मोतिहारी के आदापुर में लाखों का डाका, फायरिंग और बम विस्फोट कर फैलाई दहशत
डकैतों ने रामप्रवेश यादव के घर में लूटपाट के दौरान महिलाओं और लड़कियों को बंधक बनाया और उनके साथ मारपीट भी की। पुलिस को घटनास्थल से एक जिंदा सुतली बम, कारतूस और रड को मिला।
(चम्परण ब्यूरो)
मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिला के आदापुर थाना क्षेत्र स्थित झिटकहियां गांव में दर्जनों की संख्या में आए हथियार बंद डकैतों ने जमकर लूटपाट मचाया। डकैतों ने ग्रामीण रामप्रवेश यादव के घर को अपना निशाना बनाया। लूटपाट के दौरान डकैतों ने घर की महिलाओं और लड़कियों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की। पुलिस तहकीकात में जुट गई है। पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा सुतली बम, कारतूस और रड को बरामद किया है।
शनिवार की देर रात दर्जनों की संख्या में बाइक से आए हथियारबंद डकैतों ने रामप्रवेश यादव के घर के दरवाजे पर आवाज लगाई। आवाज सुनकर बाहर निकले रामप्रवेश यादव को कब्जे में कर घर के अन्दर प्रवेश किया और घर के लोगों के साथ मारपीट करना शुरु कर दिया। जिस कमरे का दरवाजा नहीं खुला उसे तोड़ दिया। डकैतों ने घर के सभी लोगों को बंधक बनाकर मारपीट शुरू कर दिया। इस दौरान डकैतों ने तीन बम भी फोड़े और कई राउंड हवाई फायरिंग भी की। डकैतों ने रामप्रवेश यादव के भाई मुरारी कुमार को चाकु और कुल्हाड़ी से मारकर जख्मी कर दिया। रामप्रवेश की मां सकली देवी और पत्नी शांति देवी को भी मारपीट करके गंभीर रुप से जख्मी कर दिया।
डकैतों ने घर से 2 लाख रुपया नगद, 4 लाख के जेवरात और अन्य सामान लूट लिया। घटना के दौरान गांव के बाहर चिमनी के तरफ भाग रहे गृहस्वामी रामप्रवेश यादव को डकैतों ने पकड़ लिया और चाकू से गोदकर जख्मी कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर आदापुर, महुआवा, दरपा और छौड़ादानो समेत कई थाना की पुलिस पहुंची। पुलिस कई बिंदुओं को ध्यान में रखकर घटना की जांच कर रही है। आदापुर थानाध्यक्ष महिंद्र प्रसाद ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जल्द हीं डकैती में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।बतादें कि गृहस्वामी रामप्रवेश यादव शिक्षक हैं और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का इलाज के साथ-साथ उन्हें दवा भी देते हैं।
संजय कौशिक, ब्यूरो प्रमुख की रिपोर्ट