Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

10 अगस्त : नवादा की मुख्य ख़बरें

जिला राजद (आर) के कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

नवादा : राजधानी पटना में सुबह से जारी सियासी हलचल के बीच जिला राजद कार्यालय(आर) में जश्न का माहौल बनता चला गया और दोपहर बाद से राजद कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाईयाँ देना शुरू कर दिया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे और महागठबंधन की नई सरकार गठन की घोषणा होते ही गठबंधन के नेताओं के चेहरे खिल उठे। राजद के प्रधान महासचिव शशिभूषण शर्मा एवं प्रवक्ता नंदकिशोर बाजपेयी ने कहा कि अब बिहार में एनडीए गठबंधन की दमनकारी सत्ता का अंत हो गया और महागठबंधन की नई पारी शुरू हो गई है।

बिहार में बीजेपी का ऑपरेशन लोटस फ्लॉप हो गया और यहीं से बीजेपी की उलटी गिनती भी शुरू हो गई है। जदयू-राजद महागठबंधन की सरकार बनने पर इन नेताओं के अलावे अनिल प्रसाद सिंह, अजय यादव, बाल्मीकि यादव, तौकीर शहंशाह, प्रिन्स तमन्ना, पुष्पा कुमारी, वीणा देवी, तरुण राजबंशी, जयलाल चौहान, लालकेश्वर राय, शम्भु मालाकार, ब्रजेंद्र कुशवाहा, अमित सरकार, कुंदन राय, सुरेद्र यादव आदि ने ख़ुशी जाहिर करते हुए नितीश कुमार और तेजस्वी यादव समेत महगठबन्धन के सभी नेताओं को बधाई दी है ।

जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच किया जा रहा ताजिये का पहलाम

नवादा : मोहर्रम का त्यौहार 20-22 जिले के सभी स्थानों नगर छोड़कर शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में मनाया जा रहा है। 288 से अधिक संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ साथ सशस्त्र पुलिस वालों की चप्पे-चप्पे पर प्रतिनियुक्ति की गई है जो विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क सजग एवं सावधान हैं।

ड्रोन के माध्यम से भी जुलूस पर निगरानी की जा रही है। जिले के सभी स्थानों पर बिल्कुल शांतिपूर्ण ढंग से मोहर्रम का ताजिया निकाला जा रहा है और लोग हर्षोल्लास एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मना रहे हैं।जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह डॉ गौरव मंगला पुलिस अधीक्षक ने भी कई स्थलों का औचक निरीक्षण किया एवं उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया।

अनुमंडल अधिकारी उमेश कुमार भारती एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद के साथ-साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते हुए विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सजग और सक्रिय रहे। जिले के सभी स्थलों पर पूर्ण रूप से साफ सफाई कराई गई और जुलूस के रास्ते को साफ सफाई कराई गई है,और सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

1967 से भी बदतर हैं हालत

नवादा : जिले में 1967 से भी बदतर हालत है. तब एक पानी के बगैर धान की फसल मारी गयी थी, सिंचाई का का कोई श्रोत नहीं था। न बिजली थीन ही डीजल पम्प सेट। खेती पूर्ण रुपेण बर्षा पर आश्रित था। लेकिन, इस बार सिंचाई के साधन के बावजूद सुखाड़ की आगत छाया से किसान परेशान हैं.

अभी तक सावन में बारिश की दगाबाजी बुरी तरह से जारी है. इस कारण हाल बेहद बुरा है। अब तक अगस्त महीने में 33.84 एमएम बारिश ही हो सकी है। बेहद कम बारिश के बीच 22.06 प्रतिशत ही धान की बुआई संभव हो सकी है। अगस्त माह में भी बारिश ने किसानों को खूब छका रखा है।

अगस्त माह में सामान्य वर्षापात 300.1 एमएम के अनुकूल आठ दिनों में 80 एमएम बारिश होनी थी लेकिन अब तक इसका आधा से भी कम ही वर्षापात हो सका है। जुलाई महीने में भी बुरा हाल था। 260.60 एमएम औसत वर्षापात की जगह लगभग आधे के आसपास 143 एमएम बारिश हो सकी. खेती किसानी के लिए सबसे कारगर महीने में जरूरत से आधी बारिश का गणित बहुत साफ दिख रहा है। अगर आधी भूमि में भी धान का अच्छादन हो सका तो किसान वैकल्पिक खेती के सहारे अपने नुकसान को कम कर सकेंगे अन्यथा स्थिति बेहद नाजुक हो चुकी है।

किसान हैं बेहद निराश

किसानों को पानी का अभाव बेतरह सता रहा है.भूमिगत जलश्रोत में कमी से पम्पसेट से पटवन भी संभव नहीं हो पा रहा है। स्थिति में सुधार संभव नहीं दिख रहा। अकबरपुर प्रखंड में अब तक 35.4, गोविंदपुर में 10.8, हिसुआ 58.2, काशीचक 14.6, कौवाकोल 4.6, मेसकौर 44.2, नारदीगंज 63.4, नरहट 26, नवादा 48.2, पकरी बरावां 11, रजौली 51.4, रोह 6.2, सिरदला 72.8 और वारिसलीगंज प्रखंड में 27 एमएम बारिश ही हो सकी है। इस प्रकार कुल 473.8 एमएम बारिश हुई है यानी औसत 33.84 एमएम बारिश ही जिले में हो सकी है।

वैकल्पिक खेती का ही रहा आसार

कृषि विभाग भी खाली रह जाने वाली जमीनों का आकलन करने कार्य तेज गति से करा रहा है। जाहिर है कि विभाग ने भी मान लिया है कि आगत सुखाड़ की स्थिति में वैकल्पिक खेती के अलावा और कोई विकल्प जिले के किसानों के समक्ष नहीं बचा है।

रेलवे पुलिस की गुंडागर्दी ,चोरी के आरोप में युवक को पीटकर किया अधमरा, पत्रकारों से किया दुर्व्यवहार

नवादा : रेलवे पुलिस की गुंडागर्दी सामने आयी है. मोबाइल चोरी के आरोप में युवक को पीटकर अधमरा कर दिया। बिना वर्दी में सिपाही चोरी के आरोप में युवक की जमकर धुनाई कर दिया।जीआरपीएफ सिपाही की ऐसी गुंडागर्दी की आम पब्लिक के साथ पत्रकारों कोको भी नहीं बख्सा।

बता दें मंगलवार की देर शाम मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़ा गया। मौके पर रेलवे पुलिस बिना वर्दी के युवक की जमकर धुनाई कर दिया जिससे युवक अधमरा होकर प्लेटफार्म परिसर में बेसुध होकर गिर गया। धुनाई की सवाल पर मीडिया ने पूछा कि आप कौन है तो उन्होंने कहा कि हम गुंडा है। उसके बाद संवाददाताओं से उलझना शुरू कर दिया। युवक की इस तरह बेरहमी से पिटाई की गई मानो उसे मॉब लिंचींग करना चाह रहा हो। जानवर की तरह लगातार लात-घूंसे से मारा जा रहा था, फिर जीआरपी ने अपने कस्टडी में ने लिया।

जीआरपीएफ पुलिस के इस तरह की गुंडागर्दी देखकर लोग दहशत में आ गये। मीडिया ने पूछने की कोशिश कि तो सीधा मीडिया से उलझना शुरू कर दिय। वर्दी की हनक दिखाते हुए लापरवाह पुलिस कर्मी नवादा न्यूज़ 18 के संवाददाता अनिल विशाल एवं एबीपी के संवाददाता अमन सिन्हा के साथ बदसलूकी एवं धक्का- मुक्की किया। तमाम घटनाक्रम की वीडियो सोशल मीडिया पर आमलोगों द्वारा अपलोड किया गया है।

आंगनबाड़ी केन्द्र पर दबंगों का कब्जा, कार्रवाई को लगायी गुहार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के अमांवा पूर्वी पंचायत की वार्ड संख्या 02 में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 30 के भवन के आगे दबंगों ने कब्जा जमा लिया है। ऐसे में आंगनबाड़ी केन्द्र में जाने वाले बच्चे वहां जाने से कतराने लगे हैं। स्थानीय लोगों द्वारा विरोध करने पर मारपीट पर उतारू होने के कारण सांप्रदायिक तनाव की संभावना उत्पन्न होने लगी है. सूचना स्थानीय लोगों ने समाहर्ता समेत तमाम अधिकारियों को दी है।

मनोज राजवंशी, पुनीत ठाकुर, पवन शर्मा, प्रद्युम्न शर्मा, लक्ष्मण राम, राजेश राजवंशी, सकल देव राम, रौशन राम, गायत्री देवी, कुन्दन राम, सुधीर राजवंशी, बच्चन राजवंशी आदि का आरोप है कि अमांवा पश्चिम के मो जसीम पिता स्व कसीम द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र से सटे न केवल अपने पशुओं का बथान बना रखा है बल्कि वहां ट्रैक्टर व उससे जुड़े सामानों को लगाकर रखने से रास्ता हमेशा अवरुद्ध रहता है. ऐसे में बच्चे वहां जाने से कतराते हैं।

आरोप है कि मना करने पर उनके पुत्रों मो सोनू, मो मोनू, मो चंदू व मो सन्नी अपने पिता के साथ मारपीट पर आमादा हो जाते हैं जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की संभावना उत्पन्न हो गयी है। ग्रामीणों ने समाहर्ता समेत तमाम अधिकारियों को आवेदन देकर आंगनबाड़ी केन्द्र से अबैध अतिक्रमण हटाने की गुहार लगायी है।

प्रधान डाकघर के कर्मचारियों ने निकाली प्रभात फेरी

नवादा : नवादा प्रधान डाकघर व उप डाकघर के कर्मचारियों ने हर घर तिरंगा के बैनर तले बुधवार को नगर में प्रभातफेरी निकालील। प्रभातफेरी नवादा प्रधान डाकघर से प्रजातंत्र चौक होते हुए भगत सिंह चौक, नगर थाना होते हुए प्रधान डाकघर के पास आकर समापन किया गया। डाक अधीक्षक शंकर कुमार मंडल ने बताया कि देश अमृत महोत्सव मना रहा है इस कड़ी में हम सभी डाककर्मी नवादा शहर के लोगों को जगरूक करने के उदेश्य से पुरे शहर में हर घर तिरंगा के बैनर तले प्रभातफेरी निकाली ।

मौके पर डाक उपाधीक्षक धीरेन्द्र कुमार धीरज ,डाक निरीक्षक रामाशीष कुमार, प्रणव मोंडल, हेड पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर सतेंद्र कुमार, सब पोस्टमास्टर व मार्केटिंग एक्सक्यूटिव जितेन्द्र कुमार, मनोज कुमार सिन्हा, राजेश्वर कुमार, रजनीकांत कुमार, अजय कुमार, राजेश कुमार, मुकेश कुमार, नवादा मंडल के कर्मी अविनाश कुमार, अनिल कुमार, सोनू कुमार, मनीष कुमार सहित सैकड़ो डाककर्मियों ने इस आयोजन को सफल बनाया।

नगर में मोहर्रम जुलूस को ले नगर की यातायात व्यवस्था में किया गया परिवर्तन

नवादा : मोहर्रम के ग्यारहवीं दिन नगर में आयोजित होने वाले जुलूस को त्योहार शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ मनाने को ले प्रशासन कृत संकल्पित है. श्रीमती उदिता सिंह जिलाधिकारी एवं डॉ गौरव मंगला पुलिस अधीक्षक के नगर में चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है, जो अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित होकर लगातार विधि व्यवस्था के संधारण में क्रियाशील है.

अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री उमेश कुमार भारती ने बताया कि मोहर्रम के जुलूस को शांतिपूर्ण और बिना बाधा के गुजरने के लिए शहर में यातायात व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन किया गया है। इसके तहत नवादा शहर से होकर गुजरने वाली गाड़ियों को खराट मोड़ पर रोककर उसे वारसलीगंज होते हुए पकरीबरामा की ओर मोड़ा जाएगा। नवादा आने वाली गाड़ियों को बागी बरडहा मोड से वारिसलीगंज रोड की ओर मोड़ा जाएगा. इसके अलावे अंसार नगर मस्तान गंज से होकर गाड़ियां नहीं गुजरेगी, इसे एनएच की ओर मोड़ दिया जाएगा.

मोहर्रम जुलूस को नियंत्रण और समन्वय करने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय के सभागार में 24 घंटे कार्यरत है ,जिसका दूरभाष संख्या 06324 21 2261 है, जहां पर तीन शिफ्ट में दंडाधिकारी पुलिस अधिकारी एवं काफी संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों विधि व्यवस्था संधारण में सजग हैं। इसके अलावा चार स्थलों पर सहायक नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं, जिसमें से प्रजातंत्र चौक रैन बसेरा के उत्तर, दुर्गा मंदिर प्रसाद बीघा, श्री मनकेश्वर नाथ मंदिर, कर्बला का मैदान और मस्तान गंज कब्रिस्तान के पास कंट्रोल रूम सक्रिय है।

मोहर्रम जुलूस को लगातार चारों तरफ से निगरानी करने के लिए तीसरी आंख सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. इसके अलावा भीड़भाड़ वाले स्थलों पर ड्रोन के माध्यम से मोहर्रम जुलूस पर गहन निगरानी की जा रही है। सीसीटीवी कैमरा खुरी नदी पुल के दोनों तरफ प्रजातंत्र चौक के दोनों साइड, दुर्गा मंदिर के पास प्रसाद, कर्बला के मैदान, मोगलाखार कब्रिस्तान के अंदर मेन रोड, जिलाधिकारी आवास के पास सीसीटीवी लगाया गया है। इसके अलावा अन्य दर्जनों स्थानों पर सैकड़ों सीसीटी कैमरा लगाया गया है।

नवादा शहर के चप्पे-चप्पे पर काफी संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है ,जो दिन रात विधि व्यवस्था संधारण करने में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं। अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री उमेश कुमार भारती ने बताया कि मोहर्रम जुलूस निकलने के पूर्व 3:30 अपराह्न से शहर की बिजली काट दी जाएगी,जो देर रात मोहर्रम जुलूस संपन्न होने के बाद बहाल हो जाएगी। उन्होंने शहर वासियों से अनुरोध किया है कि अपने उपयोग के अनुसार पानी आदि खपत के अनुसार संग्रह कर लेंगे।

जद यू ने विजय जुलूस निकालकर तो राजद के एक खेमे ने मिठाई बांटकर किया खुशी का इजहार

नवादा : बिहार में महागठबंधन के नेतृत्व में नीतीश कुमार द्वारा आठवीं बार मुख्यमंत्री व तेजस्वी यादव के दूसरी बार उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही जदयू व राजद के खेमे में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। पूर्व विधायक कौशल यादव के निवास से पूर्व विधान परिषद सदस्य सलमान रागिव के नेतृत्व में विजय जुलूस का आयोजन कर मिठाईयाँ बांटी।

नारायण मोहन स्वामी, विनय यादव समेत सभी प्रखंड अध्यक्षों की मौजूदगी में ढोल-बाजे के साथ नगर का भ्रमण करते हुये प्रजातंत्र चौक पहुंच जमकर पटाखे फोड़ने का काम किया। इस क्रम में मिठाईयाँ बांट लोगों का मुंह मिठा किया।

दूसरी ओर जिला राजद कार्यालय सद्भावना चौक में जिलाध्यक्ष उदय यादव के नेतृत्व में संप्रदायिक शक्ति भाजपा के विरूद्ध राजद – जदयू की धर्मनिरपेक्ष शक्ति के द्वारा बिहार प्रदेश में बनाए गए महागठबंधन की सरकार के उपलक्ष में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के बीच मिठाईयां बांटकर एवं पटाखा फोड़ कर जश्न मनाया गया.

मौके पर पूर्व एमएलसी प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा, गौतम कपूर चंद्रवंशी, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रेणु सिंह, शंभू यादव, कौशल राय, जिला मीडिया प्रभारी नितिन राज, चंदन चौधरी, शमीमउद्दीन, उमेश शर्मा, मुकेश यादव नागेंद्र प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद, भोला यादव, एसपी भाई, सुरेश यादव, नगर अध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ राजू यादव सहित राजद के ऊर्जावान सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में जश्न मनाया। माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं माननीय तेजस्वी यादव जी के जिला राजद कार्यकर्ताओं की ओर से शुभकामनाएं व्यक्त की गई।

फिजा में तैरने लगी, जिला से बनेगा कोई मंत्री ? 20 साल से जिला को मंत्रिमंडल में नहीं मिली है भागीदारी

नवादा : बिहार में 10 अगस्त को महागठबंधन की नई सरकार एकबार फिर क्षअस्तित्व में आ गई। नीतीश कुमार फिर से आठवीं बार मुख्यमंत्री बन गए। तेजस्वी यादव दूसरी बार डिप्टी सीएम बने हैं। अगले कुछ दिनों में मंत्रिमंडल का विस्तार होना है। नए मंत्रिमंडल को लेकर जिले के लोगों की जिज्ञासा बढ़ी है। क्या इसबर 20 वर्षों का सूखा खत्म होगा? बिहार मंत्रिपरिषद में नवादा का कोई चेहरा होगा? नवादा को अंतिम मौका साल 2000 में मिला था। तब यहां के राजबल्लभ प्रसाद राबड़ी देवी के मंत्रिमंडल में श्रम राज्य मंत्री और हिसुआ के निर्दलीय विधायक स्व.आदित्य सिंह पशुपालन राज्य मंत्री बने थे।

हत्याकांड में आरोपित होने के बाद मंत्री रहते गिरफ्तारी के बाद 2001 में आदित्य बाबू की कुर्सी छीन गई थी। वहीं मंत्रिमंडल गठन के लिए 2003 में नई नियमावली बनने के बाद राजबल्लभ प्रसाद मंत्रिमंडल से ड्रॉप किए गए थे। उस वक्त केंद्र की अटल बिहार वाजपेयी सरकार द्वारा केंद्र और राज्य मंत्रिपरिषद के लिए नई नियमावली बनाई गई थी। जिसमें यह कानून बना था कि विधानसभा की सदस्य संख्या का 15 प्रतिशत सदस्य ही मंत्रिपरिषद में शामिल हो सकते हैं। उस वक्त तक झारखंड से बिहार अलग हो चुका था।

बिहार विधानसभा में सदस्यों की संख्या 324 से घटकर 243 रह गई थी। ऐसे में बिहार में मुख्यमंत्री सहित 36 लोग ही मंत्री रह सकते थे। उस वक्त 90 से ज्यादा मंत्री बिहार में हुआ करते थे। कहने का आशय ये कि 2003 के बाद से बिहार कैबिनट या मंत्रिपरिषद में नवादा को कोई भागीदारी नहीं मिली। 2005 से नीतीश कुमार और बीच में कुछ समय के लिए जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री रहे। लेकिन नवादा को भागीदारी नहीं मिली। जबकि नीतीश कुमार को नवादा से लगातार मजबूती मिलती रही।

जो नई सरकार बनी है उसे 160 से ज्यादा विधायकों का समर्थन प्राप्त है। नवादा जिले के 5 विधायकों में से 4 नई सरकार के समर्थक दलों 3 राजद और एक कांग्रेस के हैं। नवादा से विभा देवी, रजौली से प्रकाश वीर और गोविंदपुर से मो. कामरान राजद के एमएलए हैं। वहीं हिसुआ से कांग्रेस की नीतू देवी विधायक हैं। एक सीट वारिसलीगंज से अरुणा देवी बीजेपी की एमएलए हैं।

ऐसे में यह सवाल लोगों की जिज्ञासा ज्यादा बढ़ा रहा है कि क्या करीब 20 साल का सूखा समाप्त होगा? आम लोग चाहते हैं कि जिले की भागीदारी कैबिनेट न सही मंत्रिपरिषद में हो। अब आगे की चर्चा करते हैं, अगर नवादा को भागीदारी मिली तो वह कौन सा चेहरा होगा? विभा देवी, प्रकाश वीर, मो कामरान या नीतू देवी?

वैसे जानकर बताते हैं कि नवादा की भागीदारी मिलने पर संशय है। लेकिन, अगर विचार हुआ तो वरीयता में प्रकाश वीर की दावेदारी ज्यादा मजबूत होगी। पेंच है कि वे अनुसूचित वर्ग के हैं। मगध प्रमंडल से पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन का फिर से मंत्री बनना तय है। गया जिले से राजद के कुमार सर्वजीत भी तगड़े दावेदार बने हैं।

अन्य तीनों विधायक विभा देवी, मो कामरान और नीतू देवी पहली दफा विधायक बनी हैं। विभा और नीतू राजनीतिक घराने की बहू हैं। विभा राजद से हैं, नीतू कांग्रेस से एमएलए हैं। नीतू का फैसला कांग्रेस आलाकमान को करना है। विभा का राजद नेतृत्व यूं कहें डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को करना है। विभा के सामने मुश्किलें है कि उनका राजद नेतृत्व से रिश्ते पिछले कुछ माह यूं कहें एमएलसी चुनाव के वक्त से सहज नहीं है।

वैसे 07 अगस्त को आक्रोश मार्च के दिन से एमएलए विभा द्वारा स्थिति को संभालने का प्रयास किया गया था। खुद समर्थकों के साथ सड़क पर उतरी थीं। शेष बचे गोविंदपुर एमएलए मो. कामरान तो उनके सामने परेशानी ये है कि राजद में कई अल्पसंख्यक वर्ग के सीनियर एमएलए पहले से ही मौजूद हैं। क्षेत्रवाद का संतुलन बैठाया गया और 2 से ज्यादा अल्पसंख्यक एमएलए को राजद लीडरशिप मंत्री बनाने का सोचती है तब मौका मिल सकता है।

बहरहाल, नए मंत्रपरिषद के गठन और उसमें भागीदारी को लेकर जिले के लोगों में उत्सुकता बढ़ी हुई है। देखना है निर्णय क्या होता है। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद ही इस चर्चा पर विराम लग सकता है।

पूर्व विधायक अनिल सिंह को एक साल का कारावास, आचार संहिता उल्लंघन का मामला, बॉन्ड पर हुए मुक्त

नवादा : एमपी-एमएलए कोर्ट ने बुधवार 10 अगस्त को आचार संहिता उल्लंघन के मामले में हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा विधायक अनिल सिंह को एक वर्ष का कारावास की सजा सुनाई। उन पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। सजा सुनाने के बाद अपीलीय बेल बॉन्ड पर उन्हें मुक्त कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, विधानसभा चुनाव के दौरान 17 अक्टूबर 2010 को भाजपा उम्मीदवार अनिल सिंह रावण वध कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे। इस बाबत तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी अरविंद कुमार की ओर से संबंधित मामला हिसुआ थाना में कांड संख्या 140/10 दर्ज कराया गया था।

गवाहों के बयान के अवलोकन के बाद विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए कोर्ट सह प्रथम अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमार अविनाश ने बुधवार को पूर्व विधायक को एक साल की सजा सुनाई। साथ ही उन पर 10 हजार रुपये का आर्थिक दंड भी लगाया गया। सजा सुनाने के बाद अपीलीय बेल बॉन्ड पर उन्हें मुक्त कर दिया गया।

जिले के तीसरे माननीय हैं जिन्हे अबतक विभिन्न आरोपों में सजा सुनाई गई है। पहले एमएलए रहते पूर्व मंत्री राजबल्ल्भ प्रसाद को नाबालिग से दुष्कर्म मामले में उम्र कैद की सजा मिली। कुछ दिनों पूर्व आचार संहिता उल्लंघन मामले में ही रजौली एमएलए प्रकाश वीर को सजा मिली थी। अभी कई और पूर्व और वर्तमान एमएलए के खिलाफ मामला एमपी एमएलए कोर्ट में विचाराधीन है।

अगले कुछ माह में कई मामलों पर अंतिम निर्णय आना है। वारिसलीगंज के पूर्व एमएलए प्रदीप महतो भी सजायाफ्ता हैं। आर्म्स एक्ट में उन्हें दूसरे कोर्ट से सजा मिली है। बता दें कि अनिल सिंह 2005 से 2015 तक 15 साल बीजेपी के हिसुआ से एमएलए रहे हैं। एमएलए बनने के पहले वे अकबरपुर से जिला पार्षद रहे थे। 2020 का चुनाव कांग्रेस प्रत्याशी नीतू कुमारी से हार गए थे।