उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में विधायक के नेतृत्व में किया जा रहा सर्वे
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली विधायक प्रकाशवीर के नेतृत्व में रजौली प्रखण्ड के हरदिया पंचायत स्थित आधा दर्जन गाँवों का गहन सामाजिक सर्वे किया गया जिसमें जंगली क्षेत्र के जनजीवन, रहन-सहन, खान-पान और सांस्कृतिक विरासत को कलमबद्ध किया गया।
फुलवरिया डैम के दक्षिण, पश्चिम और उत्तर के डूबा इलाके ने गहन सर्वे के बाद आश्चर्यजनक परिणाम सामने आये हैं। श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से जारी सर्वे अभियान के तहत कुंभियातरी, सुअरलेटी, भानेखाप, जामुंदाहा, पिपरा, परतौनियां, पिछली आदि गावों का गहन सर्वे किया गया।
सर्वे रिपोर्ट के अनुसार यहां के लोगों का मुख्य पेशा ढिबरा चुनना है जबकि कुछ लोग अन्य क्षेत्र में जाकर मजदूरी का काम करते हैं। जातीय स्टेटस के अनुसार इन गाँवों में रिकियासन, घटवार, गुलगुलिया, कुम्हार आदि का बहुल्य है जबकि कुछ गाँवों में अन्य पिछड़ी जातियां भी रहती है। सुअरलेटी, भानेखाप और कुंभियातरी गाँव में बिजली और इंटरनेट की भारी समस्या है। इन गाँवों में बिजली झारखण्ड सरकार से जुडी है और लाइन काट दिया गया है।
गाँव के लोग चन्दा उगाही कर बीजली मिस्त्री को देते हैं तो कुछ दिन तक बिजली आती है। बीजली के आभाव में नलजल योजना भी कामयाब नहीं है। हालांकि नलजल का कनेक्शन अधिकतर लोगों के घर में है। यहां चापकल कुछ घरों में लगा हुआ है और पानी भी कुछ ठीक-ठाक है। कुंभियातरी से हरदिया 14 किलोमीटर की दुरी पर है जहाँ लोग जनवितरण का राशन लाने पैदल जाते हैं। डीलर द्वारा प्रति यूनिट 4 किलो अनाज दिया जाता है जिसकी शिकायत लोगों ने की है।
विधायक प्रकाशवीर ने बताया कि पूर्व राज्य मंत्री राजबल्लभ प्रसाद ने इस डूबे इलाके में बुनियादी सुविधाएँ बहाल करने की कोशिश की थी। उन्हीं कोशिशो को गति देने की कोशिश माननीय विधायक विभा देवी द्वारा किया जा रहा है। सर्वे टीम में संजय मारुती, मुखिया पिंटू साव, विजय यादव, नंदकिशोर बाजपेयी, शशिभूषण शर्मा, शम्भू विश्वकर्मा, पंकज यादव, मनीष कुमार, ललन सिंह आदि शामिल थे।
नरेंद्र अध्यक्ष और प्रफुल्ल सचिव निर्वाचित, अकबरपुर प्रखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव संपन्न
नवादा : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, अंचल शाखा- अकबरपुर का चुनाव शनिवार को जयराम सिंह की अध्यक्षता में मध्य विद्यालय नेमदारगंज में संपन्न हुआ। निर्वाची अधिकारी ललितेश्वर शर्मा एवं पर्यवेक्षक ईश्वर चंद चौधरी ने सभी पदों पर सर्वसम्मति से निर्वरोध निर्वाचन संपन्न कराया।
प्रखंड अध्यक्ष रुप में नरेंद्र कुमार, सचिव प्रफुल्ल कुमार, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार, वरीय उपाध्यक्ष पंकज कुमार, उपाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह, नवीन कुमार, संयुक्त सचिव नीरज प्रकाश, नवाब वाजिद अली, कार्यालय सचिव उदय कुमार, प्रवक्ता-सह-मीडिया प्रभारी विनोद कुमार चौधरी, अंकेक्षक रामबली राजवंशी निर्वाचित हुए।
जिला प्रतिनिधि के रूप में अजय कुमार ,पंकज कुमार, नरेंद्र कुमार, अनुज कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार पांडे, महेंद्र कुमार नलिन, कुमकुम कुमारी, अजय कुमार, मिथिलेश प्रसाद, मनोज पांडे, प्रियंका कुमारी तथा राज्य प्रतिनिधि के रूप में कृष्ण बल्लभ प्रसाद, जयराम सिंह, प्रफुल्ल कुमार ,सतीश कुमार , मिथिलेश कुमार सिंह, पंकज कुमार , उमेश चंद्र, वीरेंद्र पासवान निर्वाचित किए गए।
मौके पर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, प्रमंडलीय अध्यक्ष जयराम सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष अयोध्या पासवान, उपाध्यक्ष संजय कुमार भारती, छोटेनारायण सिंह, मनोज कुमार झा, सचिव संजय कुमार पासवान, कार्यालय सचिव डॉ रवि शंकर कुमार, वारसलीगंज प्रखंड अध्यक्ष शंभू प्रसाद सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का प्रबंधन और संचालन मध्य विद्यालय नेमदारगंज के प्रधानाध्यापक दयानंद प्रसाद ने किया।निर्वाचन बाद नए पदाधिकारियों को सदस्यों ने फूल माला से जड़ दिया। अध्यक्ष-सचिव ने अपने संबोधन में कहा की सभी साथी मिल जुलकर शिक्षक हित में काम करेंगे।
ट्रेन से रेल पुलिस ने विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाजों को किया गिरफ्तार
नवादा : शराब माफिया सड़क मार्ग को छोड़कर अब ट्रेन से शराब का धंधा करना सेफ समझ रहा है, लेकिन रेल के रास्ते शराब लाना धंधेबाजों को महंगा पड़ गया। शनिवार को रेल पुलिस ने 03390 डाउन गया-किउल पैसेन्जर ट्रेन से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाजों को दबोचने में सफलता पाई है। शराब के साथ गिरफ्तार धंधेबाज जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के छतिहर ग्रामीण अंकित कुमार तथा युवराज कुमार उर्फ राहुल कुमार शामिल है।
रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि शराबबंदी कानून को शत प्रतिशत लागू किए जाने को लेकर रेल पुलिस किउल-गया रेलखंड से गुजरने वाली सभी ट्रेनो की सघन जांच करती है। इसी क्रम में शनिवार को गया से किउल की ओर जा रही टेन तिलैया स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म पर खड़ी थी, ट्रेन जांच के दौरान एक बोगी के सीट के निचे छुपाकर रखा गया संदिग्ध अवस्था में पड़ा एक बैग पर सिपाही की नजर पड़ गया।
बैग का जांच करने पर उसमें रहे 750 एमएल का 12 बोतल तथा 375 एमएल का 48 बोतल विदेशी शराब जब्त करते हुए संदिग्ध अवस्था में ट्रेन से कुदकर भाग रहे उक्त दोनो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया । थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त शराब के साथ गिरफ्तार दोनो शराब धंधेबाजों के विरूद्ध नई उत्पाद अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
खेग्रामस का राष्ट्रीय सम्मेलन की सफलता को ले जिला कमिटी की बैठक आयोजित, बुलडोजर राज का किया विरोध
नवादा : अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा का 7वां राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए खेग्रामस का जिला कमिटी की एक दिवसीय बैठक होटल कृष्णा पैलेस के सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता दिलीप कुमार ने की। राष्ट्रीय सम्मेलन में डेढ दर्जन प्रतिनिधि भाग लेने बंगाल जाएगें।
बैठक को संबोधित करते हुए खेग्रामस के जिला सचिव अजीत कुमार मेहता ने कहा कि भाजपा के मोदी राज ने गांव और गरीबों का जीना मुहाल कर दिया है। चौतरफा बेरोजगारी के माहौल में आकाश छुती महंगाई से लोग परेशान है और उपर से खाद्य पदार्थों पर जीएसटी की मार ने एक बडी आवादी को भूखमरी की स्थति में ढकेल दिया है। 80 करोङ की आवादी को मिल रहे आधे अधुरे राशन को वापस लेने की योजना पर केन्द्र सरकार काम कर रही है और करोङो मनरेगा मजदूरों को 250 रूपये से कम मजदूरी पर काम ले रही है।
नवादा से खेत मजदूरों को रोजगार उपलब्ध नही कराने के कारण बङे पैमाने पर दूसरे राज्यो के लिए ईंट भट्ठा पर जालिम ठेकेदारों के द्वारा भेजा जा रहा है, ठेकेदारों को जिला प्रशासन खुली छूट दे रखी है। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सह रजौली विधानसभा प्रभारी नरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी भारत में क्रांति कर शोषण मुक्ति के लिए रात-दिन कुर्बानी देने मे पीछे नही रहता है।
रजौली के हरदिया में सीपीएम नेता कृष्णा चंदेल द्वारा उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर गरीबों के घरों को तोड़वाने के लिए महती रोल निभाया है, जो घोर कम्युनिस्ट विरोधी कदम है, इसलिए कृष्णा चंदेल को सीपीएम पार्टी से बाहर का रास्ता दिखायें, ताकि कम्युनिस्ट पार्टी पर कोई उंगली ना उठाऐ। मौके पर कृष्णा मांझी, जागदेव मांझी, रमेश पासवान, अर्जुन पासवान तथा विजय मांझी सहित दर्जनो लोग मौजूद थे।
छत से गिरने से वृद्ध महिला की मौत, परिजनो में छाया मातम
नवादा : जिले के गोविंदपुर प्रखंड अन्तर्गत नक्सल थाना थाली क्षेत्र के बेला हरना गांव में राजेंद्र राम की 55 वर्षीय पत्नी सुगीया देवी की मौत छत से गिरने से हो गई। सुगीया देवी की अचानक मौत होने से परिजनों में मातम छा गया। उनकी अचानक मौत होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सुगीया देवी की मौत की खबर मिलते ही मुखिया मनोज कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक के परिजनों से मिलकर दुःख प्रकट करते हुए दांह संस्कार के लिए आर्थिक सहायता किया और हर संभव मदद करने का आस्वाशन दिया।
मौके पर उपमुखिया प्रतिनिधि बिपीन सिंह, पिन्टु कुमार तथा इश्वरी प्रसाद ने दुःख प्रकट करते हुए मृतक के परिजनों को इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का अश्वाशन दिया।
क्विज प्रतियोगिता में धीरज का रहा जलवा
नवादा : जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के कादिर गंज बाजार अवस्थित सरमाउण्ट कोचिंग सेंटर मे महात्मा गाँधी जयन्ती पर आयोजित क्वीज कॉन्टेस्ट का परिणाम घोषित किया गया जिसमें खपराही निवासी रंजीत प्रसाद का पुत्र धीरज कुमार ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किया। उच्च विद्यालय आंती के नवम् वर्ग के इस छात्र को मेडल, प्रमाण पत्र, तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
दशम वर्ग में संदीप कुमार, नितीन कुमार, आशीष कुमार, प्रिन्स कुमार, सोनु कुमार, प्रभाकर कुमार नवम वर्ग में धीरज, अयान्श राजकुमार अष्टम वर्ग में सूरज,गुलशन,ऋषभ सप्तम वर्ग में सत्यम, मुस्कान, रौशन ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। दिव्यांग शिक्षक दीपक कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। उन्होंने बताया कि चिन्तन, मनन, अभ्यास से जीवन मे सफलता प्राप्त किया जा सकता है। परीक्षा मे प्रत्येक बिषय से ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गये थे।
मानवीय वेदनाएं व चीख-कराह, बुलडोजर के नीचे दबकर भर रही सिसकियां
नवादा : मानवाधिकार से जुड़े लोक स्वातंत्र्य संगठन ने जिला के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड के हल्दिया पंचायत में बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये 125 घरों को बुलडोजर से तोड़ने की घटना की तीखी निंदा किया है।यह मानवाधिकार पर हमला है ।हजारों परिवार आज खुले आसमान में खानाबदौस की जिंदगी जीने को मजबूर हैं। बच्चें दूध के लिए बिलख रहे हैं तो बड़े आशियाना के लिए तड़प रहे हैं। हालात काफी दयनीय है। यह एक ऐसी दर्दभरी दास्ताँ है जो सुनकर रोआँ खड़े हो जाते हैं।
दम हो गया है बेदम
जिन 125 परिवार का घर बुलडोजर लगाकर तोड़ा गया वे सब 1984-85 में 35 बर्ष पूर्व फुलबरिया डैम्प निर्माण के दौरान विस्थापित हुए थे। विस्थापितों को बसाने हेतु हल्दिया में 4 सेक्टर बनाया गया। सभी विस्थापितों को 7-7 डिसमिल जमीन का परवाना तो दे दिया गया। लेकिन, दिए गए परवाना के अनुसार जमीन पर कब्जा नहीं दिलाया गया। कुछ ऐसे जमीन का परवाना दिया गया जो जमीन दबंगों के कब्जे में है। उसपर बुलडोजर चलाकर क्यों न मुक्त अबतक करवाया गया ? यह यक्ष सवाल सबों के आँखों सामने कौंध रहा है।
अगर 125 परिवार जिस समय सिँचाई विभाग की जमीन पर अवैध तरीके से मकान बनाया जा रहा था तो उस समय सिचाई विभाग, पुलिस-प्रशासन व सरकार कहाँ मटरगस्ती में थी और क्यों न अवैध निर्माण पर रोक लगाई ? अगर प्रशासन व सरकार द्वारा गैरकानूनी निर्माण पर समय रहते रोक लगा दी जाती तो फिर बुलडोजर से तोड़ने और नाहक दर्द बेहद देने की नौवत न आती। क्या कानून सिर्फ गरीब के लिए ही बना है ? वास्तव में अगर यह कहा जाय कि कानून गरीबों पे राज करती है और कुछ भ्रष्ट्र राजनेता, दलाल नौकरशाह और कॉरपोरेट थैलीशाह यानी कुछ मुठ्ठीभर लोग कानून पर राज कर रहे हैं तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।
पीयूसीएल के राष्ट्रिय पार्षद दिनेश कुमार अकेला ने कहा कि एक तरफ उच्च न्यायालय के आदेशानुसार यह विध्वंसक करवाई को कुछेक लोगों के साथ ही प्रशासन और सरकार की ओर से न्यायोचित ठहराया जा रहा है। मग़र यहीं पर ये सब भयंकर भूल करते चले आ रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट का भी आदेश है कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए किसी को उजाड़ना मानवाधिकार पर घोर जबर्दस्त कुठाराघात है। न्यायालय के आदेश के नाम पर न्यायालय की ही आदेश की अवहेलना करना क्या न्यायोचित है ?
हाई कोर्ट के आदेश के नाम पर मानवाधिकार पर हो रहे निरंकुश हमले पर मौन धारण करना या अपने सामाजिक व नैतिक जबाबदेही से अलग-थलग होना भी मानवता को शर्मसार कर देने वाली है। यह काफी चिंतनीय व दयनीय स्थिति है।
अकेला ने प्रशासन व सरकार से मांग किया है कि जिन 125 परिवारों को 35 बर्षो के अंतराल में दूसरा बार पुनः विस्थापन का असहय दर्द झेलने वालों को तत्काल मानवीयता के आधार पर रहने-खाने ,दवा और जरूरत की अन्य आवश्यक चींजे उपलब्ध कराएं। 125 विस्थापित परिवारों को अविलम्ब प्राथमिकता और मानवता के आधार पर स्थाई तौर पर रहने की वैकल्पिक व्यवस्था की गारंटी की मांग पीयूसीएल ने किया है।
विदित हो कि फुलबरिया जलाशय का निर्माण 35 वर्ष पूर्व हुआ था। तकरीबन सिंगर, मरमो, सुअरलेटि, भानेखाप आदि आधा दर्जन गांव के हजारों परिवार विस्थापन का जबर्दस्त दंश झेल चुके थे। पर उन्हें क्या पता कि दुबारा पुनः विस्थापित होना पड़ेगा। दुःख-दर्द इसी बात की है। और यही सच्ची दास्ताँ है कि आज फिर विस्थापितों की वेदनाएँ व कराह बुलडोजर के नीचे दबकर सिसकियाँ भर रही है।
फुलबरिया जलाशय निर्माण के दौरान विस्थापितों को सरकार प्रदत्त सुविधाएँ मुहैया नहीं करवाई गई, जिसके चलते आज भी वहाँ के विस्थापित संघर्षरत हैं। आज भी जंगल में बसे गांव के ज्यादातर लोग सरकार प्रदत्त मुलभूत सुविधाओं से बंचित हैं। शिक्षा -स्वास्थ्य पेयजल बिजली और भुखमरी व रोजगार की भीषण समस्या मुंहवाये खड़ी है। विकास से कोसों दूर है।
इन विस्थापितों के समक्ष आज मूलतः तीन तरह के खतरे हमेशा मंडराते रहते हैं। पहला जंगली जानवर का दूसरा नक्सली माओवादी का और तीसरा पुलिस- प्रशासन के साथ बेरोजगारी और मुखमरी की समस्याएं जीने व सीने पे मौजूद हैं । तिहरे खतरे के शिकार लोगों की सुध बुध लेने वाले कोई आज सामने नजर आते नहीं दिख रहा है। यह काफी दुःखद और संवेदनशील है।
घर में मिला विवाहिता का शव, पति 6 माह के बच्चे को गोद में ले फरार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के सीतामढ़ी थाना से एक महिला के घर से शव बरामद होने की खबर आई है। मृतक महिला की पहचान सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के लच्छू बीघा गांव निवासी दीपू चौहान की पत्नी केसरी देवी के रूप में हुई है।
ग्रामीणों के अनुसार मृतक के घर में बाहर से ताला लगा हुआ देखकर आसपास के लोगों ने जानने की कोशिश की लेकिन किसी तरह से कुछ पता नहीं चल सका। ग्रामीणों ने सीतामढ़ी थाना को इसकी सूचना दी। मौके पर सीतामढ़ी थाना पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लिया।
मृतक के घर पर परिवार मौजूद नहीं
कुछ ग्रामीणों का कहना है कि केसरी देवी को जहर देकर मार दिया तो कुछ लोगों का कहना है कि गला दबाकर मार दिया। उसके बाद उसका पति दीपू चौहान गोद में खेल रहे लगभग छः माह के बच्चे को अपने साथ लेकर घर में बाहर से ताला लगा भाग गया।
थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि शव को बरामद कर लिया गया। घर में बाहर से ताला लगा हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि गला दबाकर मारा गया या जहर देकर मारा गया। मृतक के घर पर कोई परिवार मौजूद नहीं है। पुलिस छानबीन में जुटी है।
प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में सन्नी ने मारी बाजी, पुरस्कार में मिला 20 इंच का डेस्कटॉप
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल मुख्यालय में रविवार को रजौली पूर्वी प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजन कर पुरस्कार वितरण किया गया।पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी आदित्य कुमार पीयूष व रजौली अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय ने दीप प्रज्वल्लित कर किया। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि सबसे पहले इस कार्यक्रम के आयोजक रजौली पूर्वी पंचायत मुखिया संजय यादव को देना चाहूँगा जिन्होंने बच्चों के प्रति इतनी अच्छी सोच रखते हैं।मैं जिले के सभी प्रतिनिधियों से आग्रह करना चाहता हूँ कि सभी लोग इस तरह के कार्यक्रम करें ताकि बच्चों में शिक्षा का अलख जग सके।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पाण्डेय ने उपस्थित प्रतिभागियों से कहा कि रजौली में प्रतिभा की कोई कमी नही है यहाँ के बच्चे काफी मेहनती है। बस जरूरत है कि उसे सही समय पर गाइडलाइन कर उसे निखारने की और मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि अगर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होता रहा तो निश्चित तौर पर यहाँ के बच्चे अच्छे मुकाम हासिल कर सकते हैं।प्रथम पुरस्कार दत्तीटीलहा के छात्र सन्नी कुमार को 20 इंच का डेस्कटॉप,द्वितीय पुरस्कार झिझो के छात्र रौशन कुमार यादव व तृतीय पुरस्कार नावाडीह के पल्लव पराग को एक टैब दिया गया।
वहीं 4 से 10 रैंक हासिल करने वाले प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार स्वरूप साइकिल दिया गया।मौके पर सेवानिवृत जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश प्रसाद यादव, सेवानिवृत रजौली इंटर विद्यालय के प्राचार्य बालकृष्ण यादव, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी भारती, सिरोडबर और जोगियामरण मुखिया प्रतिनिधि मुकेश यादव, व्यास यादव, राजकुमार यादव, नंदकिशोर यादव, मो शकील सर,उमेश यादव सहित सैकड़ों गणमान्य ब्यक्ति उपस्थित थे।
पीडीएस बिक्रेता पर कम अनाज देने को ले उपभोक्ताओं ने किया हंगामा, अधिकारी ने कहा आवेदन के बाद आरोपी के विरुद्ध की जाएगी कार्रवाई
नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के हाजीपुर पंचायत के गड़ेड़िया बिगहा गांव स्थित जन वितरण दुकानदार द्वारा अनाज वितरण में अनियमितता बरतने को लेकर रविवार को दर्जनों महिला व पुरुष उपभोक्ताओं द्वारा दुकान पहुंच कर हंगामा किया।
पीडीएस दुकान पर दर्जनों महिला व पुरुषों द्वारा हंगामा किए जाने के समय उपस्थित हाजीपुर पंचायत की पूर्व मुखिया मो टन्नू अहमद, पंकज कुमार, पूर्व मुखिया अशोक चौधरी, वार्ड सदस्य फंटूश पाल, पंकज पाल तथा बाबू चौधरी आदि ने बताया कि जन वितरण विक्रेता सरोज देवी द्वारा उपभोक्ताओं को अनाज कम दिया जाता है।
बताया गया कि जिस परिवार का 7 यूनिट या 5 यूनिट पर अनाज आदि देना होता है, उसे मात्र 2 से 3 यूनिट का ही अनाज देकर चलता कर दिया जाता है। उपभेक्ताओं ने बताया कि अनाज कम देने की शिकायत बीडीओ से कुछ दिन पहले की गई थी, तब मौके पर पहुंचकर बीडीओ द्वारा निरीक्षण किया गया था, लेकिन दुकान बंद होने के कारण किसी प्रकार की जांच कर कार्रवाई नहीं की गई।
आक्रोशित उपभोक्ताओं ने पीडीएस दुकानदार पर आरोप लगाया कि कम अनाज देने के साथ-साथ प्रत्येक महीना अनाज वितरण नहीं किया जाता है। कहा गया कि जन वितरण दुकानदार द्वारा दुकान हर समय बंद रखा जाता है, जिस कारण अनाज लेने पहुंचे उपभोक्ताओं को खाली हाथ वापस लौटना पड़ता है। दुकान कब खुलता है और कब बंद हो जाता है, उपभोक्ताओं को पता भी नहीं चलता।
उक्त लोगों ने बताया कि दुकान के आगे कोई समय सारणी का वोर्ड आदि लगा हुआ नहीं है, इसलिए दुकान के आगे दुकान खुलने का समय सारणी टांगने की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में एमओ ने बताया कि जन वितरण दुकानदार द्वारा अनियमितता बरते जाने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा फोन पर मिली है। आवेदन मिलने के बाद आरोपी डीलर के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।