श्रावन महोत्सव में न्यू मॉडर्न स्कूल के नन्हें कलाकारों ने अपने नृत्य-संगीत से बनाया भक्तिमय माहौल

0

– कार्यक्रम के सभी प्रतिभागियों को मेडल देकर किया गया सम्मानित

नवादा नगर : श्रावण मास की पवित्रता, भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन एवं 75वें स्वतंत्रता दिवस को संयुक्त रूप से समर्पित एक भव्य कार्यक्रम ‘श्रावण महोत्सव’ का आयोजन न्यू मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, न्यू एरिया के बहुद्देश्यीय सभागार में किया गया, जिसमें विद्यालय के नर्सरी से छठी कक्षा तक के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय के नन्हें-नन्हें कलाकारों ने अपनी एक से बढ़कर एक गीत, संगीत एवं नृत्य की प्रस्तुति से सभी दर्शकों को मुग्ध होकर झूमने के लिए विवश कर दिया।

swatva

श्रावण महोत्सव का विधिवत शुभारंभ मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ. अनुज कुमार, बैंकर्स एसोसिएशन के अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं विद्यालय की प्राचार्या वीना बरनवाल के द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर निदेशक महोदय ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकगण एवं दर्शकों को आज़ादी के अमृत महोत्सव, आगामी 75वें स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की अग्रिम शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि मॉडर्न स्कूल शिक्षा के साथ संस्कार देने में विश्वास रखता है। यहाँ के कार्यक्रमों में फूहड़ गीत-संगीत को कभी जगह नहीं मिलती है।

महोत्सव में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे सभी बाल-कलाकारों ने अत्यंत मनमोहक प्रस्तुति दिया है। इन्होंने देशभक्ति एवं पारंपरिक लोकगीतों की धुन पर सराहनीय प्रदर्शन किया है। इस महोत्सव में बच्चों के द्वारा प्रस्तुत भगवान शिव के गीतों और नृत्य नृत्य ने सबके हृदय में भक्ति की धारा को प्रवाहित किया है।कार्यक्रम का मंच-संचालन सुप्रिया, खुशी, आकृति, प्राची, विष्णु प्रिया, साक्षी प्रिया, रिशु, ऋषभ, पलक, सानिया, सौभ्या, दिव्या, शिवानी, दीपांजलि, अंशु प्रिया, अनुराग एवं प्रणव ने किया।

गणपति वंदना एवं बोल बम के गीत से अंश आर्य ने संपूर्ण माहौल को भक्तिमय कर दिया । रिद्धि गुप्ता ने पनिया के जहाज से गीत पर अपने नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। ‘पापा मेरे पापा’ गीत पर अंशिका सिंह, अनन्या, अदिति, अलीशा, वैष्णवी, अनुष्का आदि ने बेहतरीन प्रस्तुति दिया। ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ देशभक्ति गीत पर प्रिया, अनुभूति सिंह, शांभवी, अनन्या, सुशांत, आरव आदि ने बेहतरीन नृत्य प्रस्तुत करके दर्शकों का दिल जीत लिया। इनके अलावा रिद्धि स्नेहिल सुरभि तान्या अनुभव जानवी स्नेहा काव्या सानवी गुंजन आर्य मान्या साक्षी पीहू आराध्या सिगम रिद्धिमा आयुष अक्षय हिमांशु सूरज स्वर्णिम मयंक सार्थक आदि ने पारंपरिक लोकनृत्य एवं देशभक्ति हिंदी गीतों की धुन पर नृत्य की प्रस्तुति के द्वारा कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।

इनके अलावा अपने सुमधुर गायन से सौम्या, चाहत, रिया, सिंड्रेला, आकांक्षा, ईशा, सिमरन, प्राची, अदिति, निशा, संजना, अर्पिता, प्रिया, रिद्धिमा, वंशिका, वैष्णवी, साइना, आरुषि, साक्षी, दक्षा, अनमोल, अक्षत आदि ने भगवान शिव के भक्तिपूर्ण भजनों, काँवरिया गीत, देशभक्ति गीतों, कजरी और अन्य बरसाती लोकगीतों के द्वारा सभी को भावविभोर होकर झूमने पर मजबूर कर दिया।

उपस्थित दर्शकों ने कार्यक्रम को खुले दिल से सराहा और नन्हे-मुन्ने कलाकारों के बेहतरीन प्रस्तुतियों की खुले दिल से भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम के समापन के पश्चात सभी प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। एस कार्यक्रम को सफल बनाने में मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के संगीत शिक्षकों पुरुषोत्तम सर, पवन सर, अनिल सर के साथ माधवी, स्वीटी, अंजलि, सफीका, कृष्णा मैम, अनुमेहा मैम, रिचा, वंदना मैम, कुणाल कुमार, मनीष पांडेय, सुशील कुमार, संजीव कुमार आदि की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही।

विशाल कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here