शराब के नशे में सात गिरफ्तार
मधुबनी : जिले के खुटौना तथा लौकहा पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग ठिकानों से शराब के नशे में धुत हंगामा करते सात शराबियों को पकड़ा है। मिली जानकारी के मुताबिक रात्रि गश्ती पर निकले खुटौना पुलिस ने थाना क्षेत्र के झांझपट्टी आशा गांव से शराब के नशे में धुत मोहम्मद युनूस, अकबर तथा सद्दाम को पकड़ा तथा लौकहा पुलिस ने भी संध्या गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के खुटौना तथा बेलदारी गांव से भोगेद्र यादव, छोटू राय, मोहम्मद दिल जान वह मोहम्मद राशिद अली को बेशुमार नशे की हालत में पकड़कर मेडिकल जांच के लिए खुटौना सीएचसी लाया गया, जहां जांच में ज्यादा मात्रा में अल्कोहल लेने की पुष्टि हुई। पुष्टि होते ही मामला दर्ज कर उक्त सभी शराबी को जेल भेज दिया गया है।
आर.के. कॉलेज प्रशासन के लापरवाही के कारण ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय बना छात्रों की समस्या का केंद्र : छात्र नेता सचिन
मधुबनी : छात्र संघर्ष समिति छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए अभिलंब हेल्प डेस्क की मांग करती है। ऐसे तो बिहार के लगभग सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में रोजाना हजारों की संख्या में छात्र छात्रा अपनी समस्या को लेकर चक्कर लगाते है।
छात्रों की इस जटिल समस्या को लेकर छात्र संघर्ष समिति के मधुबनी जिला शोशल मीडिया प्रभारी सचिन कुमार ने कहा है की आर.के. कॉलेज जिले के सबसे बड़े महाविद्यालय होने के नाते जिले के तमाम दूरदराज सुदूर क्षेत्र के छात्र-छात्राएं अपने नामांकन एवं अन्य समस्या संबंधित विभिन्न कार्य को लेकर महाविद्यालय आते हैं, परंतु कॉलेज प्रशासन के द्वारा स्टूडेंट को सिर्फ परेशान किया जाता है। किसी भी समस्या के समाधान के लिए एक काउंटर से दूसरे काउंटर पर छात्र-छात्राओं को कड़ी धूप में चक्कर लगाना पड़ता है। उन्होंने यह भी कहा की सत्र 2020-23 स्नातक प्रथम खंड परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद करीब सैकड़ो छात्र छात्राओं को प्रायोगिकी परीक्षा में अनुपस्थित करके फेल कर दिया गया, जबकि सभी ने उपस्थित होकर परीक्षा में शामिल हुआ था।आपको बता दे इस तरह का समस्या अमूमन देखा गया है।
कॉलेज और यूनिवर्सिटी के लापरवाही के कारण हजारों छात्र-छात्राओं को कॉलेज से लेकर यूनिवर्सिटी तक का चक्कर लगाना पड़ता है। इससे छात्रों की आर्थिक और समय दोनों को बर्बाद किया जाता है, जिसका छात्र संघ विरोध करती है और विश्वविद्यालय से मांग करती है। महाविद्यालय में स्टूडेंट की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क लगाया जाए और एक जगह से सभी प्रकार की समस्या का समाधान कर सुविधा मुहैया कराई जाए। हालांकि छात्र संघ एवं छात्र संघर्ष समिति के सभी नेता धूप बरसात में खड़े होकर छात्रों की समस्या का निदान करवाते हैं। इस बाबत प्रधानाचार्य से दूरभाष पर संपर्क करने का कोशिश किया गया, लेकिन उनके संपर्क नहीं हो पाया।
सपा सुप्रीमो के निधन पर कांग्रेस ने जताया शोक
मधुबनी : देश के पूर्व रक्षामंत्री, उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के संस्थापक सह संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन पर जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी के जिलाध्यक्ष प्रो. शीतलाम्बर झा ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होने कहा कि मुलायम सिंह यादव का निधन राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है। वे देश के बड़े समाजवादी नेता थे। उनके निधन पर भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री डॉ. शकील अहमद ने कहा मुलायम सिंह स्पष्टवादी, निडर एवं दूरदर्शी नेता थे लोकप्रिय जननेता के साथ ही कुशल प्रशासक भी थे, साथ ही उन्हें आम लोगों के साथ उनका गहरा लगाव था।
वहीं पूर्व मंत्री सह प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अनुशासन समिति के अध्यक्ष कृपानाथ पाठक ने कहा मुलायम सिंह यादव हमेशा अपनी विचारधारा पर वह अडिग रहे। वे गरीबों के अधिकारों के लिए लड़नेवाले सबसे प्रभावी आवाजों में से एक थे वे कुशल राजनेता थे। वहीँ, विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा की मुलायम सिंह यादव देश के बहुत बड़े नेता थे। उत्तरप्रदेश एवं देश के विकास में उनके महत्वपूर्ण योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
संवेदना व्यक्त करने बालों में पूर्व विधायक भावना झा, डॉ. हरखू झा, मनोज मिश्रा, ज्योति झा, अमानुल्लाह खान, ज्योतिरामन झा बाबा, मीणा देवी कुशवाहा, मो. शब्बीर अहमद, मो. अकील अंजुम, सुल्तान अहमद शम्शी, पवन कुमार यादव, मो. गयासुद्दीन, नबेन्द्र झा, नबल किशोर झा, बैद्यनाथ झा, नलनी रंजन झा, सुनील कुमार झा, मो. सबीर , रामइकबाल पासवान, सत्येंद्र पासवान, जय कुमार झा, अनिल चन्द्र झा, बिनय झा, राजकमल सिंह आजाद, राजीव शेखर झा, सूर्यनारायण यादव, कपिलदेव झा, रामचंदर साह, सुरेंद्र महतो हैं।
गर्भवती महिलाओं को एकमुश्त मिलेगी आयरन एवं कैल्सियम की गोली
मधुबनी : एक स्वस्थ सुपोषित महिला एक स्वस्थ शिशु की जननी होती है। स्वास्थ्य विभाग एवं राज्य सरकार एनीमिया पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयासरत है। नियमित अंतराल पर एनीमिया मुक्त कार्यक्रम के तहत कई अभियान चलाये जाते हैं। प्रसव के दौरान होने वाली जटिलताओं के लिए गर्भवती महिलाओं में एनीमिया एक प्रमुख कारण माना जाता है। गर्भवती महिलाओं को रक्तअल्पता से बचाने के लिए अब उन्हें अपने गर्भकाल की प्रथम तिमाही में एक मुश्त आयरन एवं कैल्सियम की गोली दी जायेगी गोलियों का वितरण प्रथम तिमाही के दौरान प्रसव पूर्व जांच के समय होगा।
प्रथम एवं द्वितीय तिमाही में होगा गोलियों का वितरण
इस बाबत कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति ने पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं। जारी पत्र में बताया गया है कि गर्भवती महिलाओं को प्रथम तिमाही में प्रसव पूर्व जांच के दौरान 90 आयरन फोलिक एसिड की गोली एवं द्वितीय तिमाही के दौरान 180 आयरन फोलिक एसिड की गोली एवं 360 कैल्सियम की गोली एक मुश्त वितरित की जायेगी। जारी पत्र में निर्देशित है कि धात्री माताओं को 180 आयरन फोलिक एसिड की गोली एवं 360 कैल्सियम की गोली एक मुश्त देना अनिवार्य होगा। वितरित किये गए गोलियों का विवरण एम.सी.पी. कार्ड में भरवाने की जिम्मेदारी अधीनस्थ अधिकारियों की होगी।
जिले की 68 फीसदी गर्भवती महिलायें हैं एनीमिया से ग्रसित
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 के आंकड़ों के अनुसार मधुबनी जिले की 68 फीसदी गर्भवती महिलायें एनीमिया से ग्रसित हैं। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-4 में यह आंकड़ा 54 फीसदी था, जो जिले की चिंताजनक स्थिति को दर्शाता है। वहीं राज्य स्तर पर जहाँ राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-4 में यह आंकड़ा 58.3 फीसदी था, वह राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 में बढ़कर 63 फीसदी हो गया है।
घरेलु खाद्य पदार्थों से करें एनीमिया पर प्रहार
मधुबनी जिला सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने बताया आम तौर पर घर में पाए जाने वाली हरी पत्तेदार सब्जियां, चना, मढ़ुआ का आटा, सोयाबीन आदि जैसे ऐसे खाद्य पदार्थ हैं, जिनका सेवन किसी भी गर्भवती महिला को एनीमिया से सुरक्षित रख सकता है। इसके अलावा आयरन एवं कैल्सियम की गोलियों का सेवन गर्भवती महिला एवं उसके गर्भस्थ शिशु को एनीमिया से सुरक्षा प्रदान करता है।
उच्च न्यायालय पटना के आदेश के आलोक में जिला प्रारंभिक शिक्षक प्रोन्नति समिति के द्वारा पदस्थापित
मधुबनी : जिले के बिस्फी में उच्च न्यायालय पटना के आदेश के आलोक में जिला प्रारंभिक शिक्षक प्रोन्नति समिति के द्वारा प्राथमिक मकतब रमुनिया के शिक्षक हरिशंकर प्रसाद दास को उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय भरन उर्दू में पदस्थापित किया गया। शिक्षक हरिशंकर दास मध्य विद्यालय छछुआ भरण उर्दू में योगदान भी लिया। इस विद्यालय में पूर्व के प्रधानाध्यापक बिंदेश्वर राम द्वारा प्रभार नहीं सोपने, विद्यालय अभिलेखों का अन्य साक्ष्यों को विद्यालय के कार्यालय का ताला तोड़वाकर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 19 सितंबर को रात्रि को चोरी करवाने एवं विद्यालय के सचिव जो 15 वर्षों से अधिक से है, नियम के विरुद्ध विद्यालय प्रधान की मिलीभगत से पद पर आसीन है।
सचिव के पति के सहयोग से हरिशंकर प्रसाद दास के विरुद्ध नए घटना घटित करने के लिए विद्यालय के पोषक क्षेत्र में अभिभावकों के बीच जाति धर्म एवं किसी खास पार्टी विशेष का आदमी होने का दुष्प्रचार करवा कर अभिभावकों से साजिश के तहत हस्ताक्षर करवाया गया है।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चहुटा महेश पासवान ने बताया कि उक्त घटना को देखते हुए हरिशंकर प्रसाद दास के जान माल का खतरा उत्पन्न हो गया है, जिसे जांच के क्रम में सही पाया गया। इस आलोक में शिक्षा विभाग बिस्फी के द्वारा प्रशासनिक दृष्टिकोण से हरिशंकर प्रसाद दास की प्रति नियोजन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चहुटा के कार्यालय में किया गया है।
बेता परसा में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का शुभारंभ सह वितरण समारोह का हुआ आयोजन
मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के बेता परसा पंचायत स्थित उर्दू विद्यालय में लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान दृतीय चरण के अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का शुभारंभ सह वितरण समारोह मुखिया नजहत प्रवीण की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ डीआरडीए निदेशक राजेश्वर प्रसाद, जिला समन्वयक संजीव झा, बीडीओ कृष्ण मुरारी, पीओ कृपा शंकर झा, मुखिया नजहत प्रवीण, जिला परिषद रीना मंडल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उसके बाद मुखिया ने सभी अतिथियों को पाग व दोपटा से स्वगत की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीआरडीए डायरेक्टर ने कहा कि गांव के विकास के बिना भारत का विकास नही हो सकता। देश का 80 प्रतिशत आबादी गांव में बसते है। उन्होंने पंचायत के लोगों को कहा कि अब आपका पंचायत शहरों जैसा दिखेगा। यह पंचायत कचरा प्रबंधन के लिए चयनित किया गया है। इसके लिए आप सभी को गौरवन्वित होना चाहिए।बीडीओ ने कहा कि सभी लोग पंचायत को स्वच्छ रखने मे अपना अहम योगदान दें।
सूखा व गिलास कचरा को अलग-अलग करें और सुबह सिटी बजते ही स्वचछता वाहन के डब्बे में बाल्टी का कचरा डाल दें, जिसे सफाई कर्मी निर्धारित जगह पर डंप कर देंगे। जिला समन्वयक ने कहा कि अब आपका पंचायत स्वच्छ भारत की श्रेणी में शामिल होकर स्वच्छ व सुंदर दिखेगा। इस मुहिम में सभी पंचायतवासी एकजुट होकर एक सुंदर पंचायत का निर्माण करें। मुखिया नजहत प्रवीण ने कहा कि गंदगी जनित बीमारी से बचाव के लिए स्वचछता को अपनाइए, क्योंकि गंदगी कई बीमारियों की जड़ है।
कार्यक्रम के अंत में कचरा संग्रहण करने के लिए हरा व नीले रंग का डस्टबिन वितरित कर लोगों को स्वचछता के प्रति जागरूक किया गया, साथ ही कचरा उठाव को ले डस्टबिन युक्त 14 ठेला व एक ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखा वार्डों में रवाना किया गया। इस मौके पर प्रखंड समन्वयक पिंटू सिंह, विद्यानंद प्रसाद, अब्दुल मन्नान, मो. मुस्ताक, मो. साहिल, रेणु कुमारी, मधु कुमारी समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया।
शराब मामले में 07 गिरफ्तार शराब समेत बाईक जब्त
मधुबनी : जिला के जयनगर और देवधा थाना पुलिस ने अभियान के तहत शराब मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। जयनगर थाना अध्यक्ष अमित कुमार के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र में विशेष गस्ती दल और वाहन चेकिंग के दौरान एक बाईक पर सवार दो व्यक्तियों को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
पीटीसी संतोष कुमार और पुलिस बल के द्वारा थाना क्षेत्र के शहीद चौक के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को बाईक की डिक्की से 9.6 लीटर नेपाली देशी विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। शराब समेत जब्त बाईक और आरोपियों को आगे की करवाई हेतू थाना लाया गया। गिरफ्तार आरोपी लौकही थाना क्षेत्र के सिंगराही निवासी विकास कुमार यादव एवं लदनिया थाना क्षेत्र के जोगिया निवासी चंदन कुमार सदाय बातया जाता है। मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं। वही दूसरी ओर देवधा थाना पुलिस ने पाँच शराबियों को गिरफ्तार किया।
देवधा थाना अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के सिमराढ़ी चौक के समीप सघन वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस बल के द्वारा पाँच शराबियों को नशे की हालत शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में बासोपट्टी थाना क्षेत्र के चचराहा निवासी रजनिश कुमार सिंह एवं कलुआही थाना क्षेत्र के नरार निवासी करण सिंह, प्रियदर्शी कुमार सिंह, गोलू कुंवर और मंगनू सहनी बताया जाता है। मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस प्रशासन के द्वारा अभियान के तहत शराब मामले में लगातार करवाई की जा रही है।
छः सौ बोतल देसी शराब जब्त
मधुबनी : जिले के कलुआही थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव से छः सौ बोतल नेपाली देसी शराब जप्त किया। उक्त जानकारी देते हुए कलुआही के थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया गुप्त सूचना मिली की थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में एक शराब की खेप जा रहा है।
गश्ती दल की पुलिस जब वहां पहुंची, तो एक बाइक सवार व्यक्ति बाइक छोड़कर भाग गया जब पुलिस ने बाइक की तलाशी ली, तो बाइक पर प्लास्टिक की बोरी में पाँच कार्टून नेपाली देसी शराब बरामद किया। इसके बाद फिर वही बगल में एक झाड़ी से सारे 450 बोतल शराब जप्त किया। इस तरह कुल छः सौ बोतल यानी 180 लीटर जप्त किया। इस संबंध में कलुआही थाना में कांड दर्ज किया गया है।
बाइक हुई चोरी, मामला हुआ दर्ज
मधुबनी : जिले के कलुआही थाना क्षेत्र के नरार पछवारी टोल से रविवार की रात्रि बैजू ठाकुर की बाइक चोरी हो गई। इस संबंध में कलुआही थाना में बैजू ठाकुर के लिखित आवेदन पर कांड दर्ज की गई है। दिए गए आवेदन मे कहा है कि रविवार की रात्रि दरवाजा पर बाइक लगा कर सो गया था, जब सुबह उठा तो बाइक दरबाजा पर नही था। कलुआही के थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया की कांड दर्ज कर ली गई है, अनुसंधान जारी है।
मधवापुर में वार्ड सदस्यों का धरना, पंचायत में मुखिया की मनमानी और वार्ड सदस्यों के अनदेखी का आरोप
मधुबनी : जिले के मधवापुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में वार्ड सदस्य वार्ड एवं पंच जन संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। वार्ड सदस्य रामसागर पंडित की अध्यक्षता में आयोजित धरना के माध्यम से 13 सूत्री मांगों का ज्ञापन राज्यपाल के नाम सौपा गया। इनकी मुख्य मांगों में पंचायत स्तर पर चल रहे पंद्रहवीं वित्त एवं छठी वित्त योजनाओं में वार्ड सदस्यों की भागीदारी, वार्ड सदस्यों का प्रभार और खाता संचालन पंचायत सचिव के द्वारा अविलंब कराने, बिना आमसभा और कार्यकारिणी समिति की बैठक के बिना पंचायत में क्रियान्वित योजनाओं पर रोक लगाने, पूर्व एवं वर्तमान वार्ड सदस्यों का भत्ता 5 हजार रुपए प्रति महीना भुगतान करने समेत अन्य मांग शामिल है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अजय भगत ने कहा कि आज पंचायतों में संचालित योजनाओं में वार्ड सदस्यों को दरकिनार किया जा रहा है, जबकि जनता सबसे पहले वार्ड सदस्यों को ही ढूंढती है।
मुखिया के द्वारा वार्ड सदस्यों की उपेक्षा की जा रही है। मनमाने तरीके से सरकारी योजनाओं को बिना आमसभा के ही लूट खसोट कर बंदरबांट होता है। इसलिए वार्ड सदस्यो ने अपने मान सम्मान और हक अधिकार के लिए अपनी आवाज बुलंद कर रहे है। अगर इनकी मांग पूरा नही होगी तो जिला से लेकर राज्य तक व्यापक स्तर पर आंदोलन चलाया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन कुशेश्वर मंडल ने किया। इस मौके सचिदानंद ठाकुर, राजेश रौशन, सूर्यदेव कामत, केवल साह, सुरेश पंजियार, मो. हुसैन, कमलेश द्विवेदी, कैलाश साह, सुरेंद्र प्रसाद, नागेंद्र शर्मा, अमर ज्योति शर्मा, विनोद ठाकुर, संजय प्रतिहस्त समेत अन्य वार्ड सदस्य भी मौजूद थे।
एसएसबी ने 60 बोतल नेपाली शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
मधुबनी : जिले के मधवापुर में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं बटालियन एसएसबी अंतर्गत गंगौर कैंप के जवानों ने गश्त के दौरान एक बाइक पर लदे 90 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान साहरघाट थाना क्षेत्र केरवा गांव निवासी मिश्रीलाल यादव के रूप में बताए गए है।
जानकारी के मुताबिक एसएसबी जवान 291/4 पिलर के समीप नेपाल से एक बाइक पर शराब लेकर भारत में प्रवेश किया। जहां गश्त कर रहे जवानों ने उसकी तलाशी ली। जहां बाइक से 90 बोतल शराब बरामद हुआ। शराब बरामद होते ही एसएसबी ने शराब, बाइक को जब्त तस्कर को हिरासत में ले लिया। कागजी प्रक्रिया के बाद जब्त शराब, बाइक और तस्कर को साहरघाट पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय पासवान ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई आयोजित
मधुबनी : जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी द्वारा जिले में कृषि से संबंधित विभिन्न विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की गई। नलकूपों की स्थिति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई विभाग को मुखिया के साथ बैठक कर उनके पंचायत में नलकूप के निर्माण कार्य को सम्पन्न करवाने के लिए तैयार करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में संतोषजनक रूप से डीजल अनुदान के मामले में निष्पादन देखा गया है। परंतु अभी भी आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। अतः इस दिशा में लगातार प्रयास जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
मधुबनी जिले में उर्वरक की कालाबाजारी के संदर्भ में उन्होंने जानकारी ली कि कितने कलाबाजारियों की गिरफ्तारी हुई और कितनों का लाइसेंस रद्द किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रखंडो के वरीय अधिकारी खाद विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि खाद की कालाबाजारी एवम जमाखोरी करने वाले को किसी हाल में नही बख्शे।
जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को जिले में मखाना की खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किसानों के प्रशिक्षण को लेकर कदम उठाने एवम उन्हें हरतरह से सहायता देने का निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त नहरों से सिंचाई की स्थिति, कृषि कार्य के लिए विद्युत आपूर्ति, चैक डैम निर्माण की संभावनाओं आदि पर भी विस्तृत चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए।
उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, विशाल राज, अपर समाहर्ता, नरेश झा, जिला कृषि पदाधिकारी, अशोक कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, शंभू प्रसाद यादव, कार्यपालक अभियंता, विद्युत, मो. अरमान, कार्यपालक अभियंता, पश्चिमी कोशी नहर प्रमंडल, झंझारपुर, कार्यपालक अभियंता, कमला नहर प्रमंडल, जयनगर सहित अन्य संबंधित अधिकारी व प्रगतिशील किसान के प्रतिनिधि के रूप में महेश ठाकुर, अशोक कुमार सिंह, दिनेश यादव, शिव कुमार चौपाल आदि उपस्थित थे।
सुमित कुमार की रिपोर्ट