मोकामा विधान सभा उपचुनाव के लिये महागठबंधन के राजद उम्मीदवार नीलम देवी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया
बाढ़ : मोकामा विधान सभा उपचुनाव के लिये महागठबंधन के राजद उम्मीदवार नीलम देवी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। पुलिस की चाक-चौबंद ब्यवस्था में मोकामा विधानसभा उप चुनाव के लिये नामांकन के अंतिम दिन बाहुबली अंनत कुमार सिंह की पत्नी एवं महागठबंधन के राजद के उम्मीदवार नीलम देवी ने शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ बाढ़ अनुमंडल पहुंचकर अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।
इस अवसर पर बिहार सरकार के भूतत्व एंव खान मंत्री डा० रामानंद यादव,पूर्व मंत्री कार्तिकेय सिंह उर्फ कार्तिक मास्टर समेत महागठबंधन के दर्जनों नामचीन नेताओं के साथ-साथ हजारों सर्मथक मौजूद थे।सर्वविदित है कि राजद प्रत्याशी नीलम देवी के पति बाहुबली अंनत कुमार सिंह की सदस्यता न्यायालय द्वारा समाप्त किये जाने के कारण मोकामा विधान सभा का उपचुनाव कराया जा रहा है।
राजद प्रत्याशी नीलम देवी अपना नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद अपने काफिले के साथ मोकामा विधान सभा की जनता से मिलने मोकामा क्षेत्र के भ्रमण करने चलीं गयीं। राजद के प्रत्याशी नीलम देवी के समर्थकों ने लालू, नीतीश, राजीब रंजन सिंह और अंनत कुमार सिंह उर्फ छोटे सरकार जिन्दावाद के जोरदार नारे लगा रहे थे।राजद के प्रत्याशी नीलम देवी के समर्थन में सुदूर टाल क्षेत्र के गांवों से भी काफी लोग उनके नामांकन में आये थे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट