्य जारी

नवादा : नगर का सबसे प्रमुख छठ घाट मिर्जापुर सूर्य मंदिर तक सकरी नदी का पानी पहली बार पहुंच गया है। सकरी नदी का पानी ननौरा गांव के पैन के माध्यम से खुरी नदी में प्रवाहित किया गया है। सकरी का पानी आने से खुरी नदी में पानी का प्रवाह तेज हो गया है। इससे छठ व्रतियों को पूजा अर्चना और भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करने में सुविधा होगी।

व्रतियों की सुविधा के लिए घाट के पास जेसीबी के माध्यम से कई चैनल का निर्माण किया गया है। सभी चैनल में पानी का प्रवाह होगा। बता दें कि इस घाट पर अर्घ्य अर्पित करने को काफी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में सुविधा में थोड़ी सी कमी अव्यवस्था पैदा कर सकती है। अर्घ्य अर्पित करने के दौरान व्यवस्था में कोई कमी न रह जाए इसका ख्याल व्यवस्थापकों द्वारा रखा जा रहा है।

पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संजय कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद राजेश कुमार मुरारी, कैलाश यादव, समाजसेवी रविशंकर शास्त्री आदि निरंतर छठ घाट पर हो रही तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। दूसरी ओर, छठ घाट तक आने वालों की सुविधा के लिए खुरी नदी में ह्यूम पाइप बिछाकर वैकल्पिक मार्ग बनाया जा रहा है।

वैकल्पिक मार्ग बनने से शहर के कुछ हिस्सों में ट्रैफिक लोड घटेगा और लोगों को शहर के एक से दूसरे हिस्से में आने-जाने में मुश्किलें कम होगी। यह वैकल्पिक मार्ग रेल पुल के समीप बनाया जा रहा है। नया रास्ता एक ओर पम्पुकल रोड में निकल जायेगा तो दूसरी ओर मछली मार्केट तरफ होते हुए मेनरोड पर निकल जायेगा जिससे शहर को आम दिनों में भी जाम की समस्या से निजात मिलेगी। बता दें कि शुक्रवार को नहाय खाय के साथ चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व का आगाज होगा।

मजदूरों को ईंट भट्ठा पर ले जा रही बस जब्त, ठीकेदार गिरफ्तार, कार्रवाई से हड़कंप

नवादा : जिले के बाहर दूसरे राज्यों के ईंट-भट्ठों पर ले जाये जा रहे मजदूरों से भरी बस को श्रम अधीक्षक द्वारा पकड़ा गया। मोहनिया (कैमूर) जिले का बस मजदूरों को लेकर उत्तरप्रदेश के चंदौली जिले के प्रीतमपुर में संचालित “जय मूर्ति” नामक भट्ठे पर ले जाया जा रहा था। सूचना बाद कार्रवाई की गई। इस मामले में अंतर्राजीय प्रवासी कर्मकार नियोजन विनियमन एवम सेवा शर्तें अधिनियम – 1979 के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। नगर थाना में केस दर्ज कराया गया।

मौके पर मौजूद लेबर ठेकेदार जतरू मांझी, ग्राम-खडसारी, थाना- कौआकोल को गिरफ्तार किया गया है। मजदूरों को ले जा रही बस संख्या – BR 45P- 3975 को जब्त कर लिया गया। बता दें कि जिले से मजदूरों को काम के नाम पर यूपी, हरियाणा, पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों में संचालित ईट भट्ठों पर ले जाया जाता है। जहां उन्हें “बंधुआ मजदूर” बनाकर जबरन कम मजदूरी पर काम कराया जाता है।

डीएम उदिता सिंह के निर्देश पर गैर लाइसेंस ठीकेदारों पर श्रम अधीक्षक द्वारा लगातार कारवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार 26.10.2022 को भी नगर थाना में ठेकेदार मुंद्रिका प्रसाद, ग्राम सोनूबिघा, थाना कादीरगंज पर भी एफआईआर दर्ज कराया गया। ट्रेन के माध्यम से बिना लाइसेंस लिए मजदूरों को भेजे जाने पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रशासन की इस कार्रवाई से संबंधित ठीकेदारों में हड़कंप मच गया है।

तीन शातिर सड़क लुटेरा गिरफ्तार, व्यवसाई से लूट लिए थे 48 हजार रूपये, 38 हजार बरामद

नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना की पुलिस ने डीआईयू टीम के सहयोग से 3 शातिर सड़क लुटेरों को गिरफ्तार की है। 20 अक्टूबर को बदमाशों ने पकरीबरावां-वारिसलीगंज पथ पर एक व्यवसाई से 48 हजार रूपये और 2 मोबाइल लूट लिए थे।

पकरीबरावां थाना क्षेत्र के चातर मोड़ के समीप घटना को अंजाम दिया गया था। पीड़ित कर्मी वरिसलीगंज थाना क्षेत्र के सिमरी बीघा निवासी नागेंद्र सिंह द्वारा इस बाबत पकरीबरावां थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया था। इस बाबत एसपी डॉ गौरव मंगला द्वारा गुरुवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि अनुसंधान के क्रम में 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से लूट का 38 हजार रूपये, लूटी गई मोबाइल सहित 3 अन्य मोबाइल की बरामदगी की गई है।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान वरिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोरमा माली चक के निवासी सनोज यादव का पुत्र कुंदन उर्फ चंदन कुमार, खानापुर निवासी हरी यादव का पुत्र श्रवण कुमार, पकरीबरावा थाना क्षेत्र के वालियारी गांव निवासी कारू यादव के पुत्र चिंटू कुमार उर्फ मोदी शामिल है। गिरफ्तार बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बता दें की इस पथ पर लूटपाट की घटनाएं आए दिन होती रहती है।

दंगल में नवादा के पहलवान राजू यादव ने जीता गोल्ड, हरियाणा के अंकित यादव को दी पटखनी

नवादा : प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी गोवर्धन पूजा समिति नवादा की ओर से गुरुवार 27 अक्तूबर को अंतर्राज्यीय विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन नवादा के हरिश्चंद्र स्टेडियम में हुआ। पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद के व्यक्तित्व और कृतित्व से संबद्ध इस दंगल प्रतियोगिता में सैकड़ों प्रतिभगियों ने अपने बाजुबल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन नवादा एमएलसी अशोक कुमार ने किया।

जबकि संचालन का दायित्व महेंद्र यादव, मथुरा यादव, रवीन्द्र यादव, नंदकिशोर बाजपेयी, बाल्मीकि यादव आदि ने किया। रेफरी की भूमिका में अनुभवी दंगल प्रेमी प्रो धनराज कुमार और रामबिलास प्रसाद रहे। अखाड़े का सफल संचालन लालकेश्वर राय ने किया। आयोजन को सफल बनाने में संजय यादव, अवधेश कुमार, सुरेन्द्र यादव, राजेन्द्र यादव, देवनंदन यादव, विक्रम यादव, अशोक यादव, चन्द्रिका यादव, प्रिन्स तमन्ना , भोली यादव , रामलखन यादव, नितीश राज आदि अंत तक जुटे रहे।

प्रतियोगिता दो श्रेणियों में विभक्त था। गोल्ड मेडल विजेता के लिए 21 हजार रूपये और उपविजेता के लिए 11 हजार रूपये की नगद राशि तय थी। दंगल प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों के अलावे, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, पंजाब, झारखण्ड, हरियाणा आदि प्रदेशों से भी पहलवानो ने भाग लिया। प्रतियोगिता का परिणाम घोषित करते हुए गोवर्धन पूजा समिति के सचिव सुरेन्द्र यादव ने बताया कि जूनियर ग्रुप में चौथे राउंड के बाद हरियाणा के तरुण यादव विजेता घोषित किये गए, जिन्हें 11 हजार रूपये नगद राशि प्रदान की गई।

उप विजेता हरियाणा बरियो के पहलवान राहुल यादव घोषित किये गए जिन्हें 51 सौ रूपये की नगद राशि प्रदान की गई। इसी प्रकार सीनियर ग्रुप के दंगल में चौथे राउंड की कसमकस के बीच नवादा जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के मसनखामा गांव के राजू यादव ने हरियाणा के अंकित यादव को पटखनी दी और गोल्ड मेडल पर कब्ज़ा जमा लिया। अंकित यादव को उप विजेता घोषित किया गया। सीनियर ग्रुप के गोल्ड मेडल विजेता राजू यादव को 21 हजार रूपये की नगद राशि और लंगोटा प्रदान किया गया।

जबकि सिल्वर मेडल के लिए उपविजेता अंकित यादव को 11 हजार रूपये की नगद राशि और लंगोटा प्रदान किया गया। शेष सभी प्रतिभागियों को समिति की ओर से पांच-पांच सौ रूपये नगद और लंगोटा प्रदान कर सम्मानित किया गया। एमएलसी अशोक कुमार ने विजेता उप विजेता को पुरस्कार प्रदान करते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें दी और हजारों की संख्या में पहुंचे दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त किया। दर्शकों की ओर से गोवर्धन भगवान के जयकारे लगाए गए।

ग्राम निर्माण मंडल में “संवाद” पत्रिका का लोकार्पण, स्वतंत्रता संग्राम के योद्धाओं को समर्पित है पत्रिका

नवादा : ग्राम निर्माण मंडल सर्वोदय आश्रम सेखोदेवरा के त्रिपुरारी स्मृति भवन में गुरुवार को आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष पर देश की आजादी की खातिर मर-मिटने वाले शहीदों के सम्मान में वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार सुनील सौरभ के संपादन में संकलित संवाद पत्रिका के 12 वें अंक का लोकार्पण हुआ। ग्राम निर्माण मंडल (जीएनएम) के प्रधानमंत्री अरविन्द कुमार सिंह ने लोकार्पण किया।

इस अवसर पर श्रीअरविंद ने कहा कि देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर चढ़ जाने वाले, काला पानी की सजा भुगतने वाले तथा देश की आजादी के लिए अंग्रेजी हुकूमत की अनेकों प्रकार की यातनाएं झेलने वाले देश के वीर शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को देश हमेशा याद करेगा। उन्हीं वीर शहीदों एवं सेनानियों की बदौलत आज हम अपने को आजाद तथा आजाद देश के नागरिक होने को गौरवान्वित हैं।

ग्राम निर्माण मंडल के परियोजना समन्वयक डा.भारत भूषण शर्मा ने कहा कि संपादक सुनील सौरभ ने इस पत्रिका में देश की आजादी के लिए मर मिटने वाले स्वतंत्रता सेनानियों एवं वीर शहीदों की कारनामों को उकेर भारत वासियों को एक बार फिर से जवान बनाने का काम किया है।

बिहार वॉलेंटियरी एसोसिएशन के सीनियर प्रोग्राम ऑफिसर मुकेश कुमार ने कहा है कि संवाद पत्रिका में संपादक सुनील सौरभ के संपादन में एकत्र किए गए भारत के स्वतंत्रता सेनानियों, बौद्ध उपासकों एवं क्रांतिकारियों की योगदान एवं गाथाओं से आने वाली पीढ़ियों को कुछ करने व सीखने सीखाने की नसीहत मिलेगी। पत्रिका के संपादक सुनील सौरभ ने कहा कि देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानी सिर्फ भारत को अंग्रेजों से आजाद करना ही नहीं चाहते थे, बल्कि आजाद भारत दुनिया का गुरु बने, इसके लिए उन्होंने लड़ाई लड़ी थी।

आज देश विश्व गुरु बनने की ओर बढ़ रहा है। दुनिया को आज भारत ज्ञान-विज्ञान के साथ दे रहा है तो यह देश की आजादी के लिए मर-मिट जाने वाले शहीदों की है। बता दें कि सुनील सौरभ के संपादकीय में रचित इस पत्रिका में देश की आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष पर उन सभी वीर सपूतों, अमर शहीदों तथा स्वतंत्रता सेनानियों को अपने लेखनी के जरिए सम्मान देते हुए संस्मरण किया गया है, जिन्होंने भारत की आज़ादी के लिए मर-मिटकर अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया था।

छठ घाटों पर गंदगी देख भड़क उठी विधायक, आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं

नवादा : सूर्योपासना का महान पर्व छठ को ले राजद विधायक विभा देवी व एमएलसी अशोक कुमार ने नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। नगर परिषद द्वारा किये गए साफ-सफाई का जायजा लिया। निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में 20 छठ घाट हैं किन्तु नगर के इर्द-गिर्द कुछ घाटों की आंशिक सफाई हुई है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई कर्मी गए भी नहीं हैं।

विगत वर्ष श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से नगर परिषद क्षेत्र के सभी घाटों की न केवल मुकम्मल सफाई की गई थी बल्कि तालाबों का जीर्णोद्धार और रंग-रोगन किया गया था। उन्होंने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कल तक सभी छठ तालाबों और घाटों के आसपास की मुक्कमल सफाई विशेष अभियान चलाकर सुनिश्चित करें।

उन्होंने ट्रस्ट के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ट्रस्ट के संसाधन से अधिक भीड़-भाड़ वाले घाटों पर सेवा-शिविर लगाकर छठ व्रतियों के साथ आम लोगों को आवश्यक सुविधाएँ मुहैया करें। एमएलसी अशोक कुमार ने नगर परिषद की सफाई व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त करते हुए 24 घण्टे के अंदर पूर्ण सफाई का निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिया।

उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से भी छठ घाट की पवित्रता बनाये रखने की अपील की और सहकारिता आधारित श्रमदान से शेष सफाई करने का सन्देश दिया। विधायक द्वय ने अयोध्या धाम, मोती बिगहा, मंगर बिगहा, बुधौल, मस्तानगंज, शोभ पर, नन्दलाल बिगहा, मिर्जापुर और खेमचन्द बिगहा स्थित छठ घाटों का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण काफिले में शम्भु विश्वकर्मा, शशिभूषण शर्मा, नंदकिशोर बाजपेयी, सुरेन्द्र यादव, ललन सिंह, मदन यादव, लालकेश्वर राय, मनीष कुमार, सोनू सिन्हा आदि शामिल रहे।

एक लाख से अधिक किसानों के खाते में उपलब्ध करायी गयी सुखाड़ राशि : डीएम

नवादा : जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह के आदेश के आलोक में सुखाड़ से प्रभावित परिवारों को 3500 रूपये प्रति परिवार राहत राशि छठ के पूर्व पहुंचाने के लिए दिन-रात कार्य किया जा रहा है। इसके लिए सभी ऑपरेटरों को प्राप्त डाटा को इंट्री कराते हुए स्थानीय अधिकारियों/कर्मचारियों से सत्यापित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जिले में अल्पवृष्टि के कारण जिले के 11 प्रखंडों के 116 पंचायतों में आपदा राहत राशि प्रभावित परिवारों के बैंक खाता में स्थानांतरित की जा रही है।

सुखाड़ आपदा से प्रभावित लाभुकों की संख्या करीब 01 लाख 76 हजार 244 है। जिसमें से 01 लाख 34 हजार से अधिक लाभुकों को डाटा इन्ट्री किया जा चुका है। इसमें से एक लाख से अधिक लाभुकों को राहत राशि उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की जा चुकी है, शेष वांछित लोगों के लिए दिन-रात काम किया जा रहा है।

अंचलाधिकारी कौआकोल, नारदीगंज एवं पकरीबरावां को यथाशीघ्र सभी वांछित लाभुकों को डाटा इंट्री कर राहत राशि पहुंचाने का जिलाधिकारी के द्वारा सख्त निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी का सख्त आदेश है कि महापर्व छठ पूजा के पहले सभी वांछित लाभुकों को इनके बैंक खाता में राशि स्थानांतरित करना सुनिश्चित करें। इसके लिए जिलाधिकारी के द्वारा प्रतिदिन विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लागातार इसकी मॉनेटरिंग की जा रही है।

छठ के बावजूद डीएम का हुआ दरबार, आये 21 मामले

नवादा : श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी ने कार्यालय प्रकोष्ठ में साप्ताहिक जनता दरवार लगाकर लोगों की समस्याओं को बड़े धैर्य से सुना एवं निवारण किया। छठ पूजा निकट रहने के कारण परिवादियों की संख्या अन्य दिनों की अपेक्षा कम रही। कुल 21 परिवादी जनता दरबार में उपस्थित होकर अपने समस्याओं को निवारण के लिए आवेदन दिये जिसमें से आधे से अधिक आवेदनों को जिलाधिकारी के द्वारा ऑन स्पॉट निवारण कर दिया गया।

10 आवेदनों को जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में सुनवाई कर निष्पादन करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में भूमि विवाद, परिवहन, राजस्व, शिक्षा, नगर निगम, भूअर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, धान के फसल में महामारी, सरकारी जमीन हड़पने और सार्वजनिक कुंआ को भरने के संबंध में आवेदन आया। राजकुमार रविदास, घर-महरथ ने आवेदन में शिकायत किया कि सरकारी जमीन को स्थानीय दबंग के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है और कुॅआ को भर दिया गया है।

स्थानीय लोगों के द्वारा सामुदायिक भवन के लिए चिन्हित जमीन पर भी मकान बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। राजेश कुमार, ग्राम-भदसेनी, पंचायत- चितरघटी के द्वारा धान के फसल में महामारी के संबंध में आवेदन दिया गया। इस वर्ष धान की फसल में गंभीर बीमारी के कारण उत्पादन काफी घट गया है।

जिला कृषि पदाधिकारी को स्थलीय जॉच करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जनता दरबार में श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्त्ता, वरीय उपसमाहर्त्ता श्रीमती अमु अमला, श्री सत्येन्द्र प्रसाद जन सम्पर्क पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here