Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

11 अक्टूबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

‘बिहार केसरी’ की जयंती को लेकर खनवां पहुंचे कांग्रेस सांसद

-अखिलेश सिंह बोले- युवाओं और गरीबों के बीच राहुल गांधी का बढ़ा क्रेज

नवादा : जिले के खनवां गांव में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह की 135 वीं जयंती समारोह पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में 21अक्टूबर को मनाया जाएगा। इसी को लेकर खनवां पहुंचे राज्यसभा के सांसद डॉ अखिलेश सिंह, कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।वहीं, श्री बाबू के मार्गदर्शन पर चलने को लेकर लोगों से अपील किया।

राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि श्रीकृष्ण सिंह को आधुनिक बिहार का निर्माता कहा जाता है।राजनेता के तौर पर लोकतांत्रिक मूल्यों को बखूबी पालन किया करते थे। श्रीकृष्ण सिंह के महज 10 साल के कार्यकाल में बिहार में उद्योग, कृषि, शिक्षा, सिंचाई, स्वास्थ्य, कला व सामाजिक क्षेत्र में कई कार्य हुये।

इनमें आजाद भारत की पहली रिफाइनरी-बरौनी ऑयल रिफाइनरी, आजाद भारत का पहला खाद कारखाना- सिन्दरी और बरौनी रासायनिक खाद कारखाना, एशिया का सबसे बड़ा इंजीनियरिंग कारखाना-भारी उद्योग निगम (एचईसी) हटिया, देश का सबसे बड़ा स्टील प्लांट-सेल बोकारो, बरौनी डेयरी, एशिया का सबसे बड़ा रेलवे यार्ड-गढ़हरा, आजादी के बाद गंगोत्री से गंगासागर के बीच प्रथम रेल सह सड़क पुल-राजेंद्र पुल, कोशी प्रोजेक्ट, पुसा व सबौर का एग्रीकल्चर कॉलेज, बिहार, भागलपुर, रांची विश्वविद्यालय इत्यादि जैसे कई उदाहरण हैं। लेकिन आज की दौड़ में क्या आलम है यह किसी से छुपा नहीं है। वारिसलीगंज चीनी मिल पूरी तरह बंद है जो लोगों के लिए एक बहुत बड़ा रोजगार था।

चुनावी मुद्दा के ऊपर किया जोरदार हमला

राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा है कि युवाओं व गरीबों के बीच राहुल गांधी का आकर्षण बढ़ा है। उनकी पदयात्रा में 50-50 हजार लोगों की भीड़ जुट रही है। राहुल की अगुवाई में कांग्रेस दोबारा सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव में भाजपा की हार तय है और कांग्रेस जीत दर्ज करेगी।

महागठबंधन की चर्चा करते हुए कहा कि चट्टानी एकता की तरह कार्यकाल पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि 2024 में मिलकर मजबूती से चुनाव लड़ेंगे। साथ ही जीत हासिल करेंगे। 2025 के चुनाव में महागठबंधन की सरकार चुनकर आएगी। मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सतीश सिंह, डॉ अनुज कुमार, वरिष्ठ नेता पप्पू सिंह , पांती पैक्स अध्यक्ष विजय यादव समेत कई लोग उपस्थित थे।

पुलिस की बड़ी कामयाबी,अपहरण के मामले को महज 12 घंटे में किया उद्भेदन, अपहृत व अपहरणकर्ताओं को पटना से किया बरामद

नवादा : पुलिस ने 12 घंटे में अपहरण के एक मामले का उद्भेदन कर बड़ी सफलता हासिल की है। मामला सिरदला से सटे परनाडाबर थाना का है जहां 9 अक्टूबर 2022 को परनाडाबर थाना अंतर्गत गोसाई बिगहा पचंबा निवासी धनराज चौहान को फॉरच्यूनर गाड़ी में आये आधा दर्जन अपराधियों द्वारा अपहरण कर लिया गया था।

घटना को ले अपहर्ता की पत्नी रूणा देवी के आवेदन पर परनाडाबर थाना में कांड संख्या-33/22, धारा-364/34 भादवि के तहत दर्ज कराया गया। उक्त जानकारी देते हुए एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्ति के पश्चात् परनाडाबर थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी व अन्य माध्यम से कांड का उद्दभेदन कर बड़ी सफलता हासिल की।

एसपी डॉ मंगला ने बताया कि ईंट भट्ठा पर लेबर सप्लाय को लेकर रूपये लेनदेन के मामले में धनराज चौहान का अपहरण किया गया था। उन्होंने बताया कि धनराज चौहान को फॉरच्यूनर गाड़ी से पटना के तरफ ले जाया जा रहा था। रास्ते में पटना जिले के शजहापुर थाना में नाका पर चेकिंग के क्रम में गाड़ी को इंटरसेप्ट कर अपहृत को बरामद कर लिया गया।

जिसके बाद इस घटना में संलिप्त अपराधियों में चार उत्तर प्रदेश व दो बिहार राज्य का अपहरणकर्ता शामिल थे। जिसमें उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला अंतर्गत कोतवाली थाना क्षेत्र के गरूढ़पार निवासी केदार जयसवाल का पुत्र अमित जयसवाल व स्व भीम प्रसाद जयसवाल का पुत्र केदार प्रसाद जयसवाल, उत्तर प्रदेश के ही देवरिया जिला अंतर्गत तरकुलवा थाना क्षेत्र के कंचनपुर निवासी लखीचंद यादव का पुत्र रामकिशुन यादव व इसी जिले के देवरिया थाना क्षेत्र के पिपरा चन्द्रभान निवासी जवाहर प्रसाद का पुत्र हेमन्त कुमार के अलावा बिहार के नालंदा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के धनराज बिगहा निवासी राजनंदन प्रसाद का पुत्र राजेश कुमार तथा पटना जिले के फतुहा थाना अंतर्गत रायपुर निवासी चुल्हन राय का पुत्र विरेन्द्र प्रसाद को शजहापुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

जांच के क्रम फॉरच्यूनर गाड़ी यूपी-53डीसी/1011 से एक रिवॉल्वर (7.65 एमएम) के साथ 9 जिन्दा कारतूस, एक खोखा तथा 7 मोबाईल के साथ अपहृता धनराज चौहान को सकुशल बरामद कर लिया गया। सभी गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

वज्रपात से युवक की मौत

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के बसकंडा गांव के स्वर्गीय विजय सिंह के 22 वर्षीय पुत्र कारु सिंह की मौत वज्रपात से हो गयी. बताया जाता है कि सोमवार की देर शाम गांव के शिवाला के पास कारु सिंह बैठा था तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई .

घटना के बाद उनके स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी गई. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है.

समाज के प्रवाह को नयी दिशा में मोड़ दो…

नवादा : देश की एकता और अखंडता के लिए अपने जिस्म के लहु का एक-एक बूंद न्योछावर करने वाली स्व.इंदिरा गांधी जी के शासन काल में तेज़ी से बढ़ती हुयी मंहगायी, बेरोजगारी, अराजकता और भ्रष्टाचार के ख़िलाफ देशवासियों में व्यापक जनाक्रोश था।

लोकनायक स्व.जयप्रकाश नारायण जी इंदिरा जी की नीतियों के सख़्त ख़िलाफ थे और इन हालात में उनके नेतृत्व में 1974 में पटना में छात्र आन्दोलन शुरू हो गया। राष्ट्रकवि दिनकर की कविता ‘सिंहासन खाली करो कि जनता आती है’ का शंखनाद करते हुए जे.पी.ने सम्पूर्ण क्रान्ति का बिगुल फूंका और अपने जज़्बे,जोश और जूनून से देश के राजनीति की हवा ही बदल दी थी।

जे.पी. के जनान्दोलन से घबरा कर इंदिरा जी ने 25 जून 1975 को देश में इमर्जेंसी लागू कर दिया। 1977 में इमर्जेंसी हटने के बाद आम चुनाव हुए और इंदिरा जी सत्ता से बाहर हो गयीं तथा सम्पूर्ण क्रांति की कोख़ से पहली बार देश में गैर कांग्रेसी सरकार बनी।

लोकनायक की शख़्सियत में ऐसा चुंबकीय आकर्षण था कि उनके दिखाए रास्ते पर कोई भी चलने को तैयार रहता था।उन्हें एक महान विचारक और सिद्धांतों के लिए सत्ता से संघर्ष करने वाले योद्धा के रूप में हमेशा याद किया जायेगा।पूर्व प्रधान मंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी जी ने लोक नायक को श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए प्रतिज्ञान लिया था कि ;

जयप्रकाश जी रखो भरोसा,

टूटे सपने को जोड़ेंगे।

चिता भस्म की चिंगारी से,

अंधकार का गढ़ तोड़ेंगे।

आज देश में घुप अंधकार है और देश का संविधान, लोकतंत्र और सारी ब्यावस्था पूंजीवादी शक्तियों के चंगुल में फंसी हुयी है। देश की निरीह जनता कराह रही और फिर एक लोक नायक की राह देख रही है। मैं उनकी यौम- ए – पैदायश पर अत्यंत ही सम्मान के साथ उन्हें अक़ीदत का ख़िराज पेश करता हूं।

सैय्यद मसीह उद्दीन, नवादा:

ओवरटेक कर रहे टेम्पो ने मारी टक्कर, चालक की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम

नवादा : जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के मधेपुर गांव के समीप तेज रफ्तार से पीछे से आ रहे टेंपो ने टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें एक टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिंताजनक हालत में नवादा सदर अस्पताल रेफर किया गया उसी दौरान युवक की इलाज के क्रम में मौत हो गई।

बताया जाता है कि टेंपो चालक काशीचक बाजार से उपरामा गांव आ रहा था, इसी दौरान मधेपुर गांव के समीप दो टेंपो की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें उपरामा गांव के लाल बच्चन प्रसाद के पुत्र 25 वर्षीय विनय कुमार की मौत हो गई।

आक्रोशित लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार टेंपो मारने वाला टेंपो लेकर फरार हो गया। आए दिन इस रोड में कई नाबालिग युवक टेंपो चलाते हैं।जिस वजह से इस तरह की घटना देखने को मिलता है। तेज रफ्तार में टेंपो अनियंत्रित हो जाता है। और किसी को भी धक्का मारते हुए फरार हो जातु है। मौत की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज भेज दिया।

उग्रवाद प्रभावित हरदिया के 300 बच्चों को उपलब्ध करायी पाठ्य सामग्री

नवादा : श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमण्डल अंतर्गत हरदिया सेक्टर डी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में लगभग तीन सौ बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण सफलता पूर्वक किया गया ।

विधायक विभा देवी के निर्देश पर ट्रस्ट द्वारा चलाये जा रहे पाठ्य सामग्री वितरण अभियान के तहत रजौली प्रखण्ड के विकास से वंचित इलाके में पाठ्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय मरमो हरदिया सेक्टर डी में अवस्थित है जहाँ 12 किलोमीटर का रास्ता तय करके सुदूर जंगल से बच्चे पढ़ने आते हैं। यहां के बच्चे पाठ्य सामग्री पा कर काफी खुश हुए और विधायक विभा देवी के इस पहलकदमी पर ख़ुशी का इजहार किया।

ग्रामीणों ने भी ट्रस्ट के अधिकारियो का स्वागत करते हुए अपने-अपने बच्चों को समय पर विद्यालय भेजने का आश्वासन दिया। वितरण कार्य में नंदकिशोर बाजपेयी, शम्भु विश्वकर्मा, शशिभूषण शर्मा, मनीष कुमार, सुंदर यादव, उपेन्द्र यादव, छोटे सिंह, अमन यादव, सुखदेव यादव आदि शामिल थे।

वज्रपात से महिला की मौत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के डूमरकोल गांव में दोपहर बाद हुई वज्रपात की घटना में महिला की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।

बताया जाता है कि स्व अर्जुन राम की पत्नी विमला देवी घर के कमरे में बैठी थी। अचानक बारिश के साथ हुई वज्रपात के कारण खिड़की के रास्ते आग की चिंगारी से गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। परिजनों द्वारा इलाज के लिए रजौली अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना के आलोक में पहुंचे थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

दहेजलोभियों ने बहु को मारपीट कर किया अधमरा, मायके वालों ने कराया अस्पताल में भर्ती

नवादा : बेटा-बेटी एक समान का नारा सिर्फ जुमला साबित हो रहा है। दहेज के कारण आज बेटियां बोझ बनती जा रही है। सभ्य कहे जाने वाले समाज में आज भी बेटियां प्रताड़ना की शिकार हो कर या तो खुद मौत को गले लगा रही है या दहेज के लिए मारपीट कर जलाई जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को जिले के वारिसलीगंज पीएचसी में इलाजरत अपसढ़ पंचायत की नुरदीचक ग्रामीण कृष्णा सिंह की पुत्र बधू प्रीति देवी को अचेतावस्था में इलाज़ के लिए मायके वालों ने भर्ती करवाया। आरोप था कि प्रीति का पति एवं ससुर ने मिलकर काफी मारपीट किया।

पीड़िता के साथ उपस्थित उसका भाई शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के खेतलपुरा ग्रामीण सौरभ कुमार ने बताया कि मेरे पिता ने वर्ष 2012 में वारिसलीगंज थाना के नुरदीचक ग्रामीण कृष्णा सिंह के पुत्र नीरज कुमार के साथ क्षमता अनुसार तिलक दहेज देकर हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार राजी खुशी शादी किया था। इस बीच 7 वर्ष का भांजा तथा एक 5 वर्ष की भांजी हुई है, लेकिन प्रीति का पति एवं ससुर दोनों शराबी निकला। शाम में जब भी शराब पीकर घर आता तब मायके से और दहेज लाने की बात कह प्रीति की जम कर पिटाई की जाती है।

इस बात की सूचना बाद प्रीति के पिता ने दामाद नीरज को दो लाख रुपये व्यापार करने के लिए दिया, लेकिन सब नशे की भेंट चढ़ गया और दहेज की मांग जारी रहा। इस क्रम में सोमवार की सुबह नीरज बाप-बेटे ने मिलकर पत्नी प्रीति की काफी पिटाई किया। इस क्रम में पीड़िता के सिर में गंभीर चोटें आने के बाद अचेत हो गई तब उसकी 5 वर्ष की पुत्री माही ने मां के मोबाइल फोन से अपने मामा शौरभ को सारी बात बताई।

भांजी से बात होने के बाद पीड़िता का भाई दौड़ा भागा नुरदीचक पहुंचकर अचेत बहन को अस्पताल लाना चाहा, लेकिन उसका नसेड़ी जीजा एवं उसका बाप इलाज़ के लिए लाने से मना करते हुए सौरभ के साथ भी धक्का मुक्की किया। बाद में टोले की महिलाओं के प्रयास के बाद पीड़िता को अस्पताल लाया जा सका। मामले के संबंध में पीड़िता के भाई द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दे दिया। संवाद प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना नहीं है।

डेंगू से बचाव के लिए जिला प्रशासन तत्पर

नवादा : डाॅ0 श्रीमती निर्मला कुमारी सिविल सर्जन ने बताया कि डेंगू की रोक थाम के लिए सभी प्रकार के चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है। इसकी जाॅच के लिए आवश्यक मात्रा में कीट सदर हाॅस्पीटल में उपलब्ध है। कल सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में डेंगू की जाॅच के लिए कीट उपलब्ध करा दिया जायेगा।

सदर हाॅस्पीटल में डेंगू की मरीजों की आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 10 एसी बेड सुरक्षित रखा गया है। सदर हाॅस्पीटल में जल जमाव वाले क्षेत्रों में आवश्यक दवाई का छिड़काव किया जा रहा है। सभी प्रभारी डाॅक्टर प्राथमिक चिकित्सा पदाधिकारी को भी निर्देश दिया गया है कि अपने आस-पास के जल जमाव वाले क्षेत्रों में दवा का नियमित रूप से छिड़काव करायें। उन्होंने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए लागातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने डेंगू के मरीजों को कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है। सदर अस्पताल में इसका निःशुल्क जाॅच और दवाई उपलब्ध है।

डाॅ0 कुमारी सिविल सर्जन ने बताया कि दो-तीन दिनों तक तेज बुखार, बदन, सर, आंखों के पीछे एवं जोड़ों में दर्द, त्वचा पर लाल-लाल धब्बे, काला पखाना, नाक और मसूड़ों से या उलटी के साथ रक्त स्त्राव होना आदि लक्षण दिखने पर मरीज यथाशीघ्र सदर अस्पताल या नजदीक के मेडिकल काॅलेज से सम्पर्क अवश्य करें। जिला के सभी सरकारी अस्पतालों एवं सदर अस्पतालों में जाॅच और ईलाज की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि डेंगू से बचने के लिए कारगर उपाय अवश्य अपनायें

अपने घर एवं आस-पास में पानी जमा नहीं होने दें और सफाई नियमित रूप से करें। इसके अलावे कूलर, गमले, टायर आदि में भी जमे पानी को तुरंत बहा दें। पानी की टंकी को सही ढ़ंग से ढ़ंक कर रखें, घर के आस-पास पानी में कीटनाशक का छिड़काव करें। बच्चे विद्यालय में फूल सर्ट, पैंट, जूता, मोजा पहनकर ही जांय। डेंगू से संबंधित विशेष जानकारी के लिए 104 नम्बर पर डायल कर जानकारी ली जा सकती है।

रात में सोने के समय मच्छड़दानी का उपयोग अवश्य करें या मच्छड़ से बचाव हेतु क्रीम लगायें। पूरे शरीर को ढ़कने वाली कपड़े पहनें। डेंगू से बचाव ही सर्वोत्तम उपाय है। सिविल सर्जन ने बताया कि डाॅ0 प्रभाकर की टीम के द्वारा डेंगू के फैलाव पर नजर रखी जा रही है और इससे बचने के लिए हर संभव कदम स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उठाया जा रहा है।

सिविल सर्जन ने बताया कि डेंगू बीमारी वायरस के कारण होती है। डेंगू वायरस जनित मच्छड़ के दिन में काटने से फैलता है। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, नवादा ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए शहरी क्षेत्रों में फाॅविंग करायी जा रही है और गंदे स्थलों पर ब्लिचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया जा रहा है।