तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा में पारदर्शिता लाए बीएसएससी, नही तो होगा आंदोलन
नवादा : सचिवालय सहायक सहित अन्य पदों पर नियुक्ति हेतु बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) द्वारा तृतीय स्नातक स्तरीय पीटी परीक्षा 26 और 27 नवंबर 2022 को आयोजित करवाया जाना है। इस परीक्षा मे पारदर्शिता का मुद्दा अब गरमाने लगा है। पेपरलीक एवं धांधली-सेटिंग के डर से छात्र सहमे हुए हैं।
राष्ट्रीय छात्र एकता मंच के अध्यक्ष छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा कि बिहार मे 8 साल बाद सचिवालय सहायक सहित कई अन्य पदों हेतु तृतीय स्नातक स्तरीय बहाली आयी है। बिहार के लाखों युवाओं द्वारा इस बहाली के आने का इंतजार किया जा रहा था। प्रथम और द्वितीय स्नातक स्तरीय बहाली मे कोई पारदर्शिता नही थी। द्वितीय स्नातक स्तरीय के मेरिट लिस्ट का कट ऑफ इतना अधिक गया था जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी।
परीक्षा में पारदर्शिता के लिए मांगें
1. 67 वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा की तरह तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा में भी प्रश्न पत्र में क्यू आर कोड और क्वेश्चन बुकलेट न दिया जाए।
2. परीक्षा समाप्ति बाद क्वेश्चन बुकलेट एवं ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी परीक्षार्थियों को दिया जाए।
3. एक सप्ताह के अंदर उत्तर कुंजी (आंसर की) जारी किया जाए।
4. रिजल्ट प्रकाशन के साथ ही कट ऑफ और सभी परीक्षार्थियों का मार्क्स जारी किया जाए।
दिलीप कुमार ने कहा कि आयोग पारदर्शिता लाने के लिए अगर उपरोक्त मांगों को पूरा नही करेगी तो बीएसएससी कार्यालय मे जोरदार आंदोलन किया जाएगा। साथ ही पटना की सड़कों पर एवं बिहार के हर जिले मे आंदोलन होगा।
दिलीप कुमार ने कहा कि क्वेश्चन बुकलेट , ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी, उत्तर कुंजी, कट ऑफ और सभी परीक्षार्थियों का मार्क्स जारी करने से ना तो देश की सुरक्षा को कोई खतरा है और ना ही आयोग को कोई नुकसान है।
आखिर परीक्षार्थियों को मालूम होना चाहिए कि आयोग ने किस प्रश्न के कौन से उत्तर को सही माना है और उनको कितना मार्क्स आया है। अगर पारदर्शिता नही लायी गई तो इस बार बर्दाश्त नही किया जाएगा और लगातार आंदोलन होगा।
भोजपुर गांव में आयोजित हुआ मुसहर-भुईयां कार्यकर्ता सम्मेलन, एससी/एसटी कल्याण मंत्री डॉ. संतोष कुमार मांझी ने किया उद्घाटन
नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड के बेलखुंडा पंचायत अंतर्गत भोजपुर महादलित टोला में बुधवार को मुसहर-भुईयां कार्यकर्ता का जिला सम्मेलन आयोजित हुआ। बतौर मुख्य अतिथि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार सरकार में अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री डॉ. संतोष कुमार मांझी ने इसका उद्घाटन किया। उन्होंने पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी एवं माता शबरी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल- मालाओं से स्वागत किया।
सम्मेलन में श्रीमांझी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं एवं मुसहर-भुईयां समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुसहर समाज को एकजुट होने का समय आ गया है। मुसहर समाज में नेता चुनने की ताकत है। वे एकजुट हो जाए तो सरकार बना सकते हैं। उन्होंने संबोधन के दौरान बिहार के मुखिया नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में महादलित समुदाय के लिए कई काम हुए हैं। कई जनकल्याणकारी योजनाएं सरकार चला रही है, जिसका महादलित समाज के लोगों को लाभ मिल रहा है।
उन्होंने कहा मंत्री के रूप में उन्होंने भी समाज के लिए कई कार्य किया है। उन्होंने समाज के लोगों से एकजुट होने की अपील की। सम्मेलन को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) के प्रदेश अध्यक्ष सह सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी, पूर्व विधायक प्रदीप कुमार आदि ने संबोधित किया। मौके पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) के जिला प्रभारी रोमित कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष लवकुश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
अनियंत्रित बस ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा ,एक की मौत
नवादा : जिले के राजमार्ग संख्या 31 पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के छह माइल के पास अनियंत्रित बस ने मोटरसाइकिल सवार को धक्का मार दिया. हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक की मौत हो गयी जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के कुरमा निवासी शंकर सिंह के 26 वर्षीय पुत्र उज्ज्वल सिंह के रुप में की गयी है. घायल दूसरा युवक मिर्जापुर निवासी प्रमोद ठेकेदार बताया गया है। बस चालक बस लेकर फरार होने में सफल रहा.सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है।
बच्चों के सीखने की क्षमता को बढ़ाने पर हुई बात
नवादा : जिला में बच्चों के शिक्षा व स्वास्थ्य के स्तर को सुधारने की हरसंभव कोशिश की जा रही है. इसके लिए शिक्षकों के साथ नियमित रूप से बैठक कर उन्हें बच्चों की सीखने की क्षमता और उनके मानसिक स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बच्चों में सीखने व जानने के लिए प्रेरित करना, उन्हें अन्य क्रियाकलापों में शामिल करना और उनका मानसिक विकास करना आदि उद्देश्यों के साथ बुनियानी शिक्षा तथा संख्या ज्ञान के चहक मॉड्यूल के बारे में जानकारी दी जा रही है।
इस क्रम रोह प्रखंड के घोराही पोषक क्षेत्र में बुनियादी शिक्षा एवं संख्या ज्ञान कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु शिक्षा विभाग और पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से समुदाय जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के चहक मॉड्यूल पर चर्चा की गई साथ ही स्कूल के छात्रों के द्वारा चहक मॉड्यूल के आधार पर गतिविधियों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में घोराही मध्य विद्यालय के प्रधान अध्यापक अरुण कुमार कौशिक और शिक्षकों के द्वारा सहयोग किया गया. बैठक में मौजूद पिरामल फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रबंधन ने समुदाय के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक एवं शिक्षा के महत्व को समझाते हुए बच्चों को रोज़ाना स्कूल भेजने की अपील की। कार्यक्रम में उपस्थित पंचायत की मुखिया शिवाला यादव ने भी गाँव से समस्त लोगों को शिक्षा एवं स्वच्छता में सहयोग करने की अपील की।
इस बैठक में शिक्षा विभाग के गुणवत्ता समन्वयक उदयशंकर, जनप्रतिनिधि शिवाला यादव, शंकर कुमार, इंद्रदेव पंडित, सुरेंद्र कुमार, एवं पिरामल फॉउन्डेशन से मिथलेश सिंह, राजेश प्रभाकर, कु.आशू,नीलम कुमारी, उत्सव आनंद मध्य विद्यालय घोराही के प्रधान अध्यापक अरुण कुमार कोशिक एवं समस्त शिक्षक और घोराही के ग्राम निवासी कार्यक्रम में मौजूद थे।
ई रिक्शा चोरी कर भाग रहे युवक की पिटाई कर किया पुलिस के हवाले
नवादा : नगर थाना क्षेत्र के शोभनाथ मंदिर के समीप ई-रिक्शा चोरी कर भाग रहे व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दिया। उसके बाद पुलिस को सुपुर्द कर दिया। व्यक्ति की पहचान भदौनी मुहल्ला निवासी मोहम्मद सिराजुद्दीन के पुत्र मोहम्मद अफरोज आलम के रूप में किया गया।
बताया जाता है कि केवट नगर निवासी जय मंगल केवट के ई-रिक्शा की चोरी कर अफरोज आलम भाग रहा था, तभी स्थानीय लोगों ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दिया और फिर नगर थाना को सौंप दिया।
अफरोज आलम का कहना है कि वह ससुराल नरहट थाना क्षेत्र के शेखपुरा जा रहा था, कुछ लोगों ने गलतफहमी में चोर कह कर मेरे साथ मारपीट करने लगा। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया।
केवट नगर के रहने वाले जय मंगल केवट ने बताया कि वह रिक्शा लेकर भाग रहा था, जैसे ही ई-रिक्शा को रुकवाया हमारे साथ भी मारपीट करना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से युवक को खदेड़ कर पकड़ा गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया।
विस्थापितों के घरों पर बुलडोजर चलाने पर भाकपा माले नाराज, विधायक ने कहा मिलेगा न्याय, सरकार तक पहुंचाई जाएगी बात
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड के हरदिया पहुंचे घोषी (जहानाबाद) के विधायक सह भाकपा माले राज्य कमेटी के सदस्य रामबली सिंह यादव ने गरीब-गुरबा का घर, झोपड़ी उजाड़े जाने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि बिहार में पिछली सरकार जो भाजपा के साथ चल रही थी वह बुलडोजर पार्टी के रूप में जानी जाती थी।
गरीबों को न्याय मिले, उनके घर को उजाड़ने का काम बंद हो, इसे लेकर उनकी पार्टी आंदोलनरत रही है। अब जबकि बिहार में महागठबंधन की सरकार है जिसे भाकपा माले का भी समर्थन है, तो ऐसे में कदापि नहीं चाहेंगे कि उनके मूल विचारों को आघात पहुंचे।
उन्होंने कहा कि वे प्रतिनिधि के रूप में रजौली में गरीबों का घर जो उजाड़ा जा रहा है,उसे देखने और जांच करने आए हैं। रजौली के हरदिया में जिस तरह से गरीब-गुरबा का घर तोड़ा गया है,वह उचित नहीं है। उनकी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल राज्य सरकार के मुखिया से इस मामले में मिलेगा और मांग करेगा कि गरीबों का घर नहीं उजाड़ा जाए। यदि बहुत जरूरी हो तो पहले उन्हें कहीं सुरक्षित जगह पर पुनर्वासित किया जाए।
घोसी विधायक के साथ राज्य कमेटी के सदस्य नरेंद्र कुमार, मनमोहन कुमार, भोला राम और रजौली दक्षिणी के जिला पार्षद मेवा लाल राजवंशी भी थे। हरदिया के सभी सेक्टरों में घूम घूम कर प्रभावित परिवारों से वे मिले और उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया। महिलाओं ने रोते हुए विधायक से कहा कि हम लोगों को इस त्यौहार के समय में बेघर कर दिया है,अपने बच्चों के साथ खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं।
बेघर हुए परिवारों के दर्द को सुनने के बाद विधायक ने कड़े तेवर में कहा कि जिन्होंने अपनी राजनीतिक फायदा के लिए इन लोगों का घर उजाड़ने के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है वैसे लोगों को समाज में रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि हम लोग तुरंत शासन-प्रशासन के लोगों से मिलकर इन लोगों को किसी सुरक्षित जगह पर जमीन देकर रहने की व्यवस्था कराने की कोशिश करेंगे।
उसके बाद भी अगर नहीं हुआ तो हम लोग यह भूल जाएंगे कि हम लोग सरकार में हैं और बड़ा आंदोलन किया जाएगा। गौरतलब है कि रजौली के हरदिया पंचायत में 125 घर को हटाने का निर्देश हाईकोर्ट से जारी हुआ है। जिसके बाद प्रशासन और पुलिस के अधिकारी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहे हैं। अभी तक दर्जन भर से अधिक घर तोड़े जा चुके हैं।
छठ पर्व को ले जिला प्रशासन सतर्क
नवादा : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को ले जिला प्रशासन ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में जिलाधिकारी उदिता सिंह और एसपी गौरव मंगला ने शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया और साफ सफाई को ले आवश्यक दिशा निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिया।
डीएम ने बताया कि छठ पर्व को ले शहर के सभी छठ घाटों की बेहतर साफ सफाई कराई जाएगी. साथ ही सभी घाटों पर सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किए जायेंगे ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की कोई परेशानियों का सामना नही करना पड़े. इस महापर्व को लेकर जिला प्रशासन अभी से ही तैयारियों में जुट गई है। इसके साथ ही दीपावली व छठ को ले थानों में शांति समिति की बैठकों का आयोजन आरंभ कर दिया गया है।
जाली कागजात बेचे जाने संघ हुआ सख्त
नवादा : व्यवहार न्यायालय में जाली कागजात बेचे जाने के मामले में अधिवक्ता संघ ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। सूचना जिला सत्र न्यायाधीश को दी गयी है।महासचिव संत शरण शर्मा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कोर्ट कंपाउंड मे अजय पाठक और उसके भाई द्वारा जाली अधिवक्ता संघ के कागजात और जाली वेलफेयर स्टाम्प कोर्ट फी धड़ड़ले से बेचा जा रहा है। इसलिए संघ अधिकृत विक्रेता के रूप मे हटा दिया हैं, वैसे भी यह पाठक परिवार इस धंधे मे जेल जा चुका हैं।
फिलहाल दो दिन बबलू कुमार सिन्हा अधिकृत विक्रेता रहेंगे। अवकाश के बाद संघ का दो काउंटर रहेगा. एक बबलू कुमार सिन्हा का, और एक सचिव के टेबल पर नया काउंटर खुलेगा। जिसकी जानकारी माननीय जिला जज को दी गयी हैं। संघ के इस प्रकार के कदम से अधिवक्ताओं व आम लोगों में खुशी देखी जा रही है।
जिला कांग्रेस को अल्पसंख्यक मुक्त करने के विरोध में धरना
नवादा : जिला कांग्रेस को अल्पसंख्यक मुक्त किये जाने के विरोध में समुदाय से जुड़े लोगों ने धरना का आयोजन किया। पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मो राजिक खान के नेतृत्व में आयोजित धरना में पुरुष व महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बुनियाद ही सर्व धर्म समभाव का था। पूर्व में सबकुछ ठीक ठाक था। यहां तक की नवादा विधानसभा से अल्पसंख्यक समुदाय के विधायक रहे। और तो और कई बार जिलाध्यक्ष रहने का सौभाग्य भी मिला। लेकिन ऐसा पहली बार हुआ कि जिला कांग्रेस को अल्पसंख्यक मुक्त कर दिया गया।
जिला से लेकर राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक कहीं अल्पसंख्यक समुदाय को भागिदारी नहीं देकर अपमानित करने का काम किया गया है। सोनिया गांधी व राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं लेकिन जिले में कांग्रेस तोड़ो अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में अल्पसंख्यक समुदाय चुप नहीं बैठ सकता। उन्होंने कहा कि धरना तो झांकी है शेष समर अभी बाकी है। मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष मरहूम कमरूज्मा के पुत्र मुन्ना समेत कई लोग मौजूद थे।