हर बूथ पर मजबूत होगा राजद, महागठबंधन सरकार गठन के बाद राजद की पहली बैठक
– जिला में सदस्यता की रिपोर्ट पर हुई चर्चा, बूथ से लेकर जिला स्तर पर होगा चुनाव
नवादा नगर : राजद हर बूथ पर मजबूती के साथ अपना संगठनात्मक विस्तार करेगा. सदस्यता अभियान के बाद अब जिला में सबसे छोटी इकाई बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर पर चुनाव कराया जाएगा। उक्त बातें राज्य कार्यालय से पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल के निर्वाची पदाधिकारी व राजद के प्रदेश प्रवक्ता ऋतु जयसवाल एवं सहयोगी केडी यादव ने कही। शुक्रवार को राजद के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष उदय यादव के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में विधायक मोहम्मद कामरान, विधान एमएलसी प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। प्रदेश से आए राजद के नेताओं ने कहा कि नवादा जिले में हर बूथ तक राष्ट्रीय जनता दल को मजबूती के साथ खड़ा करना है। ऋतु जायसवाल ने कहा कि गरीब गुरबा की आवाज विधानसभा तक पहुंची है सरकार इनके हित को लेकर लगातार काम करेगी।
युवाओं को रोजगार और जरूरतमंद को उनका अधिकार दिलाने के लिए महागठबंधन की नई सरकार पूरी ताकत के साथ काम करेगी। बिहार प्रदेश राजद कार्यालय के द्वारा घोषित संगठनात्मक चुनाव की चर्चा करते हुए निर्वाची पदाधिकारी के रूप में पहुंचे ऋतु जयसवाल ने कहा कि पार्टी का सदस्यता अभियान जिला में सफलतापूर्वक पूरा किया गया है अब नई कार्यकारिणी का गठन बूथ से लेकर जिला स्तर तक किया जाएगा।
संगठनात्मक विस्तार पर चर्चा
प्रदेश से आए अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल ए टू जेड को लेकर आगे बढ़ रही है। समाज के सभी वर्ग समुदाय के लोगों को साथ लेकर नए संगठनात्मक स्वरूप बनाया जाना है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए बूथ स्तर पर अपने आप को मजबूत बनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन गौतम कपूर चंद्रवंशी के द्वारा किया गया। इस मौके पर शेखपुरा जिले के प्रभारी श्रवण कुशवाहा ने कहा कि पार्टी जिला में मजबूती के साथ काम कर रही है।
जिला अध्यक्ष उदय यादव ने जिला के सभी 14 प्रखंडों के सदस्यता का रिपोर्ट रखा तथा कहा कि सभी वर्ग के लोगों को सदस्यता अभियान के माध्यम से जोड़ा गया है। गोविंदपुर विधायक मोहम्मद कामरान ने लोगों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा संगठन के बल पर ही सत्ता हासिल की जा सकती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन का सबसे महत्वपूर्ण अंग बताया।
आयोजित बैठक में रामचंद्र यादव, अखिलेश सिंह, जिला मीडिया प्रभारी नितिन राज यादव, सिरदला के समाजसेवी राजेश कुमार यादव, राजदेव यादव, उमेश शर्मा, रेणु सिंह, प्रियंका जयसवाल, राजकुमार यादव, एसपी भाई, चंदन चौधरी, मनोज कुमार, मंगला, सुनील कुमार, दीपक कुमार यादव, शंभू यादव, कंचन कुमार, मोहम्मद शमीम उद्दीन, उमेश पासवान सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम शुरू होने के पूर्व प्रदेश से आए नेताओं का स्वागत सद्भावना चौक पर भव्य तरीके से किया गया।
विशाल कुमार की रिपोर्ट