Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

30 सितंबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

21 किसानों की समूह को मिला प्रशिक्षण, जल बचाव और वैज्ञानिक तरीके से खेती करने का सीखे हुनर

मधुबनी : हाल ही में जिले से किसानों की एक जत्था को आत्मा मधुबनी के द्वारा पांच दिवसीय जल प्रबंधन प्रशिक्षण हेतु भुवनेश्वर भेजा गया था, जो शनिवार को प्रशिक्षण प्राप्त कर सभी किसानों की टीम वापस अपने अपने गांव आ गए। आपको बता दे की किसानों को तकनीक से लैस और आय बढ़ाने हेतु कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा मधुबनी द्वारा देश के नामचीन संस्थानों में प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रशिक्षण हेतु जिले के कुल 21 किसानों का समूह भारतीय जल प्रबंधन संस्थान भुवनेश्वर रवाना हुए थे।

वही किसानों की सहायता के लिए गए टीम लीडर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक विजय शंकर यादव ने बताया की किसानों की आय दुगुना और जल बचाव कर वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के उद्देश्य से समय समय पर इस तरह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा की प्रशिक्षण में आए किसानों ने अच्छे अनुशासन का परिचय देकर जिले का नाम रौशन किया है। किसानों का सहयोग सराहनीय रहा।

खजौली प्रखंड से प्रशिक्षण में गए किसान सह आत्मा अध्यक्ष बिलट प्रसाद सिंह ने बताया की प्रशिक्षण के प्रथम दिन उक्त संस्थान के निदेशक रविन्द्र कुमार पंडा प्रशिक्षण कोडिनेटर देवव्रत सेठी सहित बीस वैज्ञानिकों की समूह के द्वारा किसानों को संबोधन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। उसके बाद वैज्ञानिकों के समूह ने प्रशिक्षण के दौरान जल संरक्षण, यंत्रीकरण, किसान उत्पादन संगठन निर्माण का लाभ, बाढ़ से बचने और फसलों का नुकसान, मिट्टी की गुणवत्ता, वर्मी कंपोस्ट, केचुआ खाद, खर पतवार नियंत्रण, सूक्ष्म जल प्रक्रिया, मछली पालन, उपज, सिंचाई, फसलों में बीमारी की पहचान और उपचार सहित खेती सबंधित सभी नियमों को वैज्ञानिक तरीके से विस्तार में बताया गया।

वही, किसान हरिओम सिंह ने कहा की जल बचाना अतिआवश्यक है, क्योंकि प्रशिक्षण के दौरान वैज्ञानिकों ने बताया की एक किलो धान उपज करने में तीन हजार लीटर पानी खपत होती है यदि जल का सही उपयोग नही किया गया, तो आने वाले पीढ़ी जल के तरस जायेंगे। वही सभी किसानों ने कहा की संस्थान के वैज्ञानिकों और कर्मचारियों का सहयोग सम्मान जनक रहा, प्रशिक्षण समापन के बाद सभी किसानों को सर्टिफिकेट और बुक देकर रवाना किया गया।

मौके पर वैज्ञानिक देवव्रत सेठी, बीटीएम विजय शंकर यादव, किसान विलट प्रसाद सिंह, अवधेश कुमार मिश्र, दिनेश यादव, रामाशीष महतो, हरिओम सिंह, विजय कुमार यादव, सतीश चंद्र, पवन कुमार यादव, रामचंद्र महतो, यमुना प्रसाद, बिन्दे पासवान, कैलाश कुमार झा, नरेंद्र कुमार साह, राजदेव यादव, प्रमोद कुमार, कमल कुमार मुखिया, संजय कुमार निराला, श्रीनाथ ठाकुर, पंचलाल साह सहित राम कुमार राम मौजूद थे।

जयनगर प्रखंड अध्यक्ष को पूर्व मंत्री ने सौंपा मनोयन पत्र, बधाई देने वालों का लगा तांता

मधुबनी : जिला जनता दल यूनाइटेड अति पिछड़ा प्रकोष्ठ मधुबनी के जिला अध्यक्ष केदारनाथ भंडारी ने जयनगर प्रखंड अध्यक्ष उसराही ग्राम निवासी राम शरण मण्डल को मनोनित किया गया है, जिसका मनोनयन पत्र बिहार सरकार के पूर्व आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेशर राय के द्वारा प्रदान किया गया है।

उक्त अवर पर जिला कार्यालय में पार्टी के वरिष्ट नेता गण के समक्ष नव मनोनित अध्यक्ष राम शरण मण्डल ने कहा कि मै अपने कर्तव्य का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करूंगा। जनता दल यूनाइटेड पार्टी की मजबूती के लिए अतिपिछड़ा के टोले-टोले में जाकर नीतीश कुमार के द्वारा लिए जा रहा हर निर्णय को जनता के बीच रखेंगे।

मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष मनोनयन पर जयनगर प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र प्रसाद कामत, रामबिनोद सिंह अनिल कुमार सिंह, प्रखण्ड अध्यक्ष मेन राजकुमार सिंह, युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार साह, रामबृक्ष साह, कैलाश पासवान, समीम शेख, मो. सकुर, मुमताज, रामशोभित कामत, डॉक्टर राम उदगार कामत, यशवंत कुमार पूर्व जिला अध्यक्ष युवा, दुर्गेश साह, पूर्व अध्यक्ष युवा प्रखण्ड जयनगर सहित दर्जनों कार्यकर्ता ने बधाई दिया, साथ ही पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भी बधाई देते हुए पार्टी को मजबूती करने का संकल्प लिया।

एमएलसी ने किया पूजा पंडालों का भ्रमण, विकासात्मक योजनाएं धरातल पर उतारने का दिया आश्वासन

मधवापुर,मधुबनी : विधान पार्षद अंबिका गुलाब यादव प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचकर माता रानी का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। एमएलसी पहले मधवापुर दुर्गा मंदिर पहुंची, जहां मां दुर्गा का पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त की। इस अवसर पर पूजा समिति के अध्यक्ष नीलांबर ने एमएलसी को माता का चुनरी प्रदान कर भव्य स्वागत किया।

माता रानी के दर्शन के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधों से भी मुलाकात की, जहां वार्ड सदस्यो ने वेतन भत्ता कई माह से लंबित रहने की शिकायत किया। जिस पर एमएलसी ने जल्द भत्ता का भुगतान करवाए जाने का आश्वासन जनप्रतिनिधियों को दिया। इसके बाद रामपुर स्थित दुर्गा मंदिर पहुंचकर हाजिरी लगाई और मंदिर कमिटी और स्थानीय लोगो से मुलाकात कर दुर्गापूजा की बधाई दिए। पुनः इसी तरह बिहारी, दुर्गापट्टी, सुजातपुर, साहरघाट समेत कई पूजा पंडाल पहुंचकर माता रानी का दर्शन का आशीर्वाद प्राप्त कर स्थानीय समस्याओं पर भी आमलोगो से बात की।

उन्होंने कहा कि सभी पूजा पंडाल में पहुंचकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करने के साथ ही स्थानीय समस्याओं पर भी लोगो से बात की हूं। प्रखंड क्षेत्र के विकास व जनप्रतिनिधियों के हक अधिकार के लिए सदैव तत्पर्य रहकर कार्य करूंगी। इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि संजय यादव, एमएलसी प्रतिनिधि शंकर यादव, मुखिया प्रदीप कुमार यादव, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि नीलांबर मिश्र, पूजा समिति के सचिव राकेश कुमार नायक, कांग्रेस नेता पीतांबर मिश्र, पंसस पति अजय साह, जदयू नेता रामबाबू साह समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे।

नवरात्रि पूजा में विधायक ने विभिन्न पूजा स्थल पर पहुंच किया पूजा अर्चना

मधुबनी : जिले के बिस्फी में नवरात्रि पूजनोत्सव को लेकर बिस्फी प्रखण्ड क्षेत्र में जय माता दी के जयकारों से गूंज उठा हैं। बिस्फी माँ दुर्गा मंदिर माँ भगवती मंदिर तथा कोरियानी दुर्गा मंदिर नरसाम दुर्गा मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में धूम धाम से पूजा अर्चना की जा रही हैं। वही क्षेत्र के लोग माता के भक्तों में लीन हैं। लोग सुबह शाम माता के मंदिर में पूजा अर्चना कर आरती में भाग लेकर माथा टेक अपना मन्नत चढ़ाते हैं। इस दौरान बिस्फी विधानसभा के स्थानीय विधायक हरि भूषण ठाकुर बचोल विभिन्न पूजा स्थल पर पहुंच पूजा अर्चना करते हुए पूजा कमिटियों को सहयोग किया।

इस मौके पर कैलाश यादव, विष्णुदेव यादव, पत्रकार राकेश कुमार यादव, मंडल अध्यक्ष राम सकल यादव, धर्मबीर यादव, चंद्रेश प्रसाद यादव, बिजय यादव, राजू ठाकुर, मंडल उपाध्यक्ष मुकेश पासवान, अनिल कुमार, विश्वनाथ यादव सहित लोग मौजूद थे।

54 सौ लीटर देशी एवं विदेशी शराब का की गई बिनिष्टिकरण

कलुआही,मधुबनी : जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के निर्देशानुसार बुधवार की शाम कलुआही थाना परिसर में सीओ रसिकलाल टुड्डू एवं थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार की उपस्थिति में 44 कांडों में जप्त की गई 5400 लीटर देशी व विदेशी शराब का बिनिष्टिकरण किया गया।

थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि बिनिष्टिकरण में 5400 लीटर देशी एवं विदेशी शराब के साथ चुलाई शराब की भी विनिष्टिकरन किया गया। जिसमें देशी शराब 5225 लिटर, विदेशी शराब 175.7 लीटर, तथा चुलाई 33 लिटर को थाना परिसर में जेसीबी से गढ्ढा खोदकर जप्त की गई सभी शराब को गढ्ढे में रखकर जेसीबी द्वारा बोतल को तोड़कर एवं फोड़कर विनिष्टिकरण किया गया एवं इसके बाद मिट्टी से ढक दिया गया। इस दौरान मौके पर पुअनि राहुल कुमार, सअनि निर्मल सिंह, सुबोध कुमार, मो. शमीम, कैलाश यादव अमोल मंडल, ललन पासवान, मनीष राय, छोटन पासवान, बच्चे लाल पासवान, किशोर पासवान नरेश पासवान सहित अन्यलोग मौजूद थे।

गैर सरकारी संगठनों की हुई बैठक, कोविड टीकाकरण कार्य तथा सुखाड की समस्या पर हुई चर्चा

मधुबनी : जिला पंचायत संसाधन केन्द्र नगर भवन मधुबनी के प्रागंन में सर्वोप्रयास संस्थान के सचिव निर्मला के अध्यक्षता में बिहार इंटर एजेंसी ग्रुप मधुबनी/यूनिसेफ द्वारा जिले में कार्यरत सभी गैर सरकारी संगठनों एवं डोनर एजेंसी की एक जिला स्तरीय समन्वय बैठक आयोजित की गई।

जिला समन्वयक कमल कामत ने सभी सदस्यों को स्वागत परिचय के उपरांत बिहार इंटर एजेंसी ग्रुप के भूमिका तथा मधुबनी चैप्टर द्वारा जिला में की जा रही आपदा पूर्व तैयारी, जिला स्तरीय समन्वयन सेल का संचालन, विभागों के साथ समन्वयन एवं कोविड टीकाकरण कार्य तथा वर्तमान सुखाड की गंभीर समस्या पर कार्य एवं रणनीति को प्रस्तुत किया। जिला चैप्टर के सदस्य संस्था वाटर ऐड, कोरस्टोन, फीहा फाउंडेशन, एफिकोर, प्रथम, सर्वोप्रयास संस्थान, बिहार सेवा समिति, चाइल्डलाइन, गूंजे ग्राम, सखी, महिला विकास आश्रम, विश्व भारती विकास, आदर्श महिला मंडल एवं उज्वल महिला उत्त्थान के सचिव तथा कार्यकर्त्ता ने अपनी कार्य उपलब्धियाँ तथा चुनौतियों को विस्तृत रूप से साझा किया।

इन बिन्दुओं पर लिया गया निर्णय

अक्टूबर के दुतीय सप्ताह में जिला स्तरीय गैर सरकारी एवं सरकारी विभागों के साथ समन्वयन बैठक का आयोजन, बैठक में कार्यरत संगठनों के बीच आपसी परिचय और संवाद, संस्थाओं के क्रियाकलापों को एक मंच पर साझा करना, संस्थाओं की एक संयुक्त कार्ययोजना तैयार करना, सदस्य संस्थाओं के सदस्यों/कर्मियों की क्षमता वर्धन, संस्थाओं की प्रतिमाह नियमित बैठक आयोजित करना है।

बाढ़ तथा सुखाड़ आपदा पूर्व तैयारी कार्य में जिला प्रशासन को सहयोगतथा अपनी भूमिका सुनिश्चित करना, संस्थाओं के वॉलंटियर का एनडीआरएफ एवं रेडक्रास टीम द्वारा लाइफ सेविंग स्किल पर प्रशिक्षण करवाना, जल जीवन हरियाली मिशन, सरकार के महत्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन, जोखिम सूचित ग्राम पंचायत विकास योजना के निर्माण, आपदा जोखिम न्यूनीकरण तथा बाल संरक्षण के मुद्दे पर जिला प्रशासन को सहयोग करना हैं।

इस बैठक में रश्मि कुमारी,अशोक मोहिते, सफिउद्दीन, चिरंजीत, शशिरंजन, रविन्द्र रमण, रानी, तारानंद ठाकुर सनेहा महिमा एवं श्रवण कुमार सहित कुल 30 व्यक्ति ने प्रतिभाग किया।

सुमित कुमार की रिपोर्ट