10 अगस्त : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

पत्रकार पुत्र को डीएम व एसपी ने किया सम्मानित

हरलाखी,मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के प्रभात खबर के पत्रकार संजय राउत के पुत्र विशाल कुमार को डीएम मधुबनी एवं एसपी मधुबनी ने प्रशस्ति पत्र एवं मेडल से स्वागत कर उज्ज्वल भविष्य का कामना की है। दरअसल मधुबनी के मिल्लत कॉलेज में प्रतिभावान बच्चों के लिए प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 2022 कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जहां जिला भर से सैकड़ों छात्र छात्राओं ने भाग लिए हुए थे।

इसी कड़ी में विशाल कुमार को भी मैट्रिक की परीक्षा में बेहतरीन अंक लाने को लेकर डीएम अरविंद कुमार वर्मा, एसपी सुशील कुमार समेत अन्य ने सम्मानित किया है। मौके पर जिला न्यायाधीश, के अलावे सिविल सर्जन सुनील कुमार झा, सदर एसडीएम अश्वनी कुमार समेत अन्य वरीय पदाधिकारी के साथ साथ प्रभात खबर के संपादक एवं मधुबनी ब्यूरो चीफ रमन कुमार मिश्रा मौजूद थे।

swatva

बताते चले कि हरलाखी प्रखंड के पत्रकार संजय राउत जो बासोपट्टी प्रखंड के बिरपुर गांव का मूल निवासी है, जो अपने बच्चों को पढ़ लिखकर कुछ कर दिखाने के लिए हमेशा ही मोटिवेट करते रहते है। वहीं विशाल ने बताया कि आगे इंटर में बिहार टॉपर होने का सपना है। उसके बाद वे यूपीएससी की तैयारी करने का बात बताया है। इधर विशाल के सम्मानित होने पर पिता संजय राउत, माता शिव कुमारी देवी, दादी देवकी देवी, चाचा विनोद राउत, अजय राउत, उदय राउत समेत पूरे ग्रामवासियों में हर्ष है।

बिस्फी में प्रशासनिक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक विधि व्यवस्था में सम्पन्न हुवा मुहर्रम

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के नरसाम बाजार, बैंगरा चौंक, नूरचक, औंसी जिरोमाईल, सहित विभिन्न चौंक चौराहों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुहर्रम का पूर्व शांति पूर्वक वातावरण में सम्पन्न हो गया। बिस्फी थाना, औंसी ओपी एवं पतौना ओपी अध्यक्ष प्रह्लाद शर्मा पुलिस बल के साथ सुबह से हीं प्रखंड के चिन्हित स्थानों के अलावा क्षेत्र में गश्ती करना प्रारम्भ कर दिया था। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हसन और हुसैन की शहादत पर्व उत्साह पूर्वक मनाया।

वही दुसरी ओर नरसाम बाजार पर मजिस्ट्रेट के रूप में सीओ श्रीकांत सिन्हा एवं पतौना ओपी अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा सीआई बसंत झा सहित अन्य चिन्हित जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात किए गए थे। इस दौरान बैंगरा चौक इस्थित बीडीओ मनोज कुमार, बिस्फी थाना अध्यक्ष राज कुमार राय दलबल के साथ मौजूद थे। बेनीपट्टी एसडीएम अशोक कुमार मंडल एवं डीएसपी अरूण कुमार सिंह ने विधि व्यवस्था को लेकर नरसाम बाजार पर मौजूद थे।

सीओ एवं थानाध्यक्ष के मौजूदगी में शराब विनष्ट की गई

मधुबनी : जिले के बिस्फी थाना परिसर में मजिस्ट्रेट अंचलाधिकारी श्रीकांत सिन्हा एवं थाना अध्यक्ष राज कुमार राय के समकक्ष बिस्फी थाना पुलिस द्वारा छः कांडों में जब्त किए गए कुल सात सौ 11 लिटर शराब का विनष्टीकरण किया गया। शराब की बोतलें को फोड़कर शराब का विनष्टीकरण किया गया। मौके पर मालखाना प्रभारी एएसआई रविन्द्र चौधरी सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।

नीतीश के आठवीं बार सीएम बनने पर पार्टी कार्यालय मे जश्न

मधुबनी : जनता दल यू कार्यालय कर्पूरी सभागार चंद्रा कॉम्प्लेक्स मे महागठबंधन की सरकार बनने एवं नीतीश कुमार के आठवीं बार मुख्यमंत्री बनने को लेकर जश्न का माहौल है। इस खुशी के अवसर पर नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर किया।

आपको बता दे की जनता दल यूनाइटेड ने भाजपा से नाता तोड़कर महागठबंधन के साथ सरकार बनाने जा रही है।जिसका मुख्यमंत्री के रूप मे नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री के रूप मे तेजस्वी यादव का पटना मे शपथ ग्रहण समारोह होना है। इसके साथ ही महागठबंधन मे शामिल दलो के कई विधायकों का मंत्री बनना तय है।

इससे उत्साहित जदयू मधुबनी जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र कामत, किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह कुशवाहा, जिला महासचिव पप्पू सिंह के साथ कार्यकर्ताओं की टीम शपथ ग्रहण मे शामिल होने एवं सीएम नीतीश कुमार को बधाई देने के लिए पटना रवाना हो चुके है। पटना रवाना होने के पूर्व पार्टी कार्यालय मे हर्ष व्यक्त करते हूए जदयू जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र कामत एवं किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह कुशवाहा ने कहा की देश के पहले हमारे मुख्यमंत्री है, जो आठवीं बार मुख्यमंत्री की शपथ ले रहे है।

पार्टी कार्यालय मे जश्न मनाने के बाद हमलोग पटना रवाना हो रहे है। उनको विधिवत माला पहनाकर स्वागत करेंगे। विकास के लिए वे तत्पर रहते है, इसलिये उन्हें विकास पुरुष कहते है। वे विकास के कई काम कर चुके है, जिसे जनता द्बारा सराहना किया जा रहा है। इसके साथ जदयू प्रदेश सचिव सीमा मंडल ने कहा पहले एनडीए के साथ गठबन्धन मे मंदिर-मस्जिद की बातें होती थीं, अब महागठबंधन के साथ सरकार बनने पर बिना रुकावट विकास की बात होगी।

वहीं जदयू जिला महासचिव इफ़तेखार जिलानी ने कहा की बिहार मे गैर भाजपा सरकार के संकल्प के तहत महागठबंधन के साथ सरकार बनाने पर सीएम नीतीश कुमार बधाई के पात्र है। उनको हमलोग धन्यवाद अदा करते हूए पार्टी कार्यालय मे जश्न मना रहे है।

जाह्नवी संस्कृत ई-शोध पत्रिका के 48वें अंक का शिक्षा मंत्री ने किया लोकार्पण

मधुबनी : आजादी के अमृत महोत्सव पर विश्व संस्कृत सप्ताह के पर्व पर महर्षि पाणिनी संस्कृत वैदिक विश्वविद्यालय, संस्कृत भारती महेंद्रगढ़ तथा जाह्नवी संस्कृत ई-शोध पत्रिका के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय सप्त दिवसीय विचार गोष्ठी आयोजित की गई। “विश्व प्रतिनिधि भाषाओं में संस्कृत वैभव” इस विषय को लेकर विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने संस्कृत की महत्ता पर विचार प्रकट किये।

बतौर मुख्यातिथि हिमाचल प्रदेश के शिक्षा, भाषा, कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने जाह्नवी ई-शोध पत्रिका का लोकार्पण करते हुए आधुनिकता के दौर में इस पत्रिका की महती उपयोगिता बताया। सारस्वत अतिथि के रूप में प्रो० अम्बरीश विद्यार्थी ने अपने वक्तव्य में कहा कि संस्कृत विश्व की प्राचीन भाषा है। हमारे चारों वेद, महाभारत, रामायण सभी संस्कृत भाषा में ही समाहित है संस्कृत भाषा हमारी वैज्ञानिकी भाषा है, और हमें इस पर रिसर्च करते रहना चाहिए। संस्कृतभारती अवध प्रांत के प्रांत अध्यक्ष शोभनलाल उकील ने भी संस्कृत के प्रति हमारा मार्गदर्शन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अर्चना झा के मंगलाचरण से हुआ। स्वागत व कार्यक्रम का परिचय डॉ० बिपिन झा जी के किया। शिल्पी ने जाह्नवी संस्कृत ई-शोध पत्रिका का परिचय देते हुए सभी को पत्रिका से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन डॉ० सुमन के.एस. तथा धन्यवाद ज्ञापन मदन मोहन तिवारी  ने किया। कार्यक्रम में मुख्य सम्पादक लगमा आदर्श महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० सदानंद झा, लोकार्पण प्रतिनिधि रिपुदमन पण्डित,सुश्री रजनी, डॉ० रामसेवक झा आदि शामिल थे।

’10 अगस्त’ को “डेंगू निरोधक दिवस”

मधुबनी : दुनिया भर में डेंगू एक गंभीर बीमारी के तौर पर उभरी है। हर साल इस घातक बीमारी की वजह से लाखों लोगों की जान जाती है। हमारे देश में भी हर साल बड़ी संख्या में लोग इस बीमारी की चपेट में आता हैं, यही वजह है कि डेंगू की बीमारी के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए प्रतिवर्ष 10 अगस्त को डेंगू के प्रति सचेत रहने के लिए निषेध दिवस मनाया जाता है। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ० विनोद कुमार झा ने बताया डेंगू की बीमारी एडीज मच्छर के काटने से होती है, और इसमें मरीज के शरीर में प्लेटलेट्स तेजी से कम होने लगते हैं। अगर प्लेटलेट्स बेहद कम हो जाए तो इससे मरीज की मौत भी हो जाती है। डेंगू के मामले मॉनसून के शूरू होने के बाद से ही सामने आने लगते हैं।

दरअसल, डेंगू का लार्वा रूके हुए 7 दिन या उससे अधिक ठहरे हुए साफ पानी में ही पनपता है, ऐसी सूरत में लापरवाही बरतने पर डेंगू फैलने की आशंका बढ़ जाती है। डेंगू एक फ्लू जैसी बीमारी है जो डेंगू वायरस के कारण होती है डेंगू वायरस मच्छर के दिन में काटने से फैलता है। डॉ० झा ने डेंगू से बचाव को लेकर विभाग द्वारा जुलाई माह में पूरे एक माह ताकि जागरूकता अभियान चलाया गया अभियान के दौरानस्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया तथा बैनर- पोस्टर, के माध्यम से छात्र छात्राओं को डेंगू के प्रति जागरूक किया गया अभियान के दौरान 2 मरीज संदिग्ध पाए गए लेकिन दोनों मरीज जिले से बाहर संक्रमित हुए।

एडिस मच्छर के काटने से होता है डेंगू 

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार झा ने बताया कि एडिस मच्छर के काटने से डेंगू होता है। यह मच्छर दिन में काटता है और स्थिर एवं साफ पानी में पनपता है। तेज बुखार, बदन, सिर एवं जोड़ों में दर्द और आंखों के पीछे दर्द हो तो सतर्क हो जाएं। त्वचा पर लाल धब्बे या चकते का निशान, नाक- मसूढ़ों से या उल्टी के साथ रक्त स्राव होना और काला पखाना होना डेंगू के लक्षण हैं। इन लक्षणों के साथ यदि तेज बुखार हो तो तत्काल सदर अस्पताल जाएं और अपना इलाज करवाएं। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को पहले डेंगू हो चुका है तो उसे ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे व्यक्ति दोबारा डेंगू बुखार की आशंका होने पर सरकारी अस्पताल या फिर डॉक्टर से संपर्क करें।

समय पर इलाज कराने पर मरीज हो जाता स्वस्थ्य

जिला वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी राकेश कुमार रंजन ने बताया कि सभी तरह का बुखार डेंगू नहीं होता है। बुखार होने पर बिना समय गंवाए डॉक्टर से संपर्क करें। डॉक्टर जांच के बाद जैसा कहेंगे, उसके अनुसार अपना इलाज करवाएं। डेंगू होने की स्थिति में सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। सिर्फ गंभीर मरीजों को ही भर्ती होना पड़ता है। समय पर इलाज कराने पर मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य हो सकता है।

दिन में सोते समय भी लगाएं मच्छरदानी 

डॉ झा ने बताया कि दिन में भी सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। इसके साथ-साथ मच्छर भगाने वाली क्रीम या दवा का प्रयोग दिन में भी करें। पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें। घर के सभी कमरों को साफ- सुथरा रखें। टूटे-फूटे बर्तनों, कूलर, एसी, फ्रिज में पानी जमा नहीं होने दें। पानी टंकी और घर के आसपास अन्य जगहों पर भी पानी नहीं जमने दें। घर के आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखें और कीटनाशक दवा का इस्तेमाल करें। गमला, फूलदान का पानी हर दूसरे दिन बदल दें। घर के साथ-साथ सार्वजनिक स्थलों पर सतर्कता जरूरी है। मॉल व दुकान चलाने वाले लोग भी खाली जगहों पर रखे डिब्बे और कार्टनों में पानी जमा नहीं होने दें। जमे हुए पानी पर मिट्टी का तेल डालें।

डेंगू के लक्षण 

•अचानक तेज सिर दर्द व तेज बुखार

•मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द होना

•आंखों के पीछे दर्द होना जो कि आंखों को घुमाने से बढ़ता है

•जी मिचलाना एवं उल्टी होना

गंभीर मामलों में नाक मुंह मसूड़ों से खून आना

•त्वचा पर चकत्ते उभरना

बचाव के उपाय

•एडिज के मच्छर साफ स्थिर पानी में पनपते हैं

•कूलर, पानी की टंकी, पक्षियों के पीने के पानी का बर्तन, फ्रिज की ट्रे, फूलदान इत्यादि को प्रति सप्ताह खाली करें एवं धूप में सुखाकर प्रयोग करें

•घरों के दरवाजे व खिड़कियों में जाली परदे लगाए।

जिलाधिकारी ने वॉटसन स्कूल में पंचायती राज विभाग के नव नियुक्त पंचायत सचिवों के छः दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

मधुबनी : जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने वॉटसन स्कूल स्थित खेल भवन में पंचायती राज विभाग, बिहार के तत्वावधान में आयोजित जिले के नव नियुक्त पंचायत सचिवों के जिला स्तरीय छः दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके किया। उक्त अवसर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित नव नियुक्त पंचायत सचिवों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आने वाले दिनों में ग्राम पंचायतों के सुदृढ़ीकरण एवम विकास की महती जिम्मेदारी आप सभी पर है। आपके ऊपर न केवल ग्राम पंचायतों के जन प्रतिनिधि को योजनाओं से जुड़े सभी प्रावधानों के बारे में जानकारी साझा करने की जिम्मेवारी है, बल्कि सभी योजनाओं में सरकार द्वारा जारी निर्देशों के शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करवाने की जिम्मेवारी भी है।

उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवों के बहुत से पद खाली रहने के कारण योजनाओं का अपेक्षित रूप से क्रियान्वयन कर पाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। परंतु, आप लोगों के आने से अब पंचायतों के विकास की गति बढ़ेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि ग्राम पंचायतों के सचिव के रूप में आपको सभी संबंधित नियमों की जानकारी आवश्यक है। आने वाले दिनों में यदि आप दोषी पाए जाएंगे तो यह तर्क कि आपको जानकारी नहीं थी, स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। अतः यह सभी पंचायत सचिवों की भूमिका है कि पंचायत स्तर पर संचालित सभी योजनाओं में नियमों का अनुपालन ठीक प्रकार करवाएं।

जिलाधिकारी ने कहा कि आप जिले के सभी पंचायतों में ईमानदारी और नेक इरादे से कार्य करें और अपने अपने पंचायतों में विकास की गति तेज करें। जल्द ही सरकार द्वारा कई लोक कल्याणकारी योजनाएं लागू की जाने वाली हैं। उन्होंने कहा कि आपका कार्यकाल ऐसा होना चाहिए कि आपके स्थानांतरण के बाद आपके पंचायत के लोग आपको अच्छी स्मृतियों में रखें। इसके लिए आपको मेहनत करनी होगी। इसके लिए यह आवश्यक है कि आप अपने पंचायत में ही प्रवास करें और वहां की कठिनाइयों को समझें और उसे दूर करने में अहम योगदान दें। उनके द्वारा स्पष्ट किया गया कि जिला मुख्यालय से कर्तव्यों का निर्वाहन न करते हुए अपने आवासन की व्यवस्था संबंधित पंचायत में ही करें। उन्होंने कहा कि आजकल जल जमाव, नाला निर्माण, सोखता निर्माण, नल जल योजना को लेकर कई प्रकार की शिकायतें प्राप्त होती हैं। आप सभी को सभी प्रकार की शिकायतों के निवारण में विभागीय दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करवाना होगा।

उन्होंने कुल 153 में से 140 उपस्थित पंचायत सचिवों को उनके आगामी सेवा के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि सभी नए पंचायत सचिव ग्रास रूट पर विभागीय निर्देशों को फलीभूत करवाने में संवाहक का काम करेंगे। उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त, विशाल राज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, शैलेंद्र कुमार, नोडल पदाधिकारी, आरटीपीएस, रजनीश कुमार, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, लखनौर, रूपेश राय सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं प्रशिक्षक उपस्थित थे।

अधिकारियों द्वारा उर्वरक दुकानो का किया निरिक्षण, उर्वरक दुकानदारों को दिए सरकारी दर पर बेचने का निर्देश

खजौली,मधुबनी : जिला पदाधिकारी के निदेश पर डीसीएलआर राकेश कुमार एवं बीडीओ मनीष कुमार के संयुक्त रूप से बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय बाजार समेत मरुकिया सुक्की साइन चौक समेत पांच उर्वरक दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्थानीय बाजार स्थित भगवती खाद बीज भंडार खजौली, ध्रुव खाद बीज भंडार खजौली, कृषि सेवा सदन खाद बीज भंडार खजौली, किसान खाद बीज भंडार मंगती चौक समेत चार खाद दुकान में शुन्य पाया गया।

वही प्रखंड के मरुकिया सुक्की साइफन चौक स्थित एफपीओ खाद बीज भंडार में निरिक्षण के दौरान 375 बैग युरिया गोदाम में उपलब्ध उर्वरक को पाॅस मशीन से मिलान किया, जहां दोनो समान्य था। पदाधिकारी ने उर्वरक विक्रेता को निदेश दिया की सरकार द्वारा दिए गए निर्धारित दर पर बिक्री करने का निदेश दिया।

बंजरंग पैथ लैव का हुआ शुभारंभ

खजौली,मधुबनी : बुधवार को जिले के खजौली प्रखंड क्षेत्र के खजौली बाजार स्थित पीएचसी के निकट बजरंग हेल्थ केयर भारत सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान के द्वारा बजरंग पैथ लैब अल्ट्रासाउंड एंव एक्सरे का आधुनिक उपकरणों से लैस संस्थान का विधिवत रूप से सीएचसी प्रभारी डॉ० ज्योतेंद्र नारायण, जीप सदस्य दीपक कुमार सिंह, डॉ० मोहन झा, डॉ० त्रिभुवन कुमार सिंह के द्वारा फीता काटकर सुभारम्भ किया गया।

इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सीएचसी प्रभारी डॉ० ज्योतेंद्र नारायण ने कहा कि खजौली जैसे ग्रामीण परिवेश में आधुनिक उपकरणों लैस इस तरह की संस्थान का काफी जरूरत था। यहां संस्थान सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त बजरंग हेल्थ केयर के द्वारा बजरंग पैथ लैब अल्ट्रासाउंड एवं एक्स-रे का संचालन किया जाएगा। अब यहां के लोगों को अब जांच के लिए दरभंगा मधुबनी या कही अन्य बाहर जाकर अपना जांच के नाम पर आर्थिक तंगी के साथ बहुमूल्य समय की बच होगी।

वही संस्थान के संचालक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यहा लिवर टेस्ट किडनी और हार्ट सम्बंधी सभी प्रकार की जांच आधुनिक उपकरणों के द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यहा कुसल लैब टेक्नीशियन के द्वारा लिवर, किडनी, गुर्दा के अलावा खून, यूरीन, एक्स-रे सहित बांझपन के शिकार महिला पुरुष की जांच आधुनिक उपकरणों के माध्यम से किया जाएगा।

वही इस दौरान उपस्थित वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि खजौली जैसे सुदुर ग्रामीण क्षेत्र में बजरंग पैथ लैब अल्ट्रासाउंड एवं एक्स-रे खुल जाने से यहा के लोगों के लिए वरदान साबित होगा। इस मौके पर डॉ० एस.के. चौधरी, डॉ० शाहिद इकबाल, डॉ० दीनानाथ सिंह, पूर्व मुखिया विनय कृष्ण यादव उर्फ महेश, देवशंकर उर्फ गुरुजी, नरेश यादव, प्रदीप कुमार, अरविंद मिश्र, बिष्णु महासेठ, बब्लू सिंह, शंकर सिंह, लैब टेक्नीशियन डॉ० रवि कुमार सहित प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों की संख्या में चिकित्सक व अन्य लोग मौजूद थे।

भारत जोड़ो अभियान के तहत कांग्रेस कर रही जिले में आजादी गौरव पदयात्रा

मधुबनी : जिलाध्यक्ष प्रो० शीतलाम्बर झा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्याओं में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सकरी चौक से पंडौल स्तिथि डॉ० भीमराव आंबेडकर मूर्ति तक भारत जोड़ो अभियान के तहत आजादी गौरव पदयात्रा किया गया। पंडौल में सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रो० शीतलाम्बर झा ने कहा अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार जिला के चार जगहों से आज फिर पदयात्रा किया गया। यह तिरंगा पदयात्रा लगातार 14 अगस्त तक चलते रहेगी और आमजनों को पदयात्रा का उद्देश्य की जानकारी दिया जाता रहेगा।

आजादी आंदोलन के शहीदों के स्मरण में यह पदयात्रा देश के लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से किया जा रहा है। आज देश के हालत बहुत खराब स्थित से गुजर रही है। भाईचारे को तारतार किया जा रहा है। एक दूसरे को लड़ाने का खड़यँत्र हो रहा है, वहीं आज की एकता और अखंडता पर खतरा मंडरा रहा है। विदेशी ताकत सिर उठा रहा है, चीन सीना जोड़ी कर रहा है। देश के हुक्मरान मौन धारण कर लिया है, देश मे लोकतंत्र पर खतरा हो गया है। सभी संवैधानिक संस्थाओं को गिरफ्त में लिया जा रहा है, आज देश को फिर से सामाजिक सौहार्द की बहुत ही जरूरत हो गई है।

कार्यक्रम को विजय कुमार राउत, एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ० राशिद फाकरी, अमानुल्लाह खान, विशाल रंजन झा, कृष्ण कांत झा गुड्डू, मो० गयासुद्दीन, जय कुमार झा, सुरेन्द्र मिश्रा, सुनील कुमार झा, इंतजार अहमद, मो० सबीर, अविनाश झा, सुरेश चंद्र झा रमन, पंकज झा, समरजीत सिंह, मुरलीधर झा, मुकेश कुमार झा पप्पू, दशरथ झा, मो० अकील अंजुम, राजीव शेखर झा, मोहन कुमार, बिनय कुमार झा, बिजय ठाकुर, सुधीर झा, मो० तमन्ना, मो० कुद्दुस, सोनू मंडल, मो० आरिफ, सूरत राम, मो० अबु बकर, रंजन झा, मनोहर झा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here