– महिला किसानों ने भी खाद के लिए दुकानों पर लगाईं कतार
– यूरिया 266.50 रुपए प्रति बैग उपलब्ध : कृषि पदाधिकारी
(चम्परण ब्यूरो)
मोतिहारी। सुगौली प्रखंड क्षेत्र के उर्वरक दुकानों में एक बार फिर से यूरिया के लिए किसानों की लंबी लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गयी हैं। प्रखंड के छपवा स्थित अजय खाद बीज भंडार में शनिवार को सुबह पांच बजे से ही यूरिया के लिए किसानों की लंबी लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई थी। पुरुष किसानों के साथ साथ यूरिया के लिए महिलाओं की भी लंबी लाइनें लगी हुई थी।
गौरतलब हो कि पिछले दिनों यूरिया के लिए प्रखंड़ के खाद दुकानों पर किसानों ने जमकर हंगामा मचाया था। यूरिया की उपलब्धता तथा दुकानदारों द्वारा अधिक मूल्य लिए जाने के कारण किसानों और दुकानदारों में झड़प भी हुआ था।
दूसरी तरफ एक स्थानीय मीडियाकर्मी ने तो प्रखंड के श्रीपुर स्थित एक खाद दुकानदार तथा किसान सलाहकार की मिली भगत से कई टन खाद की कालाबाजारी का आरोप भी लगाया था तथा घटना को लेकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी को आवेदन भी दिया था। जिसके बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए यूरिया की उपलब्धता, मूल्य तथा वितरण की व्यवस्था को चाक चौबंद करने में जुट गये थे।
छपवा स्थित अजय खाद बीज भंडार के दुकानदार अजय गुप्ता ने बताया कि यूरिया खाद की कोई किल्लत नहीं है।जितने भी किसान लाइन में लगे हैं सभी को यूरिया सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य 266.50 प्रति बैग की दर से दिया जा रहा है। वहीं प्रखंड़ कृषि पदाधिकारी हरेंद्र नाथ मेहरा ने बताया कि प्रखंड में यूरिया की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि शनिवार को फिर यूरिया का रैंक लग चुका है। किसान आसानी से यूरिया निर्धारित खाद दुकानों से प्राप्त कर सकते हैं। कृषि पदाधिकारी ने किसानों से अपील किया है कि यूरिया से संबंधित किसी भी समस्या के लिए किसान सलाहकार, समन्वयक तथा प्रखंड कृषि पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।