30 सितंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

पुलिस की कार्यशैली पर उठने लगी उंगलिंया

नवादा : सरकारी राशि गबन किये जाने तथा मध्याह्न भोजन योजना में बाधा डालने से सम्बंधित दो अलग-अलग कांड का अनुसंधान पुलिस कछुआ चाल से कर रही है। अनुसंधान में कोई प्रगति नही होने पर अदालत ने प्रगति रिपोर्ट की मॉग की थी। किन्तु अभियुक्त की पहुॅच दोनो कांड के अनुसंधान को ठंढे बस्ते में डाल दिया है। यही कारण है कि अनुसंधानकर्ता ने अदालत को प्रगति रिपोर्ट देना भी उचित नही समझा। फलस्वरूप अदालत में दोनो कांड में अंतिम प्रपत्र की प्रतिक्षा में लम्बित है। जबकि दोनो शिक्षक पुलिस से बेखौफ होकर विद्यलय में पढाने का काम कर रहे हैं। मामला नगर थाना कांड संख्या-10/18 एवं गोविन्दपुर थाना कांड संख्या-10/19 से जुड़ा है।

तत्कालिन जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेश चौधरी के द्वारा नगर थाना में दर्ज कराये गये कांड संख्या-10/18 में ओंकार नाथ राय, तत्कालिन प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय एकतारा, अचंल गोविन्दपुर को अभियुक्त बनाया गया है। आरोप है कि 08 जनवरी 18 को जिला समन्वयक समिति के बैठक में मध्याह्न भोजन समिक्षा के क्रम में यह पाया गया कि लगभग 20 शिक्षक मध्याह्न भोजन योजना में बाधा डाले हुए हैं। इस योजना में बाधा उत्पन्न करने का एक विडियो भी वायरल हुआ। जिस विडियो में मध्य विद्यालय एकतारा के प्रधानाध्यापक के द्वारा मध्याह्न भोजन में बाधित किये जाने की अपील अन्य शिक्षकों से की गई है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए तत्कालिन जिला शिक्षा पदाधिकारी ने नगर थाना में कांड दर्ज कराया। पुलिस ने उस कांड को भादवि की धारा 353/506/120बी तथा आईटी एक्ट की धारा 66ए के अंतर्गत 9 जनवरी 18 को दर्ज किया।

swatva

एकतारा मध्य विद्यालय के निलम्बित प्रधानाध्यापक ओंकार नाथ राय एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक रामचन्द्र प्रसाद निराला के विरूद्ध तत्कालिन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार के द्वारा गोविन्दपुर थाना में दर्ज कराये गये कांड संख्या-10/19 के अनुसार विद्यालय जॉच के क्रम में पाया गया कि दोनो आरोपितों ने 2,44,452/- रूपये की अवैध निकासी कर सरकारी रूपये का गबन किये हैं। पुलिस ने भादवि की धारा 419/420/409/34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की।

दोनो कांड के आरोपित प्रधानाध्यापक ओंकार नाथ राय वर्तमान में ननौरा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेहदीपुर में पदस्थापित हैं। वहीं कांड संख्या-10/19 के आरोपित शिक्षक रामचन्द्र प्रसाद निराला उत्क्रमित मध्य विद्यालय एकतारा में कार्यरत हैं। दोनो कांड का अनुसंधान की गति कई प्रश्न को जन्म दे रहा है। पुलिस अनुसंधान में ना तो आरोप को गलत बताई है और ना ही अभियुक्त पर कोई कानूनी दबाब बना रही है। किन्तु पुलिस की कार्यशैली कई संदेह को जन्म दे रहा है।

बस और आटो में सीधी टक्कर ,ओटो सवार महिला समेत तीन जख्मी

नवादा : जिले के गोविन्दपुर-बासोडीह पथ पर दर्शननाला के समीप आटो-बस की सीधी टक्कर में आटो सवार महिला समेत तीन जख्मी हो गये। जख्मी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जिसमें से एक को सदर अस्पताल स्थानांतरित कर दिया।

सभी घायल झारखंड राजय बसोडीह के रहने वाले बताए जाते है. सभी ऑटो से बसोडीह से गोविंदपुर आ रहे थे तभी दर्शन नाला के समीप यह घटना घटी है। बस नवादा से कोलकाता जा रही थी। चालक ने आटो में जोरदार टक्कर मार दी। घायलों की पहचान मधु कुमारी उसकी मां इंदु देवी एवं तीसरा मोहम्मद तारिक के रुप में की गयी है। सभी बासोडीह के बताये जाते हैं।

परीक्षार्थी को लेकर आ रहा बस दुर्घटनाग्रस्त, कई जख्मी

नवादा : जिले के राजमार्ग संख्या 31 पर फतेहपुर मोड़ के पास झारखंड राज्य के रांची से बिहार शरीफ की ओर आ रही श्री विष्णु रथ अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जोरदार ठोकर मार दिया . ठोकर मारने से बस पर सवार 40 यात्री जख्मी हो गए. जख्मी का स्थानीय चिकित्सकों के इलाज के बाद मुक्त कर दिया।

बस पर सवार अधिकतम यात्रियों में से बीपीएससी के छात्र-छात्राएं शामिल थे। बस के मैनेजर ने बताया कि घटना में सभी को मामूली चोटें आई है किसी के मौत की बात से इनकार किया।

हरजौत कौर के विवादित बयान पर विरोध जारी

नवादा : हरजौत कौर के विवादित बयान पर विरोध का दौर जारी है। जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर पद से अविलंब हटाने की मांग जारी है। इसी क्रम में नवादा में भी विरोध प्रदर्शन कर पद से हटाने की मांग की गयी। ऐपवा ने खेद जताने के साथ पद से हटाने की मांग की।

बता दें बिहार कैडर की महिला आईएएस अधिकारी हरजोत कौर का बयान सुर्खियों में है। सुर्खियों में इसलिए क्योंकि सैनिटरी पैड और शौचालय को लेकर राजधानी पटना की छात्राओं के सवाल पर उनके जवाब अटपटे थे वहीं इन लड़कियों के सवाल पर हरजोत कौर के जवाब ने कई लोगों को असहज कर दिया। ऐपवा ने सावित्री देवी के नेतृत्व में जूलुस निकाल तत्काल बिहार सरकार से उन्हें पद से हटाने की मांग की।

पीसीसी ढलाई में खानापूर्ति का ग्रामीण कर रहे विरोध, जांच की मांग

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र में योजनाओं में अनियमितता का दौर जारी है. कहीं योजना में डूप्लेकेसी कर राशि का बंटवारा किया जा रहा है तो कहीं योजना में खानापूर्ति कर राशि का बंटवारा किया जा रहा है। बावजूद अधिकारी जांच के नाम पर लीपापोती करने में लगे हैं। ताजा मामला बहादुरपुर पंचायत की गरीबा गांव के वार्ड नम्बर 12 का है।

ग्राम पंचायत बहादुरपुर के गरीबा में 15 वीं वित योजना से ढलाई का काम हो रहा है। उसका वीडियो है सिर्फ 2 इंच और सीमेंट मिट्टी जैसा है गिट्टी तो नजर भी नही आ रहा है। ऐसे में गुणवत्ता प्रभावित हो रही है तो राशि का बंटवारा होना तय है।

ग्रामीण घटिया निर्माण का विरोध कर रहे हैं। वीडियो वायरल हो रहा है बावजूद अधिकारियों की तंद्रा भंग नहीं हो रही है। होने की संभावना भी नहीं है। क्योंकि इस प्रकार के एक नहीं कई मामले में ऐसा हो चुका है. जांच के नाम पर खानापूर्ति कर मामले को रफा दफा किया जा चुका है।

सीओ पर मारपीट का आरोप, डीएम से जांच की गुहार

नवादा : जिले के पकरीबरावां अंचलाधिकारी नगेंद्र कुमार पर युवक ने भू माफिया से मिलकर उनकी जमीन की दाखिल खारिज रद्द कर अंचलाधिकारी द्वारा कार्यालय में बुलाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

घटना से हताश पीड़ित युवक राजेश कुमार ने डीएम उदिता सिंह से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित युवक ने बताया की अंचलाधिकारी द्वारा मुझे और मेरी मां के साथ मारपीट की गई है। जिसका वीडियो प्रखंड कार्यालय में लगे सीसीटीवी में कैद है।

गोनांवा आहर से अज्ञात शव बरामद

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के गोनांवा आहर से पुलिस ने अज्ञात शव बरामद किया. शव पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिए सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है।

बताया जाता है कि सुबह गांव के लोग आहर की ओर टहलने गये थे कि आहर के पानी के उपर शव को तैरता देख नगर थाना को सूचना दी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल ग्रामीणों से पहचान कराने का प्रयास किया। शव की किसी के द्वारा पहचान न किये जाने पर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। आशंका है कि किसी ने हत्या कर शव को आहर में लाकर फेंक दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। शव मिलने के बाद ग्रामीणों के बीच दहशत छा गया है।

जुटान के कलाकार नाटक के माध्यम से कर रहे जागरूक

नवादा : श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के सांस्कृतिक विंग “जुटान ” के कलाकारों ने नगर परिषद क्षेत्र के दर्जनों मोहल्ले में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया और ट्रस्ट के गतिविधियों से अवगत कराया।

खास कर जन वितरण प्रणाली, पेंशन योजना, मध्यान्ह भोजन, सरकारी विद्यालयों में पाठ्यसामग्री वितरण जैसे जनहित के कार्यों पर ट्रस्ट की भूमिका को चिन्हित करते हुए गीत संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इसके अलावे नगर परिषद चुनाव में आम मतदाताओं की क्या भूमिका पर प्रकाश डालते हुए स्वच्छ और निष्पक्ष मतदान का सन्देश दिया।

दशहरा में मेला के दौरान बच्चों की सुरक्षा, मेला में बिकने वाले खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता और असामाजिक तत्वों से बचाव के लिए आवश्यक सन्देश भी जुटान के कलाकारों ने दिया। एक सफल और जिम्मेदार नागरिक बनकर मतदान करने की प्रेरणा देते हुए कलाकारों ने महिला शक्ति को उजागर किया। नाटक में दिखाया गया कि नवादा के विधायक, जिला परिषद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, जिला पार्षद यहां तक कि अभी जिलाधिकारी भी महिला हैं जिनके नेतृत्व और निर्देशन में हर तरह का कार्य हो रहा है उसी तरह नगर परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी जनता के साथ सड़क पर उतर कर काम कर सके।

गोपाल नगर, मंगर बिगहा, गोवर्धन मंदिर, नवीन नगर, मिर्जापुर, आनंदपुरा, नेहालुचक आदि मुहल्लों में 30 सार्वजनिक स्थलों पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। जुटान के टीम में निशा कुमारी, काजल कुमारी, रुखसाना प्रवीण, इंदु कुमारी चंचला देवी आदि ने नेतृत्व किया जबकि शम्भु विश्वकर्मा, नंदकिशोर बाजपेयी, शशिभूषण शर्मा, दिनेश कुमार अकेला, अनिल प्रसाद सिंह, पंकज यादव, मनीष कुमार, छोटे सिंह आदि ने टीम को दिशा निर्देश दिया।

मेसकौर के पूर्व ओपीध्यक्ष राजकुमार समेत 12 अफसर जिले से विरमित

नवादा : मेसकौर के पूर्व ओपीध्यक्ष राजकुमार समेत जिले के 12 पुलिस पदाधिकारियों को जिले से दूसरे जिलों के लिए विरमित (रिलीव) कर दिया गया। इनमें छह पुलिस अवर निरीक्षक (एसआई) व छह सहायक अवर निरीक्षक एएसआई स्तर के पदाधिकारी शामिल हैं।

इन अधिकारियों में एसआई राजकुमार के अलावा नगर थाने में पदस्थापित जेएसआई संतोष कुमार गुप्ता व अकबरपुर थाना में पदस्थापित जेएसआई रानी बबीता कुमारी शामिल हैं। इन तीनों को गया जिले के लिए विरमित गया है। वहीं 05 एएसआई भी गया जिले के लिए विरमित किये गये हैं। जबकि जहानाबाद, नवगछिया व सहरसा जिले के लिए एक-एक एसआई विरमित किये गये हैं। एक एएसआई औरंगाबाद जिले के लिए विरमित किये गये हैं। 41 कांस्टेबल भी दूसरे जिलों के लिए विरमित किये गये हैं।

दिसम्बर 2021 में हुआ था रेंज तबादला

जिले में पदस्थापित 319 पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों का दिसम्बर 2021 में मगध प्रक्षेत्र (रेंज) अंतर्गत दूसरे जिलों में तबादला कर दिया गया था। मगध प्रक्षेत्र के सभी एसपी (नवादा, गया, जहानाबाद, अरवल और औरंगाबाद) के साथ 13 दिसम्बर 2021 को मगध क्षेत्रीय पर्षद की हुई बैठक के बाद मगध प्रक्षेत्र के आईजी द्वारा तबादले किये गये थे। इनमें एसआई रैंक के सात पुलिस पदाधिकारी, हवलदार व कांस्टेबल शामिल थे। इनमें से अधिकांश को पूर्व में विरमित कर दिया गया था। पृथक कारणों से कुछ पदाधिकारियों/कर्मियों को विरमित नहीं किया जा सका था। इन सभी का मगध प्रक्षेत्र अंतर्गत एक ही जिले में अधिकतम छह वर्षों का कार्यकाल पूरा हो चुका था।

दूसरे जिले से आये 18 अफसर व कर्मी दूसरे जिलों से स्थानांतरित होकर नवादा आये 18 पदाधिकारियों/कर्मियों ने इसी माह जिले में योगदान दिया है।

जिले के 34 परीक्षा केन्द्रों पर 15852 परीक्षार्थी में मात्र

नवादा : बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता पुर्नपरीक्षा जिले के सभी 34 परीक्षा केन्द्रों पर कदाचारमुक्त, स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में सफल आयोजन किया गया। परीक्षा के सुसंचालन के लिए जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक तैयारी की गयी थी। सभी परीक्षा केन्द्रों पर चार स्तरीय दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी। सभी परीक्षा केन्द्रों पर जैमर और विडियोग्राफी के द्वारा परीक्षा की निगरानी की गयी।

श्रीमती उदिता सिंह जिलाधिकारी एवं डाॅ0 गौरव मंगला पुलिस अधीक्षक ने जिले के कई परीक्षा केन्द्रों पर औचक निरीक्षण किया एवं उपस्थित दंडाधिकारी और केन्द्राधीक्षकों को परीक्षा निष्पक्ष, स्वच्छ और कदाचारमुक्त संचालन के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक अभ्यास मध्य विद्यालय नवादा, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा आदि विद्यालयों का औचक निरीक्षण किय। सभी परीक्षा केन्द्रों पर कदाचारमुक्त और स्वच्छ, निष्पक्ष ढ़ंग से परीक्षा सम्पन्न हुई।

नवादा नगर परिषद क्षेत्र में 26 परीक्षा केन्द्र एवं वारिसलीगंज में 05 एवं हिसुआ में 03 परीक्षा केन्द्र बनाये गए थे। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को गहन तलाशी और प्रवेश पत्र आदि की जांच करने के उपरांत हैं परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश दिलाया गया। विभिन्न केन्द्रों पर कुल परीक्षार्थियों की संख्या 15852 थी, जिसमें से 8690 परीक्षार्थी अर्थात् 54.81 प्रतिशत उपस्थित हुए। अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 7162 रही। किसी भी परीक्षा केन्द्र से परीक्षार्थियों के निष्कासन की कोई सूचना नहीं है।

जिला नियंत्रण कक्ष नवादा सुबह 08ः00 बजे से देर शाम तक सभी परीक्षा केन्द्रों पर सतत् निगरानी किया गया एवं दंडाधिकारी और केन्द्राधीक्षकों को परीक्षा सुसंचालन के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया। जिला नियंत्रण कक्ष में श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, श्री एल बी पासवान पुलिस निरीक्षक नवादा, श्रीमती अर्पणा झा सहायक निदेशक समाज कल्याण, श्रीमती कुमारी रिता सिंहा डीपीओ, मो0 मजहर हुसैन डीपीओ के द्वारा लागातार सभी परीक्षा केन्द्रों पर सजगता से निगरानी की गयी।

उज्ज्वल कुमार सिंह सहायक परीक्षा संयोजक अपर समाहर्ता, मो0 जफर हसन नोडल पदाधिकारी, सभी जोनल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल ने लागातार परीक्षा केन्द्रों पर औचक निरीक्षण करते हुए परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष और कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया।

जिलाधिकारी ने जनता दरबार में कई मामलों का किया आन स्पाॅट निष्पादन

नवादा : श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी नवादा ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में आधा से अधिक आवेदनों को आन स्पाॅट निष्पादन किया गया। जनता दरबार में आपूर्ति, भूमि विवाद, परिवहन, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, नगर निगम, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आईसीडीएस सेविका/सहायिका बहाली में अनियमितता, आदि से संबंधित मामले आए।

जिला पदाधिकारी ने 65 से अधिक आवेदकों को उनकी समस्याओं को बड़े धैर्य से सुनें और निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को भेजते हुए 2 सप्ताह के अंदर निवारण करने का निर्देश दिया। फंटुस कुमार, गड़ेरिया विगहा ने नल जल योजना की जाॅच कर सुचारू रूप से संचालन करने के लिए आवेदन दिया। शैलेन्द्र कुमार, ग्राम रामपुर के रात्री प्रहरी के लंबित मामले को भुगतान करने के लिए अपना आवेदन दिया।

लालजीत प्रसाद यादव, ग्राम बड़ैल ने बिजली बिल में सुधार करने के लिए आवेदन दिया। सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों के पास भेजते हुए दो सप्ताह के अन्दर निवारण करने का निर्देश दिया।जनता दरबार में श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, सुश्री अपूर्वा त्रिपाठी परिक्ष्यमान सहायक समाहर्ता, मो0 मुस्तकीम ओएसडी, डीपीआरओ श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, वरीय उपसमाहर्ता श्री विश्वजीत कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

बगैर सूचना गायब 3 चौकीदारों के विरुद्ध एसडीपीओ ने दिया कार्रवाई का आदेश, थाना पहुंच एसडीपीओ ने चौकीदारों की लगाई क्लास

नवादा : नवपदस्थापित पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी शुक्रवार को अचानक जिले के वारिसलीगंज थाना पहुंचे । थाना पहुंचने के बाद सर्वप्रथम एसडीपीओ श्री चौधरी ने चौकीदारों की हाजिरी बही को लेकर चौकीदारों की उपस्थिति बनाने लगे। इस दौरान उन्होने बिना सूचना ड्यूटी से गायब रहने वाले तीन चौकीदारों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा को दिया।

गायब रहने वाले चौकीदारों में लालू यादव, धर्मेंद्र कुमार तथा प्रदीप पासवान का नाम शामिल हैं, जिसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने की बात कही गई। एसडीपीओ द्वारा सभी चौकीदारों को ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने, गांव में हो रहे अपराधिक गतिविधियों में मुख्य रूप से बालू,, शराब तथा शराब पीने वालों की जानकारी तुरंत थाना को देने का निर्देश दिया गया।

बताया गया कि पुलिस सूचना के अनुसार चौकीदारों की जानकारी में ही क्षेत्र में शराब व अन्य प्रकार के गलत कार्य लोगों के द्वारा किया जा रहा है। किसी भी अवांछित कार्यों में चौकीदार की संलिप्तता पाए जाने पर उनके विरुद्ध कठोर विभागीय कार्रवाई की जा सकती है। कहा गया कि दुर्गा पूजा व नगर परिषद चुनाव की प्रक्रिया चल रही है, ऐसे समय में शराब आदि का उपयोग करने वालों पर विशेष नजर रखने के साथ-साथ शहर में पूजा के दौरान मुस्तैदी से ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया। कहा गया कि किसी भी समय कोई भी अधिकारी पहुंच सकते हैं।

विधायक ने 30 शैय्या वाले अस्पताल की आधार शिला रखी, 7 करोड़ की लागत से बनेगा अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सीएचसी

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के लोगो को बेहतर एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सात करोड़ की लागत से 30 बेड वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का शिला रख पूजन शुक्रवार को विधायक अरुणा देवी ने पीएचसी परिसर में नारियल फोड़कर किया।

मौके पर विधायक प्रतिनिधि राम सकल सिंह, शैलेन्द्र सिंह, सौर मुखिया प्रतिनिधि सह भाजपा पश्चिमी के प्रखंड मंडल अध्यक्ष दिलीप रावत, जिला कार्यसमिति के शैलेंद्र शर्मा, कार्यानंद सिंह, भाजयुमो के जिला प्रवक्ता चंदन कुमार, नगर मंडल अध्यक्ष संजय कुमार मंगल, अस्पताल की बीसीएम रेणुका कुमारी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता तथा अस्पताल कर्मी उपस्थित थे।

विधायक ने कहा कि वारिसलीगंज में रेफरल अस्पताल में भवन उपलब्ध है, लेकिन चिकित्सक की कमी के कारण सुचारू संचालन नहीं होता है। उन्होने कहा कि वारिसलीगंज पीएचसी में भवन की काफी कमी है, जिस कारण से प्रसव एक चिकित्सक के आवास में करवाना पड़ता है। फलतः विधानसभा कार्यकाल के दौरान उन्होंने अस्पताल में भवन बनवाने को लेकर मांग किया था। तब स्वास्थ्य विभाग ने सात करोड़ की लागत से पीएचसी परिसर में अत्याधुनिक तिमंजिला अस्पताल भवन का निर्माण शुरू किया गया है।

अस्पताल निर्माण का जिम्मा मोहन शर्मा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को सौंपा गया है। कंपनी के ठेकेदार ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित अवधि 15 महीने में अस्पताल पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा। बता दें कि वारिसलीगंज क्षेत्र के दो लाख से अधिक की आवादी के स्वास्थ्य का जिम्मा वारिसलीगंज पीएचसी को है जहां भवन की भारी कमी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here