Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

14 अक्टूबर : मधुबनी की मुख्य खबरें

दो शराबी को बिस्फी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

मधुबनी : जिले के बिस्फी थाना पुलिस ने गस्ती के दौरान अलग अलग दो जगह से शराब पीकर हो हंगामे कर रहे है पियक्कड़ को गिरफ्तार लिया।

उक्त जानकारी बिस्फी थाना अध्यक्ष राज कुमार ने देते हुए कहा सिमरी गांव निवासी डब्लू यादव शराब पीकर हंगामे कर रहे थे, इसी दौरान रात्रि गस्ती में पुलिस बल के साथ गिरफ्तार कर लिया। वही सदुल्लाहपुर पँचायत के पोखरौनी गांव निवासी राहुल कुमार के द्वारा लक्ष्मी पूजा के मूर्ति विषर्जन में शराब पीकर हंगामे कर रहे थे, इसी दौरान संध्या गस्ती में निकले बिस्फी थाना के द्वारा धर दबोच लिया गया। वही दोनो को शराब पीने के पुष्टि के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

फर्जी पत्रकार बनकर विद्यालय की जांच करने पहुंचे समेत आठ पर मुकदमा दर्ज

मधुबनी : जिले के ललमनियां थाना क्षेत्र के भोलापुर गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में लौकहा थाना क्षेत्र के बघमरिया गांव निवासी कार्तिक कुमार तथा खुटौना थाना क्षेत्र सिकटियाही के हरे कृष्ण यादव ने पत्रकार बनकर विद्यालय परिसर में पहुंचकर रिपोर्टिंग करना शुरू किया।

बता दें कि फर्जी पत्रकारों द्वारा विद्यालय परिसर के अंदर जोर-जोर से रिपोर्टिंग तथा हाथ में डंडा के समान माइक लिए देख एमडीएम खा रहे बच्चा डर के माहौल से अफरा-तफरी मच गई। छात्र अपने-अपने खाना भरा थाली को लेकर इधर-उधर छुपने लगे। तेज आवाज को सुनकर विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिका बाहर आए और उक्त दोनों फर्जी पत्रकारों से पूछताछ की, तो उन्होंने अपने को पत्रकार बताकर रिपोर्टिंग की बात कही। प्रभारी प्रधानाध्यापक नारायण कुमार रमन के अनुसार उनके माइक पर चैनल का लोगो आईडी भी नहीं लगा था। बिना आईडी एवं पहचान के उन्हें रिपोर्टिंग करने से मना किया, तो वे लोग उन पर भड़क गए।

तत्पश्चात प्रधानाध्यापक श्री रमन द्वारा थाना में दिए गए आवेदन के आधार पर वे लोग पंचायत के मुखिया पति सतनारायण मंडल, सुरेश महतो, सत्यनारायण महतो, श्रवण कुमार महतो, नंदलाल महतो तथा शीतल प्रसाद महतो को नामजद करते हुए कहा कि टेबल पर रखा विद्यालय का अभिलेख, छात्र उपस्थिति पंजी, ग्लोब तथा भारत का नक्शा अपने कब्जे में लेकर शिक्षकों के साथ गाली-गलौज एवं मारपीट करने लगा, साथ ही उन लोगों ने मारपीट करना शुरू कर दिया, जिससे वह बेहोश होकर नीचे गिर गए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि उक्त सभी लोग वर्णित अभिलेखों एवं सरकारी सामग्री को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालय की शिक्षिका लालबती कुमारी ने उन लोगों को रोकने का प्रयास किया, तब उनका मोबाइल छीनकर धक्का-मुक्की, मारपीट एवं गाली-गलौच करने लगा। आवेदन में फर्जी पत्रकार समेत उक्त लोगों ने मध्यान्ह भोजन सामग्री यथा दाल, मसाला, तेल तथा चावल का बोरा लेकर भाग जाने का आरोप लगाया है।

उन्होंने आगे कहा कि मुखिया पति सत्यनारायण मंडल एवं नामित व्यक्तियों द्वारा कई दिनों से रंगदारी की भी मांग की जा रही थी, तथा रंगदारी नहीं देने पर इस तरह के घटना को अंजाम दिया गया तथा उन्हें गिरफ्तारी की मांग की है। तो दूसरी ओर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संजीव कामत की अध्यक्षता में मालीन गांव स्थित मध्य विद्यालय में प्रखंड स्तरीय एक बैठक कर इस घटना की घोर निंदा की तथा विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं पर इस तरह का हमला करने को लेकर दुख जताते हुए स्थानीय प्रशासन से 7 दिनों के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कही।

बैठक में उक्त सभी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किए जाने पर प्रखंड मुख्यालय पर ही अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ जाने की भी बाद कही है। इधर मुखिया पति सत्यनारायण मंडल से बात करने पर कहा कि शिक्षकों द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठा, बेबुनियाद तथा मनगढ़ंत है। उसे तुरंत खारिज करते हुए जांच की मांग की है। थाना अध्यक्ष अमृतलल बर्मन से पूछने पर कहा कि आवेदन आते ही मामले की जांच की गई तत्पश्चात मामला दर्ज कर लिया गया है।

ग्लोबल हैण्ड वाशिंग डे आज

मधुबनी : हर साल 15 अक्टूबर के दिन ग्लोबल हैंडवॉशिंग डे मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य लोगों में स्वास्थ्य देखभाल में हाथ की स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाना है। साथ ही दुनिया भर में हाथ की स्वच्छता में सुधार के समर्थन में लोगों को एक साथ लाना है। कोविड संक्रमण के दौरान मास्क के इस्तेमाल के साथ हाथों की नियमित साफ सफाई रखने पर भी लोगों में जागरूकता बढ़ी है।

साबनु, पानी से हाथों को धोना या इनकी उपलब्धता नहीं होने पर सैनिटाइजर के इस्तेमाल के प्रति लोग सचेत नजर आ रहे हैं। हाथों की साफ-सफाई रखने को लेकर स्वास्थ्य विभाग वह अन्य सहयोगी संस्थाओं के द्वारा अभियान चलाया जाता है। वहीं ग्रामीण पोषण एवं स्वच्छता दिवस पर भी लोगों को हाथ धुलाई से संबंधित जानकारी दी जाती है। इस बाबत एसीएमओ डॉ. आर. के. सिंह ने बताया सभी तरह की बीमारियों को कम करने में हैंड हाइजीन का बहुत अधिक योगदान है। हाथो की स्वच्छता प्रत्येक व्यक्ति की प्राथमिकता होनी चाहिए।

डॉ. सिंह ने बताया कि साबुन से हाथ धोने से कई तरह की बीमारियों की रोकथाम हो सकती है। जैसे, हैंडवाशिंग से डायरिया की 30 से 48 प्रतिशत तक रोकथाम की जा सकती है। डवाशिंग से तीव्र श्वसन संक्रमण को 20 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है। हाथों की नियमित सफाई हैजा, इबोला, शिगेल्लोसिस, सार्स और हेपेटाइटिस-ई जैसे रोगों के संचरण की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, साथ ही कई प्रकार की बीमारियों को जन्म देने वाले रोगाणुओं से सुरक्षित रखता है। भौगौलिक रूप से विशेषकर उष्णकंटिबंधीय क्षेत्रों में होने वाले रोगों की रोकथाम के लिए हाथों की स्वच्छता जरूरी है।

हाथ धोने पर जागरूकता के लिए हैंडवॉशिंग डे

गंदे हाथों की वजह से होने वाले बीमारियों के संचरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए 15 अक्टूबर को ग्लोबल हैंडवाशिंग डे यानि वैश्विक हाथ धोने का दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन को बीमारियों को रोकने और जीवन को बचाने के लिए साबुन जैसे सस्ते व प्रभावी तरीका की मदद से हाथ धोने के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इस दिन की महत्ता को समझने के लिए मनाया जाता है।

हाथों की स्वछता को बढ़ावा देना और इससे जुड़ी सुविधाओं की उपलब्धता व इसके विभिन्न पहलुओं को समझने के लिए इस दिन का महत्व और भी बढ़ जाता है। इसके पहले श्रेणी में हाथों की स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए हैंडवाशिंग सुविधाओं, नियमित जल आपूर्ति, साबुन या अल्कोहल आधारित हैंड्रब तक पहुंच में सुधार लाना, दूसरे श्रेणी में हाथ की स्वच्छता पर व्यवहार परिवर्तन व हस्तक्षेपों पर काम करना और अंत में हाथ की स्वच्छता सेवाओं और व्यवहार परिवर्तन के लिए काम वाली नीति, समन्वय, अधिनियम और वित्तपोषण जैसे घटकों को मजबूत करना है। हैंड वॉशिंग एक सरल, सस्ती और प्रभावी विधि हैं। अगर हम स्वछता रख हैंडवाशिंग पर ध्यान दें तो कई बीमारियों से बचा जा सकता है।

नगर निकाय चुनाव के मद्देनज़र उत्क्रमित हुए मधुबनी नगर निगम के वार्डों के परिसीमन पर जिलाध्यक्ष ने उठाया सवाल

मधुबनी : जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रो. शीतलाम्बर झा ने जिलाधिकारी मधुबनी से उनके कार्यालय प्रकोष्ट में मिलकर नगर निगम के वार्डों का परिसीमन एवं मतदाताओं की संख्याओं में असमानता से सम्बंधित स्मारपत्र सौंपा है। प्रो. झा ने अपने पत्र में उल्लेख करते हुए कहा है कि नगर निगम में 1 से लेकर 45 वार्डों में परिसीमन एवं मतदाताओं की संख्या में काफी विसंगति है। किसी वार्ड को बहुत ही बड़ा एवं किसी को बहुत ही छोटा कर दिया गया है।

कहा तो यहां तक जाता है कि वार्डों की परिसीमन में पिछले दरबाजों से पदाधिकारियों के मिलीभगत से अपने अपने चहेता व्यक्तियों को चुनाव में लाभ पहुंचाने के उद्देश्यों से वार्डों को छोटा और बड़ा किया गया है। इसी तरह मतदाताओं में भी हुआ है। किसी वार्ड में छः सौ-सात सौ, तो किसी वार्ड में पांच हजार कर दिया गया है, जो घोर आपत्तिजनक है। उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि सभी पैंतालीस वार्डों का परिसीमन एवं मतदाताओं में एकरूपता के लिए पुनः निष्पक्ष जांच करा कर दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर आवश्यक कार्रवाई एवं पुनः परिसीमन एवं मतदाताओं का गठन किया जाय।

करवा चौथ पर सुहागिनों ने निर्जला व्रत रखा चांद का दीदार कर पति की लंबी आयु मांगी

मधुबनी : सुहागिन महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर अपने पति की लंबी आयु व परिवार की सुख समृद्धि के लिए करवा चौथ मनाया सुबह से ही महिलाओं स्नान करने के उपरांत करवा चौथ से पहले होने वाले शिव व पार्वती की पूजा की गई चांद का दीदार करने के बाद चलकर व्रत को पूरा किया गया। आज भी ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं का नहीं है, जबकि शहर में रह रहे सुहागिन महिलाओं में करवा चौथ मनाने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। मालूम हो कि हिंदी सांस्कृतिक में करवा चौथ व्रत का विशेष महत्व है।

सुहागिन महिलाओं ने पूजा जयपुर दीपक, रुई, कपूर, गेहूं, हल्दी,पीली मिट्टी का लोटा बनाने के लिए लकड़ी का आसन,छलनी आठ पुड़ियों की अठवारी, हलुआ, कुमकुम, शहद, अगरबत्ती, पुष्प, कच्चा, दूध, शक्कर, शुद्ध घी, दही, मेहंदी,मिठाई, गंगाजल, चंदन, चावल, सिंदुर, विंदी, चुनरी,चुड़ी, करवा आदि की व्यवस्था कर पूजा घर में पुजा रखा।

व्रतियों ने गुरुवार की दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान कर शव वस्त्र धारण कर सज धज कर नई दुल्हन की तरह सज धज कर शिव पार्वती की पूजा की। जानकारों ने बताया कि शास्त्र के अनुसार माता पार्वती कठिन तपस्या करके सिर्फ आया और अखंड सौभाग्य प्राप्त किया था, इसीलिए सुहागिन महिलाएं ने शिव पार्वती की पूजा की वही शाम में चांद का दीदार हुआ। व्रत को लेकर महिलाओं काफी उत्साह देखा गया। व्रत को लेकर महिलाओं ने एक दिन पुर्व ही बाजार से जाकर जमकर खरीदारी की थी।

अश्लीलता खत्म करने के नाम पर पैसा उगाही करने वाली संस्था पर खूब गरजी प्रिया राज

मधुबनी : पूरे बिहार में अश्लीलता को लेकर एक मुहिम सी युद्ध छिड़ी हुई है। पिछले सप्ताह प्रखंड के हरिने में दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य पर भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह प्रियंका का कार्यक्रम हुआ था, जिसमे खूब अश्लीलता परोसा गया।

इस कार्यक्रम को लेकर स्थानीय जाप नेत्री प्रिया राज ने नाराजगी जताते हुए समाजसेवी और नेताओं पर खूब गरजी। उन्होंने अश्लीलता खत्म करने के नाम पर उगाही करने वाले संस्था को निशाने पर लेते हुए बताया की कहा गई वो संस्था, जो समाज सुधार और अश्लीलता को दूर करने को लेकर बड़े-बड़े बाते किया करती है। इसमें सबसे ज्यादा हमारे समाज दोषी जो ऐसे ऐसे कलाकारों को बुलाकर सीता माता की धरती मिथिलांचल में अश्लीलता परोसकर समाज को दूषित किया जाता है। जाप नेत्री ने कहा की गंगौर में भी दुर्गा पूजा के अवसर पर अश्लील कार्यक्रम कराया गया, जहां एक तरफ अश्लीलता से भरे गाना बज रहे थे, तो दूसरे दूसरी तरफ माता का जय जयकारा लगाया जा रहा था। हमारी सभ्यता और संस्तृति को बर्बाद किया जा रहा है, जो बर्दास्त नही किया जायेगा।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने किया मधुबनी का दौरा, कहा नितीश कुमार हैं फ़ैल

मधुबनी : आरसीपी सिंह इन दिनों बिहार दौरे पर हैं और इसी क्रम में अपने दो दिवासीय दौरे पर मधुबनी के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। इस दौरान वो अपने समर्थकों के साथ जिले के विभिन्न प्रखंड में लोगों से मिलकर उनका अभिवादन स्वीकार किया।

वहीँ, कार्यकर्त्ताओं एवं समर्थकों ने भी उनका जोरदार मिथिला परंपरा अनुसार उनका ढ़ोल-नगाड़े एवं गाजे-बाजे के साथ हर जगह उनका स्वागत किया गया। जनसंपर्क के दौरान समर्थकों ने उन्हें मिथिला परंपरा अनुसार मधुबनी पेंटिंग से सुसजीत पाग, दोपट्टा एवं माला से उनका स्वागत किया। इस दौरान वो जिले के बेलाही में संतोष झा के आवास पर पहुंचे, जहाँ हजारों कि संख्या में उनका कार्यकर्ताओं एवं समर्थक इंतजार कर रहे थे। उनके आते ही उनका जोरदार स्वागत किया। स्वागत से गदगद होकर आरसीपी सिंह ने संतोष झा कि काफी प्रशंशा की, साथ ही उनको बधाई दी।

वहीँ, प्रेस से मुख़ातिब होकर आरसीपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सत्ता के लालच में आ गए हैं। इसी क्रम में उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने की चर्चा पर कहा कि यह कल्पना है। उन्होंने सवाल पूछा कि आगामी लोकसभा इलेक्शन में जदयू कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा?

इसी कड़ी में श्री सिंह ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार पटेल समाज के सबसे बड़े दुश्मन हैं। आरसीपी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार-झारखंड से एक मात्र पटेल समाज के नेता के रूप में मुझे केंद्रीय मंत्री बनाया था, लेकिन यह भी नीतीश कुमार को बर्दाश्त नहीं हुआ और मुझे मंत्रिमंडल से हटवा दिए। आरसीपी सिंह ने आगे कहा, नीतीश कुमार सरदार पटेल का फोटो पटेल समाज का बड़ा नेता दिखना चाहते हैं और इस समाज का वोट लेना चाहते हैं, लेकिन उनका आचरण इसके उलट है।

बता दें कि आरसीपी सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में यह बात कही। नीतीश सरकार में कानून-व्यवस्था पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री एनसीआरबी के आंकड़े का हवाला देते हैं, लेकिन लॉ एंड ऑर्डर एनसीआरबी की रिपोर्ट से नहीं। जनता के परशेप्शन से चलता है। बिहार में महागठबंधन सरकार बनने के बाद लूट, हत्या अपहरण, छिनतई व दुष्कर्म की वारदात बढ़ गई है। आम जनता अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है, लेकिन सरकार के मंत्री कहते हैं कि अपराध के मामले में बिहार में 25वें नंबर पर है।

वहीँ, युवा समाजसेवी सह स्थानीय नेता संतोष झा ने बताया कि नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनके प्रधानमंत्री बनने की बात महज कल्पना मात्र है। महागठबंधन में जदयू के 45 विधायक हैं और 165 विधायकों के भरोसे महागठबंधन की सरकार चल रही है। इसलिए महागठबंधन में एक लोकसभा सीट के लिए चार विधायक पर एक टिकट मिल सकता है, तो जदयू के हिस्से में महज 12 सीटें आ सकती हैं।

इनके चार सांसद को फिर से टिकट मिलने की संभावना कम है, ऐसे में अब जनता फैसला करेगी कि ये 12 में से कितनी सीटें जीतेंगे? क्या दस से कम संख्या में नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनेंगे? आरसीपी सिंह ने कहा कि जदयू डूबता हुआ जहाज है, उस सवार नेताओं का भविष्य अंधकारमय है। इस मौके पर प्रफुल्ल ठाकुर, प्रमोद प्रियादर्शी, पूर्व प्रमुख रुपेश चांद एवं अन्य कई समर्थक इनके काफ़िले के साथ जिला परिभ्रमन के दौरान बने रहे।

दीपावली और डाला छठ को लेकर कुम्हारों की चाक में पकड़ी रफ्तार

मधुबनी : दीपावली डाला छठ तथा देवदीपावली को लेकर दीपों के बनाने के लिए कुम्हारों का चार्ट तेजी से घूमने लगा है। इन तीन महत्वपूर्ण त्यौहार को लेकर मिट्टी के दीए की मांग काफी बढ़ जाती है। इसको लेकर अपने पुश्तैनी धंधे से जुड़े कुम्हार समाज के लोग मिट्टी के छोटे-छोटे दीप बनाने के कार्य में जुट गए हैं। बढ़ती हुई महंगाई और चाइनीज झालरों से फटे बाजार के कारण मिट्टी के दीपक की लौ केवल खानापूर्ति के लिए ही जल रही है, जिससे कुम्हारों के पुश्तैनी धंधे पर भी असर पड़ता नजर आ रहा है। इस समस्या का पड़ताल राष्ट्रीय सहारा द्वारा खजौली प्रखंड के स्थानीय ठाहर गाव

में राष्ट्रीय सागर के संवाददाता द्वारा पड़ताल किया गया, तो कई बाते जो सामने आई। इससे यह स्पष्ट हो गया कि लाख महंगाई के बावजूद भी कुम्हार समाज अब भी अपने पुश्तैनी धंधे से ही अपनी जीविका चला रहे हैं। इस बाबत पूछे जाने पर 40 वर्ष से अपने पुश्तैनी धंधे से जुड़े कपिलेश्वर पंडित एंव धनराज पंडित ने बताया की दीपावली को लेकर फिलहाल कच्चे दीपों का निर्माण किया जा रहा है। जो सुखाने के बाद आवा में पकाया जाएगा मिट्टी की उपलब्धता के विषय पर उन्होंने बताया कि मिट्टी के बर्तन और दीया को बनाने के लिए विशेष तौर पर मिट्टी हम लोग खरीद कर लेते हैं, जोकि तीन हजार रुपए प्रति टोली के दर से खरीदा जाता है।

वही मिट्टी की शुद्धता के लिए गंगा नदी से मिट्टी लाकर मिलाने के बाद मिट्टी के पात्रों और दीपक का निर्माण किया जाता है। जिसमें मिट्टी के निर्माण पत्रों की शुद्धता धार्मिक अनुष्ठान में भी बनी रहे वह इस को पकाने के लिए उपला और लकड़ी की खरीदारी भी मंहगे के दाम पर किया जाता है। उन्होंने सरकार से भी इस और ध्यान आकृष्ट करने की बात कही।

अश्लीलता के कारण समाज में महिलाओं को उठानी पड़ रही शर्मिंदगी :- बिट्टू मिश्रा

मधुबनी : लगातार अश्लील गानों के खिलाफ आवाज उठाई जा रही है। पूरे बिहार में ऐसे गानों पर रोक के लिए आवाज उठ रही है। इसी कड़ी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की तर्ज पर संचालित मिथिला जागरूकता अभियान फाउंडेशन की संचालिका बिट्टू कुमारी मिश्रा पटना स्थित बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय से मिलकर अश्लीलता पर रोक लगाने को लेकर ज्ञापन देकर आग्रह किया है। जहां विभागीय मंत्री श्री राय ने जल्द ही इस ठोस कदम उठाकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

उक्त जानकारी देते हुए बिट्टू कुमारी मिश्रा ने हमारे ब्यूरो सुमित कुमार से कहा कि आज हम महिलाएं विभिन्न समारोह और गांवों में बजने वाले अश्लील गानों की वजह से शर्मिंदगी महसूस करते है। खासकर सरकार द्वारा कोई नियम अथवा कानून नही होने की वजह से धरल्ले से अभद्र गाने सोशल साइट पर अपलोड किया जा रहा है, इसका समाज पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, जिसको ध्यान में रखते हुए हमने मंत्री जी से मिलकर इस पर कार्रवाई के लिए ज्ञापन दिया है।

इस बाबत मंत्री ने हमे आश्वासन दिया कि बिहार में फिल्म नीति नही होने की वजह से यह परेशानी है। वैसे सरकार इस पर जल्द ही ठोस कदम उठाएगी। वहीँ, बिट्टू ने यह भी कहा कि इस पर रोक के लिए सरकार के साथ साथ आमलोगों को भी जागरूक होने की आवश्यकता है।

“जनता के दरबार मे जिलाधिकारी” कार्यक्रम में कई मामलों का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन

मधुबनी : जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित “जनता के दरबार मे जिलाधिकारी” कार्यक्रम में आये 100 से अधिक परिवादियों से मिलकर उनकी समस्यायों को सुना, जिसमें कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया।

जिलाधिकारी के समक्ष जिन समस्याओं के साथ जिले के लोग मिलने आए, उनमें भूमि अतिक्रमण एवं भूमि विवाद के मामले सबसे अधिक पाए गए। इसके अतिरिक्त समजिक सुरक्षा योजना, बाल विकास परियोजना,आपसी विवाद,शिक्षा सहित अन्य कार्यालय में लंबित मामले भी प्राप्त हुए।

वहीँ, जयनगर प्रखंड अंतर्गत देवधा थाना अंतर्गत ॐ शांति नामक समूह द्वारा अशोक कुमार एवं वीणा देवी की 20 वर्षीया लड़की को लापता करने की आवेदन जिलाधिकारी को देकर महिला द्वारा लड़की को सही सलामत घर वापस करने की मांग किया गया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए देवधा थाना के थानाध्यक्ष से संपर्क स्थापित कर कार्रवाई करने का आदेश दिया एवं पीड़ित महिला को आश्वासन दिया गया की जल्द ही उनकी समस्याओ का समाधान किया जाएगा। वहीँ, एक महिला आवेदक ने राशन कार्ड नहीं बनने को लेकर आवेदन दी, जिस पर जिलाधिकारी ने काग की मैं जाँच करवाता हुँ की आपका राशन कार्ड क्यो नही बन रहा है? उन्होंने उसी समय संबधित अधिकारी को फोन कर जाँच का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने न केवल आए हुए परिवादियों की समस्याओं को सुना बल्कि, उन समस्याओं के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त जनशिकायतों को पूरी गंभीरता से लेकर उसका त्वरित निष्पादन करे।

जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत में विलंब के लिए दो पंचायत सचिवों को अर्थदंड

मधुबनी : जिले के खजौली विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा को लेकर प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ मनीष कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रखंड के कर्मियों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने में विलंब के लिए प्रखंड के नरार पूर्वी एवं इनरवा पंचायत के पंचायत सचिव पर बीडीओ ने अर्थदंड लगाते हुए दोनों पंचायत के पंचायत सचिवों के वेतन से पांच-पांच हजार रुपये की कटौती करने का निदेश दिया।

बैठक में बाल श्रम उन्मूलन एवं किशोर श्रम उन्मूलन हेतु प्रखंड व पंचायत स्तरीय टास्क फोर्स के गठन का निर्देश दिया गया। वहीं जिन वार्डों में नल से जल की आपूर्ति की जा रही है उन वार्डों में जलापूर्ति की राशि वसूली में लेटलतीफी पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा की जलापूर्ति हो रही है तो राशि की भी वसूली होनी चाहिए।

उन्होंने जिन वार्डों में तीन माह से लगातार जलापूर्ति की जा रही है उन सभी वार्डों की सूची अगली बैठक में उपस्थापित करने का निदेश कर्मियों को दिया। वहीं जिन वार्डों में छोटी-मोटी गड़बड़ी के कारण नल-जल की आपूर्ति बाधित है उन्हें अविलंब दुरुस्त कर, नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करने का भी निदेश दिया गया।

बैठक में सात निश्चय योजना के तहत पूर्ण योजनाओं का अभिलेख पंचायत सचिवों के पास जमा करने, पूर्ण योजनाओं में से शेष बची योजनाओं का एमबी व अभिलेख निश्चय पोर्टल पर अपलोड करने, अभिलेख संधारण के कार्य में तेजी लाने, वसूली जा रही नल-जल की राशि को वार्ड क्रियान्वयन समिति की खाते में जमा कराने, पेंशन योजना के अवशेष लाभुकों का जीवन प्रमाणीकरण कार्य अविलंब पूर्ण करने, जन्म-मृत्यु के लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने, मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाईट योजना के स्थल चयन का प्रस्ताव वार्ड से प्राप्त कर, उसे ग्रामसभा से पारित करवाकर अविलंब प्रखंड कार्यालय में जमा करने का निदेश दिया गया।

इस बैठक में प्रखंड पश्रम प्रवर्तन पदाधिकारी हितेश कुमार भार्गव, पंचायत सचिव सुधाकर झा, राम चन्द्र यादव, महेन्द्र पासवान, चन्दन कुमार, अनुप कुमार, शशि शंकर, लेखापाल शशि कुमारी, तकनीकी सहायक अविनाश कुमार चौधरी, मो. अबूजर, इंगलेश कुमार, मो. अजीबुल, सभी विकास मित्र सहित अन्य विभाग के कर्मी उपस्थित थे।

सुमित कुमार की रिपोर्ट