18 अक्टूबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

केवीएससी कॉलेज के छात्र संघ ने 8 सूत्री मांगों को लेकर दिया ज्ञापन, मांग पूरा नही होने पर आंदोलन की चेतावनी

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी के कालीदास विद्यापति साइंस कॉलेज के छात्र संघ द्वारा ज्वलंत मांगों को लेकर महाविद्यालय प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमे कॉमर्स की पढ़ाई चालू करने, साइकिल स्टैंड, जिम चालू, राष्ट्रीय सेवा योजना खेल सामग्री, छात्रों की समस्या निदान हेतु कॉमन रूम निर्माण, प्रयोगशाला में केमिकल की पूर्ति, महाविद्यालय में शौचालय और पेयजल व्यवस्था के साथ साथ कैंपस की साफ सफाई सहित सिसिटीवी कैमरा चालू करने की मांग शामिल है।

वही छात्र संघ द्वारा दिए गए आवेदन मे बताया गया है की उक्त समस्या को लेकर कई बार आवेदन दिया गया है। लेकिन महाविद्यालय प्रशासन की ओर से छात्रों का कोई भी मांग को अभी तक पूरा नहीं किया गया है। यदि प्रधानाचार्य द्वारा इस आवेदन पर अविलंब संज्ञान नही लिया गया, तो छात्र संघ बाध्य होकर छात्रों के हित में महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे। जिसकी सारी जवाबदेही महाविद्यालय प्रशासन की होगी।

swatva

इस बाबत जब प्रधानाचार्य से दूरभाष पर संपर्क किया गया, तो उन्होंने बात करने से इंकार कर दिया और प्रधान लिपिक का संपर्क नंबर देकर उनसे पक्ष लेने को कहा गया। हालांकि प्रधान लिपिक सत्यम झा ने कहा की प्राप्त आवेदन पर कार्य किया जा रहा है। वही जिम शुरू करने के लिए विश्वविद्यालय से ऑपरेटर की बहाली आवश्यकता है।

आवेदन देने में छात्र संघ अध्यक्ष सुधीर कुमार यादव, सचिव अभिषेक कुमार चौरसिया, परिषद सदस्य सतीश कुमार, सीएसएस के बेनीपट्टी प्रखंड अध्यक्ष वीरू झा छात्र सत्यम कुमार, शिखा कुमारी, रंजना कुमारी, संगीता कुमारी, रेणु कुमारी, छोटी कुमारी, पुजा कुमारी, कृष्णा कुमारी, सुरेश कुमार, सुभेष कुमार यादव मोनू कुमार साह, बलराम कुमार, रवि कुमार, मानवी कुमारी, रमेश कुमार गिरि, आयुष कुमार झा, राकेश कुमार, अभिनाश कुमार, रामबाबू साह, मोहम्मद लाल बाबू, सुनील शर्मा, उज्जवल कुमार मिश्रा, नसीम खातून सहित कई छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

काली मंदिर के परिसर में महाकाली पूजा समिति मुरलियाचक के सदस्यों की बैठक आयोजित

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के नाहस रूपौली उत्तरी पंचायत स्थित काली मंदिर के परिसर में महाकाली पूजा समिति मुरलियाचक के सदस्यों की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति के संस्थापक सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण झा ने की। इस मौके पर अन्य वर्ष की बात इस वर्ष भी हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ काली पूजा मनाए जाने पर विचार विमर्श किया गया।

वही बैठक में 20 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक श्रीमद् देवी भागवत कथा बाल व्यास राम जी महाराज के द्वारा आयोजन को लेकर विचार की गई। समिति अध्यक्ष ने बताया कि यहां 1987 से ही काली पूजा का भव्य आयोजन किया जाता है। 20 अक्टूबर से प्रारंभ हो रही श्रीमद् देवी भागवत कथा का उद्घाटन एसडीएम अशोक कुमार मंडल, एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह संयुक्त रूप से करेंगे। इस मौके पर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। 24 अक्टूबर को दीपावली के मौके पर रात में निशा पूजा का आयोजन किया जाएगा।

28 अक्टूबर को देवी भागवत की कथा समाप्त होगी एवं 29 अक्टूबर को हवन एवं विसर्जन कुमारी कन्या का भोजन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि काली पूजा के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विशाल पंडाल, स्वयंसेवकों की चयन, मनोरंजन के साधन एवं श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही है। इस मौके पर सुदीप्ठ नारायण झा, रंजीत कुमार, दिलीप झा, कृष्ण देव पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे।

मिशन 60 डेज के तहत राज्य स्तरीय टीम ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण

मधुबनी : सदर अस्पताल में मरीजों को 24×7 यानी सातों दिन चौबीस घंटे चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध कराने के लिए मिशन मोड में कार्य किया जा रहा है। इसके तहत अस्पताल में लेबर रूम, इमरजेंसी, ओपीडी, एनआरसी, एसएनसीयू में मूलभूत सुविधाएं सहित मरीजों को मिलने वाली बेहतर चिकित्सा सुविधा को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिशन 60 डेज के तहत कार्य किया जा रहा है, जिसमें अस्पताल आने वाले मरीजों को पैथोलॉजिकल जांच दवा, डिजिटल एक्स-रे, हर्बल पार्क की स्थापना, साफ सफाई,पीने की पानी की व्यवस्था लाइटिंग व्यवस्था,सभी वार्डों में रात्रि कालीन सेवा में भी स्टाफ नर्स एवं चिकित्सकों को का रोस्टर बनाकर मरीजों को 24*7 सुविधा उपलब्ध कराने एवं प्रत्येक वार्डों में रात्रि कालीन सेवा के तहत एमबीबीएस चिकित्सकों की तैनाती सहित अन्य पहलुओं पर मिशन मोड में कार्य किया जा रहा है साथ ही अस्पताल का गैप एसेसमेंट कर इसका त्वरित निराकरण किया जा रहा है इसी के सुदृढ़ीकरण को लेकर मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य समिति से सेंटर फॉर कैटैलाइजिंग चेंज संस्था के विशेषज्ञ,प्रकाश रंजन ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान टीम के सदस्यों ने बताया पूर्व में भी मिशन 60 के तहत अस्पताल का निरीक्षण किया गया था जिसके आधार पर गैप एनालिसिस हुआ था उसके आलोक में अस्पतालों में हुए कार्य का निरीक्षण किया जा रहा है सिविल सर्जन डॉक्टर सनी कुमार झा ने बताया अस्पताल में कई सुविधाओं का विस्तार किया गया है जिसके तहत अस्पताल में 80 नया थ्री – सीटर चेयर लगाया गया है जिसमें 40 वेटिंग एरिया में, 20 ओपीडी एरिया में तथा 20 प्रसव कक्ष के बाहर लगाया गया है साथ ही अस्पताल में औषधीय गार्डन, “मे आई हेल्प यू” काउंटर की स्थापना की गई है ओपीडी में 15 ट्यूब लाइट, दवा वितरण केंद्र में पांच पंखा तथा दीदी की रसोई के बगल में पीने के पानी के लिए कमर्शियल ड्रिंकिंग वॉटर 80 लीटर का लगाया गया है.

सुविधाओं को किया जा रहा सुदृढ़

सी -थ्री के प्रकाश रंजन ने बताया कि जिला अस्पताल में सप्ताह के सातों दिन 24x 7 की तर्ज पर आपातकालीन सेवा, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से संबंधित सभी सेवाएं, सर्जरी व आर्थोपेडिक विभाग के प्रमुख सर्जरी आरंभ करना तथा ओपीडी को सुचारू रूप से कार्य करना सुनिश्चित किया जाएगा. इसके अलावा डायलिसिस, रेफरल एवं एंबुलेंस, डायग्नोस्टिक जैसे एक्स-रे, सीटी स्कैन, आरटीपीसीआर समेत अन्य जांच की सुविधाएं और काउंसिलिंग तथा नियत समय पर दवाइयों की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जाना है।

सपोर्ट सर्विस को बेहतर करने पर होगा जोर

सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने बताया जिला अस्पतालों में चिलित्स्कीय सेवा को बेहतर करने के साथ सपोर्ट सर्विस को भी बेहतर करने पर भी जोर दिया जा रहा है. जिसमें सुरक्षा दृष्टिकोण से अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरा तथा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों के मुताबिक मरीजों व उनके स्वजनों की सुविधा के लिए वेटिंग रूम, लांड्री की व्यवस्था, पीने का पानी एवं शौचालय की व्यवस्था के अलावा अन्य रख-रखाव को सुदृ़ढ़ करना शामिल होगा. साथ ही प्रसव कक्ष, एनएनसीयू, ओपीडी, इमरजेंसी रूम एवं एम्बुलेंस में फ़ोन कनेक्टिविटी को सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

मौके पर सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा, डीएमओ डॉ विनोद कुमार झा, प्रभारी डीसीक्यूए डॉक्टर कमलेश शर्मा, अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद, राकेश रंजन, केयर इंडिया के डीटीएल महेंद्र सिंह सोलंकी, सी -3 के जिला समन्वयक रघुनाथ प्रसाद कुशवाहा, संतोष कुमार चौरसिया समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे।

जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने दिए कई निर्देश

मधुबनी : जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने जिले में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के जिला प्रशासन, मधुबनी के संकल्प को दोहराया और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के शत प्रतिशत और ससमय अनुपालन पर बल दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में अब तक 02 लाख 08 हजार मिट्रिक टन खाद्यान्न को जिले के कोने कोने में अवस्थित जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं तक पंहुचा दिया गया है। उन्होंने आगामी त्योहार को देखते हुए निर्देश दिया कि सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेता अगले दो दिनों में खाद्य वितरण की प्रक्रिया को पूर्ण कर लें।

जिलाधिकारी ने राशन कार्ड वितरण की समीक्षा करते हुए कहा कि राशन कार्ड निर्गत करने हेतु स्वीकृत आवेदनों की संख्या तथा योग्य लाभुकों को राशन कार्ड निर्गत कर देने की संख्या में अंतर दृष्टिगोचर हो रहा है। उन्होंने उपस्थित सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि इस अंतर को प्राथमिकता के आधार पर समाप्त करें।

उन्होंने उपस्थित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों से बारी-बारी उनके द्वारा गत माह में किए गए निरीक्षण की जानकारी ली और निरीक्षण कार्य की खानापूर्ति करने वाले प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को भी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की दुकानों का नियमित तौर पर निरीक्षण किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा की गड़बड़ी करने वाले जन वितरण विक्रेताओं का लाइसेंस रद्द करने हेतु प्रस्ताव दे। उनके द्वारा उक्त विभाग से संबंधित सीडब्ल्यूजेसी, एमजेसी व सी पी ग्राम से संबंधित मामलों की समीक्षा भी की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए।

उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, विशाल राज, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, वंदना कुमारी, जिला कृषि पदाधिकारी, अशोक कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, अजय कुमार भारती, प्रभारी पदाधिकारी, जिला विधि शाखा, आरती कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, अश्वनी कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, जयनगर, बेबी कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी, फुलपरास, अभिषेक कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, झंझारपुर, शैलेश कुमार चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी, अशोक कुमार मंडल, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, पंकज कुमार सहित जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व सहायक प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम उपस्थित थे।

150 बोतल शराब के साथ बाइक समेत तस्कर गिरफ्तार

मधुबनी : भारत-नेपाल बॉर्डर पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड के गंगौर कैम्प के एसएसबी जवानों ने 150 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि दो तस्कर भागने में सफलता हासिल कर लिया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान बिस्फी थाना क्षेत्र के चंद्रवाना गांव निवासी गबीन कुमार के रूप में किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राप्त जानकारी के अनुसार कैम्प इंचार्ज सह असिस्टेंट कमांडेंट मनीष कुमार के निर्देश पर पार्टी कमांडर मुन्ना कुमार त्यागी, रजनीश तिवारी समेत अन्य एसएसबी संयुक्त रूप से गस्ती पर निकले हुए थे। इसी क्रम में सीमा स्तंभ संख्या 289/24 के समीप भारतीय झेत्र में यह करवाई की गई है। इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया एसएसबी से सुपुर्द तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है।

विपणन वर्ष 2022-23 में जिले के किसानों से पूरी पारदर्शिता एवम सहजता के साथ धान की खरीद को लेकर डीएम ने किया बैठक

मधुबनी : जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में खरीफ विपणन वर्ष 2022/23 अंतर्गत धान अधिप्राप्ति के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि इस खरीफ विपणन वर्ष के लिए धान अधिप्राप्ति की शुरुआत 01 नवंबर 2022 से की जाएगी। उन्होंने बताया कि सामान्य किस्म के धान अधिप्राप्ति के लिए 2040 रुपए प्रति क्विंटल की दर निर्धारित की गई है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि 01 नवंबर से धान अधिप्राप्ति के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी कर ली जाए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि खरीफ विपणन वर्ष 2022/23 में केवल पंजीकृत किसानों से ही धान की अधिप्राप्ति की जाएगी, जिससे किसानों को निर्धारित समर्थन मूल्य का लाभ अधिक से अधिक किसान उठा सकें। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में व्यापारी या विचौलिए की संलिप्तता बर्दाश्त नही जाएगी।

उन्होंने बताया कि धान अधिप्राप्ति की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन प्रोक्योरमेंट सिस्टम पर आधारित होगी। पैक्स/व्यापार मंडल द्वारा कृषि विभाग, बिहार, पटना से निबंधित उन्हीं किसानों से धान क्रय किया जाएगा जिनके द्वारा www.dbtagriculture.bihar.gov.in पर भूमि संबंधी विवरण अपलोड की गई होगी।अधिग्रहण संबंधी सभी प्रकार का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से ही किया जा सकेगा।जिलाधिकारी ने सक्षम पैक्सो और व्यापार मंडलों के चयन पर बल दिया है। उन्होंने इसके व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश दिए हैं, ताकि पारदर्शी तरीके से धान अधिप्राप्ति के लिए सभी किसानों को जानकारी दी जा सके।

बैठक के दौरान जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा इस बार पैक्स/व्यापार मंडल द्वारा फोर्टीफाइड चावल (यथा संभव फोर्टीफाइड उसना चावल) की खरीद के निर्देश प्राप्त हुए हैं। अभी तक कुल 350 किसानों द्वारा वेब पोर्टल पर निबंधन करा लिया गया है और निबंधन की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने जानकारी दी कि जिले में 31 मार्च 2021 तक अंकेक्षण की स्थिति के अनुसार 398 पैक्स और 10 व्यापार मंडल थे।

उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, विशाल राज, जिला कृषि पदाधिकारी, अशोक कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, अजय कुमार भारती सहित जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

विधायक से पीड़ित परिवार ने की गुहार, कहा जल्द मिले न्याय

मधुबनी : जिले के जयनगर प्रखंड के कोरहिया गैंग रेप केस पर लगातार सवाल खड़े कर रहे पीड़ित परिवार ने मंगलवार को विधायक से न्याय की गुहार लगाई। परिवार ने कहा की रेप के बांकी सभी आरोपी को जल्द-से-जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। वहीँ, खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि वह वरीय पदाधिकारीयों से मिलकर उन्हें पूरे प्रकरण मे जल्द करवाई की मांग करेगे।

ज्ञात हो की गत तीन दिन पहले मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड के कोरहिया पंचायत मे नाबालिक लड़की से अल्पसंख्यक समुदाय के सात लड़कों ने गैंगरेप किया था। इस बाबत गुप्त सुचना मिलने पर जयनगर थानाप्रभारी अमित कुमार ने त्वरित कार्वाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। उन्होंने बताया की जल्द ही सारे आरोपियों की गिरफ़्तारी होगी।

आज जब स्थानीय विधायक पीड़ित परिवार से मिले तो पीड़ित परिवार का कहना था कि आरोपी लगातार उन्हें ही तंग कर रहे हैं। विधायक ने उन्हें मदद का भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह जल्द ही शीर्ष अधिकारियो से मिलकर कार्रवाई की जाएगी।

वहीँ, विधायक श्री प्रसाद ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए बताया की बिहार मे महागठबंधन की सरकार के आते ही बिहार मे अपराधियों का बोलबाला हो गया है। ट्रैन डकैती, गैंगरेप, अपहरण आम सी बात हो गयी है। नीतीश कुमार की सरकार हर मोर्चे पर विफल है। इस मुलाक़ात के दौरान उद्धव कुंवर एवं अन्य कई भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

दुल्लीपट्टी में पेट्रोल पंप का किया गया उद्घाटन

मधुबनी : जिले के जयनगर प्रखंड के दुल्लीपट्टी स्थित सचिन पेट्रोलियम पेट्रोल पंप का उद्घाटन मंगलवार को स्थानीय विधायक अरुण शंकर प्रसाद व पेट्रोल पंप मालिक सुनील यादव एवं स्थानीय गणमान्य लोगों ने ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री प्रसाद ने कहा कि इस पेट्रोल पंप के चालू होने से आस-पास के किसानों के साथ राहगीरों को डीजल, पेट्रोल लेने में अब सहूलियत होगी।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को पंप मालिक ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर वीरेंद्र यादव, कैलाश पासवान, जीतेन्द्र सिंह, पवन सिंह, पवन यादव, अरुण गुप्ता, कमल गुप्ता, मनीष झा, उद्धव कुंवर, शंकर मेहता आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here