Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

26 अक्टूबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

06 नवम्बर को आयोजित दौड़ प्रतियोगिता को ले डीएम ने दिया निर्देश

नवादा : जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह ने कार्यालय प्रकोष्ठ में जिले में आयोजित किये जाने वाले 05 एवं 10 किलोमीटर दौड़ के सफल संचालन के लिए समीक्षात्मक बैठक की। उन्होंने बताया कि दौड़ जिले में 06 नवम्बर 2022 को 06ः00 बजे पूर्वा0 में समाहरणालय परिसर से शुभारम्भ होगी। इसमें बालक एवं बालिका वर्ग के अलग-अलग कोटि के अनुसार आयोजित की जायेगी।

बैठक में दौड़ के रूट निर्धारण एवं आयोजन करने के लिए उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया। प्रतियोगिता 05 किलोमीटर की दौड़ जिसमें दशम् वर्ग या 16 वर्ष आयु तक के प्रतिभागी अपने मूल परिचय पत्र के साथ सम्मिलित हो सकेंगे। 10 किलोमीटर की दौड़ में किसी भी उम्र के प्रतिभागी दौड़ सकेंगे। उन्होंने जिला खेल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि महाविद्यालयों, खेल संघों, क्लबों, एनसीसी आदि को इस दौड़ प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए सम्पर्क स्थापित करें। प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए जिला खेल कार्यालय में निबंधन कराना होगा।

पुरस्कार:- 05 एवं 10 किलोमीटर की दौड़ में प्रथम 10 स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को जिला प्रशासन के द्वारा आकर्षक और अविस्मरणीय पुरस्कृत किया जायेगा।

प्रथम स्थान-5000, द्वितीय स्थान-3000, तृतीय स्थान-2000 एवं चतुर्थ स्थान से दशम् स्थान तक के प्रतिभागियों को 1000 की राशि पुरस्कृत स्वरूप दी जायेगी साथ ही आकर्षक प्रमाण पत्र दिये जायेंगे। कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिंग, बैनर, पोस्टर, नशामुक्त बिहार दौड़ आदि प्रकार के संदेश अंकित कराने के लिए कहा गया है।

जिला खेल पदाधिकारी को दौड़ का रूट निर्धारण, विधि-व्यवस्था, पुरस्कार प्रमाण पत्र, आयोजन व्यवस्था, प्रचार-प्रसार आदि के संबंध में कई आवश्यक निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि दौड़ पूरा करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र आदि प्रदान किये जायेंगे। दौड़ प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले सभी प्रतिभागियों के लिए टोपी, टी-शर्ट एवं आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश जिला खेल पदाधिकारी को दिया।

बैठक में श्री दिपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, श्री अनुराग कौशल जिला परिवहन पदाधिकारी, उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी सदर, डाॅ0 बीपी सिंहा एसीएमओ, बीरेन्द्र कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी, राजीव रंजन प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, अंजनी कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर के साथ-साथ अन्य प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।

डीएम ने किया फोरलेन के कार्यों की समीक्षा, दिया निर्देश

नवादा : जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह ने कार्यालय प्रकोष्ठ में निर्माणाधीन एनएच-20 एवं एनएच-82 के निर्माण के संबंध में समीक्षात्मक बैठक किया। उन्होंने एनएचआई के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि रजौली से खरांठ तक एनएच-20 का काम गुणवत्तापूर्ण ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इससे आम जनता को आवागमन में सुविधा होगी। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि दिसम्बर 2022 तक कार्य को पूर्ण कर लिया जायेगा।

राष्ट्रीय उच्च पथ-82 जो हिसुआ होते हुए नारदीगंज प्रखंड को क्राॅस करती है, उसको यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। यह प्रोजेक्ट काफी पुराना है जिसको यथापूर्ण करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस पथ में कार्य कहीं दिखाई नहीं देता है। इसके अलावे नारदीगंज वाईपास के दोनो लेन का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दियु। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि एक लेन से आवागमन शुरू हो गया है। जिलाधिकारी ने बीसीएम कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

हिसुआ से गोविन्दपुर एसएच सड़क के निर्माण के संबंध में भी समीक्षा की गयी। मो0 मुस्तकीम जिला भूअर्जन पदाधिकारी ने बताया कि थ्रीडी का कार्य चल रहा है, इसके बाद संबंधित भूधारियों को नोटिस दिया जायेगा। बैठक में श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ एवं सहायक अभियंता आदि उपस्थित थे।

मुखिया ने हवाई फायरिंग कर मनाई दीपावली, पटाखे की जगह ताबड़तोड़ गोलियों की गूंजी आवाज

नवादा : हथियारों के शौकीन मुखिया ने गोलियों की दीपावली मनाई. घर के आगे बैठकर अपने समर्थकों के साथ सोमवार की रात मुखिया ने जमकर हवाई फायरिंग की। जिले के सदर प्रखंड की केना पंचायत की मुखिया नीतीश राणा की फायरिंग करते वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं। दीपावली पर पटाखों के बजाय गोली चला कर मुखिया आतिशबाजी करते देखे गए. इस दौरान गोली की आवाज से आकाश गूंज उठा।

छत पर कुर्सी पर बैठकर मुखिया कर रहे फायरिंग

उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जिसे लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का दौर जारी है. छत पर आराम से कुर्सी पे बैठकर गोली चलाने वाले मुखिया सुर्खियों में हैं। हथियार का लाइसेंस है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। जानकारों का कहना है कि लाइसेंस होने के बावजूद दीपावली पर इस तरह फायरिंग नहीं की जा सकती है. हथियार का लाइसेंस आत्मसुरक्षा के लिए दिया जाता है न कि बेवजह गोलीबारी के लिए।

मुखिया ने दिया गोल मटोल जवाब

मुखिया नीतीश राणा ने बातचीत के दौरान कहा कि यह हमारा लाइसेंसी हथियार नहीं है. हमारे जान पहचान की है। इसके कुछ देर बाद फिर मुखिया ने अपने बयान को बदला। कहा कि यह हथियार मेरे पिताजी के नाम लाइसेंस का है जिसे अपने नाम से इसका लाइसेंस ट्रांसफर करवा लिया है। इस बावत मुफस्सिल थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है। जानकारी मिलने पर जांच जरूर की जाएगी। फिलहाल कोई वीडियो प्राप्त नहीं हुआ है।

रिश्वतखोरी में पुलिस एसोसियेशन का सचिव मुन्नीलाल पासवान गिरफ्तार

नवादा : एसपी डॉ गौरव मंगला द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ एक कठोर कदम उठाया है। उन्होंने वारिसलीगंज थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक (जमादार) मुन्नी लाल पासवान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जमादार को भ्रष्टाचार और बालू-दारू माफिया को संरक्षण देने, रिश्वतखोरी करने, विभागीय निर्देशों के खिलाफ काम करने के आरोपों में निलंबित करते हुए गिरफ्तारी का आदेश दिया। जिसके बाद जमादार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार का लिया गया।

क्या है पूरा मामला

एसपी द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। जांच में ऑडियो वीडियो साक्ष्य के रूप में प्राप्त हुआ। जिसके बाद उनके खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई और गिरफ्तारी की गई। इसके पहले पकरीबरावां के एसडीपीओ महेश चौधरी द्वारा आरोपों की जांच की गई। रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव द्वारा की गई है।

आरोप है कि थाना क्षेत्र के शराब और बालू माफिया से साठ गांठ उनकी थी। पुलिस की गतिविधि की सूचना देकर अवैध शराब का धंधा सहयोग करता था। पुलिस कार्रवाई के संबंध में पूर्व में सूचना दे दिया करता था। जबकि आरोपित माफिया एक कांड में फरार चल रहा था। जो वीडियो मिला है उसमें जमादार माफिया से रिश्वत लेते हुए पाए गए।

एक और मामला पब्लिक का भी आया था। जिसमें दो बाइक सवारों को पकड़कर तो किसी कांड में फंसा कर जेल भेजने की धमकी देकर 50 हजार रुपए बतौर रंगदारी की मांग की गई थी। परिजनों द्वारा रिश्वत दिए जाने के बाद उसे छोड़ा गया था। जिसका ऑडियो क्लिप भी एसपी के पास पहुंच गया था। एसपी ने एसडीपीओ पकरीबरावां से मामले की प्रारंभिक जांच कराई। रिपोर्ट एवं वीडियो क्लिप के आधार शिकायत सत्य पाते हुए कार्रवाई की गई।जमादार के खिलाफ जो वीडियो मिला उसमें वे वर्दी में फरार अपराधी राकेश सिंह पिता अशोक सिंह ग्राम मंजौर से रूपये लेते दिखाई पड़ रहे थे।

माफिया के खिलाफ पूर्व से कई मामले दर्ज

राकेश सिंह के खिलाफ शराब और बालू से संबंधित 3 मामले थाना कांड संख्या 414/21, 196/21 और 198/21 पहले से दर्ज था। इसमें वह 414/21 में अब भी फरार चल रहा है।

दर्ज हुई प्राथमिकी

एसडीपीओ की रिपोर्ट के आधार पर जमादार मुन्नी लाल पासवान एवं राकेश उर्फ डब्बू सिंह के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत वारिसलीगंज थाना कांड संख्या 635/22 दिनांक 25.10.22दर्ज किया गया है।जमादार को कांड में गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा दूसरे आरोप की जांच में थाना अभिलेख एवं ऑडियो से रंगदारी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है। यानी एक और प्राथमिकी फिर दर्ज होना है।

एसपी के अनुसार, जमादार मुनीलाल पासवान के विरुद्ध पूर्व में भी शिकायतें मिली थी। एसपी का मानना है कि जमादार का कार्य विभागीय उद्देश्य के प्रतिकूल था। अवैध शराब में बालू धंधे में लिप्त माफिया से मिलीभगत व अवैध धंधे में उनका सहयोग करना सही नहीं है। उनका कार्य मद्य निषेध विभाग की प्राथमिकता को विफल बनाने के लिए प्रयासरत होना पाया गया है।

एसपी की सख्त चेतावनी

एसपी ने साफ कहा कि पुलिस मुख्यालय द्वारा लगातार लंबित कांडों के निष्पादन और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया जाता है। अपराध नियंत्रण पर लगाम लगाने के लिए ऐसे माफिया की गिरफ्तारी आवश्यक है। भविष्य में ऐसे कुकृत्य में शामिल पाए जाने वाले पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की चेतावनी एसपी द्वारा दी गई है। दूसरी ओर फरार चल रहे अभियुक्त राकेश सिंह की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है।

पूर्व में भी हुई है कार्रवाई

बता दें कि बालू माफिया से साठ गांठ में इसके पहले नगर थाना के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह सहित 3 अफसर निलंबित किए गए हैं। इनसे पहले रोह के थानाध्यक्ष रवि भूषण सहित 5 पुलिसकर्मी भी निलंबित किए गए थे। थाने में जब्त 2ट्रकों को भगाने में रोह थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की गाज गिरी थी। नगर थानाध्यक्ष सहित 3 अफसर जब्त बालू लदा ट्रैक्टर को छोड़ने में नपे थे। बहरहाल एसपी की कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मचा है। गिरफ्तार जमादार मुन्नी लाल पासवान जिला पुलिस एसोसियेशन के सचिव बताए जाते हैं।

पटाखा फटने से दर्जनों गम्भीर रूप से जख्मी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र में दर्जनों लोग पटाखा फटने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को परिजनों के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सक डॉ राघवेन्द्र भारती ने पटाखों से कम घायल लोगों व बच्चों का इलाज कर जरूरी दवाइयां देकर घर भेज दिया। गंभीर रूप से घायल बच्चों एवं महिलाओं को सदर अस्पताल व पावापुरी रेफर किया गया।

अस्पताल में ड्यूटी में रहे स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि दीवाली के संध्या से अब तक दर्जनों लोग पटाखा छोड़ने के दौरान जख्मी होकर इलाज करवाने आये हैं। रजौली बाजार निवासी संदीप कुमार उर्फ पिन्टू ने बताया कि दीवाली के शाम अनार पटाखा छोड़ने के दौरान 7 वर्षीय बेटे आदित्य राज का पूरा चेहरा जल गया। एक आंख से दिखाई देना बंद कर दिया था।घायल बच्चे का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज हेतु पावापुरी अस्पताल रेफर कर दिया।पावापुरी अस्पताल से भी घायल बच्चे को पटना रेफर कर दिया गया।

संदीप कुमार ने बताया कि वर्तमान में घायल बच्चे का इलाज पटना के निजी अस्पताल में चल रहा है।चिकित्सकों के काफी प्रयास के बाद आंखों से दिखाई देना शुरू हुआ है।उन्होंने बताया कि पटाखों पर लिखे सावधानियों का उपयोग करने के बावजूद दुर्घटना हुई है।बताया कि अनार ब्लास्ट करने वाले पटाखों में शामिल नहीं है।बावजूद उसमें आग लगाते ही जोर की आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया।

बताते चलें कि प्रखण्ड क्षेत्र के दर्जनों जगह अनार फटने से लोग घायल हुए हैं। पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी ललन प्रसाद ने बताया कि घर में दीवाली की शाम मेरी पत्नी के देखरेख में बच्चों द्वारा अनार जलाया जा रहा था।अनार में आग लगते ही अनार अचानक से फट गया।जिससे मेरी पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गई।

अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज हेतु नवादा रेफर कर दिया है। सतगिर निवासी राजो दास के पुत्र लल्लू दास का भी हाथ अनार के अचानक फटने से जख्मी हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिना लाइसेंस के सड़क के किनारे सैकड़ों छोटे व बड़ी दुकानों में धड़ल्ले से नकली पटाखा बेचा जा रहा है।इसलिए ऐसी घटनाएं घटित हो रही है।

बताते चलें कि दीवाली के पूर्व चौक-चौराहों पर अग्निशमन पदाधिकारी राम अवध सिंह के नेतृत्व में आगजनी एवं पटाखों से होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के उपाय के बारे में प्रचार-प्रसार किया गया था।जिसमें बताया गया था कि आतिशबाजी का प्रयोग करने से पूर्व उस पर लिखे अग्नि सुरक्षा संबंधी सावधानियों को ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ें एवं पालन करें।अब लोगों की समझ में यह बातें समझ नहीं आ रही है कि अनार के जलने से सिर्फ प्रकाश निकलने के बजाय ब्लास्ट कैसे हो जा रहा है। अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि रजौली क्षेत्र में एक भी पटाखा बेचने वाले दुकानदार को लाइसेंस नहीं निर्गत किया गया है।

नेशनल इंटर विद्यालय माफी के सहायक शिक्षक संजय पांडेय का निधन, शिक्षा जगत में शोक

नवादा : जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद स्थित इंटर विद्यालय माफी में कार्यरत सहायक शिक्षक संजय कुमार पांडेय का असामयिक निधन मंगलवार की शाम को हो गया।

बताया गया कि वे मंगलवार की शाम सूर्यग्रहण पश्चात स्नान करने बाथरूम गए थे। स्नान के दौरान उनकी तबियत बिगड़ी जिसके बाद परिजन पास के एक निजी नर्सिंग होम ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीम्स पावापुरी रेफर कर दिया जहां उनकी मौत हो गई।

उनके असामयिक निधन से घर-परिवार में कोहराम मच गया। स्वजनों का रो_रोकरबुरा हाल हो गया है। बता दें कि दिवंगत शिक्षक सेवानिवृत सीताराम पांडेय के पुत्र थे। मां बच्ची देवी प्रधान शिक्षिका के पद से प्राथमिक विद्यालय शेरपुर-बलबापर से सेवानिवृत हुई थी। दिवगंत नेशनल इंटर स्कूल माफी में संस्कृत के शिक्षक थे।

माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष, एमएलसी केदारनाथ पांडेय के निधन पर साहित्यकारों, रंगकर्मियों ने दी श्रद्धांजलि

नवादा : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष और भाकपा के वरिष्ठ नेता एमएलसी केदार नाथ पांडेय के निधन पर जिले के साहित्यकारों ने श्रद्धांजलि दी है। नवादा के साहित्यकारों, रंगकर्मियों और सामाजिक सरोकारों से जुड़े सेवियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें शिक्षकों का रहनुमा व मूर्धन्य साहित्यकार बताया। इंदिरा चौक पर मंगलवार की शाम आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता हिन्दी – मगही के मूर्धन्य साहित्यकार डॉ ओंकार निराला ने की।

शोकातुर सभा को संबोधित करते हुए प्रगतिशील लेखक संघ और इप्टा के अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार, गीतकार नरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि केदारनाथ पाण्डेय पहली जनवरी, 1943 को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के कोटवा नारायणपुर में जन्म लेकर अपने शिक्षकीय जीवन की शुरुआत श्री कृष्ण उच्च विद्यालय, कैसगढ़, सीवान (बिहार) से हिन्दी और संस्कृत में एमए, बीएड की डिग्री हासिल करने के पश्चात की थी।

वे वर्ष 2002 से लगातार पांचवीं बार बिहार विधान परिषद के शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित घोषित किए जाते रहे, जो बिहार विधान परिषद के शासकीय दायित्व में पहली बार प्रथम पंक्ति में दर्ज़ हुआ है। इनका देहान्त दिल्ली के मेदांता अस्पताल में सोमवार को इलाज़ के दौरान हो गया।

बिहार विधान परिषद भवन, पटना में दर्शनार्थ इनके पार्थिव शरीर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित अन्य विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं ने पुष्पांजली अर्पित कर इन्हें अंतिम विदाई दी एवं इनकी अन्त्येष्टि में भारी संख्या में लोग शामिल हुए।प्रलेस के सचिव अशोक समदर्शी ने कहा कि श्री पाण्डेय प्रगतिशील लेखक द्वारा आयोजित परिचर्याओं -कार्यशालाओं में वक्ता के रूप में हमेशा शामिल होते रहे और शिक्षा के सवाल, आज का संकट, जो कुछ रह गया अनकहा, लेखक के संघर्षों की औपन्यासिक गाथा इत्यादि इनकी प्रमुख कृतियां हैं।

जिला इप्टा के कार्यकारी अध्यक्ष, लेखक और संपादक शंभू विश्वकर्मा ने कहा कि बीते दौर के गीत गाए जाएंगे, महाकाल की भस्म आरती, गांव से शहर का रास्ता इनकी बेहद पसंद किए जाने वाली पुस्तकों में शुमार है, जिसे बार – बार पढ़ा जाता है। उन्होंने कहा कि वीर कुंवर सिंह सदृश साहित्य के सिपाही को खो देने से साहित्य जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई फिलवक्त सम्भव नहीं है।

सभा को डॉ ओंकार निराला, कवि-नाटककार गौतम कुमार सरगम, वरिष्ठ कवि, गीतकार नरेन्द्र प्रसाद सिंह, शिक्षक सूर्यदेव पाण्डेय, गौतम ऋषि, राजीव नयन, नरेन्द्र कुमार नलिन, सौरभ कुमार सहित समुपस्थित कई अन्य लोगों ने भी संबोधित कर दिवंगत शिक्षक नेता को श्रद्धांजलि अर्पित कर, उनकी आत्मा की शांति हेतु एक मिनट का मौन रखा। धन्यवाद ज्ञापन कवि गौतम कुमार सरगम ने किया।