मड़ही पूजा में इस बार 30 हजार से अधिक श्रद्धालु होंगे शामिल
नवादा : प्रेम,भाईचारा और सद्भाव का प्रतीक मड़ही पूजा 11 व 12 अक्टूबर को होगी। नवादा जिलांतर्गत वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर पंचायत की बाली ग्राम मेें प्रत्येक वर्ष दशहरा उत्सव के बाद कार्तिक द्वितीया को मड़ही पूजा बड़े धूमधाम से मनाई जाती है।
इस अवसर पर जाति, धर्म,उंच नीच की दीवारें ढह जाती है और सभी लोग एक छत के नीचे एकत्रित हो मड़ही पूजा के आनंद से सराबोर हो जाते है। इस दौरान दूर दराज से हजारों लोग आकर पूजा अर्चना करते हैं,चादर चढ़ते व मनौतियां मांगते हैं और पूरा करते हैं। पूजा को लेकर ग्रामीणों सहित अगल बगल के गांव के लोगों में उल्लास का माहौल है।
1974 से महंथ स्व.वनारस प्रसाद सिंह वारसी द्वारा आरंभ किये गये इस प्रेम पूजा में परमसत्ता का विधिवत ब्रह्म मुहूर्त में आह्वान किया जाता है। तत्पश्चात पूजा कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाता है।
इस अवसर पर जिनकी मन्नतें पूरी होती है वे मुंडन संस्कार करवाते हैं। मड़ही पूजा में आने वाले आगंतुकों के लिए लंगर की विशेष व्यवस्था की गई है। व्यवस्थापक देवाश्रय कुमार चंचल ने बताया कि पूजा की तैयारी की जा रही है जिससे की अतिथियों को कष्ट नहीं हो। 11 अक्टूबर को सुबह ब्रह्म मुहूर्त में परमसत्ता का विधिवत आवाह्न किया जाता है। उन्होंने बताया कि कोरोना की वजह से बीते दो वर्षों में जो लोग मड़ढ़ी दर्शन से वंचित रहे वे लोग भी इसबार बाली आने वाले हैं।
गीत संगीत व कौव्वाली की रहेगी व्यवस्था
दो दिनों के कार्यक्रम में गीत संगीत व कौव्वाल की व्यवस्था रहेगी। कौव्वाल में पुरूष पक्ष गया से तथा महिला पक्ष कानपुर की रहेगी। इसके अलावा स्थानीय लोगों तथा श्रद्धालुओं द्वारा भी भजन कीर्तन का कार्यक्रम किया जाएगा।
देवाश्रय चंचल ने बताया कि लोग पूर्णिमा से ही दर्शन के लिए बाली आना शुरू कर देते हैं। व्यवस्थापक के अलावा पूजा की तैयारी में खपरा के मन्नू सिंह, पकरीवरावां के विभूति वारसी, ग्रामीण बमबम कुमार, शंकर कुमार, संतोष कुमार, अनिल कुमार, चंदन कुमार, अनिकेत कुमार आदि विशेष रूप से सक्रिय हैं।
बालू लदे ट्रकों व ट्रैक्टरों के परिचालन से जर्जर हो रही सड़कें
नवादा : जिले के ग्रामीण इलाकों की सड़कें खस्ताहाल होकर अब जानलेवा साबित हो रही है। गुरुवार को सड़क में बने गड्ढे के कारण अकबरपुर-नेमदारगंज पथ पर अमांवां गांव के पास टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया और चालक की मौत हो गई। सड़क खराब होने के चलते ऐसी कई घटनाएं हो रही।
दरअसल ग्रामीण इलाकों में आवागमन को सरल बनाने के लिए संपर्क पथ के तौर पर हल्की सड़के बनाई गई है लेकिन इन सड़कों का इस्तेमाल बाईपास के तौर पर हो रहा है और 10-12 टन की जगह 40 से 50 टन वजनी ट्रक दौड़ रहे हैं। खासकर बालू पत्थर जैसे अवैध धंधे में लगे भारी ट्रक नेशनल और स्टेट हाईवे छोड़ कर ग्रामीण इलाकों से होकर भाग रहे हैं। नतीजा हुआ कि सड़कें बनने के कुछ दिन बाद ही खराब होनी शुरू हो गई।
हालात यह है कि जिले के करीब 600 ग्रामीण सड़कों में से करीब 350 सड़कें खराब हो चुकी है। इनमें दर्जनों सड़कें ऐसी है जिसके बने अभी 5 साल भी पूरे नहीं हुए हैं। ऐसी सड़कों की मरम्मत की कवायद चल रही है। जबकि ढाई तीन सौ सड़कें आउट ऑफ़ मेंटेनेंस है यानि इसकी मेंटेनेंस अवधि पूरी हो गई है लिहाजा इसकी मरम्मत भी मुश्किल हो रही है। यानी कुल मिलाकर कहें तो ग्रामीण इलाकों की सड़कें बदहाल हो गई है। अब आउट ऑफ़ मेंटेनेंस हो चुकी सड़कों की मरम्मत के लिए नया डीपीआर बनाया जा रहा है।
कम क्षमता की गाडि़यों के परिचालन के लिए होती हैं ग्रामीण सड़कें
ग्रामीण सड़कों पर दिन-रात होता है भारी वाहनों का परिचालन ग्रामीण इलाकों में बनी सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से हुई है। जाहिर है सड़क को ग्रामीणों की व्यवस्था के अनुसार तैयार किया गया है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जो सड़कें बनाई जाती है उनकी क्षमता 12 टन तक भार वाली गाड़ियों के गुजरने की ही होती है लेकिन इन सड़कों से तो 40-40 टन भार लेकर गाड़ियां गुजरती हैं इसलिए ये सड़कें बनने के कुछ महीनों बाद ही उखड़ने लगती हैं। लेकिन इस सड़क पर बालू, गिट्टी लोड 10 और 12 चक्का वाला ट्रक चल रहा है। वजनी ट्रकों के चलने के कारण ग्रामीण सड़क टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गया है।
क्वालिटी कंट्रोल मॉनिटरिंग के लिए बनाई गई है टीम
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना केे अंतर्गत निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर निरीक्षण के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत क्वालिटी कंट्रोल मॉनिटरिंग टीम का गठन किया गया है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के तहत जो भी सड़कों का निर्माण किया जाता है, उसके लिए सड़क की गुणवत्ता की जिम्मेदारी स्टेट क्वालिटी मॉनिटरिंग टीम को दी जाती है। वर्ष 2000 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना केंद्र चालू की गई थी, जिससे ग्रामीणों का नगर से संपर्क होने के कारण जीवन स्तर में सुधार आ सके। लेकिन अब ये ग्रामीण सड़कें खस्ताहाल हो गई है। जिले की कोई सड़क 20 साल तो कोई 5 साल पुरानी है।
…तो इसलिए ग्रामीण सड़कों को अपनाते हैं माफिया
नेशनल हाईवे पर होने वाली वाहन जांच के दौरान पकड़े जाने से बचने के लिए बगैर परमिट वाले वाहन, ओवरलोडेड ट्रक और अवैध परिवहन करने वाले वाहन नेशनल हाईवे को छोड़कर ग्रामीण सड़कों से गुजर रहे हैं। इसके चलते एक तरफ जहां हर दिन लाखों रुपए राजस्व की चोरी हो रही है वहीं ग्रामीण सड़कें बर्बाद हो रही है। रजौली में सिमरकोल मोड़ से धमनी जाने वाली ग्रामीण सड़क में दिन-रात भारी ट्रक गुजरते हैं। इसी तरह अकबरपुर- नेमदारगंज पथ पर भी ट्रकों की लाइन लगी रहती है।
कहते हैं अधिकारी
जिले में करीब 600 ग्रामीण सड़क है जिनमें से करीब ढाई सौ सड़क कि मेंटेनेंस अवधि समाप्त हो गई। इन सड़कों के मरम्मत को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। 45 सड़कों का डीपीआर बनाकर भेजा गया है। स्वीकृति मिलने के बाद काम शुरू होगा। शेष जो सड़क मेंटेनेंस अवधि के भीतर है उन्हें दुरुस्त करने की जिम्मेवारी संवेदक को दी गई है। ग्रामीण सड़कें संपर्क पथ के तौर पर बनाई गई है लेकिन इनका उपयोग कहीं-कहीं बाईपास के तौर पर हो रहा है। शहर के अगल-बगल में भी ऐसी ही परिस्थिति है । कार्यपालक अभियंता, आरडब्ल्यूडी, नवादा:
सर कटा अज्ञात युवक का शव बरामद
नवादा : जिले के नरहट थाना क्षेत्र के धनार्जय नदी के किनारे पुलिस ने अज्ञात युवक का सर कटा शव बरामद किया है। शव बरामद कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा है। बताया जाता है कि अहले सुबह मनिकपुरा गांव के लोग शौच करने नदी किनारे गये थे। इस क्रम में सर कटा शव पर नजर पड़ते ही काठ मार गया. सर का कहीं अता पता नहीं था। सूचना थाने को दी।
सूचना के आलोक में पहुंचे थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने सर खोजने का हरसंभव प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। आसपास के लोगों द्वारा शव का पहचान न किये जाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। समझा जाता है कि किसी ने अन्यत्र हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया है. पुलिस अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
गृह कलह से तंग आकर शरीर पर पेट्रोल छिड़क किया आत्महत्या का प्रयास
नवादा : नगर के काली रोड के चुन्नु धोबी ने गृह कलह से तंग आ शरीर पर पेट्रोल छिड़क आत्महत्या का प्रयास किया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत चिंताजनक बतायी गयी है.
बताया जाता है कि अहले सुबह विजय सिनेमा के पास झाड़ी में कुछ लोगों की नजर युवक पर पड़ी जो अपने शरीर पर पेट्रोल डाल रहा था. जबतक लोग कुछ समझ पाते उसने शरीर में माचिस मार ली. आसपास रहे लोग जबतक दौड़ कर आग बूझा पाते शरीर का अधिकांश भाग जल चुका था। आनन फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों के अनुसार उसकी स्थिति चिंताजनक है. बचाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।
इंटर विद्यालय रात्रि प्रहरी पर चोरों ने चाकू से किया हमला
नवादा : जिले के अकबरपुर इंटर विद्यालय में शुक्रवार की रात्रि चोरी करने पहुंचे आधा दर्जन युवकों ने विद्यालय के रात्रि प्रहरी महेंद्र चौहान एवं उनके रिश्तेदारों पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में रात्रि प्रहरी समेत उनके दो रिश्तेदार गंभीर रुप से घायल हो गये। ग्रामीणों के सहयोग से सभी को पीएचसी अकबरपुर में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर ईलाज के लिए दो लोगों को सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है।
रात्रि प्रहरी महेंद्र चौहान ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह शुक्रवार की रात्रि विद्यालय में घूम रहा था। इसी बीच भगना अजय कुमार एवं साला का बेटा अमन कुमार खाना लेकर विद्यालय पहुंचा। सभी लोग एक साथ विद्यालय कैंपस में खाना खाने के लिए बैठे। इसी बीच विद्यालय के एक हिस्से से कुछ टूटने की आवाज आयी। अजय एवं अमन पीछे जाकर टार्च जलाकर देखा तो पाया कि कुछ युवक विद्यालय के खिड़की को तोड़ रहे हैं। उनलोगों ने शोर मचाना शुरु कर दिया। इसपर विद्यालय में रहे रात्रि प्रहरी महेंद्र चौहान दौड़कर पीछे के तरफ भागा। उन्होंने सभी युवकों को पहचान लिया। इसी बीच युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। जिसमें महेंद्र चौहान को चोटें आई और उनका भगना अजय एवं अमन को पेट में चाकू मार दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इसी बीच सभी लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।
महेंद्र चौहान ने बताया कि सभी युवक बगल के ही अलकडीहा रहने वाले हैं। इसकी सूचना अपने परिजनों और पुलिस को दिया। पुलिस ने अलकडीहा गांव में छापेमारी कर चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। रात्रि प्रहरी ने बताया कि घटना में अलकडीहा के अमृत महतो का पुत्र बब्लू कुमार एवं नरेश यादव का पुत्र करन यादव समेत चार पांच युवक शामिल है। पुलिस ने मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व विद्यालय में चोरी की हुई घटना और अकबरपुर में घटित कई चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की हैं। पुलिस गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर छापेमारी कर रही हैं। घटना की सूचना मिलते ही प्रधानाध्यापक प्रमोद घोष, लिपिक अनिल सिंह विद्यालय पहुंचे और जानकारी ली।
पैगम्बर मोहम्मद के जन्म दिवस पर निकलने वाले जुलूस की सुरक्षा को ले 121 स्थानों पर प्रतिनियुक्त किये गए दंडाधिकारी व पुलिस बल
नवादा : 09 अक्टूवर 2022 को पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस मिलाद-उन-नबी त्योहार शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर जिला पदाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ0 गौरव मंगला द्वारा संयुक्तादेश जारी किया गया है। मिलाद-उन-नबी त्योहार-2022 के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने एवं साम्प्रदायिक सद्भाव कायम रखने के लिए 121 स्थानों पर दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं सशस्त्र/ लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। सभी संवेदनशील स्थानों पर सतर्कता बरतने एवं असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखे जाने का सख्त निर्देश दिया गया है। अफवाह फैलाने वाले के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
मिलाद-उन-नबी त्योहार के अवसर पर विधि-व्यवस्था के संधारण हेतु समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाष नम्बर-06324-212261 है। जिला नियंत्रण कक्ष 09 अक्टूवर से 10 अक्टूवर 2022 तक संचालित रहेगा।
जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में श्री कारी प्रसाद महतो, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवादा एवं पु0नि0 श्री लाल बिहारी पासवान रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष में पालीवार दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जिला नियंत्रण कक्ष में 2-8 सशस्त्र बल, 2-8 लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है इसके अतिरिक्त 10 सुरक्षित दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है।
सभी आपात स्थिति से निपटने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष में अग्निशाम दस्ता (अग्निशाम पदाधिकारी का दूरभाष नम्बर-06324-212586, मो0-9661549866/अग्निशाम पदाधिकारी, रजौली मो0-8969361414, 8757061036 /अग्निशाम चालक वारिसलीगंज मो0-9661954423/अग्निशाम चालक हिसुआ मो0-9122342762/अग्निशाम चालक सिरदला मो0-8651239400), विद्युत व्यवस्था (फ्यूज काॅल सेंटर का मो0 नं0-7033095811/7033095812), बज्रवाहन की प्रतिनियुक्ति, चिकित्सा आदि की व्यवस्था की गयी है।
जुलूस के आगे एवं जुलूस के पीछे वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गयी है। श्री उज्ज्वल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता सह-अपर जिला दंडाधिकारी एवं श्री अनिल कुमार पुलिस उपाधीक्षक (मु0) जिले के विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण वरीय प्रभार में रहेंगे। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वे कर्तव्यनिष्ठा तथा कर्मठता के साथ सौंपे गये दायित्व को निभायेंगे ताकि त्योहार शांतिपूर्वक सम्पन्न हो।
मूर्ति विसर्जन करने गये युवक की डूबने से मौत
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के जाब जलाशय में डूबने से युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान गागन गांव के भोला यादव के पुत्र जितेन्द्र कुमार के रूप में की गयी है। घटना के बाद घर परिवार में कोहराम मचा है।
बताया जाता है कि मृतक अपने अन्य साथियों के साथ दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने जाब जलाशय गया था। अचानक पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया। मृतक को तैरना नहीं आता था। जबतक लोग बचाव के लिए पानी के अंदर जाकर बाहर निकाल पाते उसकी मौत हो चुकी थी। मौत की सूचना मिलते ही घर परिवार में कोहराम मचा है।
मुख्यमंत्री का सपना हुआ साकार, राजगीर-गया-नवादा को मिलने लगा पवित्र गंगाजल
नवादा : आखिरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना सच हो गया। सीएम नीतीश का दृढ़ संकल्प था कि बेगूसराय के सिमरिया से गंगाजल को नवादा पहुंचा दिया गया। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नवादा पहुंचे और मोतनाजे गंगाजल आपूर्ति योजना का निरीक्षण किया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी परियोजना गंगा उद्धव योजना अब साकार होता दिख रहा है। गंगा का पानी सफलता पूर्वक बेगूसराय के हाथदह सिमरिया घाट से नवादा के नारदीगंज प्रखंड के मोतनाजे पहुंच रहा है। गंगा का पानी गांव में पहुंचने से ग्रामीणों में खुशी है। गंगा का पानी पाइपलाइन के माध्यम से नवादा के नारदीगंज तक पहुंच गया है।
विदित हो कि ‘गंगा जल उद्वह योजना’ बिहार सरकार की एक महत्त्वाकांक्षी योजना है, जिसके द्वारा राजगीर, गया, बोधगया और नवादा के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। बिहार में गंगा जल को लिफ्ट कर दूसरे जिलों तक ले जाने की यह पहली परियोजना है। इसकी खासियत यह है कि गंगाजल को मानसून के समय 4 महीने ही ले जाए जाएंगे। बरसात के दौरान गंगा के बढ़े जलस्तर का फायदा राजगीर, गया और नवादा के पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को मिलेगा।
योजना के माध्यम से नालंदा के राजगीर सहित गया और नवादा जिले के लगभग 12 लाख की आबादी को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराया जाएगा. यह परियोजना वर्ष 2051 तक की आबादी को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस योजना में चिह्नित किए गए नालंदा के राजगीर सहित गया और नवादा जिले के लोगों को स्वच्छ पेयजल के रूप में पवित्र गंगा का जल उपलब्ध होने लगेगा। बताया जाता है कि इस योजना पर 3000 करोड़ रुपये खर्च किया गया है।
अतिपिछङों का आरक्षण खत्म करने के खिलाफ माले ने पीएम का फुका पुतला, नेताओं ने पिछड़ा और अति पिछड़ा विरोधी बताया भाजपा को
नवादा : नगर निकाय के चुनाव में आरक्षण के नियमो को लेकर पटना उच्च न्यायालय के फैसले के पीछे भाजपा की साजिश के खिलाफ भाकपा माले का राज्यव्यापी विरोध दिवस के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन कर विरोध जताया। समाहरणालय स्थित अम्बेडकर पार्क से विरोध मार्च निकालकर शहर के प्रमुख मार्गाे से होते हुए प्रजातंत्र चौक पहुंचा, जहां केन्द्र सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया।
तत्पश्चात सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सह रजौली विधान सभा प्रभारी नरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि आरक्षण विरोधी भाजपाइयों अतिपिछङो से प्रेम का ढोंग बंद करें। भाजपा एक तरफ पिछड़ो के आरक्षण के पक्ष मे घरियाली आंसू बहा रही है तो दूसरी ओर नीतीश सरकार को ट्रीपल टेस्ट की अवहेलना के लिए कोस रही है, यहां तक कि उसने इसके लिए नीतीश सरकार के खिलाफ आदोलन भी किया, इसे कहते है चोर बोले जोर से।
उन्होनें कहा कि महज कुछ समय को छोड़ दिया जाय तो विगत तीनो निकाय चुनाव 2007, 2012 व 2017 के समय भाजपा के पास ही नगर विकास मंत्रालय रहा है। वर्ष 2010 मे सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद भी दो चुनाव हुए है, लेकिन न तो भाजपा का ज्ञान खुला और ना ही उसमें पिछड़ों के प्रति प्रेम जगा। वर्तमान चुनाव की प्रकिया भी भाजपा-जदयू सरकार के कार्यकाल मे ही शुरू हुई थी।
दरअसल, सत्ता खोने से बौखलाए भाजपा बिहार के सामाजिक राजनीतिक मे हर हाल मे खलल डालने और व्यवधान पैदा करने मे लगी है और उपर से पिछड़ा प्रेम का ढोंग भी कर रही है। उन्होने अतिपिछड़ा समाज से अतिपिछड़ों के आरक्षण विरोधी भाजपा जैसी साम्प्रदायिक ताकतांे के खिलाफ चौतरफा आन्दोलन छेड़ने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि आरक्षण को लेकर भाकपा माले पूरे बिहार मे धारा प्रवाह आंदोलन करने की चेतावनी दी।
नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता खेग्रामस के जिला सचिव अजीत कुमार मेहता ने की। वहीं विरोध मार्च का नेतृत्व भाकपा माले के जिला सचिव भोला राम ने किया। मौके पर सावित्री देवी, सुदामा देवी, भाकपा माले रजौली सचिव सह जिला परिषद सदस्य मेवालाल राजवंशी, महावीर मांझी, अनुज प्रसाद, प्रफुल पटेल तथा अर्जुन पासवान सहित काफी संख्या में कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
ड्रीम प्रोजेक्ट गंगाजल आपूर्ति योजना का मुख्यमंत्री ने किया स्थलीय निरीक्षण
नवादा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य सरकार की अति महत्वकांक्षी गंगाजल आपूर्ति योजना जिले के नारदीगंज प्रखंड के डोहड़ा पंचायत स्थित मोतनाजे ग्राम में स्थलीय निरीक्षण किया एवं उपस्थित वरीय अधिकारियों को बेहतर ढ़ंग से क्रियान्वयन के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया।
इसके पूर्व मोतनाजे में हेलीपैड पर उदिता सिंह जिलाधिकारी, शषांक शुभंकर जिलाधिकारी नालन्दा एवं गौरव मंगला पुलिस अधीक्षक ने बुके देकर माननीय मुख्यमंत्री का हार्दिक स्वागत किया। हेलीपैड से बाहर निकलने के क्रम में जिले के जदयू के अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने माननीय मुख्यमंत्री जी को माला, बुके आदि देकर सम्मानित किया और हाथ जोड़कर नमन करते हुए तालियों से उनका भव्य स्वागत किया।
परियोजना के तहत मोतनाजे में नव निर्मित वाटर ट्रीटमेंट प्लान डिटेंशन टैंक पम्प हाउस, क्लोरिन हाउस, यूटिलिटी बिल्डिंग, केमिकल हाउस का स्थलीय निरीक्षण कर गंगाजल आपूर्ति योजना के विभिन्न कार्याें के संबंध में अबतक प्रगति के बारे में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री ने देखा कि गंगाजल को अपलिफ्ट कर मोतनाजे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में क्रियान्वयन हो रहा है। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नवादा, गया और बोधगया में भी गंगाजल को आपूर्ति योजना को यथाशीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि नवादा, गया और बोध गया में गंगाजल आपूर्ति के लिए अतिरिक्त वाटर डिजरवायर का निर्माण करायें।
नवादा के पौरा गाॅव में गंगाजल को स्टोर कर प्यूरिफाई करने के बाद लोगों के घरों तक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए कार्य प्रगति पर है। गंगाजल को स्टोर कर नवादा, राजगीर, गया एवं बोधगया के लोगों को सालों भर पेयजल की आपूर्ति की जायेगी। इसके लिए बरसात के चार महीनों तक गंगाजल से वाटर अपलिफ्ट कर वर्ष के शेष 08 महीने जलापूर्ति करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी को स्टोर करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया।
जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह एवं डाॅ0 गौरव मंगला पुलिस अधीक्षक के द्वारा मोतनाजे में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था करायी गयी थी। चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी।
स्थलीय निरीक्षण के अवसर पर श्री संजय कुमार झा, माननीय सूचना एवं जन सम्पर्क और जल संसाधन मंत्री, अनुपम कुमार सचिव सूचना एवं जन सम्पर्क संजय कुमार अग्रवाल, सचिव जल संसाधन, दीपक कुमार प्रधान सचिव मुख्यमंत्री, कुमार रवि प्रमंडलीय आयुक्त पटना, मनीष कुमार वर्मा मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परमर्शी, उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, अनुराग कौशल जिला परिवहन पदाधिकारी, अनिल कुमार सिंह डीएसपी मुख्यालय, उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, उपेन्द्र प्रसाद एसडीपीओ, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, राजीव रंजन कुमार उप निर्वाचन पदाधिकारी, संजय कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी, संतोष कुमार सुमन जिला कृषि पदाधिकारी के साथ-साथ वरीय उपसमाहर्ता आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।