Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

01 अक्टूबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

1240 लीटर विदेशी शराब के साथ ट्रक के साथ चालक गिरफ्तार हरियाणा से लाई जा रही थी विदेशी शराब, चालक गिरफ्तार

मधुबनी : जिला के खजौली थाना पुलिस ने विभागीय सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के मटियरवा पुल के निकट से शुक्रवार को 1240 लीटर विदेशी शराब लदी एक ट्रक को जब्त की। पुलिस ने ट्रक चालक व स्थानीय थाना क्षेत्र के छपराढ़ी ग्राम निवासी संजय कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया। वहीं ट्रक के आगे-आगे बाइक से चल रहे दो धंधेबाज भागने में सफल रहा।इस सिलसिले में ट्रक चालक सहित आधे दर्जन शराब धंधेबाजों के विरुद्ध स्थानीय थाना में शनिवार को एक मामला दर्ज किया गया है।

थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि मद्य निषेध इकाई पटना से मिली सूचना के आधार पर उन्होंने एसएआई इन्द्रदेव सिंह, चरित्र राम एवं थाना पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के मटियरवा पुल के निकट से हरियाणा निर्मित विदेशी शराब लदी एक ट्रक को जब्त किया। ट्रक से हरियाणा निर्मित 1240 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि कसमा मरार गांव निवासी विनोद यादव, सरोज यादव, उनके पिता गूजन यादव तथा उनके सहयोगी व स्थानीय थाना क्षेत्र के बिरौल ग्राम निवासी प्रदीप यादव सभी मिलकर अवैध रुप से विदेशी शराब का धंधा करता था।

ये लोग हरियाणा एवं सिलीगुड़ी से शराब मंगवाकर स्थानीय फुटकर शराब धंधेबाजों को बेचता था। उन्होंने बताया कि इस शराब जब्ती से स्थानीय शराब धंधेबाजों का अंतरराज्यीय शराब धंधेबाज से गठजोड़ का खुलासा हुआ है। इस धंधे में सामिल आधे दर्जन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। उनकी गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार ट्रक चालक को पूछताछ बाद जेल भेज दिया गया।

दुकान में आगजनी की प्राथमिकी दर्ज

मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के पिपरौन गांव में एक दुकान में आग लगाने मामले में दुकानदार अविनाश कुमार ने गांव के ही दो युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पिपरौन गांव स्थित एनएच किनारे कुशवाहा चौक पर अविनाश कुमार एक कठघरे में किराना दुकान चलाते थे।

जिसे गांव के रणधीर कुमार व अमर साह ने रात के वक्त आग लगा दी, जिससे कठघरे समेत पूरे सामान व एक फ्रिज भी जलकर राख हो गया। इस मामले को लेकर जब दुकानदार ने नामजद व्यक्ति को कहने गया कि आप मेरे साथ ऐसा क्यों किया, तो उन दोनों ने जान मारने की धमकी दी। इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

नाबालिग लड़की की अपहरण की प्राथमिकी

मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के एक गांव में मौसा के घर दो साल से रह रही नाबालिग लड़की की अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में लड़की की मौसा ने स्थानीय थाना क्षेत्र के गीदराही गांव निवासी प्रवेश राउत व उनके परिवार के लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार अपहृत लड़की की माता का देहांत हो चुका है।

परिवार की मौलिक स्थिति खराब देखते हुए उनके मौसा अपने घर रखकर लड़की का परवरिश कराते थे। इसी बीच विगत 14 सितंबर को लड़की पूजा देखने उमगांव गयी थी, जहां रास्ते से ही प्रवेश राउत ने अपहरण कर हैदराबाद लेकर चला गया। इधर जब उक्त युवक के घर जाकर उनके पिता ललित राउत से शिकायत किया, तो उन्होंने भी धमकी देकर भगा दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि अपहृता को जल्द बरामद कर लिया जाएगा।

आयत इलेक्ट्रॉनिक्स के दूसरे ब्रांच का उद्घाटन समारोह समारोह

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के नूरचक चौक पर आयत इलेक्ट्रॉनिक्स के दूसरे ब्रांच का उद्घाटन समारोह किया गया, जिसके मुख्य अतिथि राजद के राज्यसभा सांसद डॉ फैयाज अहमद और कांग्रेस नेता सह जाले विधानसभा से रहे महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी डॉ. मसकूर अहमद उस्मानी एवं क्रीब्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर सह मधुबनी से मेयर प्रत्यासी मरगूब नेयाजी थे। वही इस समारोह की अध्यक्षता बिस्फी के सामाजिक कार्यकर्ता इमरान अहमद ने किया।

वही मौके पर मौजूद आयत इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक हसन रेजा, पिता-मो. हनान ने कहा के मेरा पूरा प्रयास है कि बिस्फी प्रखंड के हर पंचायत में आयत इलेक्ट्रॉनिक का काम से काम एक ब्रांच खोला जाए, जिससे क्षेत्र के सभी जनता को किसी भी इलेक्ट्रॉनिक सामान लेने के लिए क्षेत्र के बाहर नहीं जाना पड़े। क्योंकि इस डिजिटल के दौर में आजकल हर घर में इलेक्ट्रॉनिक सामान की बहुत विशेष जरूरत हो चुकी है। वही बधाई देने में राजद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अब्दुल हई डॉ. कसीम, नूरचक के पूर्व मुखिया शाकिर हुसैन, नेयाज मुखिया, मो नावेद, मो. कौनैन, मो. मनान, नूर आलम आदि लोग शामिल थे।

स्वतंत्रता सेनानी त्रिवेणी सिंह का निधन क्षेत्र में शोक की लहर, पुलिस बल ने सलामी देकर दी अंतिम विदाई

मधुबनी : जिला के जयनगर प्रखण्ड क्षेत्र के बरही पंचायत के बिनटोली वार्ड एक निवासी स्व. राम उचित सिंह के पुत्र लगभग 99 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी का गुरुवार को निधन हो गया। स्वतंत्रता सेनानी स्व. त्रिवेणी सिंह के निधन की खबर मिलने पर क्षेत्र और गाँव मे गम और शोक की लहर है। नम आंखों से परिजनों और ग्रामीणों ने अंतिम विदाई दी।

त्रिवेणी सिंह के पौत्र संजय सिंह ने बातया की स्वतंत्रता सेनानी स्व. त्रिवेणी सिंह का जन्म 1923 ई. में दरभंगा जिला के लहेरियासराय, सिंघवारा में हुआ था। उनकी पत्नी चन्द्र कला देवी का पहले ही निधन हो चुका है। उनके चार पुत्र और एक पुत्री है। पुत्र में शिव शंकर सिंह, जय शंकर सिंह, उमा शंकर सिंह, दया शंकर सिंह और पुत्री मंजू देवी है। पुत्र शिक्षक, किसान और व्यसाय करते हैं। पैतृक आवास बरही पर ही रहते थे। कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, ईलाज भी जारी था। गुरुवार को उनका निधन हो गया। निधन की खबर सुनते ही क्षेत्र और गांव में शोक की लहर गम का माहौल है।

थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बातया की स्वतंत्रता सेनानी के निधन होने पर उनके पैतृक गांव बरही में उन्हें सीओ सुधीर कुमार की उपस्थिति में पुलिस पदाधिकारी रौशन कुमार के नेतृत्व में और सशस्त्र बल के द्वारा सलामी देकर उन्हें अंतिम विदाई दी गई। सलामी अंतिम विदाई की बेला में समाज सेवी जामुन चौधरी, गुलाम दास परिजन संतोष सिंह, कृष्णा सिंह, पवन सिंह, सतीश सिंह, रमण कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। उपस्थित लोगो ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर नम आंखों से अंतिम विदाई है।

ग्रमीणों ने कहा कि जब तक सूरज चांद रहेगा स्वतंत्रता सेनानी स्व. त्रिवेणी सिंह का नाम रहेगा। सभी त्रिवेणी सिंह अमर रहे का नारा लगा रहे थे। निधन के पश्चात बरही गाँव मे ही उनके पुत्र शिव शंकर सिंह के द्वारा मुखाग्नि दे कर अंतिम विदाई दिया एवं दाह संस्कार किया गया। स्वतंत्रता सेनानी के निधन की खबर पर उनके पैतृक आवास पर लोगों के द्वारा उनके परिजनों को सांत्वना देने का सिलसिला जारी है। वही इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पे अनुमण्डल प्रशासन के द्वारा स्वतंत्रता सेनानी स्व. त्रिवेणी सिंह को सीओ सुधीर कुमार, बीडीओ उमा भारती समेत अन्य गणमान्य लोगो के द्वारा उनके पैतृक आवास जा कर सम्मानित किया गया था।

सुमित कुमार की रिपोर्ट