दीवार गिरने से मासूम की मौत
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के घसियाडीह गांव में दीवार गिरने से 05 वर्षीय बालक की मौत हो गई। मौत के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि घसियाडीह निवासी धर्मेंद्र मांझी के 5 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार घर के पास खेल रहा था, तभी अचानक उस पर दीवार गिर गया।
आनन-फानन में परिजनों के सहयोग से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता धर्मेंद्र मांझी ने बताया कि मेरा पुत्र घर के पास खेलने के लिए निकला था, तभी उस पर दीवार का मलबा गिर गया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। सदर अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
बता दें परिजन मृतक का बिना पोस्टमार्टम कराए शव लेकर चले गए। स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा पोस्टमार्टम कराने की बात कही गई लेकिन मृतक के पिता ने इनकार करते हुए शव को लेकर फरार हो गए। पिता ने बताया कि 5 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार घर का छोटा पुत्र था और घर के बाहर खेल रहा था उसी दौरान घटना घटी है। मासूम बच्चे की मौत के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है। मौत की जानकारी थाना को दे दिया हैं।
राजद (राजबल्लभ) ने कराया अपनी ताकत का अहसास, शामिल हुई कांग्रेस विधायक
नवादा : बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल एवं महागठबंधन के आह्वान पर महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अग्निपथ योजना समेत कई क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर आज नवादा नगर में विशाल आक्रोश मार्च निकाला गया जिसका नेतृत्व नवादा के राजद विधायक विभा देवी ने किया। 12 बजे दोपहर में जिला राजद कार्यालय से हजारों हजार की संख्या में लोग जुलुस की शक्ल में निकले और केंद्र के मोदी सरकार और राज्य सरकार के विरुद्ध जोरदार नारा लगाते हुए नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए आक्रोशपूर्ण मार्च किया ।
विधायक विभा देवी, रजौली विधायक प्रकाशवीर और हिसुआ विधायक नीतू सिंह ने जुलूस के साथ ही पैदल मार्च किया। आक्रोश मार्च में कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम समेत महागठबंधन के सभी घटक दलों ने मार्च में अपनी भागीदारी निभाई। समाहरणालय द्वार पर पहुँचते ही पूरी भीड़ राजबल्लभ यादव जिंदाबाद, विभादेवी जिंदाबाद, लालू तेजस्वी राबड़ी देवी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए केंद्र के मोदी सरकार और राज्य के नितीश सरकार पर अपने गुस्से का इजहार किया। महागठबंधन के रंग बिरंगे झंडे और प्रमुख मांगों की तख्तियां आज के मार्च को काफी प्रभावी बना रहा था।
इस अवसर पर विधायक विभा देवी समेत अग्रिम पंक्ति के नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार देश में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ कर जनविरोधी नीतियां परोस रही है। देश में एक तरफ बढ़ती महंगाई है तो दूसरी तरफ सभी विभागों में भ्रष्टाचार का बोल बाला है। अग्निपथ योजना पर हल्ला बोलते हुए इन नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार युवाओं के सपने छीनकर एक साथ पीठ और पेट पर लात मारा है। आज की रैली में क्षेत्रीय मुद्दे भी छाये रहे।
ख़ास कर नवादा को सुखाड़ क्षेत्र घोषित कर राहत योजनाएं चलाने, किसानो को कृषि कार्य हेतु कम से कम 18 घण्टे बिजली सुनिश्चित करने, नगर परिषद क्षेत्र की सफाई व्यवस्था 72 लाख प्रतिमाह के हिसाब से सुनिश्चित करने जैसी मांग भी आक्रोश मार्च के नारों में शामिल रहा ।
रैली में प्रतिरोध के स्वर कई रंगों में दिखाई दिए। बहुत सारे लोग आज ब्लैक सन्डे के रूप में आक्रोश व्यक्त करते हुए काले वस्त्र और काली पट्टी धारण किये हुए थे। बहुत सारे लोगों ने खाद्य पदार्थो की मूल्य वृद्धि को दिखाते हुए तेल, नमक, दाल, चावल, मशाला आदि का माला धारण किया। बाद में विधायक विभा देवी व प्रकाश वीर ने मांगों से संबंधित ज्ञापन समाहर्ता को सौंपा।
प्रतिरोध मार्च में राजद के प्रधान महासचिव, शशिभूषण शर्मा, अनिल प्रसाद सिंह, बृजेंद्र कुशवाहा, तौकीर शहंशाह, प्रिंस तमन्ना, वीणा देवी, संजय मारुती, कुंदन राय, बबलू यादव, नंदकिशोर बाजपेयी, मुकेश यादव, नीतीश राज, विद्या भूषण केवट, पुष्पा कुमार, निशा कुमारी, सरिता कुमारी, उमेश यादव, अशोक यादव, सुरेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, नंदकिशोर यादव, जितेंद्र यादव, लालकेश्वर राय, सरफराज अहमद, नौशाद आलम, जमाल राइन आदि शामिल थे।
मिनी गन फैक्ट्री का हुआ उद्भेदन, कुख्यात मेवालाल सहित 8 गिरफतार
नवादा : नवादा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मिनी गन फैक्ट्री का राजफाश किया गया है। भारी मात्रा में निर्मित/अर्धनिर्मित हथियार, कारतूस और हथियार बनाने में प्रयुक्त उपकरणों को बरामद किया गया है। कुख्यात मेवालाल विश्वकर्मा सहित 8 बदमाशों की गिरफ्तारी की गई है।
एसपी डा गौरव मंगला ने विज्ञप्ति के माध्यम से पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 5_6 अगस्त की रात्रि में सिरदला थाना कांड संख्या 287/22 के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने सिरदला थाना की पुलिस सिरदला थाना के छमुहा गांव गई थी। पुलिस द्वारा विपिन कुमार पिता महेंद्र प्रसाद, पिंटू प्रसाद उर्फ पिंटू कुमार पिता राजेंद्र प्रसाद तथा सुबोध कुमार पिता गोविंद मिस्त्री को गिरफ्तार गया। तलाशी के क्रम में विपिन कुमार के पास से एक लोडेड देशी कट्टा और दो कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार विपिन कुमार ने सिरदला थाना क्षेत्र के ही नवाबगंज के कौशल कुमार से हथियार खरीदने की बात कही।
विपिन की निशानदेही पर कौशल कुमार पिता लखन प्रसाद को नवाबगंज को हिरासत में लिया गया।पुलिस अभिरक्षा में पूछताछ की गई तो कौशल ने हथियार की खरीद बिक्री करने तथा मोटरसाइकिल चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकारी। उसने गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी दी। कौशल की निशानदेही पर विपिन कुमार पिता राजेंद्र प्रसाद साकिन भलुआ थाना सिरदला एवं रोहित कुमार उर्फ गोलू पिता राजेश साव साकिन महसई मोहल्ला थाना रजौली को चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के क्रम में विपिन कुमार के द्वारा बताया गया कि नवादा का गौरव कुमार अकबरपुर के मेवा लाल विश्वकर्मा से हथियार खरीद कर इन लोगों को मुहैया कराता है। उक्त दोनों के पास से हथियारों का जखीरा बरामद किया जा सकता है। जिसके बाद गौरव कुमार पिता सुभाष सिंह ग्राम भदौनी, शोभिया मंदिर के पास थाना नगर जिला नवादा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई।
पूछताछ में गौरव कुमार द्वारा मेवा लाल विश्वकर्मा पिता भगवान दास ग्राम गोसाई बिगहा थाना अकबरपुर, जिला नवादा के घर छापामारी कर संचालित गन फैक्ट्री का राजफाश किया गया। एसपी ने बताया कि विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई की गई और हथियारों का जखीरा बरामद किया गया। मेवालाल को भी मौके पर गिरफ्तार किया गया।
बताया गया कि मेवा लाल विश्वकर्मा जिले का कुख्यात अपराधी कर्मी है तथा उसके विरुद्ध पूर्व में भी अकबरपुर थाना में हत्या एवं आर्म्स एक्ट के कई कांड दर्ज है। वर्ष 2020 में अकबरपुर थाना द्वारा हत्या के आरोप में दर्ज अकबरपुर थाना कांड संख्या 478/20 में गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। वर्तमान में जमानत पर मुक्त था।
इन लोगों की हुई गिरफ्तारी
विपिन कुमार पिता महेंद्र प्रसाद साकिन छमूहा,थाना सिरदला।
पिंटू प्रसाद उर्फ पिंटू कुमार पिता राजेंद्र प्रसाद साकिन छमुहा थाना सिरदला जिला नवादा।
सुबोध कुमार पिता गोविंद मिस्त्री साकिन छमुहा थाना सिरदला जिला नवादा।
गौरव कुमार पिता सुभाष सिंह ग्राम भदौनी थाना नगर जिला नवादा।
कौशल कुमार पिता लखन प्रसाद साकिन नवाबगंज थाना सिरदला जिला नवादा।
विपिन कुमार पिता राजेंद्र प्रसाद साकिन भलुआ थाना सिरदला।
रोहित कुमार उर्फ गोलू पिता राजेश साव, साकिन महसई, थाना रजौली जिला नवादा।
मेवालाल विश्वकर्मा, साकिन गोसाई बिगहा, थाना अकबरपुर, जिला नवादा।
मुख्य बरामदगी
अर्ध निर्मित लोहे का बोल्ट 4 पीस, लोहे का बोल्ट तीन पीस, लोहे का निर्मित बट्ट 8 पीस अर्ध निर्मित देसी कट्टा दो पीस, 5 राउंड वाला रिवाल्वर 01पीस, देसी कट्टा 1पीस, इलेक्ट्रिक कटर, विभिन्न बोर का कारतूस 70 पीस कारतूस आदि प्रमुख है। गिरफ्तार सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला आक्रोश मार्च
नवादा : जिला कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह एवं हिसुआ विधायक श्रीमती नीतु कुमारी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के खिलाफ महागठबंधन के विरोध प्रदर्शन में जिला कांग्रेस ने अपना समर्थन देते हुए जिला मुख्यालय पर आक्रोश मार्च निकाला। आक्रोश मार्च जिला कांग्रेस कार्यालय से निकल कर समाहरणालय होते हुए विजय बाजार अनुमंडल कार्यालय से कांग्रेस कार्यालय समाप्त हो गया।आक्रोश मार्च को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष श्री सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह ने कहा कि देश के सामने अभी लोकतंत्र. संविधान एवं आजादी बचाने का समय आ गया है। भाजपा की नरेन्द्र मोदी सरकार पूरे भारतीय संस्थानों पर हमला बोल दिया है।
सरकार की आलोचना करने वाले नेताओं. कार्यकर्ताओं. पत्रकारों. एवं वैसे पार्टियों को निशाना बनाया जा रहा है जो सरकार की कमजोरियों को उजागर करने में लगे हुए हैं। लोकतांत्रिक. संविधान एवं आजादी को बचाने के लिए एकजुट होकर लड़ना होगा। देश के नौजवानों के लिए रोजगार गारंटी करनी होगी। किसानों के पटवन की समस्या है। पेयजल का संकट है। सूखा से पूरा बिहार ग्रस्त हैं। इसलिए तत्काल सरकार को फौरन बिहार को सूखा क्षेत्र घोषित किया जाना चाहिए। तुरंत किसानों को राहत दिया जाना चाहिए। किसानों के जितने भी कर्ज है। उसे माफ किया जाना चाहिए। साथ में बिजली बिल की माफी के साथ मुफ्त में कृषि के लिए बिजली मुहैया किया जाना चाहिए।
हिसुआ विधायक नीतु कुमारी ने कहा कि आम आदमी महंगाई के बोझ के तले दबी जा रही है और निरंकुश केन्द्र सरकार आमलोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। आक्रोश मार्च पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद सिंह, राजीक खाँ, अखिलेश सिंह, रामकुमार प्रसाद यादव, जागेश्वर पासवान, अक्षय कुमार उर्फ गोरेलाल सिंह, अंजनी कुमार, डॉ संजय कुमार, डॉ शैलेन्द्र कुमार, सैयद समीर कवि, सकलदेव सिंह, अभिमन्यु सिंह, रामरतन गिरि, चन्द्र भूषण सिंह ओंकार कुमार, द्रोण प्रसाद, एजाज अली मुन्ना, रंजीत कुमार नवलेश कुमार, नीरज कुमार पासवान, रामाशीष कुमार, मधुसूदन प्रसाद, मीना देवी, गायत्री देवी, बेदामी देवी., बिंदु कुमारी, अजित कुमार, शेखर कुमार उर्फ पप्पू सिंह, मुकेश कुमार, संजीत कुमार. विनय कुमार, शशिकांत सिंह, फखरु अली अहमद, चिन्ताहरन सिंह, मो अब्दुल्लाह आज़म मो इमरान फरहत, सुनील सिंह. मो अंसारी हुसैन, रबीन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।
मुहर्रम त्यौहार को शांति पूर्ण संपन्न कराने में डीएम-एसपी ने शांति समिति सदस्यों से मांगा सहयोग
नवादा : श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में मुहर्रम त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। उन्होंने इस अवसर पर सभी जिला स्तरीय सम्मानित सदस्यों को शुभकामना देते कहां की अनुशासनप्रिय होकर इस त्यौहार को मनाएं, जो जो इतिहासिक बन जाए। उन्होंने कहा कि ताजिए के जुलूस में किसी भी प्रकार का अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन पर प्रतिबंध है।
डीजे की अनुमति नहीं दी जाएगी ,यह माननीय उच्च न्यायालय के आदेश से बंद है ।रामनवमी का त्यौहार जिले में शांतिपूर्ण और सौहार्द वातावरण में मनाया गया है ,जिसकी सभी जगह चर्चा हो रही है। मैं उम्मीद करती हूं कि मोहर्रम का त्यौहार भी उसी तरह भाईचारे एवं सांप्रदायिक सौहार्द के वातावरण में मनाया जाए।
युवकों के पास ऊर्जा काफी होती है, लेकिन थोड़ा सोचने समझने की क्षमता कम होती है, इसलिए युवकों को इस संबंध में फीडबैक अवश्य दे दें। अनुशासित होकर जुलूस निकाले सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखें। यदि किसी प्रकार की घटना हो जाती है तो यथाशीघ्र सूचना हम लोग को दें ,जिससे कि समय रहते उसे निपटा जा सके। सभी ताजिए जुलूस में समिति अपने स्तर से पर्याप्त संख्या में स्वयंसेवकों को शामिल करें और पहचान चिन्ह भी अवश्य दें।
पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने कहा कि सभी जिले वासियों अमन चाहते हैं । लाइसेंस में दिए गए सभी शर्तों का अनुपालन अवश्य करें ।बिना लाइसेंस के किसी प्रकार की जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पूर्व की भांति डीजे पर प्रतिबंध रहेगा, अश्लील गाना या आपत्तिजनक नारा लगाना बिल्कुल प्रतिबंधित है। अफवाह फैलाने वालों पर भी जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। चंदा वसूली करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। अपने अपने बच्चों को ठीक ढंग से समझा दे कि कानून को अपने हाथ में ना लें अन्यथा विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
जिले के सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। सभी अधिकारी और शांति समिति के सम्मानित सदस्य अपने अपने जिम्मेदारियों का पूर्ण रूप से अनुपालन करेंगे तो यह त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सकेगी। उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से कहा कि जुलूस में लाठी पर भी प्रतिबंध है, लेकिन अखाड़े में इसका प्रयोग किया जा सकता है।
बैठक के प्रारंभ में जिला अधिकारी के द्वारा सभी सम्मानित सदस्यों का परिचय प्राप्त करते हुए उनसे फीडबैक लिया गया। श्रीमती नीतू कुमारी माननीय विधायक का हिसुआ, श्रीमती विभा देवी माननीय विधायक का नवादा और श्री प्रकाश वीर माननीय विधायक रजौली के द्वारा भी मुहर्रम त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए कई महत्वपूर्ण फीडबैक दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी स्थानों पर शांतिपूर्ण ढंग से ताजिया का जुलूस संपन्न हो, इसके लिए हम लोग भी लगातार सतर्क हैं और आम जनता से संपर्क बनाए हुए हैं।
सांसद नवादा के प्रतिनिधि, लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष, कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष, शत्रुघ्न प्रसाद शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता, प्रमोद कुमार सामाजिक कार्यकर्ता, सफीक सामाजिक कार्यकर्ता, अफरोजा खातून, नन्नू मियां हिसुआ में भी मुहर्रम त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कई महत्वपूर्ण फीडबैक दिया। सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा अंसार नगर, मिल्की गांव ,भदौनी, पचरुखी, हाजीपुर इत्यादि स्थानों पर विशेष सतर्कता करने का अपील की।
बैठक में श्रीमती पुष्पा देवी अध्यक्षा जिला परिषद नवादा ,श्री उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता नवादा, श्री उमेश कुमार भारती एसडीओ, नवादा सदर श्री ए के पीयूष एसडीओ रजौली, श्री उपेंद्र प्रसाद एसडीपीओ नवादा सदर श्री मुकेश शाह एसडीपीओ पकरी बरामा, श्री संजय कुमार पाण्डेय,एसडीपीओ रजौली, सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ ,श्री विश्वजीत एसडीसी, श्री कन्हैया कुमार कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा जिला के सम्मानित मीडिया प्रतिनिधि के साथ-साथ कई शांति समिति के सम्मानित सदस्य और कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।