बारिश होते ही झील में तब्दील हो जाती है हिसुआ की सड़कें, गड्ढा नुमा सड़क अपनी मरम्मती का कर रहा इंतजार
नवादा : जिले के हिसुआ शहर के सड़कों का हाल बदतर है। शासन प्रशासन को इसकी सुध नहीं है। हिसुआ नगर में अगर सड़क की बात करें तो यह 90 की दशक की याद ताजा कर जाती है। सड़क दिखता कहाँ है साहब, यहाँ तो केवल गढ्ढे हीं गढ्ढे दिखाई पङते हैं। अगर बारिश हो गई तो सड़क झील बन जाता है।आमलोगों का तो हाल बदहाल है। इन कमियों की शिकायत लेकर जाए तो कहाँ जाए, कौन सुनेगा इनकी फरियाद, कौन दिलाएगा इनको इन समस्याओं से निजात?
हिसुआ विश्वशान्ति चौक के राजगीर रोड में तो सङक ही गायब हो चुका है, केवल गड्ढे ही गड्ढे हैं। जिसके कारण आमलोगों को नित्य-रोज दुर्घटना का शिकार होना पङता है। यहाँ कोई भी दिन ऐसा नहीं गुजरता है, जिस दिन दो-चार मोटरसाइकिल सवार या पैसेंजर से लदा ई रिक्शा नहीं पलटता हो। इस रोड से गुजरना मतलब खतरे को आमंत्रित करना है। इस रोड में चौक से लेकर महालक्ष्मी टाकीज तक बस पङाव से लेकर छोटे-छोटे वाहनों का सङक किनारे कब्जा है।
रही सही कसर फुटपाथ पर अवैध कब्जा पूरा कर देती है। एक ओर सड़क पर गड्ढा तो दूसरी ओर सड़क किनारे अतिक्रमण। ऐसे में बुद्ध सर्किट का यह पथ हमेशा जाम का शिकार रहता है। इसके लिए अधिकारी भी जिम्मेवार हैं जिनका ध्यान इस ओर नहीं जा पा रहा है।
बता दें की हिसुआ बाजार का यह सड़क राजगीर से बोध गया तक जाती है। इस रास्ते से नित्य-रोज सैकङों की संख्या में देशी विदेशी पर्यटकों का वाहनों से आना-जाना लगा रहता है। उन्हें भी यहाँ इन मुसीबतों का सामना करना पङता है।चौक से थाने की दूरी मात्र 200 मीटर के आसपास है। बावजूद हिसुआ का हाल बिल्कुल बदहाल है। इन्तजार है उस मसीहा की, जो इस मुसीबत से छुटकारा दिला सके।
राष्ट्रीय लोक अदालत में माप एवं तौल वादों के अधिक से अधिक निष्पादन को ले बैठक
नवादा : नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार राजेश नारायण सेवक पाण्डेय के निर्देश के आलोक में दिनांक 12.11.2022 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन की सफलता हेतु अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा प्रवीण कुमार सिंह के प्रकोष्ठ में माप तौल विभाग नवादा के सहायक नियंत्रक के साथ बैठक किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा बैठक में उपस्थित सहायक नियंत्रक, माप एवं तौल, नवादा को निर्देश दिया गया कि अपने यहाॅ लंबित माप तौल से संबंधित सुलहनीय योग्य वादों को न्यायालय में अविलंब प्रस्तुत करें ताकि उक्त वादों में आगे कानूनी कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु नोटिस निर्गत किया जा सके साथ ही यह भी निर्देश दिया कि राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु और तेजी से माप तौल से संबंधित वादों में कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि लोक अदालत के माध्यम से वादों का सुलह के आधार पर निष्पादन कर जरूरतमंदों को निःशुल्क सबल न्याय प्रदान कर जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं लोेक अदालत के महत्व को यथार्थ में बदला जा सके।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा निर्देशित किया गया कि विभिन्न न्यायालयों में लंबित माप एवं तौल से संबंधित वादों तथा नये दर्ज वादों को जल्द से जल्द चिहिन्हत कर नोटिस निर्गत करें एवं निर्गत नोटिसों का शत-प्रतिशत तामिला पर ध्यान दे एवं अधिक से अधिक पक्षकारों के उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु सार्थक प्रयास करें, ताकि दिनांक 12.11.2022 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में माप एवं तौल से संबंधित लंबित सुलहनीय योग्य अपराधिक वादों का अधिक से अधिक निष्पादन हो सके।
इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा प्रवीण कुमार सिंह, सहायक नियंत्रक, माप एवं तौल विभाग, नवादा-प्रभाकर भारती, लोक अदालत, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कार्यालय के पेशकार सुशील कुमार उपस्थित थे।
निदान जीविका स्वावलंबी का आमसभा संपन्न
नवादा : निदान जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड दोसुत, वारसलीगंज का वार्षिक आम सभा का आयोजन बीएड कॉलेज के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक श्री पंचम कुमार दांगी, प्रशिक्षण अधिकारी श्रीमती आदिति, इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्री धर्मेंद्र कुमार के द्वारा भाग लेकर आम सभा को सफल किया गया।
वार्षिक आमसभा के दौरान यह चर्चा किया गया कि निदान जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड दोसुत के द्वारा पिछले वर्ष जितने भी तरह की गतिविधियों का संचालन जीविका दीदियों के आर्थिक विकास के लिए किया गया है उस पर चर्चा किया गया तथा आगे के वर्षों में कौन-कौन सा नए जीविकोपार्जन गतिविधि को किया जाना है, जिससे जीविका के जुड़ी हुई सभी दीदियों का सामाजिक एवं आर्थिक विकास किया जा सके और सभी दीदियों को लखपति बनने का शुभ अवसर प्राप्त हो सके। इसीके साथ ही सरकार से मिलने वाले सभी सरकारी योजनाओं के बारे में भी जिला परियोजना प्रबंधक के द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया तथा इस योजनाओं से किस तरीके से जोड़ा जाएगा इस पर भी चर्चा किया गया।
निदान जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के अंतर्गत कुल 525 स्वयं सहायता समूह एवं 33 ग्राम संगठन से जुड़कर 5965 जीविका दीदी ने जीविकोपार्जन के अलग-अलग गतिविधियों से जुड़कर अपना आर्थिक एवं सामाजिक पहचान बनाने में अग्रसर है और आगे भी इसे और अधिक विकास करने के लिए उत्सुक है। कार्यक्रम के दौरान वारसलीगंज के सभी सामुदायिक समन्वयक, क्षेत्रीय समन्वयक एवं जीविका मित्र के साथ साथ 490 जीविका दीदियों ने भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
गगन विकास महिला स्वावलंबी की वार्षिक आम सभा में कुरीतियों को समाप्त करने का संकल्प
नवादा : गगन जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड नवादा सदर में आज वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। वार्षिक आम सभा में मुख्य अतिथि के रूप में जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक श्री पंचम कुमार दांगी, प्रबंधक जीविकोपार्जन श्री मधुरेंद्र कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक प्रियंका श्यामल एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सदर ने भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
वार्षिक आमसभा के दौरान गगन जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड नवादा सदर के द्वारा पिछले वर्ष किए गए कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया एवं अगले वर्ष किए जाने वाले नए-नए गतिविधियों को कैसे किया जाएगा इसके बारे में विस्तृत योजना तैयार किया गया।
गगन जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड में कूल 554 स्वयं सहायता समूह एवं कुल 38 ग्राम संगठन के द्वारा कुल 7440 जीविका दीदियों को जोड़कर सामाजिक, आर्थिक, विकास हेतु अलग अलग तरह का पहल किया जा रहा है। जिसके कारण जीविका के माध्यम से सभी दीदियों को योजनाओं का लाभ मिल पा रहा है। इससे जीविका दीदी काफी उत्साहित है और आने वाले दिनों में प्रत्येक साल प्रत्येक दीदी को एक लाख का आमदनी सुनिश्चित करते हुए लखपति बनने का सपना साकार करना है। इसके लिए जीविकोपार्जन हेतु अलग अलग गतिविधियों के बारे में चर्चा किया गया जिसे जीविका दीदियों के द्वारा किया जाना है।
आम सभा के दौरान समाज में फैले हुए सामाजिक कुरीतियों को दूर करने हेतु अलग-अलग गतिविधि किए जा रहे हैं और आने वाले साल के लिए उन कुरूतियों को और अच्छे तरीके से दूर करने हेतु योजना बनाने हेतु चर्चा किया गया, जिससे समाज में फैले हुए कुरतियों को दूर भगाया जा सके। कार्यक्रम मे सदर प्रखंड के सभी क्षेत्रीय समन्वयक एवं सामुदायिक समन्वयक, सभी जीविका मित्र एवं लगभग 830 जीविका दीदियों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
जिले की युवा महिला क्रिकेटर मुस्कान वर्मा का बिहार टीम में चयन, टी-20 खेलने चेन्नई के लिये रवाना
नवादा : बीसीसीआई द्वारा आयोजित वूमेन यूथ टी_20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिये जिले की बेटी मुस्कान वर्मा का चयन बिहार टीम में किया गया है। मुस्कान दाएं हाथ से बल्लेबाजी के अलावा ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करती हैं पिछले दिनों बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित चयन ट्रायल एवं 10 दिवसीय कैंप के उपरांत बिहार टीम की घोषणा हुई , जिसमें नवादा के खिलाड़ी मुस्कान वर्मा का चयन ऑलराउंडर के रूप में किया गया है। बुधवार 28 सितंबर की सुबह 10 बजे बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की महिला अंडर-19 टीम चेन्नई के लिए हवाई मार्ग से रवाना हो गई। मुस्कान वर्मा जिले से बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी।
बिहार का पहला मैच 1 अक्टूबर को छत्तीसगढ़, 2 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश, 4 अक्टूबर को नागालैंड, 6 अक्टूबर को हैदराबाद एवं 8 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेला जाएगा। बिहार की टीम अगर ग्रुप में पहले स्थान पर रहती है तो नॉकआउट में क्वालीफाई करेगी। जिले के नारदीगंज की रहने वाली मुस्कान ने महज 8 वर्षों से क्रिकेट खेल रही है। जिसमें उसके पिता श्री बबलू कुमार वर्मा एवं माता श्रीमती रेखा वर्मा का भरपूर सहयोग मिला। बबलू वर्मा नारदीगंज में एक क्रिकेट एकेडमी भी चलाते हैं जिसका नाम प्रिंसिपल क्रिकेट क्लब है, मुस्कान इसी क्लब से जिला क्रिकेट लीग में अपना जौहर दिखाती है।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गोपाल बोहरा, नवादा के पूर्व अध्यक्ष किशोर कुमार रोहित, रंजीत पटेल सहित जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी, उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, सचिव मनीष आनंद, संयुक्त सचिव सुरेश यादव, कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडे, प्रतिनिधि अरुण यादव, टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन मनीष गोविंद, श्याम देव कुमार, आलोक मिश्रा, आनंद कुमार, प्रह्लाद कुमार, पंकज केशरी, राजेश कुमार, सुभाष प्रसाद सहित जिले के तमाम क्रिकेटरों ने मुस्कान को इस उपलब्धि पर बधाई दी है एवं आने वाले मैचों में बिहार की ओर से शानदार प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी है।
जिला शांति समिति की बैठक में डीएम-एसपी ने दिया निर्देश
नवादा : जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला शांति समिति और पूजा पंडाल समिति के साथ दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए बैठक हुई। उन्होंने सर्वप्रथम सभी जिला स्तरीय शांति समिति के सम्मानित सदस्यों को मुहर्रम त्योहार को शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए बधाई दिया।
उन्होंने कहा कि इसी तरह दुर्गा पूजा को भी सम्पन्न कराने में सभी शांति समिति के सदस्य सजगता से अपनी-अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन करेंगे। दुर्गा पूजा में भी किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि व्यवस्थित ढ़ंग से और सजगता से कार्य करेंगे तो यह पूजा भी शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न होगा। लाईसेंस में निर्धारित समय और रूट का अनुपालन अवश्य करेंगे।
नगरपालिका चुनाव को देखते हुए 07.10.2022 तक माता का मूर्ति विसर्जन करने का निर्देश दिया गया। सभी पूजा पंडालों में समिति के लोग सीसीटीवी लगा लें। इससे भीड़ मेंटेन करने एवं शांति व्यवस्था बहाल करने में महत्वपूर्ण साबित होता है। बड़े पंडालों में तीन से अधिक सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया गया और पंडाल में प्रदर्शित कर दें कि आप सीसीटीवी कैमरे के नजर में हैं।
सार्वजनिक और चौक चैराहे पर जिला प्रशासन के द्वारा सीसीटीवी कैमरे संस्थापित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों में गुणवत्ता युक्त बिजली का उपयोग करें और विद्युत विभाग से अस्थायी कनेक्शन अवश्य ले लें। इसके अलावे बिजली का वैकल्पिक व्यवस्था जनरेटर की भी अपने स्तर से कर लें। जिससे कि बिजली कटने के बाद प्रकाश की समस्या न हो। जबर्दस्ती चंदा वसूली पर रोक रहेगी। एनएच आदि सड़कों पर चंदा वसूली कदापि नहीं हो। चार स्थलों पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किये जा रहे हैं।
जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या- 06324-212261 सभी सम्मानित सदस्यों को दिया गया। किसी प्रकार की आकस्मिक घटना की सूचना इसपर देने पर तत्काल समस्या का निवारण किया जायेगा। डाॅ0 गौरव मंगला पुलिस अधीक्षक ने बैठक में कहा कि माहौल बिगाड़ने वाले पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। लाईसेंस लेने की प्रक्रिया सरल किया गया है। आवेदन के उपरान्त लाईसेंस निर्गत किया जा रहा है। सभी पूजा पंडालों में वोलेंटियर रखने का निर्देश दिया। असमाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी जिसके लिए मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है।
रावण वध के समय संबंधित स्थलों पर काफी संख्या में सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। नगर निकाय के चुनाव का आदर्श संहिता का उल्लंघन नहीं करें। विसर्जन निकालने के लिए गाड़ियों को प्राथमिकता दें। अनुमंडल पदाधिकारी सदर ने कहा कि जिले में सभी चौक चैराहों एवं सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है। यातायात को नियंत्रण करने के लिए 10 स्थलों पर ड्राॅप गेट बनाया जा रहा है। पेय जल एवं अस्थायी शौचालय की भी व्यवस्था की जा रही है।
श्रीमती पुष्पा देवी अध्यक्ष जिला परिषद, मसीउद्दीन, शकील अहमद, नारायण स्वामी मोहन, श्री हरि कृपाल, श्री अनवर भट्ट, श्रीमती अफरोजा खातुन, श्री बिरेन्द्र कुमार सिंह, अरशद अफजली, श्री मंटन सिंह, श्रीमती कांति देवी, संजय कुमार, उदय कुमार भारती, रंजीत कुमार आदि ने दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिया। बैठक में सुश्री अपूर्वा त्रिपाठी परिक्ष्यमान सहायक समाहर्ता, मुस्तकीन भूमि सुधार उप समाहर्ता, श्री उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, श्री उपेन्द्र प्रसाद एसडीपीओ, श्री संजय कुमार एसडीपीओ, श्री कन्हैया कुमार कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद के साथ-साथ जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे।
जिप की बैठक में अध्यक्ष ने दिया कई निर्देश
नवादा : श्रीमती पुष्पा देवी अध्यक्ष जिला परिषद के अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में समान्य बैठक आयोजित हुई। श्री उज्ज्वल कुमार सिंह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद नवादा ने सभी उपस्थित सम्मानित सदस्यों को कहा कि गाईड लाईन के अनुसार अपने-अपने क्षेत्रों के योजना का प्रस्ताव दें। अध्यक्ष के लिए गाड़ी का क्रय किया जा चुका है।
मनरेगा के अन्तर्गत किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आयी है। डीपीओ मनरेगा ने एमआईएस पर इन्ट्री करने के संबंध में सदस्यों को जानकारी दिये। लघु सिंचाई के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बैरगनियां पईन जो खुरी नदी तक जाती है उसको अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
श्रीमती नीतु सिंह माननीय विधायिका हिसुआ ने कहा कि बुधौल से कोननपुर के रोड का कार्य अभी तक प्रारम्भ नहीं हुआ है। हिसुआ बाजार के बीच का रोड भी अत्यन्त खराब है। आरडब्लू के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि रोड निर्माण का कार्य अविलंब शुरू करायें।
कार्यपालक अभियंता पीएचईडी कुमार प्रदीप को जिले के सभी खराब चापाकल को अविलम्ब मरम्मत कर पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जिले के लिए 100 नया चापाकल लगाने की स्वीकृति सरकार से प्राप्त हुई है। बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि सभी सम्मानित सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्रों में दो-दो चापाकल उपलब्ध करायें।
श्रीमती पुष्पा देवी ने कहा कि रजौली डाकबंगला को अतिक्रमण से मुक्त किया जाय। भदोखरा में नये विद्यालयों का सृजन करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया। विद्यालयों में खेल सामग्री की व्यवस्था करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया। अध्यक्ष ने कहा कि विद्यालयों में छात्रों की संख्या के आधार पर शिक्षकों का सामंजस्य करना सुनिश्चित करें। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि सभी पीडीएस दुकानों से खाद्यान की आपूर्ति निर्धारित दर और मात्रा के अनुसार लाभुकों को किया जा रहा है।
डीपीओ आईसीडीएस को निर्देश दिया गया कि आॅगनबाड़ी केन्द्र पर सेविका/सहायिका की बहाली निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढ़ंग से करना सुनिश्चित करें। श्रम अधीक्षक श्रीमती पुनम कुमारी को निर्देश दिया गया कि सभी वांछित मजदूरों को ई-श्रमकार्ड के द्वारा आच्छादित करें। जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताये कि सभी पशुपालन केन्द्रों पर 19 प्रकार की दवायें उपलब्ध करा दी गयी हैं।
अध्यक्ष ने कहा कि जिले में विशेषकर महिलाओं के लिए केन्द्रीय पुस्तकालय के पास सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जाना है, जिसके लिए एनओसी प्राप्त करने की प्रक्रिया जारी है। श्रीमती अंशु कुमारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा जिला पंचायत विकास योजना को पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी सम्मानित सदस्यों एवं अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया।
बैठक में अशोक यादव एमएलसी, निशा कुमारी उपाध्यक्ष, रंजीत कुमार, पुष्पा भारती, सूर्यदेव प्रसाद, श्रीमती वीणा देवी, श्रीमती विनिता मेहता आदि सम्मानित जिला परिषद सदस्य के साथ डाॅ0 वीपी सिंहा एसीएमओ, अजय कुमार प्रभाकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी, संजय कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, संतोष सुमन जिला कृषि पदाधिकारी के साथ-साथ जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
बॉडी वारंट लेकर डिफॉल्टर के घर पहुंची पुलिस, अधिकारी गांव में चलाया ऋण वसूली अभियान
नवादा : बैंकों से वर्षों पूर्व कर्ज लेने के बाद भी लोग जान बूझकर कर्ज की वापसी नहीं करते हैं। वैसे कर्जदारों पर अब बैंक शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। कानूनी प्रक्रिया के तहत कर्ज वसूली अभियान बैंक ने शुरू कर दी है।
इसी क्रम में बुधवार को अकबरपुर प्रखंड के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के माखर शाखा के अधिकारियों तथा अकबरपुर थाना की टीम ने अकबरपुर प्रखंड के नोनाई गांव पहुंचे, श्री संटू कुमार के खिलाफ निर्गत बॉडी वारंट के आधार पर छापेमारी की गई। इस संबंध में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि निर्गत बॉडी वारंट का क्रियान्वयन तेजी से जारी है।जिला के नीलाम शाखाओं द्वारा गिरफ्तारी वारंट एवं कुर्की जब्ती का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
उन्होंने सभी बैंक कर्जदारों को आगाह किया है कि जल्द से जल्द बैंक का कर्जा जमा करें और बैंक से नोड्यूज प्रमाण पत्र लेकर कर्ज मुक्त हो जाएं। मौके पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सर्टिफिकेट अधिकारी प्रेम कुमार हिमांशु, ग्रुप लीडर अभिजीत कुमार तथा अकबरपुर थाना की टीम मौजूद थी।
अवैध रूप से संचालित सात लघु खनिज ईट भट्ठा के मालिकों के विरुद्ध प्राथमिकी
नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सात चिमनी भट्ठा मालिकों द्वारा अपेक्षित दस्तावेज खनन विभाग को जमा नहीं करने को लेकर उक्त मालिकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उक्त ईंट उद्योगों को बन्द करने का निर्देश दिया है।
खान निरीक्षक अमित कुमार के द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में मीर बीघा के ग्रामीण जनता ईट उद्योग के मालिक रामेश्ष्र प्रसाद, ठेरा गांव के हीरो ईंट के मालिक अनंत कुमार, मकनपुर ग्रामीण भवानी ईंट उद्योग के मालिक मनोज कुमार, बाघीबरडीहा के बीएन ईंट भट्ठा के मालिक नवल किशोर प्रसाद, टीका बीघा ग्रामीण निभा ईंट भट्ठा के मालिक विरेंद्र कुमार, कोचगांव ग्रामीण दुर्गा ईट उद्योग के संचालक अशोक कुमार तथा जलालपुर ग्रामीण पीडीए ईंट उद्योग के मालिक रविंद्र कुमार के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
प्राथमिकी में कहा गया है कि सत्र 2021-22 में पर्यावरण से सम्बन्धित स्वीकृति पत्र, स्वामित्व पत्र तथा प्रदूषण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं जमा करने के अलावा बगैर अनुमति उत्खनन एवं विहित अपेक्षित दस्तावेज जमा नहीं करने के साथ कई अन्य आरोप को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी के अनुसार उक्त सभी ईट भट्ठा को तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्देश दिया गया। प्राथमिकी के बाद गलत तरीके से क्षेत्र में संचालित चिमनी ईट भट्ठा मालिकों में हड़कंप व्याप्त हो गया है।
अध्यक्ष से कम धनवान हैं नगर परिषद चुनाव के उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार
नवादा : नगर निकाय चुनाव में नवादा नगर परिषद से चुनाव लड़ रहे उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के मुकाबले गरीब हैं और आवश्यक रूप में कम पढ़े लिखे भी हैं। नवादा नगर परिषद उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तुत किए गए एफिडेविट के अनुसार उपाध्यक्ष पद के किसी उम्मीदवार के पास बैंक बैलेंस नहीं है तो किसी के पास अपना घर तक नहीं है।
माधुरी कुमारी सबसे अमीर प्रत्याशी हैं और उनके पास सबसे अधिक करीब 5 करोड़ की संपत्ति है । वही कंचन विश्वकर्मा सबसे गरीब प्रत्याशी हैं और उनके यहां एक लाख से भी कम की संपत्ति है। उनका अपना घर तक नहीं है। हालांकि पढ़ाई लिखाई के मामले में कंचन विश्वकर्मा सबसे अव्वल है और वे साइंस से स्नातकोत्तर हैं। उपाध्यक्ष पद पर उतरे 50% से अधिक प्रत्याशी स्नातक हैं। आइए उपाध्यक्ष पद से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की आर्थिक और शैक्षणिक प्रोफाइल पर नजर डालते हैं।
नवादा नगर परिषद से चुनाव लड़ रहे उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी:-
माधुरी देवी : योग्यता – साक्षर
माधुरी देवी करीब पौने 5 लाख के संपत्ति की मालकिन है। उनकी अचल संपत्ति में करीब 4 करोड़ की खेती योग्य भूमि, 60 लाख की 13 डिसमिल हरिभूमि और 5 लाख का मकान शामिल है। अचल संपत्ति में 51 हजार नगद है और करीब 1 लाख 35 हजार का जेवर है।
कंचन देवी : योग्यता – मैट्रिक
चल संपत्ति में करीब एक करोड़ का दो मंजिला मकान है। अचल संपत्ति में 50,000 नगद, 5300 का बैंक बैलेंस है और 5 लाल 35 हजार का 100 ग्राम सोना और 500 ग्राम चांदी है।
संगीता मालाकार : योग्यता- इंटर
संगीता मालाकार की संपत्ति करीब एक करोड़ 14 लाख है। अचल संपत्ति में लगभग एक करोड़ रुपए का मकान है। अचल संपत्ति में 70000 नगर 11000 बैंक बैलेंस और लगभग 13 लाख रुपए का 25 वर्ष होना और 500 ग्राम चांदी है।
बबीता सिंह : योग्यता – स्नातक
बबीता सिंह की संपत्ति करीब एक करोड़ से अधिक है । चल संपत्ति में करीब 38 लाख की कृषि योग्य जमीन और 40 लाख का अपार्टमेंट है। अचल संपत्ति में ढाई लाख नगद, 4 लाख 40 हजार 757 है बैंक में है। करीब साडे 18 लाख का 400 ग्राम सोना और 30 हजार का 500 ग्राम चांदी है।
शमा परवीन : योग्यता – स्नातक
शमा परवीन की अचल संपत्ति में उनका 20 लाख का मकान शामिल है। अचल संपत्ति में 3 लाख नगद है हालांकि कोई बैंक बैलेंस नहीं है। उनके पास करीब ढाई लाख का जेवर भी है।
रेहाना महबूब : योग्यता – साक्षर
रेहाना महबूब की संपत्ति करीब पौने दो करोड़ है। इनमें चल संपत्ति के तौर पर 20 लाख की 10 कट्ठा कृषि योग्य जमीन, करीब एक करोड़ का मार्केट और करीब 50 लाख का मकान शामिल है। अचल संपत्ति में 10759 नगद और इतना ही बैंक बैलेंस है। करीब पौने तीन लाख का जेवर है।
कंचन विश्वकर्मा : योग्यता – एमएससी
उप मुख्य पार्षद के लिए दांव आजमा रहे प्रत्याशियों में कंचन विश्वकर्मा की संपत्ति सबसे कम है। संपत्ति के नाम पर कोई भी अचल संपत्ति नहीं है। चल संपत्ति के नाम पर भी सिर्फ 4000 नगद और महज 87 हजार का सोना चांदी है।
पूनम कुमारी : योग्यता – स्नातक
पूनम कुमारी अचल संपत्ति करीब 54 लाख की है। इसमें 40 लाख की शहरी भूमि और 14 लाख का अर्ध निर्मित मकान शामिल है। अचल संपत्ति में एक लाख नगद है। करीब 15 लाख का बैंक बैलेंस और एलआईसी आदि में इन्वेस्टमेंट है। करीब डेढ़ लाख का जेवर है।
नाज रफत : योग्यता – स्नातक
नाज रफत की अचल संपत्ति में 2000002 डिसमिल जमीन है। चल संपत्ति में 45000 नगद है। करीब एक लाख 28 हजार का जेवर है।
कल्पना कुमारी : योग्यता-स्नातक
कल्पना कुमारी के पास करीब साढ़े 6 लाख का पक्का मकान है। अचल संपत्ति में 40000 नगद और 25000 बैंक में है। करीब एक लाख का सोना चांदी है।
जुटान के कलाकारों ने किया नुक्कड़ नाटक का मंचन
नवादा : लोक चेतना के सांस्कृतिक मंच “जुटान ” के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक और गीत संगीत के माध्यम से लोगों में दशहरा त्योहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का सन्देश दिया। ‘जुटान’ के संस्थापक शम्भु विश्वकर्मा ने बताया कि श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के वित्तीय सहयोग से जिलेभर में लोगों को सफल और जिम्मेदार नागरिक बनने का सन्देश दिया जा रहा है। टीम के दो दर्जन से अधिक कलाकारों ने सदर प्रखंड के देदौर , केंदुआ, लोहानी बिगहा , अकौना नेजमत, अकौना मिन्हाइ, गोनावां और मोती बिगहा के विभिन्न सार्वजनिक जगहों पर सफलता पूर्वक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।
कलाकारों ने लोक गीत और नृत्य के माध्यम से दर्शकों को संदेश दिया कि कोरोना के कारण दो साल से दुर्गापूजा का भव्य आयोजन नहीं हो सका था किन्तु इस वर्ष सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाएं। इसके अलावे पांच साल पर आने वाला लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार नगर परिषद चुनाव में नागरिकों की स्वच्छ और जिम्मेदारीपूर्ण भागीदारी को भी रेखांकित किया गया। नाटक में स्पष्ट बताया गया कि लोकतंत्र के इस महानुष्ठान में हमारी भूमिका क्या होनी चाहिए।
चुनाव में हारने वाले प्रत्याशियों की भूमिका पर केंद्रित संवाद में बताया गया कि हमारा उम्मीदवार वही अच्छा हो सकता है जो चुनाव हारने के बाद भी जनता की समस्याओं से जुड़ा रहे। महिला प्रत्याशियों को सन्देश दिया गया कि अपने पतियों या अभिभावकों की कठपुतली बनकर चुनाव जितना महिला शक्ति का अपमान है। चुनाव जीतने वाली महिलाओं को भी जनता के साथ सड़क पर उतरने का मादा रखना चाहिए।
पांचो टीम के टीम लीडर प्रिंस चन्द्रगुप्त, अनूप कुमार, नमन मिश्रा, समीर कुमार और उदय सागर के नेतृत्व में आज लगभग 20 स्थानों पर नुक्कड़ नाटक किया गया। ट्रस्ट के पदाधिकारी नंदकिशोर बाजपेयी, सदस्य पंकज यादव, छोटे सिंह, सुंदर यादव आदि ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जिले के तीन पुलिस पदाधिकारी हुये इधर से उधर
नवादा : जिले के तीन पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. इससे संबंधित आदेश निर्गत किये गये हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार डा. नरेन्द्र कुमार को काशीचक से रोह, नवीन कुमार सिंहा को कौआकोल से काशीचक व धर्मेन्द्र कुमार को पुलिस केन्द्र नवादा से मेसकौर ओपी की नयी जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
बता दें डा. नरेन्द्र को हाल ही गोविन्दपुर से काशीचक स्थानांतरित किया गया था। मेसकौर थानाध्यक्ष राजकुमार को फिलहाल आराम दिया गया है।