Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में लगाएं तिरंगा झंडा

– आजादी के अमृत महोत्सव में घर-घर तिरंगा अभियान को दिया गया बढ़ावा

– जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल, रोटरी क्लब ऑफ नवादा, भारत विकास परिषद, विभिन्न खेल संघों ने निकाला तिरंगा यात्रा

नवादा नगर : हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए तिरंगा यात्रा निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया. आजादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान की सफलता के लिए शुक्रवार को विभिन्न संस्थाओं के द्वारा निकाला गया तिरंगा यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरा। हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घरों में तिरंगा लगवाने का आवाहन नागरिकों से किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ नवादा, भारत विकास परिषद, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल, ताइक्वांडो संघ तथा हैंडबॉल संघ नवादा के सम्मिलित सौजन्य से तिरंगा यात्रा निकाला गया।

तिरंगा यात्रा हरिशचंद्र स्टेडियम से निकलकर नगर भ्रमण करते हुए स्टेडियम में समाप्त हुआ. इस अवसर पर भारत विकास परिषद नवादा के डॉ मनोज कुमार अध्यक्ष, सचिव रामचंद्र सोनी, प्रांत अध्यक्ष मुन्ना कुमार, विनय अग्रवाल, नवीन कुमार, प्रांत संगठन मंत्री आरपी साहू के साथ-साथ कई सदस्यों ने भी भाग लिया।

रोटरी क्लब नवादा की ओर से सचिव पंकज झुनझुनवाला, मनोज कुमार, नित्यानंद प्रसाद तथा असिस्टेंट गवर्नर डॉ. आरपी साहू, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल की तरफ से प्राचार्य एसएन सिंह, शिक्षक संजय कुमार, अमरनाथ विश्वकर्मा, रविंद्र कुमार, मनीष कुमार, प्रिंस कुमार, दिलीप कुमार सहित छात्र ऋषभ, रोशन, आर्यन कुमार के साथ सैकड़ों छात्र उपस्थित थे। ताइक्वांडो के कृष्ण कन्हैया सहित सैकड़ों विद्यार्थी तथा हैंडबॉल से राजीव कुमार अपने सैकड़ों सदस्यों के साथ उपस्थित थे।

विशाल कुमार की रिपोर्ट