नगर इकाइयों का अलग आरटीपीएस काउंट खुला, लेकिन नहीं मिल रहा लाभ
नवादा : शहरी क्षेत्र के लोगों के लिए नगर निकाय कार्यालयों में ही आरटीपीएस सेवाओं को शुरू किया गया लेकिन ग्यारह दिन बाद भी इसका कोई फायदा नहीं हुआ है। जिले के एक नगर निगम, दो नगर परिषद और एक नगर पंचायतों में आधी अधूरी तैयारी के साथ खुले आरटीपीएस काउंटर का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। पिछले 1 और 2 अगस्त को विभिन्न नगर निकाय के कार्यालयों में बने काउंटरों पर नए आरटीपीएस सेवा का उद्घाटन किया गया। यहां काम करने के लिए कार्यपालक सहायकों की प्रतिनियुक्ति भी की गई, लेकिन एक ग्यारह दिन बाद भी इसकी उपयोगिता शून्य हासिल हुई है।
बता दें कि बिहार सरकार ने प्रखंड कार्यालयों पर आरटीपीएस का बोझ कम करने के उद्देश्य से वर्क लोड को विकेंद्रित कर लोगों को सुविधा देने के उद्देश्य से नगर क्षेत्र और पंचायतों में अलग अलग आरटीपीएस काउंटर खोलवाया। पंचायतों में काफी पहले आरटीपीएस काउंटर खोले जा चुके थे जबकि सरकारी निर्देश पर नगर निकायों में पहले अगस्त को आनन फानन में काउंटर खोल दिए गए, लेकिन काम नहीं हो सका।
चार नगर निकायों में नई व्यवस्था
जिम्मेदार तंत्र की लापरवाही से आज तक लोग इस लाभ वंचित हैं। नई व्यवस्था हो जाने के ग्यारह दिन बाद भी अपने विभिन्न कार्यो के लिए सैकड़ों नगरवासी प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाते नजर आते हैं। स्कूली बच्चों, उम्रदराज लोगों एवं महिलाओं को प्रखंड कार्यालय में जाकर काम कराने में काफी परेशानी होती है। नगर निकाय क्षेत्र में अगर यह केंद्र चालू हो जाता तो लोगो को जाति, आय, आवासीय प्रमाणपत्रों के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ता। जिले में 4 नगर निकाय क्षेत्र है।
नवादा नगर परिषद, वारिसलीगंज नगर परिषद और हिसुआ नगर परिषद और रजौली नगर पंचायत में आवश्यक प्रमाण पत्रों के लिए अलग-अलग आरटीपीएस काउंटर खोला गया है। जहां काउंटर खोने के साथ ही कर्मी की बहाली कर दी गई है। लेकिन इन कर्मियों को आवश्यक संसाधन विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया है। लॉग इन पासवर्ड ही नही मिला है और ना ही कोई आवेदन ही आया है। इसी कारण कार्य प्रभावित है।
शहरी क्षेत्र के लोगों को बेसब्री से इंतजार
ज्ञात हो कि आरटीपीएस अर्थात राइट टू पब्लिक सर्विस के अंतर्गत लोग इन केंद्रों पर जाति, आय, आवासीय सहित कई प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं। शहरी क्षेत्र के लोगों को आरटीपीएस काउंटर के चालू होने का इंतजार है, ताकि स्थानीय स्तर पर ही उन्हें आय, आवासीय, जाति, आदि की सुविधा मिल सके। वर्तमान में इन सभी कार्यों के लिए छात्रों, महिलाओं, बुजुर्गों को प्रखंड कार्यालय स्थित आरटीपीएस का चक्कर लगाना पड़ता है। शहरी क्षेत्र के आरटीपीएस काउंटर चालू हो जाने के बाद प्रखंड कार्यालय में भीड़ कम होगी और लोगों को सहूलियत से प्रमाणपत्र भी मिल जाएंगे।
कहते हैं नगरवासी
आरटीपीएस केंद्र हमेशा बंद रहता है। इसके कारण आम जनों को काफी परेशानी होती है। बुधौल निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राज कमल ने कहा कि शहर के भीतर यह सुविधा मिलती तो छात्र-छात्राओं को काफी फायदा होता। डोभरा पर निवासी मुकेश कुमार ने कहा कि मेरा मोहल्ला प्रखंड मुख्यालय से 3 किमी की दूरी पर है। नगर परिषद में केंद्र संचालित होने से काफी फायदा होता।
केंद्र पर पहुंचने के बाद वहां पर कार्यरत कर्मी बताते हैं कि सारी तैयारी पूरी हो गई है लेकिन सर्वर से संबंधित कुछ काम बाकी है जिसके चलते अभी ऑनलाइन आवेदन नहीं आ रहे हैं। चुकी यह सुविधा ऑनलाइन की गई है इसलिए प्रमाण पत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय ही नगर परिषद का ऑप्शन आना चाहिए। अभी आवेदन के समय यह ऑप्शन नहीं शो कर रहा है। इसके चलते अभी तक एक भी आवेदन नहीं आए हैं।
जिले की बड़ी आबादी को नहीं मिल रहा आयुष्मान कार्ड का लाभ
नवादा : जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 लाख 62 हजार 032 परिवारों का कार्ड बनना था, लेकिन 1 लाख 80 हजार परिवारों को ही इस योजना से अब तक जोड़ा जा चुका है। अभी भी 8 लाख 82 हजार परिवार का आयुष्मान भारत कार्ड नहीं बना है। इतना कम कार्ड बनने के कारण व्यापक स्तर पर लोगों को जागरुक किया जा रहा है।
क्रियान्वयन इकाई के आरोग्य मित्र कैप्टन कुमार ने बताया कि जिले भर के 1 लाख 80 हजार परिवारों को इस योजना से अब तक जोड़ा जा चुका है। इस योजना के तहत जिले भर के 10 लाख 62 हजार 032 परिवारों को लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित है। वर्तमान में इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आयुष्मान भारत का कार्ड बनाने का काम जारी है। अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ मिल सके, इसको लेकर लाभुकों को जागरुक करने के लिए रथ के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
आयुष्मान भारत कार्ड से पांच लाख का इलाज मुफ्त
सिविल सर्जन डॉ.निर्मला कुमारी ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्रत्येक बीपीएल परिवार का आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जा रहा है। इसके तहत सदर अस्पताल में लागातार कैम्प किया जा रहा है। लाभुक सदर अस्पताल पहुंच कर भी कार्ड बनवा सकते हैं। सीएस ने बताया कि लाभुक राशन कार्ड या पहचान के तौर पर आधार कार्ड लाकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। इधर, क्रियान्वयन इकाई के आरोग्य मित्र कैप्टन कुमार ने बताया कि प्रत्येक अहर्ता प्राप्त परिवार के सूचीबद्ध सदस्य का 05 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज किया जायेगा। यह सुविधा प्रति वर्ष प्रदान की जाएगी।
सदर अस्पताल या आयुष्मान भारत योजना से जुड़े निजी अस्पतालों में इस योजना का लाभ मिलेगा। मुफ्त इलाज के साथ-साथ मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने से तीन दिन पहले की जांच, खाना और छुट्टी मिलने के 15 दिन बाद तक का चेकअप और दवाईयां भी मुफ्त में ही उपलब्ध करायी जाती है। यह कार्ड तेजी से बनाये जाने को लेकर अब सीएसपी के माध्यम से भी काम जारी है।
आयुष्मान भारत योजना बीपीएल धारकों की आरोग्य संजीवनी
आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है, जिसे 23 सितम्बर 2018 को पूरे भारत में लागू किया गया था। 2018 के बजट सत्र में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस योजना की घोषणा की थी। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों (बीपीएल धारक) को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। इसके अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक का कैशरहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जा रहा है।
देश भर के 10 करोड़ बीपीएल धारक परिवार अर्थात लगभग 50 करोड़ लोग(एक परिवार को पांच सदस्य) इस योजना का प्रत्यक्ष लाभ उठा सकेगें। इसके अलावा बाकी बची आबादी को भी इस योजना के अन्तर्गत लाने की योजना है। केन्द्र की सरकार इस पर सार्थक रूप से योजना बना रही है।
ई-रिक्शा की चपेट में आने से मासूम की मौत, आक्रोशितों ने किया पथ जाम
नवादा : जिले के नगर थाना क्षेत्र के मंडल कारा जेल के निकट ई-रिक्शा की चपेट में आने से 8 साल की बच्ची की मौत हो गयी। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। आक्रोशितों ने नवादा-हिसुआ पथ को जाम कर दिया। मुआवजा का आश्वासन व अधिकारियों के समझाने बूझाने के बाद जाम को वापस लिया गया।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि गोविंदपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के रहने वाले मनोज चौधरी की 8 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी की मौत हुई है।
ज्योति के मामा मंडल कारा में बंद है और उसी से मुलाकात करने को लेकर भगनी अपनी मां के साथ पहुंची थी, तभी रोड पार करने के क्रम में ई-रिक्शा की चपेट में आने से बच्ची की मौत हो गयी। स्थानीय लोगों के द्वारा तुरंत नवादा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
मतदाता सूची पुनरीक्षण में बीएलओ ने बरती लापरवाही तो होगी कार्रवाई
नवादा : श्रीमती उदिता सिंह जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी द्वारा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा/हिसुआ एवं वारिसलीगंज को निर्देशित किया गया है कि दिनांक 01.01.2023 की अहर्ता तिथि के आधार पर निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निम्नवत है:-
दिनांक 04.08.2022 एवं 24.10.2022 को – मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण/पुर्नव्यवस्था, डीएसई, पीएसई और ईपिक की विसंगतियों को दूर करना, निर्वाचक नामावली में धुंधली, खराब गुणवत्ता और विनिर्देशन और गैर-मानवीय छवियों को प्रतिस्थापित करके, अच्छी गुणवत्ता वाली तस्वीरों को सुनिश्चित करते हुए छवि गुणवत्ता में सुधार, खंड/भागों की पुर्नरचना और मतदान केन्द्रों के खंड/भाग की सीमाओं के स्थान के प्रस्तावित पुर्नगठन को अंतिम रूप देना और मतदान केन्द्रों की सूची का अनुमोदन प्राप्त करना एवं अंतराल की पहचान और ऐसे अंतराल को पाटने के लिए रणनीति और समयरेखा को अंतिम रूप देना, दिनांक 25.10.2022 एवं 07.11.2022 को – प्रारूप 1 से 8 की तैयारी एवं योग्यता तिथि के रूप में 01.10.2022 के संदर्भ में पूरक और एकीकृत ड्राफ्ट रोल तैयार करना।
पुनरीक्षण गतिविधियाॅ अन्तर्गत दिनांक 09.11.2022 को एकीकृत प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन, दिनांक 09.11.2022 एवं 08.11.2022 को दावे आपत्तियाँ दर्ज करने की अवधि, विशेष अभियान दिवस मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्धारित किया जायेगा, दावे आपत्तियों का निराकरण दिनांक 26.12.2022 तक, निर्वाचक सूची के स्वास्थ्य मानकों के आधार पर परीक्षण एवं आयोग से अंतिम प्रकाशन की अनुमति एवं अनुपूरक सूची की तैयारी दिनांक 03.01.2023 तक एवं निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन दिनांक 05.01.2023 तक होगा।
उक्त कार्यक्रम के आलोक में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि दिनांक 09.11.2022 को फोटो निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जायेगा। प्रारूप प्रकाशन के उपरांत दिनांक 10.11.2022 से 08.12.2022 तक सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सभी मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी द्वारा दावा/आपत्ति संबंधित प्ररूपों यथा प्रारूप-6. 7. 8. 8क प्राप्त किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ नियुक्त हैं, यदि नियुक्त बीएलओ में से किन्हीं का स्थानान्तरण या सेवानिवृति हुआ हो तो उनके स्थान पर अविलम्ब बीएलओ नियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे। सभी बीएलओ को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के स्तर पर दिनांक 30.10.2022 तक प्रशिक्षण देते हुए निर्वाचक सूची की प्रति एवं दावा/आपत्ति संबंधी प्रपत्र उपलब्ध करायेंगे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत दिशा निर्देश का अक्षरशः अनुपालन करते हुए प्रारूप प्रकाशन के उपरांत सभी मतदान केन्द्रों पर दिनांक 10.11.2022 से 08.12.2022 तक बीएलओ की उपस्थिति प्रारूप प्रकाशित निर्वाचक सूची एवं दावा/आपत्ति प्राप्ति से संबंधित प्रपत्रों के साथ सुनिश्चित करेंगे।
ट्रैक्टर चालक की पीट-पीटकर हत्या, चार गिरफ्तार
नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के माफी गांव के समीप ट्रैक्टर चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि मंजौर गांव निवासी सिंघाड़ू मांझी के पुत्र दुखन मांझी एक पशु को धक्का मार दिया था। इसी को लेकर गांव के लोग युवक को घेरकर जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान युवक की मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के परिजनों ने कहा कि आज रक्षाबंधन है। त्योहार मनाने से पहले ही घर में मातम छा गया। थानाध्यक्ष आशिष कुमार मिश्र ने बताया कि मौके पर 04 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। चारों से पूछताछ की जा रही है।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत विधिक सेवा प्राधिकार ने निकाली रैली, जिला जज ने किया रैली को रवाना
नवादा : आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से हर घर तिरंगा अभियान के तहत रैली निकाली गई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष राजेश नारायण सेवक पांडेय के नेतृत्व में यह रैली व्यवहार न्यायालय परिसर से निकाली गई जो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए प्रजातंत्र चौक के समीप पहुंचकर समाप्त हुई।
रैली में वन्दे मातरम् व भारत माता की जय के नारे लगाये गये। रैली में शामिल सभी लोगों के हाथों में तिरंगा था। जिसे वे काफी गर्व व सम्मान के साथ हाथ में लिये चल रहे थे। प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता, पीएलभी के अलावे अन्य अधिवक्ता शामिल थे।
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश नारायण सेवक पांडेय ने कहा कि भारत के आजादी के 75 वें साल में अमृत महोत्सव पूरे देश में मानाया जा रहा है। इस अवसर पर प्राधिकार के द्वारा कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। इसी कड़ी में हर घर झंडा अभियान के तहत रैली निकाली गई। प्राधिकार के सचिव प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर यह आयोजन किया गया।
रैली में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राधेश्याम शुक्ला, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशूतोष कुमार झा, अशूतोष राय, देशमुख, दीपक कुमार, प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमार अविनाश, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चंदन कुमार, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी दिवाकर कुमार, कृति प्रसाद, खुशबू आनन्द, अनुभव रंजन, अमृतांषा, निहारिका सिंह सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी एवं अधिवक्ता नीभा कुमार, सोनु सिन्हा, उजमा नसीम, पीएल भी नूतन कुमारी, बिन्दु कुमारी, शाहीन प्रवीण समेत अन्य कई लोग मौजूद थे।