मोहर्रम एवं अंतिम सोमवरी को लेकर डीजे मालिको को बैठक कर दिया गया नोटिस
बिस्फी,मधुबनी : जिले के बिस्फी थाना परिसर में शनिवार को डीजे मालिको के साथ शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में अंतिम सोमवारी एवं मुहर्रम को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बिस्फी सीओ एवं बिस्फी थाना अध्यक्ष राज कुमार ने संयुक्त रूप से किया। बिस्फी प्रखण्ड क्षेत्र में अंतिम सोमवारी एवं मोहर्रम शांति पूर्ण व्यवस्था में सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन अपने स्तर से पूरी तैयारी में जुट गई हैं।
बिस्फी थाना अध्यक्ष प्रखण्ड क्षेत्र के लोगो से लगातार जायजा ले रही है, तथा सामाजिक तत्वों के लोगो पर कड़ी नजर रख रही हैं। इस मौके पर बिस्फी थाना परिसर में क्षेत्र के डीजे मालिको के साथ शांति समिति की बैठक कर डीजे बजाने पर पूर्ण रूपेण प्रतिबंध रखने को हिदायत दी गई।
इस मौके पर बिस्फी सीओ श्रीकांत सिन्हा ने बताया कि डीजे मालिको को नोटिस की जा रही हैं। डीजे बजाते पकड़े जाने पर डीजे को जप्त कर, डीजे मालिको पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन पूरी तरह चुस्त दुरुस्त में मोहर्रम एवं अंतिम सोमवारी को निपटने हेतु फ्लैग मार्च निकाल कर शांति व्यवस्था में पर्व मनाने को लेकर तैयारी में जुट गई हैं।
बिस्फी बिजली कर्मी पर अवैध वसूली को लेकर ईईई से की गई लिखित शिकायत
बिस्फी,मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र में बिजली बिल सुधार, बिजली बिल जमा करने एवं बिजली कनेक्शन लगाने सहित अन्य मामलों को लेकर अवैध रूप से वसूली करने का सिलसिला लगातार बढ़ती जा रही है। इसी दौरान ससरमा गांव निवासी परीक्षण पंडित से बिस्फी प्रशाखा के एक कर्मी शंभू पंजियार के द्वारा दस हजार रुपैया बिजली सुधार एवं विद्युत प्रपत्र जमा करने के नाम पर अवैध वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है।
इसको लेकर परीक्षण पंडित ने ईईई, मधुबनी को एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा है कि शंभू पंजियार के द्वारा बिल सुधार एवं विद्युत प्रपत्र जमा करने के लिए दस हजार की मांग की गई, नहीं देने पर लाइन काट देने एवं कई प्रकार की धमकी दी। वे मुझसे घर पर आकर ऱाशि देने की मांग की, इसी दौरान मैंने उनसे दे दिया। मेरा विद्युत विपत्र सुधार हुआ, लेकिन विद्युत विपत्र मे जो बकाया था, वह नहीं दिया गया।
वही घाट भटरा गांव निवासी अनिल यादव ने कार्यपालक अभियंता को एक आवेदन देकर कहां है कि मेरे ऊपर कोई बिजली बिल बकाया नहीं है, इसके बावजूद भी मेरे ऊपर बकाया बिल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि 10 जुलाई 2019 को विभाग को एक आवेदन देकर विद्युत बंद करने की आवेदन दिया था, जो नष्ट हो गया। अभी मैंने अपने पत्नी के नाम से एक आवेदन दिया। बिस्फी बिजली पावर हाउस के मानव बल शंभू पंजियार ने 28 जुलाई 22 को मीटर दिया और कहा कि किसी से लगा लीजिएगा, 29 को मीटर लगाया गया।
उसके बाद मुझे शंभू ने कहा कि आप पर बकाया राशि है, जो मुझसे दी दीजिए मैंने कहा कि मेरे ऊपर कोई बकाया राशि नहीं है। इस पर 30 जुलाई को पुनः मीटर परिसर से उखाड़ लिया गया, और विद्युत संबंध भी काट दी गई। उन्होंने पदाधिकारियों से इसकी जांच कर इन समस्या का निदान करने का आग्रह किया है। वहीं जेई पंकज कुमार ने बताया कि इसकी जांच की जाएगी और दोषियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी, बिजली उपभोक्ताओं को समय रहते समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।
डकैती के विरोध में सड़क जाम
खुटौना,मधुबनी : बीते दिन मधुबनी जिले के लोकहा बाजार के गोपेन चंद्रसेन के घर में भीषण डकैती के विरोध में लोगों ने बाजार के थाना चौक को घंटों जाम रखा। प्रदर्शनकारी डकैती में संलिप्त सभी दोस्तों को बरामद करने की बात कर रहे थे।
जाम से कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल रहा, लेकिन एक ही घंटे के बाद थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल में 7 दिनों के अंदर इस घटना के उद्भेदन कर लेने के आश्वासन पर जाम को हटाया गया।
किसानों को निर्धारित दर पर खाद मुहैया करवाने को लेकर दुकानों का निरक्षण
कलुआही, मधुबनी : खाद की कालाबाजारी व निर्धारित मूल्य पर किसानों को खाद मुहैया कराने को लेकर जिले के कलुआही प्रखंड के उप प्रमुख चंदन प्रकाश यादव और कृषि विभाग के अधिकारी प्रतिबद्ध दिख रहे है। प्रखंड के मलमल उत्तर पंचायत के बलुआटोल में खाद दुकानों का निरक्षण किया गया। इधर इस खबर से खाद की काला बाजारी और मूल्य से अधिक रुपए लेने वाले विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है। उप प्रमुख ने बताया की किसानों को यूरिया खाद निर्धारित दर 266 रुपए प्रति 45 किलो ग्राम की बैग उपलब्ध कराया जा रहा है।
वही कृषि समन्वयक संजीत कुमार ने कहा की बालुआटोल में विक्रेताओं के पास कुल 300 यूरिया का बैग उपलब्ध है। प्रखंड क्षेत्र में किसी भी किसान से मूल्य से अधिक वसूल किया जाता है, तो हमे तुरंत सूचित करे। ऐसे विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई किया जाएगा।
बच्चे के जन्म के बाद आधे घंटे के अंदर स्तनपान कराना अमृत समान : डॉ० डी.के. झा
मधुबनी : अभी विश्व स्तनपान सप्ताह चल रहा है। एक अगस्त को शुरू यह सप्ताह सात अगस्त तक चलेगा। इसे लेकर मधुबनी जिले में तमाम तरह के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। एएनएम, आशा और ममता कार्यकर्ता अस्पतालों से लेकर लोगों के घरों तक पहुंचकर लोगों को स्तनपान के प्रति जागरूक कर रही हैं। इसी क्रम में शनिवार को सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष में एएनएम व माताओं को स्तनपान के प्रति जागरूक किया गया अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ धीरेंद्र कुमार झा ने बताया कि स्तनपान न सिर्फ बच्चे के लिए, बल्कि माताओं के लिए भी फायदेमंद होता है। बच्चों को तो यह कई तरह की बीमारियों से बचाता है ही, साथ में माताओं को भी कई तरह की बीमारियों से बचाकर रखता है।
स्तनपान के प्रति हर माता को जागरूक रहना चाहिए। इसके तमाम फायदे हैं। नियमित तौर पर स्तनपान कराने से बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत तो होती ही है, जिससे उसका कई तरह की बीमारियों से बचाव होता है। साथ ही माताओं को भी इससे कई फायदे होते हैं। स्तनपान कराने से माताओं में भी स्तन कैंसर का खतरा कम हो जाता है। साथ में मोटापा टाइप-2 मधुमेह का भी खतरा कम हो जाता है। स्तनपान कराने से पांच वर्ष तक की उम्र के बच्चों की मृत्यु दर में कमी आती है। साथ ही बच्चों को दस्त, निमोनिया समेत कई बीमारियों से बचाता है। इसके अलावा बच्चों की बौद्धिक क्षमता भी मजबूत होती है। इस तरह से स्तनपान कराने के कई फायदे हैं। इससे बच्चे से लेकर मां तक का बचाव होता है।
मां का गाढ़ा पीला दूध बच्चों के लिए अमृत के समान
डॉ झा ने कहा कि अभी स्तनपान सप्ताह चल रहा है। इस दौरान लोगों को स्तनपान के महत्व के बारे में बताया जा रहा है। अभी जो जानकारी दी जा रही है, उसे लोगों को ध्यान में रखना चाहिए। जन्म के आधे घंटे के अंदर ही बच्चे को मां का दूध पिलाना शुरू कर देना चाहिए। मां का यह गाढ़ा पीला दूध बच्चों के लिए अमृत के समान होता है।
बच्चे के सर्वांगीण शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जन्म से लेकर छह माह तक सिर्फ मां का दूध पिलाना चाहिए। इससे बच्चा न सिर्फ शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होता , बल्कि उसके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत होती है जो कि उसका बीमारियों से बचाव करता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होने पर अगर बच्चा बीमार भी पड़ जाता तो वह उससे आसानी से उबर जाता है। इसलिए बच्चे के जन्म के बाद छह माह तक माताओं को स्तनपान कराने पर जोर देना चाहिए।
छह माह तक सिर्फ मां का ही दें दूध
केयर इंडिया के डीटीएल महेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चे के जन्म के छह माह तक तो सिर्फ मां का ही दूध पिलाना चाहिए। इसके बाद बच्चे को पूरक आहार, जैसे कि खिचड़ी, खीर इत्यादि देनी चाहिए। पूरक आहार देने के बाद भी बच्चे को दो साल तक मां का दूध अवश्य पिलाना चाहिए। तभी बच्चे का सर्वांगीण शारीरिक और मानसिक विकास हो पाता है। साथ ही स्वस्थ शरीर का भी निर्माण होता है। इसलिए, स्तनपान कराने वाली सभी मांओं को पुराने ख्यालातों और अवधारणाओं से बाहर आकर दो वर्षों तक अपने शिशु को स्तनपान कराना चाहिए। इस मौके पर अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद, एएनएम, आशा, ममता सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।
श्री केशव हेरिटेज हॉस्पिटल में स्पाइन डेडीकेटेड सेंटर का शुभांरभ
मधुबनी : श्री केशव हेरिटेज हॉस्पिटल में स्पाइन डेडीकेटेड सेंटर का शुभारंभ किया गया। यहां आसपास के नये हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक के लिए ट्रेनिंग की भी सुविधा (फैलोशिप) मिलेगा। डॉ० एन.के. यादव एवं डॉ केदार फड़के के संयुक्त देखरेख में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
सेंटर में दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सीतामढ़ी एवं सीमावर्ती क्षेत्र के अन्य जिला में कार्यरत युवा आर्थोपेडिक सर्जन स्पाइन से संबंधित सारे बीमारी एवं सर्जरी की ट्रेनिंग दी जाएगी। डॉक्टर एनके यादव ने बताया कि केशव हेरिटेज हॉस्पिटल में स्पाइन से संबंधित नई तकनीकी से सर्जरी शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि स्पाइन सर्जरी के मुख्य प्रशिक्षक डॉ केदार फड़के कई वर्षों तक डेनमार्क, यूएसए, कोरिया एवं भारत के अन्य शहरों में नए-नए चिकित्सक को प्रशिक्षित करते रहे हैं।
केशव हेरिटेज हॉस्पिटल द्वारा किए गए कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने अपना योगदान यहां दिया है। डॉ० यादव ने बताया कि स्पाइन सर्जरी के बाद मरीज दूसरे से तीसरे दिन चलना शुरू कर देते हैं, एवं तीन चार हफ्ते में पुनः अपने काम पर लौट सकते हैं। उन्होंने कहा कि बुधवार की रात कोठिया निवासी 65 वर्षीय घूरन कामत एवं वसौली निवासी 55 वर्षीय राम नारायण साहनी का स्पाइन का सफल ऑपरेशन किया गया। यह अब आराम महसूस कर रहे हैं।
बोन एंड ज्वाइंट डे पर उन्होंने कहा कि हमारे देश में सड़क हादसे दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। इसमें कई की जान भी चली जाती है। सड़क हादसे में लोगों की जान कैसे बचे, इसके लिए करीब डेढ़ लाख आम लोगों को प्रशिक्षित किया जाना है। ये प्रशिक्षण के बाद लोगों की जान बचा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आधा से एक घंटा के अंदर सड़क हादसे में घायल लोगों को किसी भी नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया जाएगा तो उनकी जान बचने की संभावना अधिक रहती है। लोग भय बस ऐसा नहीं करते हैं। इसलिए यह कार्यक्रम भी चलाया जाएगा।
आवास योजना का बेनीपट्टी बीडीओ ने किया भौतिक सत्यापन
बेनीपट्टी,मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी प्रखण्ड के ब्रह्मपुरा पंचायत के अकुली, चतरा और ब्रह्मपुरा गांव के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों का प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बेनीपट्टी डॉ० रवि रंजन ने भौतिक सत्यापन किया।जहाँ आवास योजना के कई ऐसे लाभुक जिन्होंने राशि का उठाव कर अब तक आवास निर्माण प्रारंभ नहीं किया है, उसको सख्त हिदाय देते हुए आगामी 15 अगस्त से पूर्व आवास पूर्ण करवाने का अपील किया है।
साथ ही जिन लाभुकों ने प्राप्त राशि के अनुसार घर निर्माण कर लिया था, उन सभी को अगले या अंतिम किश्त के भुगतान करने हेतु मौके पर मौजूद आवास पर्यवेक्षक रजनीश कुमार और आवास सहायक मंटू साह को लाभुकों के खाते में राशि हस्तांतरण करने की बात बीडीओ द्वारा कही गई है, ताकि लाभुकों को घर निर्माण में किसी प्रकार की समस्या न हो सके। निरीक्षण में प्रखंड विकास पदाधिकारी बेनीपट्टी डॉ० रवि रंजन, आवास पर्यवेक्षक रजनीश कुमार, आवास सहायक मंटू साह के अवावे पंचायत के मुखिया शैलेंद्र कुमार झा भी मौजूद थे।
मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
हरलाखी,मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के टीपीसी भवन में मुहर्रम को लेकर बीडीओ कृष्ण मुरारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान बीडीओ, थानाध्यक्ष अनोज, सीओ सौरभ कुमार ने ताजिया जुलूस निकाले जाने वाले जगहों की जानकारी ली। थानाध्यक्ष ने कहा कि मुहर्रम आपसी भाईचारे के साथ शांति का पैगाम देने वाला पर्व है। इस पर्व को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर जुलूस निकालने वाले कमेटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा।
प्रशासन के निर्देश का पालन करते हुए ताजिया तय मार्ग से ही ले जाना अनिवार्य होगा। ताजिया जुलूस मंदिर, स्कूलव आसपास के आसपास नहीं रुकेंगे। ताजिया जुलूस सड़क के बाए तरफ से ले जाने की अनुमति है। बिना लाइसेंस के ताजिया बनाने की अनुमति नहीं होगी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में चिन्हित सभी जगहों पर पुलिस को तैनात किया जाएगा, महिला पुलिस भी तैनात रहेंगे।
असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सादे लीवास में भी पुलिस की तैनाती रहेगी। थानाध्यक्ष ने कहा कि उपद्रव फैलाने वाले लोगों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जाएगी। बैठक में प्रमुख गोपाल दास, अब्दुल मन्नान, मुखिया शिव चंद्र मिश्रा, सरपंच धनिक लाल, मो० मुस्ताक, मदन चंद्र झा समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
सुमित कुमार की रिपोर्ट