राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु थाना प्रभारियों के साथ बैठक
नवादा : नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार राजेश नारायण सेवक पाण्डेय के निर्देश के आलोक में दिनांक 12.11.2022 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के सफलता हेतु अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, प्रवीण कुमार सिंह के प्रकोष्ठ में जिले के थाना अध्यक्ष/प्रभारियों के साथ बैठक किया गया।
बैठक में उपस्थित थाना अध्यक्षों द्वारा प्रस्तुत किये गये तामिला प्रतिवेदन का अधोहस्ताक्षरी के द्वारा समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान जिस थाना से कम नोटिसों का तामिला प्राप्त हुआ है उस थाना के थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत देते हुए शत प्रतिशत तामिला कराने का निर्देश दिया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा बताया गया कि निर्गत नोटिसों के तामिला के आधार पर ही लोक अदालत की सफलता निर्भर करती है।इसलिए निर्गत नोटिसों के शत-प्रतिशत तामिला पर बल दें।
बैठक में संबंधित थानों में तामिला हेतु भेजे गए नोटिसों के अधिक से अधिक तामिला करवाने एवं तामिला प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि अधिक से अधिक सुलहनीय योग्य वादों का निष्पादन सुलह समझौते के आधार पर किया जा सके।
सचिव ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु निर्गत नोटिस का तामिला कराना सुनिश्चित करें साथ ही वाद के पक्षकारों को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सुलह/समझौता के लिए प्रेरित कराकर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में वाद का निष्पादन कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर डॉ गौरव मंगला पुलिस अधीक्षक सह सदस्य, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जिले में पदस्थापित सभी थानाध्यक्ष/थाना प्रभारी एवं राकेश कुमार, सुशील कुमार, सहायक, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा उपस्थि थे।
जदयू ने भाजपा का आरक्षण विरोधी चेहरा को किया बेनकाब
नवादा : प्रदेश जदयू के आह्वन पर गुरूवार को जिला जदयू के बैनर तले भाजपा का आरक्षण विरोधी चेहरे को वेनकाब किया। समाहरणालय के समीप जदयू के जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद सलमान रागिव की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन कर भाजपा का पोल खोलने का काम किया।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब से नीतीश कुमार की सरकार बिहार में बनी है, तब से पिछड़ी और अति पिछड़ी समुदाय के लिए कई कल्याणकारी योजना चला रखी है। मुख्यमंत्री नीतीष कुमार ने हासिये पर रहे अतिपिछड़ी समुदाय को पंचायत और नगर निकाय के चुनाव में आरक्षण देकर मुखिया, नगर पार्षद, प्रमुख, उप प्रमुख, नगर पंचायत, नगर परिषद तथा नगर निगम में चेयरमैन की कुर्सी पर काबिज कराने में अहम भुमिका निभाया है।
उन्होने कहा कि भाजपा शुरू से ही गरीब विरोधी रहा है वर्ष 1978 में स्व जननायक कर्पूरी ठाकुर की सरकार पिछड़ा अति पिछड़ा को वर्गीकरण करते हुए नौकरियों में आरक्षण देने का काम किया था, उस समय सरकार में जनसंघ पार्टी साथ थी, जो आज भाजपा बनी हुई है। पिछड़ों और अतिपिछड़ों के आरक्षण के सवाल पर विरोध कर दिया और सरकार से समर्थन वापस ले लिया, जिसका नतीजा हुआ कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की सरकार बहुमत खो दिया।
सन् 1989 में स्व विश्वनाथ प्रताप सिंह के नेतृत्व में संयुक्त मोर्चा की सरकार केंद्र में बनी तो बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री से निवेदन किया की पिछड़े वर्गों का मंडल कमीशन के तहत नौकरियों में आरक्षण आजादी के उपरांत आपका बाट जोह रहा है। यह एक ऐतिहासिक आरक्षण है इसे आप देने का काम करेंगे तो देश में आपका नाम सदा के लिए अमर हो जाएगा।
तत्कालीन प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह मुख्यमंत्री के विचारों से ओतप्रोत होकर केंद्रीय नौकरियों में 27 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया। उस समय केंद्र की सरकार में भाजपा गठबंधन की हिस्सा थी, पिछड़ों के आरक्षण के सवाल पर तत्कालीन बीपी सिंह की सरकार से भाजपा ने समर्थन वापस ले लिया और सरकार चली गई।
बिहार के लोक प्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जब बिहार के गरीब गुरुबों ने भरोसा किया और काम करने का मौका दिया गया तो सामाजिक न्याय को व्यवहारिक रुप से धरातल पर उतारने के लिए अति पिछड़े वर्गों को राजनैतिक ताकत देते हुए पंचायत निकाय 2006 एवं नगर निकाय 2007 में कानून बनाकर उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय के निर्देश के आलोक में आरक्षण देने का काम किया और उसी आरक्षण के तहत पंचायत निकाय का चार बार चुनाव संपन्न कराया जा चुका है।
नगर निकाय का चुनाव तीन बार संपन्न कराया गया। नगर निकाय आरक्षण कानून के तहत अति पिछड़ों को आरक्षण दिया गया था। उन्होने कहा कि जब भाजपा साथ में था तो अति पिछड़ों का आरक्षण सही था, लेकिन जैसे ही सरकार से बाहर हुआ तो अति पिछड़ों का आरक्षण में खोट नजर आने लगा।
उन्होने कहा कि भाजपा पिछड़े, अति पिछड़े, दलित, महादलित, अल्पसंख्यक तथा महिला विरोधी रहा है। भाजपा के दबाव में आकर उच्च न्यायालय अति पिछड़ों के आरक्षण को रोकने का काम किया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा किसी न किसी बहाने से अति पिछड़ा वर्ग को नगर निकाय चुनाव से वंचित करना चाहती है। अति पिछड़ों के मसीहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फैसला लिया है कि अति पिछड़ों के आरक्षण के बिना हमारी सरकार नगर निकाय चुनाव नहीं कराएगी।
उच्च न्यायालय के फैसले को उच्चतम न्यायालय में ले जाऊंगा और आग्रह करूंगा कि आपके निर्देशों अनुकूल मेरे द्वारा आरक्षण दिया गया है, जो 50 प्रतिशत से कम है और अति पिछड़ी जाति के जो भी जातियां चिन्हित की गई है सभी के सभी हकदार है।
पूर्व विधायक प्रदीप महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ऊर्जा के क्षेत्र में काफी काम हुआ है, जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटा बिजली आपूर्ति हो रही है। युवा वर्गों को शिक्षा से लेकर रोजगार देने के मामले में मुख्यमंत्री पूरे मनोयोग से लगे हुए हैं। 17 वर्षों में करीब 12 लाख नौकरियां युवा वर्गों को दिए हैं, कृषि के क्षेत्र में बिहार काफी मजबूत हुआ है।
मौके पर प्रदेश जदयू महिला प्रकोष्ठ की महासचिव सह गोविन्दपुर पंचायत की पूर्व मुखिया अफरोजा खातुन,विनय यादव, शिवशंकर चन्द्रवंशी, इजहार रव्वानी, अनवर भट्ट, मो चांद, नारायण स्वामी मोहन, संजय यादव, गोरे लाल यादव, रंजीत कुमार उर्फ चुन्नू बाबू, सरोज राजवंशी, कांति देवी, दीपू महतो, संजय वर्मा, जितेंद्र गुप्ता, मो कासिम, मिश्री दास, राम ध्यान प्रसाद, जितेंद्र गुप्ता, संजीव कुमार चौधरी, डॉ सुनीता यादव,अवधेश यादव,हरीशचंद्र राजवंशी, रामाश्रय सिंह, उमेश यादव, मनोज कुमार वर्मा, शैलेंद्र कुशवाहा, अरविंद कुशवाहा, सतीश कुमार, रामप्रवेश राय, सुनील सिंह, सुनील कुशवाहा तथा रंजीत पटेल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
नगर के अकौना बाईपास में शानदार रेस्टोरेंट “साल्ट एंड पेपर”, का मंत्री श्रवण कुमार ने किया उद्घाटन, सांसद चंदन भी रहे मौजूद
नवादा : नगर के बाईपास में सूरज पेट्रोल पंप के सामने “साल्ट एंड पेपर” नामक शानदार रेस्टोरेंट का उद्घाटन गुरुवार को हुआ। बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने होटल का उद्घाटन किया। समारोह में सांसद चंदन सिंह शामिल हुए।
समाय पैक्स अध्यक्ष दुर्गेश कुमार द्वारा होटल खोला गया है। यहां सभी प्रकार का नाश्ता-भोजन आम लोगों को उपलब्ध होगा। शहर के कोलाहल से दूर पारिवारिक सदस्यों के साथ लोग वहां पहुंचकर स्वादिष्ट भोजन का आनंद लोग उठा सकते हैं। सुसज्जित होटल में पार्किंग की भी पूर्ण व्यवस्था की गई है।
पटना-रांची हाईवे (एनएच 31) पर सफर करने वाले निजी वाहन सवार या फिर बस यात्री ठहरकर चाय-नाश्ता और भोजन का आनंद ले सकेंगे। चाईनीज फूड, तंदूर आदि की सभी वेराइटी उपलब्ध कराई गई है।
उद्घाटनकर्ता मंत्री ने कहा कि व्यवस्थित खानपान और स्वच्छता आम लोगों के लिए नितांत जरूरी है। खासकर वैसी स्थिति में जब लोग घर से बाहर होते हैं। उम्मीद है कि होटल प्रबंधन लोगों की जरूरतों की पूर्ति करने में सक्षम होगा। उन्होंने प्रतिष्ठान की सफलता कामना की तथा प्रबंधक दुर्गेश कुमार की सोच की तारीफ की। मुख्य अतिथि सांसद ने कहा कि हाईवे पर खुला यह होटल सफर करने वाले यात्रियों की जरूरतों को पूरा करेगा साथ ही शहरवासियों को भी अच्छी सुविधा देने में सफल होगा।
उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल मंत्री और सांसद का भव्य स्वागत होटल प्रबंधन द्वारा किया गया। मौके पर पूर्व मुखिया अनिरुद्ध सिंह, पूर्व उप प्रमुख राजेंद्र सिंह@राजो बाबू, डॉ विनय कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, पूर्व अध्यक्ष बिरेंद्र सिंह, अधिवक्ता शुभंकर शर्मा, रवि राज, लोजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार, सांसद प्रतिनिधि शशि भूषण कुमार बबलू मौजूद थे।
महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म, नारदीगंज सीएचसी में स्वास्थ्यकर्मियों ने कराया सुरक्षित प्रसव, मां के साथ सभी बच्चे स्वस्थ
नवादा : दो बच्चों का जन्म एक साथ होना बेहद सामान्य है, लेकिन नवादा जिले के नारदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 26 वर्षीया महिला ने गुरुवार को एक साथ तीन बच्चों को जन्म दी। तीनों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। एक साथ तीन बच्चों का जन्म होने से स्टाफ नर्स भी आश्चर्यचकित हैं।
महिला निभा देवी इसी प्रखंड के सीतारामपुर गांव निवासी नीतीश कुमार की पत्नी हैं। प्रसव पीड़ा होने पर गुरुवार की सुबह 8:44 बजे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां स्वास्थ्यकर्मियों ने सुरक्षित प्रसव कराया। महिला ने 12 मिनट के अंतराल में एक एक कर तीनों बच्चों को जन्म दी। इनमें तीनों लड़का है। बताया जाता है कि पहले से भी महिला को एक पुत्र है। सबसे पहला बच्चा उल्टा पैदा हुआ।
बच्चों के जन्म की टाइमिंग व वजन
पहला बच्चा 10:28 में हुआ, जिसका वजन 1 केजी 220 ग्राम पाया गया। दूसरा बच्चा 10:30 में हुआ, जिसका वजन 1 केजी 685 ग्राम था। वहीं तीसरा बच्चा 10:39 में पैदा हुआ जिसका वजन 1 केजी 385 ग्राम था।
स्वास्थ्यकर्मियों ने की मेहनत
सफल प्रसव कराने में चिकित्सक डॉ विजय कृष्ण परमेश्वरम, एएनएम सुरेखा कुमारी, रीता कुमारी, ममता सरस्वती, लिपिक ज्वाला राम, सुनील कुमार गुप्ता की भूमिका सराहनीय रही। तीनों बच्चों के स्वस्थ्य रहने से घर परिवार के लोग खुश हैं।
बता दें कि कुछ माह पहले ही वारिसलीगंज पीएचसी में इसी प्रकार एक माह के अंदर दो महिलाओं ने 3_3 बच्चों की जन्म दी थी। चिकित्सक, इसे सामान्य प्रक्रिया मानते हैं।
नदी में डूबने से बालक की मौत
नवादा : शुक्रवार की सुबह जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के भोरमबाग गांव में नदी में डूबने से स्वर्गीय दरोगी यादव के 7 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार की मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि अपने चार दोस्त के साथ बालक नदी पार कर रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नदी में डूब गया।
गांव में आकर लोगों को बताते ही आनन फानन में नदी के पास पहुंचे और बालक को नदी में खोजना शुरू किया। जैसे ही बालक का शव नदी में मिला परिजन द्वारा तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि काफी तेज बारिश हुई है और नदी में काफी पानी है। अचानक बालक नदी की ओर गया और नदी में प्रवेश गया। इसी दौरान बालक की डूबने से मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश काफी हो रही है जिसके कारण नदी तालाब में पानी काफी आ गया है। बच्चे अक्सर नदी के किनारे जाकर खेलते हैं। इस तरह की घटना घट जाती है। 4 बालकों में से एक बालक जैसे ही नदी में प्रवेश किया उसी दौरान डूबने लगु। इसमें उसकी मौत हो गई। 3 बालक नदी में प्रवेश नहीं किया था। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
खुशबू ने पति शंकर चौधरी पर मानसिक यातना व मारपीट का लगाया आरोप
नवादा : नगर के बुन्देलखण्ड थाना में कांड संख्या 934 /22 दिनांक 22 अगस्त को खुशबू देवी ने पति शंकर चौधरी के विरुद्ध मानसिक प्रताड़ना व मारपीट की दर्ज कराई थी. लेकिन बुंदेलखंड थाने की पुलिस डेढ़ महीने बीतने के बावजूद पति शंकर कुमार चौधरी के विरुद्ध अबतक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर पा रही है. पीड़ित ने इसकी शिकायत एसपी से की है.
पार नवादा डोभरा पर की विवाहिता खुशुबु देवी ने अपने पति शंकर चौधरी पर दहेज के रूप में ससुराल से 5 लाख रुपए मांगने की दबाव बनाने हमेशा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए जिला के एसपी डॉक्टर गौरव मंगला से न्याय दिलाने की मांग की है ।
बताते चलें कि पार नवादा डोभरा पर की खुशवु देवी ने साल 2015 में शोभिया मंदिर के आंगन में हिंदू रीति रिवाज से प्रेम विवाह की थी। शादी के दो तीन साल के दौरान वह दो बच्चे की माँ है लेकिन पति की नजर टेढ़ी हो गई। 5 लाख रुपये के लिए अपने ससुराल पक्ष से मांग किया, नहीं देने पर हमेशा मारपीट करने की शिकायत बुंदेलखंड थाना प्रभारी को दी ।लेकिन थाना प्रभारी ने शंकर चौधरी पर आवेदन के आलोक में 934/22 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस खानापूर्ति कर ली। डेढ़ महीने बीतने पर खुशवु को इंसाफ दिलाने में पुलिस नाकाम रही ।पति शंकर चौधरी का मनोबल बढ़ता जा रहा है, पति खुशबू के साथ वही रवैया अपनाने को मजबूर है।
नगर में बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी में कैउ
नवादा : नगर में बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना नगर थाना क्षेत्र के पुरानी जेल रोड की है। वीडियो में दिख रहा है कि युवक लाल रंग की टोपी पहनकर गाड़ी पर बैठता है। फिर थोड़ी ही देर में हैंडल का लॉक तोड़कर गाड़ी लेकर फरार हो जाते हैं। पीड़ित ने सीसीटीवी वीडियो फुटेज के साथ नगर थाना में आवेदन देकर बाइक बरामदगी की मांग की है।
मामले में पीड़ित दिवाकर कुमार ने बताया कि वे कादिरगंज थाना क्षेत्र के आती गांव के रहने वाले हैं। 2008 में हीरो होंडा मोटरसाइकिल की खरीदारी किया था और इसी गाड़ी को चला रहे थे। नगर थाना क्षेत्र के पुरानी जेल रोड के पास प्राइवेट नर्सिंग होम में काम से गया था। जब बाहर निकला तो देखा कि मेरी बाइक चोरी हो गई है।चारों तरफ इधर-उधर खोजा लेकिन कहीं बाइक नजर नहीं आया। तब आशंका हुआ कि बाइक की चोरी हो गई है।
कहा कि पूरी घटना की जानकारी के लिए हम सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया तब जानकारी मिली कि गाड़ी चोरी की घटना एक व्यक्ति के सीसीटीवी फुटेज में कैद है। युवक की पहचान नहीं हो पायी है। दिवाकर कुमार ने बताया कि शहर में मोटरसाइकिल चोरों का हौसला बुलंद है। अगर चोरों पर पुलिस के द्वारा लगाम नहीं लगाया गया तो आने वाले समय में पुलिस को चुनौती का सामना करना पड़ेगा।