Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

12 अक्टूबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

दो दिवसीय मड़ही पूजा का शुभारंभ

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र शाहपुर ओपी के बाली व उग्रवाद प्रभावित कौआकोल के पाण्डेय गंगौट मड़ही में वारिस पिया के अनुयायी महंथबाबा की दो दिवसीय वार्षिकी पूजा का शुभारंभ हुआ. पूजा में बारिश होने से स्थानीय लोगों में मायूसी देखी गयी. बावजूद बारिश पर आस्था भारी रही

पूजा की शुरुआत अहले सुबह बाबा की समाधि को शुद्ध गंगाजल से पवित्र स्नान करा किया गया. इसके बाद समाधि पर धोती, कुर्ता (मिरजई) टोपी तथा सरकारी चादरपोशी सहित सभी तरह के श्रृंगार चढ़ाने के बाद 56 प्रकार के भोग लगाकर नंदबाबा की अराधना की गयी. सरकारी पूजा व चादरपोशी रस्म अदायगी के बाद आम लोगों द्वारा दर्शन एवं पूजन आरंभ हुआ।

बाबा की मड़ही में हजारों की संख्या में आये श्रद्धालुओं ने चादरपोशी कर मन्नतें मांगी. दो दिनों की वार्षिकोत्सव में क्या हिन्दू, क्या मुस्लिम सभी जाति मजहब की सारी दीवारें तोड़कर सभी मिलकर बारिश पाक के भक्त नंदलाल बाबा की गद्दी पर एक साथ चादरपोशी की. बाबा के अनुआई मन्नतें पूरी होने पर दूर दराज व विभिन्न प्रदेशों से आ श्रद्धालुओं द्वारा चादरपोशी एवं प्रसादी चढ़ायी जाती है.और यह सिलसिला दो दिनों तक चलता रहेगा।

दो दिवसीय पूजा को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह

कोरोना काल के दो वर्षों के बाद दो दिवसीय पूजा को ले बाली व पाण्डेय गंगौट तथा इसके आसपास के गांवों में उत्सव का माहौल है. ग्रामीण पूजा की तैयारी के साथ आगंतुकों के स्वागत में में जी जान से जुटे हैं।

गांव की बेटियां, हित कुटुंब, परिचित सभी पहुंचे हैं और बाबा की मड़ही में दर्शन कर रहे हैं। इस बीच दर्जनों बच्चों का बाबा के दरबार में मुंडन संस्कार किया गया. इस दौरान पूरा मड़ही गीतों से गूंजायमान रहा। पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने बाली मड़ही में चादरपोशी कर क्षेत्र में अमन की गुजारिश की. कार्यक्रम जारी है.

24 घंटे में चोरी का हुआ राजफाश, एक अपराधी गिरफ्तार, चोरी का सामान घर से बरामद

नवादा : जिले के हिसुआ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर घर में चोरी के एक मामले का उद्भेदन करते हुए कांड में शामिल अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही चोरी गए रूपये और गहने को बरामद कर लिया। बताया जाता है कि 10 अक्टूबर 2022 को जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के भदसेनी गांव के सुरेंद्र कुमार झा पिता श्री महेंद्र झा के बरही बीघा, हिसुआ स्थित घर में चोरी की घटना हुई थी। इस बाबत पीड़ित द्वारा थाना में एक लिखित शिकायत दी गई थी।

पुलिस आवेदन के आधार पर हिसुआ थाना कांड संख्या 592/2022 दिनांक 10.10.2022 धारा 457/380 भादवी दर्ज कर अनुसंधान शुरू की। इस क्रम में बरही बीघा निवासी पवन कुमार पिता राजकुमार चौहान को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी का सामान उसके घर से बरामद किया गया। इस बाबत एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अन्य अपराधियों की संलिप्तता की जांच की जा रही है।

एसपी के अनुसार सोने जैसा दिखने वाला कान का झुमका, मांग टीका, सीकरी, मंगलसूत्र, हनुमान जी का लॉकेट, गणेश जी का लॉकेट, चंद्रमा लॉकेट, हनुमान जी का लॉकेट और 55 हजार रुपए की बरामदगी की गई है। बहरहाल, 24 घंटे के अंदर चोरी गए सामान की बरामदगी और आरोपित की गिरफ्तारी हिसुआ थाना की पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है। पीड़ित परिवार के लोग पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट हैं।

गया से नवादा तक फैला है बालू धंधेबाजों का नेटवर्क, 10 दिनों से मालिक के दरवाजे पर खड़े ट्रक के नाम कटा गया चालान, डीएम सख्त

नवादा : जिले के बालू माफिया का नेटवर्क गया सहित राज्य के अन्य जिलों तक फैला हुआ है। काली कमाई का बड़ा श्रोत बालू के एक नए खेल का राजफाश हुआ है। अजब- गजब का खेल ऐसा कि जो ट्रक पिछले 10 दिनों से मालिक के दरवाजे पर खड़ा है उसपर गया के डिपो में लोडिंग का चालान काट दिया गया। बात ट्रक मालिक तक पहुंची तो उन्होंने बिना समय गंवाए डीएम उदिता सिंह और खान निरीक्षक अमित कुमार से शिकायत कर दी। फर्जी चालान सहित लिखित शिकायत पत्र भी संबंधित अधिकारियों को सौंपा गया है।

दिलचस्प है मामला

जिले के पूर्व जिला पार्षद मथुरा यादव के नाम एक ट्रक है। जिसका निबंधन संख्या बीआर 21 जी ए 3565 है। यह ट्रक कई दिनों से बाघीबरडीहा में चक्रपाणि पेट्रोल पंप पर खड़ी है। चालक छुट्टी पर हैं।

काटा गया फर्जी चालान

श्री यादव के उक्त ट्रक पर बालू परिवहन के लिए चालान 08 अक्तूबर की तिथि में कटा गया। चालान गया के बफर स्टॉक बीएमसी कलस्टर 52 सोलहधाम गया में काटा गया। बालू को जिले के पौरा में 24 घंटे में अनलोड होना था। यह सब चालान में अंकित था। जबकि संबंधित ट्रक नवादा में खड़ी है।जानकारी के बाद मालिक ने की शिकायत, फर्जी चालान काटने की जानकारी मिलने के बाद0 8 अक्टूबर को ही वाहन स्वामी मथुरा यादव ने डीएम और खान निरीक्षक से शिकायत कर दी। डीएम ने दिया कार्रवाई का आश्वासन शिकायत के आलोक में डीएम ने जांच और कार्रवाई का आश्वासन दी है।

लंबे समय से चल रहा फर्जीवाड़ा

फर्जी चालान का यह खेल लंबे समय से चल रहा है। पूर्व में भी इस खेल से पर्दा हटाने के लिए खबर प्रकाशित किया गया था। दरअसल, फर्जी चालान की आड़ में संबंधित वाहन से रात के अंधेरे में सकरी नदी घाट से अवैध खनन और परिवहन किया जाता है। इस खेल और काली कमाई इतना तगड़ा है कि लोकल प्रशासन आंख मूंद लेती है। वजह, उनकी हिस्सेदारी भी फिक्स होती है।

09 माह से बंद है जिले में बालू खनन

जिले में 01 जनवरी 22 से बालू का खनन पूरी तरह से बंद है। दिसंबर माह में नए सिरे से 06 माह के लिए टेंडर कराया गया था। एकलव्या कंपनी द्वारा निविदा 46 करोड़ रुपए में लिया गया था। लेकिन पर्यावरणीय स्वीकृति नहीं मिलने से खनन शुरू नहीं हो सका। जुलाई से सितंबर तक बरसात के कारण नदी में बालू खनन बंद रहा। अक्टूबर से खनन इसलिए शुरू नहीं हुआ कि अबतक टेंडर ही नहीं हुआ है। खनन बंद रहने के कारण माफिया इसका फायदा उठा रहे हैं। इसमें, लोकल अधिकारियों की भूमिका भी होती है, उन्हें क्लीन चिट नहीं दिया जा सकता।

डेंगू से वारिसलीगंज में दूसरी मौत, विजय प्रसाद नामक व्यवसाई की पटना में इलाज के दौरान हुई मौत, प्रशासनिक इंतजाम अब भी नाकाफी

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड में डेंगू से दूसरी मौत हुई है। पिछले 48 घंटे के दौरान दो की मौत से इलाके के लोगों में हड़कंप है। प्रखंड व नगर क्षेत्र में डेंगू महामारी का रूप धारण कर चुका है। प्रशासनिक व्यवस्था अब भी नाकाफी है। हालांकि सरकारी स्तर पर बुधवार को नगर के गली मोहल्ले में ब्लीचिंग का छिड़काव शुरू हुआ है। फॉगिंग अब भी शुरू नहीं हुआ है। जबकि प्रखंड का ग्रामीण क्षेत्र पूरी तरह भगवान भरोसे है।

बता दें कि डेंगू से पहली मौत रविवार को अपसढ़ ग्रामीण सत्यप्रकाश सिंह उर्फ सतन सिंह के 20 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार की हुई। जबकि दूसरी मौत नगर के मुड़लाचक निवासी गुमटी रोड में पंजाब चाराकल के मालिक विजय प्रसाद की हुई। इनकी मौत मंगलवार की देर रात इलाज़ के दौरान पटना में हुई है। फिर भी स्वास्थ्य महकमा रोकथाम की दिशा में पर्याप्त व्यवस्था नहीं कर पा रही है। अलबत्ता, नगर परिषद प्रशासन में कुछ हलचल हुई है। समय रहते रोक थाम का प्रयास नहीं किया गया तो आने वाला समय मुश्किलों भरा होगाः

अधेड़ ने घर में फांसी लगा की आत्महत्या, नगर के रामनगर की घटना, मृतक नारदीगंज के निवासी, जांच में जुटी पुलिस

नवादा : नगर के रामनगर मोहल्ले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक व्यक्ति ने घर में ही फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। मृतक अरविंद रजक (50 वर्ष) पिता अशोक रजक बताए गए हैं। मूलतः नारदीगंज थाना क्षेत्र के पेश पंचायत के निवासी थे।

नगर के रामनगर में प्रखंड कार्यालय के सामने के मोहल्ले में पिछले 30 साल से मुन्ना सिंह के मकान में किराए पर रहा करते थे। कपड़ा धोने का काम किया करते थे। साथ में परिवार के कोई सदस्य नहीं रहते थे।

बुधवार की दोपहर बाद लोगों को मौत की जानकारी मिली। सुबह से किसी की नजर इनपर नहीं पड़ी थी। आसपास के लोगों ने खोजबीन के क्रम में दुकान का शटर उठाया तो फांसी के फंदे से झूलता देखा।

सूचना के बाद नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। परिजनों को सूचना दी गई है। आसपास के लोग बताते हैं कि वे अविवाहित थे। घटना का कारण पुलिस जांच में सामने आएगा। फिलहाल, घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

सड़क हादसे में अधेड़ महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

नवादा : जिले के वारिसलीगंज- करतपुर पथ पर वारिसलीगंज थाना इलाके के झौर मोड़ के पास बुधवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ महिला की मौत हो गई। मृतका इसी थाना क्षेत्र के गंभीरपुर गांव की 55 वर्षीया उर्मिला देवी पति मनोज पासवान बताई गई है।

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एक घंटे से अधिक समय तक सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस हस्तक्षेप पर आक्रोशित लोग शांत हुए। तब शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। महिला की मौत से घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। इधर पुलिस हादसे की वजह बनी वाहन और उसके चालक की खोजबीन कर रही है।

स्कूल बैग और किताब-कॉपी पाकर खुश हुए स्कूली बच्चे, रोज स्कूल आने और मन से पढ़ाई का लिया संकल्प

नवादा : श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से रजौली अनुमण्डल अंतर्गत हरदिया सेक्टर डी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मंगलवार को लगभग तीन सौ बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण सफलता पूर्वक किया गया।नवादा से राजद विधायक विभा देवी के निर्देश पर ट्रस्ट द्वारा चलाये जा रहे पाठ्य सामग्री वितरण अभियान के तहत रजौली प्रखण्ड के विकास से वंचित इलाके में पाठ्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है।

इसी कड़ी में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मरमो जो हरदिया सेक्टर डी में अवस्थित है, के बच्चों को पाठ्य सामग्री दी गई। यहां 12 किलोमीटर का रास्ता तय करके सुदूर जंगल से बच्चे पढ़ने आते हैं। यहां के बच्चे पाठ्य सामग्री पाकर काफी खुश दिखे और विधायक विभा देवी के इस पहलकदमी पर ख़ुशी का इजहार किया।

ग्रामीणों ने भी ट्रस्ट के अधिकारियो का स्वागत करते हुए अपने-अपने बच्चों को समय पर विद्यालय भेजने का आश्वासन दिया। वितरण कार्य में नंदकिशोर बाजपेयी, शशिभूषण शर्मा , मनीष कुमार, सुंदर यादव, उपेन्द्र यादव, छोटे सिंह, अमन यादव, सुखदेव यादव आदि मौजूद थे।

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए बैंक अधिकारियों के साथ बैैठक

नवादा : नालसा एवं बिहार राज्य सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, श्री राजेश नारायण सेवक पाण्डेय के निर्देश के आलोक में दिनांक 12.11.2022 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के सफलता हेतु अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, श्री प्रवीण कुमार सिंह के प्रकोष्ठ में दिनांक 12.10.2022 को एक बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें सरकारी बैंकों के बैंक ऋण सुलहनीय योग्य वादों के अधिक से अधिक निष्पादन के संबंध में विचार विमर्श हेतु जिले के विभिन्न सरकारी बैंकों के अधिकारियों के साथ बैठक हुई।

बैठक के क्रम में विभिन्न बैंकों के अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि वे लोग अपने-अपने बैंकों के ऋण वादों के निष्पादन के संबंध में लगातार प्रयास कर रहे हैं तथा पक्षकारों को भी सूचित किया जा रहा है। इससे अधिक से अधिक वादों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जा सकेगा। बैठक में ऋणवादों के नोटिसों के तामिला के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। बैठक के क्रम में चिन्हित वादों की सूची के संबंध में भी विचार-विमर्श किया।

बैठक में एलडीएम पंजाब नेशनल बैंक एवं प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, मुख्य शाखा सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया, नवादा, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, बैंक आफ इंडिया नवादा, इंडियन ओवरसीज बैंक नवादा, बैंक आॅफ बड़ौदा, यूनियन बैंक आफ इंडिया नवादा, इंडियन बैंक नवादा आदि उपस्थित थे।

डेंगू की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन एलर्ट : डी एम

नवादा : जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह ने बताया कि जिले में डेंगू की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन सजग एवं सतर्क है। उन्होंने बताया कि इस मौसम में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है। विभिन्न प्रखंडों में 12 से अधिक रोगियों को चिन्हित किये गए हैं, जिनका बेहतर ईलाज की सुविधा दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए जल जमाव होने नहीं दें। इसके लिए गमला का पानी, टायर, कुलर, फ्रीज आदि के पानी का नियमित रूप से सफाई करते रहें। इससे मच्छर की संख्या बढ़ सकती है। डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लागातार विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

डेंगू रोग एडीस मच्छर के काटने से होता है, जो प्रायः दिन में ही काटते हैं। इससे बचने के लिए मच्छरदानी या एन्टी क्रीम तथा पूरे शरीर को ढ़कने वाले कपड़े का प्रयोग अवश्य करें। बच्चों को भी स्कूल भेजने के पूर्व फूल सर्ट, फूल पैंट, जूता आदि अवश्य पहनायें। उन्होंने बताया कि डेंगू का सिमटम देखें तो तुरंत सदर हाॅस्पीटल/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में यथाशीघ्र जाॅच करायें। यह जाॅच सदर हाॅस्पीटल एवं सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में निःशुल्क की जा रही है।

विद्यालय एवं महाविद्यालय में डेंगू नियंत्रण मानकों को लागू करने का निर्देश दिया गया है, जिससे कि छात्र/छात्राओं में डेंगू का प्रसार रोका जा सके। डेंगू के प्रसार पर नियंत्रण के लिए जन सहभागिता, अन्तर विभागीय समन्वय एवं टीम की भावना से काम करना होगा।

सिविल सर्जन डाॅ0 श्रीमती निर्मला कुमारी ने बताया कि सदर हाॅस्पीटल में 1000 और अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में एक-एक सौ रैपिड डायग्नोस्टिक कीट उपलब्घ कराया गया है। उन्होंने कहा कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में रैपिड रिस्पाॅन्स टीम को सतत् सक्रिय रखने का निर्देश दिया गया है। नगर परिषद/नगर पंचायत को विशेष अभियान चलाकर फागिंग कराने का निर्देश दिया गया है और जल जमाव को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाने को कहा गया है

जिलाधिकारी ने कहा कि छात्र/छात्राओं को डेंगू के प्रकोप से बचाना अत्यन्त आवश्यक है। सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में हेल्थ एडवाईजरी का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है। सभी शैक्षणिक संस्थानों में साफ-सफाई की उत्कृष्ठ व्यवस्था करायें। नालों में पर्याप्त मात्रा एन्टी लार्वा रसायन का नियमित छिड़काव करने का निर्देश दिया गया है। डेंगू को नियंत्रित करने के लिए संदिग्ध मरीजों पर निगरानी रखना आवश्यक है। इसके लिए सूक्ष्म कार्य योजना बनाया गया है। डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।

डेंगू – कारण और लक्षण

डेंगू बीमारी एडीज नामक मच्छर के काटने से होती है जो प्रायः दिन में काटता है।

डेंगू के लक्षण

अचानक सिर में तेज दर्द और बुखार

मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द होना

आंखों के पीछे दर्द होना, जो कि आॅखों को घुमाने से बढ़ता है।

गंभीर मामलों में नाक, मुॅह, मसूड़ों से खून आना

त्वचा पर चकते उभरना

बचाव के उपाय

एडीज नामक मच्छड़ स्थिर पानी में पनपते हैं। 

कुलर, पानी की टंकी, पक्षियों के पीने का पानी का बर्तन, फ्रीज की ट्रे, फूलदान को नियमित रूप से साफ करें और धूप में सुखाकर प्रयोग करें।

नारियल का खोल, टूटे हुए बर्तन, टायरों में पानी जमा नहीं होने दें।

घरों के दरबाजे एवं खिड़कियों में जाली/पर्दा लगायें।

डेंगू की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध है।