Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

01 अक्टूबर : नवादा की मुख्य खबरें

बालू माफियाओं के हौसले बुलंद, पुलिस टीम पर किया हमला, 3 जख्मी, वाहन क्षतिग्रस्त

नवादा : पुलिस व खनन विभाग की तमाम चौकसी के बावजूद बालू माफिया का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। उनके हौसले बुलंद हैं कि पुलिस टीम पर भी हमला करने से बाज नहीं आ रहे। ताजा मामला जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र का है।

अवैध बालू खनन रोकने गई पुलिस टीम पर बालू माफियाओं ने हमला बोल दिया। इस क्रम में उन्होंने पुलिस जीप को निशाना बनाते हुए उसे क्षतिग्रस्त कर दिया जिसमे कई पुलिस कर्मी जख्मी हो गए।

नारदीगंज थाना पुलिस गश्ती के दौरान अवैध बालू लोड ट्रैक्टर का पीछा कर उसे रुकने का इशारा किया। इसी दौरान बालू कारोबारियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। घटना में पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी साथ ही उसमे सवार 3 पुलिस कर्मी जख्मी हो गए जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है। घटना के बाद पुलिस ने 10 नामजद और 6 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इलाके में अवैध बालू खनन को ले छापेमारी तेज कर दी गई है।

नवादा के लाल का केबीसी में हुआ चयन

नवादा : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति में नगर क्षेत्र के रहने वाले रजत शर्मा का चयन हुआ है। रजत शर्मा को फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट प्लेयर के रूप में चयनित किया गया है। इस चयन से रजत और उनके पूरे परिवार के लोग काफी उत्साहित हैं।

रजत शर्मा मूलतः नगर के न्यू एरिया, गढ़पर इलाके के निवासी हैं। उमेश शर्मा के पुत्र रजत शर्मा के लिए यह उपलब्धि किसी सपने के साकार होने से कम नहीं है। फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट प्लेयर गेम को जीतकर ये केबीसी के हाट सीट पर बैठ सकते हैं और अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि दो राउंड में इनका इंटरव्यू भी हो चुका है। जिसमें टेलीफोनिक व वीडियोकालिंग के माध्यम से इनका इंट्रोडक्शन, पर्सनल कम्यूनिकेशन स्कील की परख की गई। इन सभी में ये पास हो चुके हैं। रजत ने आगे बताया कि वे 04 अक्टूबर को केबीसी के लिए मुंबई पहुंचेंगे। फिलहाल उनका सारा ध्यान जेनरल नालेज व करेंट अफेयर्स पर है।

बकाया पैसा मांगने पर व्यवसायी की पिटाई, दुकान लूटने व बम मारने की धमकी

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर मोड़ पर दुल्हन वस्त्रालय के संचालक को उधारी मांगने घर पहुंचना महंगा पड़ा। न केवल उसकी पिटाई की गयी बल्कि दुकान को लूटने व बम मारने की धमकी दी। शुक्रवार की देर शाम घटित घटना की सूचना थाने को दी गयी है। दुल्हन वस्त्रालय के संचालक मुकेश कुमार उर्फ गुड्डू का आरोप है कि माखर के अमीत लाईन होटल संचालक अमीत कुमार ने 18 मार्च को 5220 रुपये का कपड़ा उधार लिया।

मोबाइल पर रुपये की मांग करने पर हमेशा आज कल किया जा रहा था। शुक्रवार की देर शाम रुपये मांगने के उद्देश्य से उसके घर पहुंचा। नजर पड़ते ही गाली गलौच करना आरंभ कर दिया। मना करने पर न केवल मारपीट किया बल्कि दुकान लूटने व बम मारने की धमकी दे सीढ़ी से नीचे ढकेल दिया। उन्होंने थाना को आवेदन देकर न्यायोचित कार्रवाई की मांग की है।

सद्भावना चौक के दोनों ओर सर्विस लेन बनाने की डीएम से मांग

नवादा : जिला मुख्यालय के सद्भावना चौक पास फोरलेन निर्माण के दौरान कंपनी दोनों ओर सर्विस लेन बनाने की मांग डीएम से स्थानीय नागरिकों ने किया है. इस बावत आवेदन डीएम को सौंपा गया है।

बताते चलें कि सद्भावना चौक घनी आबादी से घिरा हुआ है. पुलिस लाइन, गया रोड, भदौनी, शोभिया मंदिर, मिशन स्कूल जाने हेतु सर्विस लेन नहीं रहने के कारण मस्तानगंज या बुधौल स्टैंड यात्रियों और मोहल्ले वालों को जाना पड़ेउ.इसीलिये एक प्रतिनिधि मंडल डीएम को ज्ञापन देकर अविलंब सद्भावना चौक पर दोनों ओर सर्विस लेन का निर्माण कराने की मांग की है.

डीएम उदिता सिंह ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि खुद उस जगह का दौरा कर निदान करवाने का प्रयास किया जायेगा ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। बता दें इसके पूर्व मोहल्ले के लोगों द्वारा इन्हीं मांगों को लेकर राजमार्ग को घंटों जाम किया जा चुका है।