Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

13 अगस्त : नवादा की मुख्य ख़बरें

नगर के गोन्दापुर में बमबारी से दहशत, बच्ची जख्मी

नवादा : जिले के नगर थाना क्षेत्र के गोन्दापुर में अज्ञात बदमाशों द्वारा भानु लाल के घर की गयी बमबारी से दहशत छा गया। घटना में एक बच्ची के जख्मी होने की सूचना है। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है।

भानु लाल की पत्नी ने बताया कि सपरिवार घर के अंदर रक्षाबंधन के रस्म में लगे थे। इसी क्रम में घर के बाहर किसी ने बम फेंक दिया। बाहर निकल कर देखा तो आसपास भीड़ जमा थी तथा एक युवक तेजी से भाग रहा था। उन्होंने बताया कि अभी नव निर्मित मकान में पूरी तरह शिफ्ट भी नहीं हुआ कि इस प्रकार की घटना से परिवार में दहशत में आ गया है।

पिकनिक मनाने आये युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के रजौली पूर्वी पंचायत की सरमसपुर गांव के कत्यानी क्रेशर परिसर के अंदर जलजमाव में नहाने के दौरान युवक की मौत गहरे पानी में डूब से हो गई। युवक फुफेरा भाई के साथ लोमष ऋषि पहाड़ पर पिकनिक मनाने गया था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव की बरामदगी को ले लगातार प्रयास कर रही है। पुत्र की मौत बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि मोबाइल के माध्यम से युवक के पानी में डूब जाने से मौत की सूचना मिली । सूचना के आलोक में आवश्यक कार्रवाई को लेकर मेला ड्यूटी में रहे एएसआई सोमारी नट को पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर भेजा गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पहचान सिरदला थाना क्षेत्र के छोमुहा गांव निवासी स्व मुसाफिर यादव के 25 वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से शव को निकालने का प्रयास किया जा रहा है, संवाद प्रेषण तक शव का कोई अता-पता नहीं चल सका है।

मृतक के फुफेरे भाई पुरानी बस स्टैंड निवासी अजय प्रसाद ने बताया कि वह अपने ममेरे भाई सुबोध कुमार के साथ सावन पूर्णिमा में लगने वाले लोमष ऋषि पहाड़ पर मेले में पिकनिक मनाने आया था। इसी दौरान पहाड़ के बगल में पानी का जमाव दिखा, जहां बहुत सारे लोग नहा रहे थे। हम दोनों भी जलजमाव में नहाने चले गए। इसी दौरान जलजमाव के गहराई में जाने पर भाई डूब गया। मेरे द्वारा काफी चीखने चिल्लाने पर आसपास कुछ लोग जुटे, लेकिन तैरने नहीं आने के कारण किसी ने कोई मदद नहीं किया। कुछ देर बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को निकालने में जुट गई।

मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक अपनी पत्नी को मायके राखी बंधवाने लेकर गया था, पत्नी को मायके में छोड़कर फुआ घर आ गया था। उन्होंने बताया कि कुछ माह पूर्व ही मृतक का गौना हुआ था। वह अपने दो भाइयों में छोटा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिट्टी तोड़ने वाले कंपनी द्वारा पहाड़ को तोड़ने के क्रम में काफी गड्ढा हो गया है। एनडीआरएफ टीम पटना से बुलाया गया है। सम्भवतः शनिवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जलजमाव से शव को निकालने का काम करेगा।

सफाई पर प्रतिमाह 72 लाख खर्च के बावजूद शहर में फैली है गंदगी

नवादा : नगर की सफाई पर प्रति माह 72 लाख रुपये रुपये खर्च हो रहे हैं। सालाना नौ करोड़ के आसपास है, लेकिन स्वच्छता नवादा के लिए दिवास्वप्न सपना बन कर रह गया है। शहर की स्थिति नारकीय है।

नगर की सफाई व्यवस्था वर्तमान में बिल्कुल लचर हो चुकी है इस कारण आमजनों का संकट दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। विभिन्न निधि से सफाई पर हो रहे खर्चे के विरुद्ध नगर परिषद ईमानदारी से कार्य संपादित करा ले तो फिर नवादा में स्वच्छता एक मिसाल बन सकता है। जबकि अभी इसके उलट शहर में कूड़ों का अम्बार लगा है। पांच जगह पांच स्थानों का हाल लिया तो यही स्थिति दिखाई पड़ी।

सर्वाधिक इस्तेमाल होने वाले कलाली रोड का हाल बेहाल

शहर के कलाली रोड का हाल बेहद बुरा है। वन वे हो जाने के बाद से शहर से बाहर जाने वाले चारपहिया वाहन इस पथ का सर्वाधिक इस्तेमाल कर रहे हैं जबकि शहर में प्रवेश के लिए दोपहिया को अनुमति मिली हुई है। इन वाहनों के अलावा आवाजाही के लिए तमाम नागरिक इस पथ का इस्तेमाल करते हैं।

संकट की स्थिति यह है कि अघोषित रूप से कलाली रोड के आगे कचरा प्वइंट बन चुके इस स्थान से गुजरते हुए लोगों को पल भर में अहसास हो जाता है कि नर्क शायद ऐसा ही होता होगा। या फिर नर्क से भी गया-बीता स्थान है। नाक पर रूमाल रखे बिना यहां से गुजर पाना किसी के लिए असंभव है। कलाली रोड के अनेक स्थान ऐसे हैं जहां सड़क किनारे और दुकानों के इर्द-गिर्द कचरा पसरा रहता है। ऐसी स्थिति का समाधान दूर तक नहीं दिखता।

पम्पूकल रोड में कचरे से गुजरना लोगों की मजबूरी

शहर के प्रमुख मार्गों में पम्पूकल रोड भी शुमार है। और यह रोड भी गंदगी के कारण ही अपनी पहचान रखता है। चौमुहानी के समीप गंदगी हमेशा पसरी रहती है। इससे मुक्ति की आस अब तो आसपास के लोग भी छोड़ चुके हैं। समीपस्थ दुकानदार बेहद नाराजगी में कहते हैं कि दो-चार दिनों पर आ कर कूड़ा ले जाने का अघोषित नियम सा बन गया है जो परेशानी का कारण है।

कूड़े-कचरे से बदहाल हरिश्चन्द्र स्टेडियम रोड

हरिश्चंद्र स्टेडयिम रोड शहर की प्रतिष्ठा से जुड़ा हरिश्चंद्र स्टेडियम और इस मार्ग के आगे अवस्थित गोवर्द्धन मंदिर आदि का परिक्षेत्र सीधे हरिश्चंद्र स्टेडिमय रोड से जुड़ता है। और यह मार्ग बेहद गंदगी से पटा रहता है।

स्थिति इतनी गंभीर है कि सामान्यत 

इस मार्ग से होकर वही गुजरते हैं जिनका यहां से गुजरे बिना काम नहीं चल पाता। अन्यथा लोग अधिक दूरी तय कर डायट आदि की तरफ से जाना पसंद करते हैं अथवा किसी अन्य सहमार्ग का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। नागरिक नगर परिषद की लापरवाही पर नाराजगी जताते हैं लेकिन शिकायतों के बाद भी कुछ नहीं हो पाने पर निराश दिखते हैं।

इंदिरा चौक की शान में लग रहा है बट्टा

शहर का इंदिरा चौक पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सम्मान से जुड़ा स्थल है, लेकिन ठीक इसी स्थान स्थित ट्रांसफॉर्मर के समीप गंदगी का ऐसा अम्बार लगा रहता है जो इस चौक की शान में बट्टा लगाता प्रतीत होता है।

विशेष अवसर पर स्थानीय लोग ही इसकी सफाई का बीड़ा उठाते हैं तब थोड़ा साफ-सुथरा दिखता है लेकिन नगर परिषद की कोशिशों से कभी यहां सफाई का नजारा नहीं रहता। सारी कोशिशें लगातार विफल होती रही हैं। शिकायतें अनसुनी रह जाती हैं। लोग परेशानहाल हैं।

सदर अस्पताल के समीप का हाल बेहाल

सदर अस्पताल स्वास्थ्य सेवा के लिए जरूर तत्पर है लेकिन इसके गेट के समीप पसरी पड़ी गंदगी आम आदमी को अस्वस्थ करने का बीड़ा उठाए दिखता है। यहां मेडिकल कचरा भी पड़ा रहता है। जाहिर है यह सामान्य कचरे से ज्यादा घातक है। लेकिन यहां के कचरा प्वाइंट से भी हर रोज कचरा उठाने की जहमत नगर परिषद नहीं उठा रहा है। यहां का कचरा प्वाइंट दिखाने भर का है। हाल यह रहता है कि सारे कचरे सड़क पर पसरे रहते हैं। मजबूरी में इससे हो कर लोगों का आना-जाना मजबूरी है।

मंडल कारा में बंद 249 कैदियों को जमानत पर छोड़ने की तैयारी

नवादा : मंडल कारा में विचाराधीन व आधी सजा काट चुके बंदियों को 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर मनाये जाने वाले आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर जमानत पर रिहा किया जाएगा। इनमें अधिकांश वैसे बंदी होंगे, जिनकी जमानत अलग-अलग कारणों से नहीं हो सकी है और इसके कारण वे जेल में विचाराधीन बंदी के रूप में रह रहे हैं।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (एनएलएसए) के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए)ने मंडल कारा प्रशासन के सहयोग से बंदियों को जमानत पर जेल से बाहर लाने की तैयारियों में जुटा है। इसके लिए डीएलएसए द्वारा बंदियों को पैनल अधिवक्ता मुहैया कराये जाएंगे, जो बंदियों की जमानत याचिका संबंधित कोर्ट में दायर करेंगे और संबंधित न्यायिक प्रक्रिया के तहत उनकी जमानत करायेंगे।

वैसे बंदी जिनकी जमानत याचिकाएं स्थानीय कोर्ट से खारिज की जा चुकी है और उच्च न्यायालय अथवा सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है,उनकी जमानत की प्रक्रिया संबंधित न्यायालयों के स्तर से की जाएगी।

इन्हें मिल सकता है जमानत का लाभ

बंदियों की जमानत के लिए एनएलएसए द्वारा मानदंड निर्धारित किया गया है। इसके तहत आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर वैसे पुरूष बंदियों को जमानत पर छोड़ा जाएगा, जिनकी उम्र 65 वर्ष या उससे अधिक है और विभिन्न कारणों से उनकी जमानत याचिका कोर्ट में दायर नहीं की जा सकी है। महिला बंदियों के मामले में सभी उम्र की महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा। इसके अलावा गंभीर बीमारियों से ग्रसित विचाराधीन बंदियों को भी इसके तहत जमानत पर बाहर लाया जाएगा। साथ ही सात साल तक के वैसे सजायाफ्ता बंदियों को भी इसका लाभ मिलेगा, जिन्होंने जेल के भीतर अपनी आधी सजा काट ली है।

249 बंदियों की तैयार की गयी सूची

डीएलएसए के निर्देश पर मंडल कारा प्रशासन द्वारा 15 जुलाई 2022 तक नवादा मंडल कारा में बंद 249 बंदियों को चिह्नित किया गया जा चुका है, जो निर्धारित मानदंड के दायरे में आते हैं। इनमें से 133 महिला बंदी हैं और शेष 116 पुरूष बंदी। इनमें से 100 बंदियों के जमानत का मामला उच्च न्यायालय अथवा सर्वोच्च न्यायालय में विभिन्न स्तर पर प्रक्रियाधीन है। इन बंदियों को जमानत दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।

जानकारी के मुताबिक इनमें से 52 बंदियों को डीएलएसए के सहयोग से जमानत दिलायी जा चुकी है। जबकि शेष की जमानत याचिका प्रक्रिया में है। 15 अगस्त के पूर्व सभी बंदियों को जमानत पर जेल से बाहर लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

कहते हैं अधिकारी

डीएलएसए के निर्देश पर कोर्ट द्वारा बंदियों को जमानत पर छोड़े जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। निर्धारित मानदंड पूरा करने वाले बंदियों को विधिक सहायता मुहैया करायी जा रही है। इस दायरे में आने वाले 249 बंदियों को 15 अगस्त के पूर्व जमानत दिलाये जाने का लक्ष्य रखा गया है।

– अजीत कुमार, काराधीक्षक, मंडल कारा, नवादा।

रजौली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला जन जागरण गौरव यात्रा

नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जन जागरण गौरव यात्रा निकाल भ्रष्टाचार व महंगाई पर रोक लगाने की मांग की। इसके साथ ही मांगों से संबंधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा।

प्रखंड कांग्रेस कार्यालय से अध्यक्ष रामरतन गिरी के नेतृत्व में निकाली गई गौरव यात्रा पहले प्रखंड कार्यालय पहुंच शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। तत्पश्चात हाथों में मांगों से संबंधित तख्तियां लेकर केन्द्र सरकार विरोधी नारे लगाते हुए बाजार के विभिन्न मुहल्लों का भ्रमण करते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंच बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। मौके पर बालकृष्ण प्रसाद यादव, राजीव कुमार बब्लू, अनिल सिंह, मो० कासीम, डा० नेजाम, डाo अनवारुल हक, राजाराम सिंह, नरेश राम, समेत अल्पसंख्यक समुदाय के कई लोग मौजूद थे।

01 करोड़ 22 लाख 77 हजार रूपये और 3 लग्जरी वाहन जब्त, साइबर अपराधियों के ठिकाने पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक गिरफ्तार

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना इलाके से बड़ी खबर सामने आ रही है। वहां के भवानी बीघा गांव से पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ 22 लाख 77 हजार रूपये बरामद की है। एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

बताया जाता है की हैदराबाद की पुलिस साइबर अपराध से जुड़े एक मामले की पड़ताल करते नवादा पहुंची थी। वारिसलीगंज थाना पुलिस के सहयोग से आरोपित के ठिकाने पर छापामारी की जहां से एक करोड़ 22 लाख 77 हजार रूपये से ज्यादा की बरामदगी हुई। फॉर्चूनर, हेरारा सहित 3 महंगी वाहन की जब्ती की गई है। इस मामले में पुलिस औपचारिक रूप से फिलहाल कुछ नहीं बता रही है। एसपी डा गौरव मंगला औपचारिक रूप से पूरे मामले की जानकारी देंगे।

फिलहाल यही पता चल रहा है कि सभी मुख्य साइबर फ्रॉड पुलिस पहुंचने पर वहां से फरार हो गए। दोनों ओर से गोलीबारी होने की भी सूचना है। हालांकि गोलीबारी की पुष्टि नहीं हुई है। ग्रामीण बताते हैं कि कई अपराधी गांव में मौजूद थे। जिस व्यक्ति को पकड़ा गया है उसी के घर से रूपये की बरामदगी हुई है।

वैसे गांव में पहले भी पुलिस देवर-भाभी को 30 लाख रूपये से ज्यादा नकद राशि के साथ गिरफतार की थी। साइबर फ्रॉड के मामले में यह गांव कुख्यात रहा है। पूर्व में गिरफ्तारियां होती रही है। कुछ देर में पूरी स्थिति साफ हो जायेगी। एसपी वारिसलीगंज थाना पहुंच रहे हैं।

जिला प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस को ले जारी किया समय सारिणी

नवादा : श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में आज समाहरणालय के सभाकक्ष में मो0 नैय्यर एकबाल उप विकास आयुक्त 15 अगस्त 2022 स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य तरीके से मनाने के लिए अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक किया। 15 अगस्त 2022 आजादी के अमृत महोत्सव की सभी प्रकार की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्रातः 09ः00 बजे श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी नवादा के कर कमलों द्वारा झण्डोतोलण का मुख्य समारोह स्थल हरिश्चन्द्र स्टेडियम में किया जायेगा। झंडोतोलण का निर्धारित समय विभिन्न कार्यालयों में निम्न प्रकार है:- समाहरणालय नवादा-09ः25 पूर्वा0, विकास भवन, नवादा-09ः35 बजे पूर्वा0, अनुमंडल कार्यालय नवादा सदर-09ः50 बजे पूर्वा0, टाउन थाना-10ः05 बजे पूर्वा0 और पुलिस केन्द्र-10ः30 बजे पूर्वा० कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद कन्हैया कुमार ने बताया कि हरिश्चन्द्र स्टेडियम के अलावे नगर परिषद के सभी वार्ड और सड़कों प्रमुख मार्गाें की साफ-सफाई की गई है।

स्टेडियम में बैरिकेटिंग की व्यवस्था कार्यपालक अभियंता भवन श्री संजीव कुमार के द्वारा किया गया है। झंडा बांधने का काम पुलिस केन्द्र के सार्जेंट मेजर के द्वारा कराया जायेगा। नगर परिषद क्षेत्र में सभी महापुरूषों की प्रतिमा पर साफ-सफाई नगर परिषद के द्वारा करायी गयी है। सभी महानुभावों के मुर्तियों पर अधिकारियों के द्वारा माल्यार्पण किया जायेगा।

मुख्य समारोह स्थल पर प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय की छात्राओं के द्वारा राष्ट्रगान का गायन किया जाएगा जिसकी तैयारी का अंतिम रूप आज जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी एवं संगीत शिक्षक विजय शंकर पाठक के द्वारा दिया गया। हरिश्चन्द्र स्टेडियम में बैठने के लिए काफी संख्या में कुर्सियां आदि लगायी जा रही है। हरिशचंद्र स्टेडियम को बैलून और तिरंगे झंडे के माध्यम से आकर्षक ढंग से सजावट की जा रही है।

संयुक्त परेड में भाग लेने वाले जवानों को भी शोसल डिस्टेंसिंग बनाते हुए परेड करेंगे। परेड में बीएपी का 02 प्लाटून, बीएमपी का 01, गृह रक्षा वाहिनी का 01, महिला प्लाटून एनसीसी के बच्चे आदि सम्मिलित होंगे। संयुक्त परेड का पूर्वाभ्यास पूर्ण किया गया है। हरिश्चन्द्र स्टेडियम में सभी प्रकार की आधारभूत व्यवस्था की गयी है। कार्यक्रम का लाइव वेबकास्टिंग केवल टीवी और सोशल मीडिया के माध्यम से कराया जाएगा जिले वासी अपने घरों में बैठकर भी स्वतंत्र दिवस समारोह लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से देख पाएंगे। इसके लिए सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है।

जिला पदाधिकारी के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले 25 अधिकारियों/कर्मियों को इस अवसर पर सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावे 15 चयनित गांवों के महिलाओं को पूर्ण साक्षर किया गया है। इस कार्यक्रम में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पर अधिकारियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

उप विकास आयुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 25 दिनों के अन्दर 20 हजार आवास पूर्ण किया गया है जो अबतक का रिकाॅर्ड है। बैठक में विष्वजीत कुमार सामान्य शाखा प्रभारी, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, कन्हैया कुमार कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, एलडीएम पीएनबी, एपीओ, बीपीओ आदि उपस्थित थे।

शादी शुदा महादलित महिला से दो युवकों ने किया दुष्कर्म, महिला थाना नामजद प्राथमिकी दर्ज

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के बड़ोसर पंचायत अंतर्गत एक गांव की अनुसूचित 25 वर्षीय महिला ने अपने पंचायत क्षेत्र के बङोसर गांव के दो युवकों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। इस बावत महिला थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

पीड़ित महिला ने बताया कि बुधवार शाम को बङोसर गांव से दवा लाने गई थी। दवा लेकर लौटने के दौरान गांव के बीच आहर में बडोसर गांव निवासी बारिक मियां के पुत्र मोहम्मद नवाब खान एवं मुर्शीद मियां के पुत्र मोहम्मद गुड्डू खान ने जबरदस्ती करते हुए जबरन दुष्कर्म किया। विरोध करने पर दोनों ने जान से मारने की धमकी दिया . दोनों व्यक्ति शराब के नशे में धुत था।

पीड़ित महिला घर आकर आपबीती अपने स्वजनों को बताया तो स्वजन गुरुवार को मेसकौर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंच गये। पीड़िता के अनुसार मेसकौर थाना प्राथमिकी दर्ज करने से इंकार दिया। तब पीड़िता ने महिला थाना में प्राथमिकी करवाया। वैसे बता दें महिला खुद ताड़ी की आड़ में महुआ शराब बेचने का काम करती है।