चटख रंगों से सुसज्जित रंगोली से जगमगा उठे मॉडर्न ग्रुप के स्कूलों के कैम्पस

0

– ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के विषय पर बनी रंगोली को सर्वश्रेष्ठ रंगोली किया गया घोषित

नवादा,नगर : नवादा के शिक्षा-जगत में सुप्रतिष्ठित मॉडर्न शैक्षणिक समूह के द्वारा संचालित विभिन्न सीबीएसई विद्यालयों का प्रांगण प्रकाश-पर्व दीपावली के पावन अवसर पर छात्राओं के द्वारा बनाई रंगोलियों से सुसज्जित होकर जगमगा उठे। दीपावली एवं छठपूजा के पावन अवसर पर विद्यालय-प्रबंधन के द्वारा सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर स्तर पर एक भव्य रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक मुद्दों पर रंगोली बनाकर मॉडर्न ग्रुप के द्वारा संचालित मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, मॉडर्न चिल्ड्रन स्कूल, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, नवादा, मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल, हिसुआ एवं मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल, नारदीगंज की तीसरी से 12वीं कक्षा तक की 5 सौ से अधिक छात्राओं ने भाग लिया।

swatva

इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने सब जूनियर संवर्ग में बच्चों के कार्टून डोरेमोन, टॉम एंड जेरी, छोटा भीम, जूनियर संवर्ग में दीप जलती स्त्री, आजादी का अमृत महोत्सव तथा जल संरक्षण, दहेज प्रथा आदि के विषय पर एवं सीनियर संवर्ग की छात्राओं ने आज़ादी का अमृत महोत्सव, विश्वशांति, पटाखामुक्त दीवाली तथा लक्ष्मी-गणेश आदि सामाजिक-सांस्कृतिक प्रतीकों के आधार पर बनायी अपनी रंगोलियों से अपने-अपने विद्यालय प्रांगण को सतरंगी आभा से जगमगा दिया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ. अनुज कुमार ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देकर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि अपने रंग-बिरंगी रंगोलियों से छात्राओं ने जो सामाजिक एवं सांस्कृतिक संदेश देने का प्रयास किया है वह अत्यंत सराहनीय है। समाज एवं राष्ट्र के प्रति इनके जागरूक विचार इन्हें भविष्य में एक आदर्श नागरिक बनाएंगे। बच्चों की अद्भुत प्रतिभा को देखकर यह विश्वास होता है कि इनका भविष्य अत्यंत उज्ज्वल है।

आज की रंगोली प्रतियोगिता में मॉडर्न इंगलिश स्कूल, न्यू एरिया के सब-जूनियर लेवल पर पांचवी कक्षा की चांदनी एवं ग्रुप तथा निशा एंड ग्रुप ने डोरेमोन की रंगोली को प्रथम स्थान, चौथी कक्षा के राजलक्ष्मी एंड ग्रुप तथा रिया एंड ग्रुप की छोटा भीम की रंगोली को द्वितीय स्थान तथा तीसरी कक्षा की स्नेहा रानी एंड ग्रुप की टॉम एंड जेरी की रंगोली को तृतीय स्थान प्राप्त किया।

जूनियर लेबल की प्रतियोगिता में आठवीं कक्षा की लक्ष्मी एवं ग्रुप की ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ विषय पर बनी रंगोली को प्रथम स्थान, छठी कक्षा की सुहानी एवं ग्रुप के ‘दीया जलाती स्त्री’ के विषय पर बना बनी रंगोली को द्वितीय स्थान तथा छठी कक्षा की ही अनुष्का एंड ग्रुप को जल संरक्षण के मुद्दे पर बनी रंगोली को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सीनियर लेवल में कक्षा 10वीं की छात्राओं के मानसी वर्मा एंड ग्रुप ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के विषय पर आकर्षक एवं संदेशप्रद रंगोली बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त, 9वीं कक्षा की छात्राओं  तृषा राज एंड ग्रुप तथा दसवीं कक्षा की समीक्षा एंड ग्रुप ने द्वितीय तथा 10वीं कक्षा की ही सुहानी एंड ग्रुप ने लक्ष्मी-गणेश की आकर्षक रंगोली बनाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कुंती नगर में  आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में सब जूनियर लेवल पर कार्टून कैरेक्टर्स टॉम एंड जेरी, छोटा भीम, डोरेमॉन आदि को रंग-बिरंगी रंगोलियों में सजाकर चौथी कक्ष की प्रिय राज एंड ग्रुप ने प्रथम स्थान, चौथी कक्षा की खुशी राज एंड ग्रुप ने द्वितीय स्थान एवं तीसरी कक्षा के छात्रों रोहित एंड ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर लेवल की प्रतियोगिता में आठवीं कक्षा की साक्षी एंड ग्रुप की ‘जल-संरक्षण’ के विषय पर रंगोली को प्रथम, सातवीं कक्षा की प्रिंसी एंड ग्रुप की दिया जलाती स्त्री के विषय पर रंगोली को द्वितीय एवं आठवीं कक्षा के बालकों के द्वारा बनाई गई जल संरक्षण के मुद्दे की रंगोली को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

सीनियर संवर्ग में 12वीं कक्षा की छात्राओं अलीशा एंड ग्रुप ने लक्ष्मी एवं गणेश जी की अत्यंत आकर्षक रंगोली बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। 11वीं कक्षा की छात्राओं गौरी एंड ग्रुप ने आजादी का अमृत महोत्सव तथा स्वाति पटियाला एंड ग्रुप ने विश्व शांति के विषय पर अपनी संदेश प्रद रंगोलियां बनाकर संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 12वीं कक्षा की तान्या एंड ग्रुप तथा दसवीं कक्षा की सानवी एंड ग्रुप को आजादी के अमृत महोत्सव विषय पर बनाई गई रंगोली के लिए तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सभी रंगोलियों को देखने आए दर्शकों एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उनकी प्रतिभा की एवं उनके द्वारा बनाई रंग रंगीली रंग गोलियों की खूब प्रशंसा की।

माॅडर्न इंटरनेशनल स्कूल, हिसुआ में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में वर्ग तृतीय से दशम के छात्र -छात्राओं ने आकर्षक रंगोलियां बनाईं। जूनियर लेवल में वर्ग तृतीय से षष्ठ एवं सीनियर लेवल में वर्ग सप्तम से दशम तक के छात्र -छात्राओं ने निम्नवत स्थान प्राप्त किया : वर्ग दशम की छात्राओं की अमृत महोत्सव को समर्पित रंगोली ने प्रथम, आठवीं कक्षा की छात्राओं द्वारा दहेज प्रथा पर बनाई रंगोली को द्वितीय एवं नवम कक्षा के छात्रों द्वारा बनाई विश्वशांति के विषय को समर्पित रंगोली को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

जूनियर वर्ग की रंगोली प्रतियोगिता में छठी कक्षा के ग्रुप को प्रथम, चौथी कक्षा के ग्रुप को द्वितीय तथा तृतीय कक्षा के ग्रुप को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इस रंगोली प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाओं अंजना दीक्षित, वीणा बरनवाल, नूतन वशिष्ठ, सारीका,मानसी, अनुमेहा, वंदना, माधवी, अंजली, श्रुतिगीति, स्वीटी, नीतू, लक्की, बिस्मिता, प्रवीण पंकज, लक्ष्मी आदि की सक्रिय भूमिका अत्यंत सराहनीय रही।

विशाल कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here