संवाद कार्यक्रम में इस शहर को बेहतर बनाने का संकल्प

0

– शहर की समस्याओं का संकलन करके दूर करने के लिए चलेगा अभियान

नवादा : शहर की समस्याओं का संकलन करके इसको दूर करने का अभियान चलाया जाएगा। उक्त बातों का निर्णय रविवार को आयोजित किए गए संवाद कार्यक्रम में लिया गया. समाजसेवी डॉ आरपी साहू की अध्यक्षता में आयोजित किए गए बैठक में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पूर्व विधायक अनिल सिंह ने विचार रखते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए लगातार प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि योजना बनाकर सामूहिक रूप से समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे।

swatva

कार्यक्रम में चेयरमैन उम्मीदवार रश्मि गुप्ता, अरविंद कुमार शशि भूषण प्रसाद, रामानुज प्रसाद, मुन्ना प्रसाद, सत्येंद्र प्रसाद, पवन गुप्ता आदि ने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बना कर एक नया पहचान देने के लिए हम लोगों का प्रयास जारी रहेगा। कार्यक्रम के दौरान राजेश्वर प्रसाद राजेश, भाजपा के रामानुज प्रसाद, नित्यानंद प्रसाद, मनोज कुमार, महेश कुमार, के अलावे विकास कुमार, सोनू कुमार, रंजीत साव, राजेश कुमार सहित आदि ने बैठक में भाग लेते हुए अपने विचार रखे। मंच का संचालन रवि गुप्ता ने किया।

रश्मि गुप्ता ने कहा बड़े रोडमैप तैयार करके विकास कार्य नहीं किए जाने के कारण ही शहर की आज यह दुर्गति है। बेहतर ड्रेनेज सिस्टम, सड़कों की बेहतर व्यवस्था, जाम की समस्या से मुक्ति के लिए शहर के बाहरी ओर से रिंग रोड का निर्माण, वार्ड क्षेत्र में तीसरी आंख के रूप में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने जैसे बड़े काम करने की जरूरत है।

पार्क और पार्किंग की व्यवस्था का नहीं होना शहर की मुख्य समस्याओं में शामिल है। बिजली, पानी, सड़क, नाली जैसी मूलभूत समस्याओं के समाधान को लेकर काम शुरू किया जाएगा। सम्मेलन में विजय जैन, डॉक्टर प्रकाश वीर कुंवर, संतोष भट्ट, राजू अग्रवाल, प्रमोद वर्मा, सत्येंद्र यादव सहित शहर के कई गणमान्य लोग शामिल रहे।

विशाल कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here