कैंपस सिलेक्शन करके अप्रेंटिसशिप के लिए आईटीआई के विद्यार्थियों का किया गया चयन
नवादा नगर : तकनीकी रूप से हुनरमंद आईटीआई के छात्र छात्राओं का कैंपस सलेक्शन करके अप्रेंटिसशिप के लिए चयन किया गया। नोएडा अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक फैक्ट्रियों में काम करने के लिए डिक्शन टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड के द्वारा आईटीआई के छात्र छात्राओं का सिलेक्शन किया गया। बुधवार को मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में आयोजित किए गए कलेक्शन कैंप में 57 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। आईटीआई परिसर में किए गए कैंपस सिलेक्शन कार्यक्रम में इलेक्ट्रीशियन से आईटीआई करने वाले छात्र-छात्राओं का चयन किया गया।
18 से 27 उम्र के विद्यार्थियों के चयन को लेकर किए गए कैंपस सिलेक्शन में इच्छुक विद्यार्थियों से आवेदन लिए गए तथा उनकी योग्यता के अनुसार 1 साल के अप्रेंटिसशिप को लेकर उनका चयन किया गया। निदेशक मिथिलेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गौरीशंकर आईटीआई सहित अन्य तकनीकी संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का चयन इसके अंतर्गत किया गया है। संस्थान के चंदन तिवारी, मृत्युंजय चौबे, गोपाल कुमार आदि ने कहा कि नोएडा के अलग-अलग कंपनियों में चयन किया गया विद्यार्थियों का 1 साल का अप्रेंटिसशिप कराया जाएगा।
शुरुआती दौर में 10 हजार 500 रुपये दिए जाएंगे इसके अलावा काम के दौरान वर्कप्लेस तक ले जाने के लिए वाहन की सुविधा तथा खाने के लिए महज 16 रुपये में व्यवस्था रहेगी। विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के दौरान कई अन्य सुविधाएं भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि मोबाइल, एसी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट निर्माण की फैक्ट्री में इन्हें काम मिलेगा। इस दौरान आईटीआई के बंटी कुमार, गोपाल कुमार के अलावे सभी चयनित छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
विशाल कुमार की रिपोर्ट