Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

28 सितंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

तीन दिनों से लापता बृद्धा का शव पैन से बरामद

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित थाली थाना क्षेत्र के खखन्दुआ गांव के पैन से पुलिस ने बृद्धा का शव बरामद किया है। मृतका की पहचान गांव के ही कारु यादव की पत्नी शांति देवी के रूप में की गयी है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है।

बताया जाता है कि मृतका तीन दिनों से घर से गायब थी. परिजन खोजबीन में लगे थे लेकिन कहीं पता नहीं चल रहा था। इस बीच कुछ लोगों की नजर पैन में पड़ी शव पर पड़ी। तत्काल सूचना थाली पुलिस को दी गयी। थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने चौकीदार की मदद से शव को बाहर निकाला। ग्रामीणों ने शव की पहचान शांति देवी के रूप में की. मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।

डीबीजीबी एवं एसबीआई शाखा से महिला ग्राहक के 01 लाख 31 हजार रुपए की फर्जी निकासी

नवादा : बैंक की एक महिला ग्राहक फ्रॉड का शिकार हो गई। उसके दो_दो बैंक खाते में जमा गाढ़ी कमाई का 1.32 लाख रुपए की अवैध तरीके से कई किश्तों में निकासी कर ली गई। यह अवैध निकासी बिहार के नवादा जिले के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, शाखा_शेखपुरा और एसबीआई सीएसपी शाखा शेखपुरा से अलग अलग तिथियो में हुई। एक लाख 31 हजार 900 सौ रुपये की फर्जी निकासी हुई है। मामला प्रकाश में आने के बाद पीड़िता रिंकू देवी पति सत्येन्द्र बढई, ग्राम जमुआरा ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है।

बताया कि मेरा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शेखपुरा में खाता खुला हुआ है जिसका नंबर 73 01 01 0 0 150 446 और शेखपुरा एसबीआई सीएसपी ब्रांच में खाता है, जिसका नंबर 32 28 22 56770 है।

मेरा दोनों बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा अलग-अलग तिथि में कुल 01 लाख 31 हजार 900 रुपये फर्जी तरीके से निकाल लिया गया है। मध्य बिहार ग्रामीण बैंक खाता से 13 ,14 ,15, 16 और 17 सितंबर 2022 को कुल 41 हजार 900 रुपये और एसबीआई बैंक खाते से 11,12, 13, 14 और 15 सितंबर 2022 को कुल 90 हजार रुपए फर्जी तरीके से निकाल लिया गया है। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि भी आया हुआ था।

फर्जी निकासी की जानकारी पीड़िता को 23 सितम्बर 2022 को बैंक में पैसा निकालने पहुंचने पर पता चला। तब पीड़िता ने आवेदन थानाध्यक्ष को देकर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। साथ में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक प्रबंधक एवं एसबीआई के शाखा प्रबंधक को आवेदन देकर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद फ्रॉड का शिकार हुई महिला के घर में मातम पसरा हुआ है।

फ्लाय ओवर की मांग को ले सद्भावना चौक को किया जाम

नवादा : नगर के विभिन्न मुहल्लों के लोगों ने फ्लाय ओभर के निर्माण की मांग को ले राजमार्ग संख्या 31 को सद्भावना चौक के पास घंटों जाम किया। नवादा के डोभरा पर ,अम्बेडकर नगर बिजली ऑफिस गली के मोहल्ले वासियों का आरोप है कि फोरलेन के अभिकर्ता द्वारा फ्लाय ओभर का निर्माण नहीं किये जाने से आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जाम कर रहे लोगों ने बताया कि सद्वभावना चौक के समीप 02लाख की घनी आबादी है, फोर लेन से नीचे उतरने हेतु संपर्क पथ नहीं है सीधे बाबा के ढावा के समीप उतरना पड़ेगा जो एक किलोमीटर दूर है। ऐसे में आन्दोलन के सिवाय कोई चारा नहीं रह गया है। अधिकारियों के समझाने बूझाने के बाद फिलहाल जाम को वापस लिया गया है। लेकिन आन्दोलन की चिंगारी के कभी भी तेज होने की संभावना है।

हेडफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर चल रहा था युवक, पीछे से आई ट्रेन कुचलते हुए कर गई

नवादा : क्यूल-गया रेलखंड पर नवादा स्टेशन से महज 100 मीटर की दूरी पर ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत हो गई. जिसके बाद रेल पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना गया-जमालपुर सुपरफास्ट पैसेंजर से घटी है.घटना देर शाम की है तब मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी।

बाद में देर रात युवक की पहचान कर ली गई।प्रत्यक्षदर्शी विपिन कुमार ने बताया कि युवक कान में हेडफोन लगाकर गाना सुनते हुए रेलवे ट्रैक पर चल रहा था, इसी दौरान गया की ओर से ट्रेन आ गई। ट्रेन हॉर्न बजाती रही, लेकिन युवक को कुछ सुनाई नहीं पड़ा और वह ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई। देर रात युवक की पहचान बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के डोभरा पर मोहल्ले के शंकर सिंह के पुत्र 35 वर्षीय प्रेमसागर कुमार के रूप में की गयी।

बता दें सुबह और शाम में लोग रेलवे ट्रैक के किनारे टहलने के लिए निकलते हैं, उसी में कुछ युवक रेलवे ट्रैक पर बैठकर कभी सेल्फी लेता है तो कभी कान में ईयर फोन लगाकर ट्रैक पर टहलता है, जो मौत का कारण बनता है। यह कोई पहली घटना नहीं है, इसके पहले भी ईयर फोन के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है।

लखपति से करोड़पति तक हैं नगर निकाय उम्मीदवार, अपराधिक मामले किसी पर नहीं

नवादा : नगर परिषद मुख्य पार्षद चुनाव के लिए एक बात अच्छी यह है कि एक भी उम्मीदवार “दागी” नहीं है यानी किसी पर कोई अपराधिक मामले नहीं है। इस बार के चुनाव में 60% से ज्यादा उम्मीदवार स्नातक है। संपत्ति के मामले में उम्मीदवारों के पास 10 लाख से लेकर 15 करोड़ तक की संपत्ति है।

संपत्ति और पढ़ाई लिखाई के मामले में रश्मि गुप्ता साहू नंबर वन है। वे स्नातकोत्तर हैं और 15 करोड़ से अधिक संपत्ति की मालकिन है। उनके अलावा भी कई प्रत्याशी करोड़पति है। निवर्तमान मुख्य पार्षद पूनम कुमारी और पिंकी कुमारी के पास करोड़ों की संपत्ति है।

चुकी शहरी निकाय का चुनाव है और चुनाव लड़ रहे हर प्रत्याशी के पास शहर में अपना घर है लिहाजा 10 लाख से कम संपत्ति किसी उम्मीदवार की नहीं है। आइए नगर परिषद के मुख्य पार्षद के लिए भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों के शैक्षणिक और आर्थिक प्रोफाइल पर नजर डालते हैं।

रश्मि साहू गुप्ता सबसे ज्यादा अमीर और पढ़ी-लिखी प्रत्याशी

रश्मि गुप्ता साहू के पास सबसे ज्यादा धन और डिग्रियां:-

रश्मि गुप्ता साहू , योग्यता : एमए

चेयरमैन के दावेदारों में संपत्ति के मामले में आपी साहू की पत्नी रश्मि गुप्ता साहू सबसे धनवान प्रत्याशी है। चल और अचल संपत्ति मिलाकर वे करीब 25 करोड़ से अधिक की मालकिन है। उनके पास करीब साडे 4 एकड़ शहरी भूमि है जिसकी कीमत 5 करोड़ है और करीब 10 करोड़ 10 लाख के लागत के बिल्डिंग बने है। इस तरह उनके पास करीब 15 करोड़ से अधिक की अचल संपत्ति है।

करोड़ों की मालकिन पूनम कुमारी के पास सबसे ज्यादा सोना: –

{पूनम कुमारी, योग्यता मैट्रिक 

संपत्ति के मामले में दूसरे नंबर पर निवर्तमान मुख्य पार्षद पूनम कुमारी हैं जिनके पास करीब साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा की चल अचल संपत्ति है। अचल संपत्ति में उनके पास 6 डिसमिल शहरी जमीन जिसकी लागत एक करोड़ है तथा करीब दो करोड़ के दो भवन भी हैं। चल संपत्ति में 50,000 नगर , 8450 बैंक बैलेंस, 100000 का बांड शेयर भी है। उनके पास करीब 58 लाख के जेवर है। करोड़पति व्यवसाई पिंकी कुमारी

पिंकी कुमारी, योग्यता : स्नातक

संपत्ति के मामले में संजय साव की पत्नी पिंकी कुमारी तीसरे स्थान पर है। वे भी करोड़ों की मालकिन है। अचल संपत्ति में 5 करोड़ के होटल में 50% हिस्से की मालकिन है। यानि ढाई करोड़ की अचल संपत्ति है। चल संपत्ति 350000 नगद, 46943 रुपए का बैंक बैलेंस 2 लाख 37800 का फिक्स डिपाजिट और 20 लाख 50 हजार का बांड शेयर भी है। 11 लाख का सोना और 27500 का चांदी भी है तथा एक चार पहिया वाहन भी।

नीलम कुमारी, योग्यता : स्नातक

प्रत्याशी नीलम कुमारी के पास भी 50 लाख से अधिक की संपत्ति है। चल संपत्ति के तौर पर करीब 5 लाख रुपए का भवन है। चल संपत्ति में 50 हजार रुपए नगद, 46688 बैंक बैलेंस और करीब 20000 का जेवर है।

अलका कुमारी, योग्यता : मैट्रिक

प्रत्याशी अलका कुमारी के पास अचल संपत्ति में करीब 25 लाख रुपए का पुराना मकान है। चल संपत्ति के नाम पर ₹50000 नगद है। उनके तथा उनके व्यवसायिक प्रतिष्ठानो के अकाउंट में करीब 14 लाख से अधिक रुपए हैं बैलेंस है। उनके पति के पास करीब 30 हजार की पुरानी बाइक और करीब 4 लाख रुपए का आभूषण है।

वाजदा प्रवीण, योग्यता : स्नातक

वाजदा प्रवीण की संपत्ति भी 40 लाख के पार है। अचल संपत्ति में उनके पास 40 लाख का मकान है। चल संपत्ति में डेढ़ लाख नगद है । हालांकि कोई बैंक बैलेंस नहीं है । करीब डेढ़ लाख का जेवर है।

मुस्तरी खातून, योग्यता : घरेलू शिक्षा

मुशतरी खातून के पास अचल संपत्ति के नाम पर 1000 वर्ग फीट का मकान है जिसकी कीमत करीब 15 लाख है। चल संपत्ति में करीब डेढ़ लाख नगद और 2 लाख का बैंक बैलेंस है । उनके पास करीब ढाई लाख का जेवर भी है।

मंजू देवी, योग्यता : स्नातक

मंजू देवी के पास खेती लायक 20 कट्ठा जमीन , आधा कट्ठा शायरी जमीन और एक पक्का मकान इन सब की लागत 12 लाख है। चल संपत्ति में 20 हजार नगद 10000 बैंक बैलेंस 51 हजार का जेवर है।

जेबा नाज, योग्यता : स्नातक

जेबा नाज के पति के नाम से 2 डिसमिल शहरी भूमि है जिसकी कीमत ₹1500000 है। करीब 2500000 रुपए का भवन भी है। चल संपत्ति के नाम पर 25000 नगद ₹81914 बैंक बैलेंस और 225000 का जेवर है।

सुमैया अहमद, योग्यता : स्नातक

सुमैया अहमद स्नातक के पास आधे कट्ठे में करीब 10 लाख रुपए कीमत का मकान है। चल संपत्ति में 30,000 करीब 16000 का जेवर ₹75000 का एक मोटरसाइकिल है

नरगिस शबनम, योग्यता : मौलवी

प्रत्याशी नरगिस शबनम के पास करीब 15 लाख रुपए की अचल सम्पत्ति है। चल संपत्ति में 70 हजार रुपए नगद है और ₹5066 बैंक बैलेंस है। उनके पास करीब तीन लाख का सोना भी है।

सलमा खातून, योग्यता : साक्षर

सलमा खातून 12 प्रत्याशियों में सबसे गरीब है। अचल संपत्ति में उनके पास करीब 10 लाख का घर है। 25000 नगद और बैंक में सिर्फ 500 बैलेंस हैं।

पथ दुर्घटना में बाल-बाल बचे नवादा प्रखंड विकास पदाधिकारी, गाड़ी क्षतिग्रस्त

नवादा : नशे में धुत ई-रिक्शा चालक ने अनियंत्रित होकर प्रखंड विकास पदाधिकारी की गाड़ी में टक्कर मार देने से नवादा के बीडीओ की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में बीडीओ बाल बाल बच गए, लेकिन उनकी गाड़ी को नुकसान हुआ। बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के रामनगर में तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने प्रखंड विकास पदाधिकारी की स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर मारी है।

टक्कर में दोनों गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया। नवादा सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजनी कुमार भी अचानक हुई इस टक्कर से सकते में आ गए। अंजनी कुमार ने बताया कि वे प्रखंड कार्यालय से निकल रहे थे। इसी दौरान नशे की हालत में ई रिक्शा चालक ने उनकी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। जिस कारण पूरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।

टक्कर मारने के बाद ई रिक्शा चालक गाड़ी छोड़कर भागने लगा। हांलाकि उसी स्थानीय लोगों ने उसे धर दबोच लिया. नगर थाना को सूचना देकर चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। कहा जा रहा है कि चालक नशे की हालत में है। तेज रफ्तार में जोरदार टक्कर होने से ई रिक्शा चालक घायल हो गया, जबकि प्रखंड विकास पदाधिकारी को हल्की चोटें आई है।

शराब भट्ठी ध्वस्त, उपकरणों को किया जब्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित थाली थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बड़हीबिगहा गांव के बधार में छापामारी कर शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया। इस क्रम में निर्माता फरार होने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि बड़हीबिगहा गांव के बधार में महुआ शराब निर्माण किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में की गयी त्वरित कार्रवाई में शराब भट्ठी को ध्वस्त कर उपकरणों को जप्त कर लिया। शराब निर्माण के लिए फुलाये जा रहे महुआ को नष्ट कर दिया। उन्होंने बताया कि शराब निर्माताओं व बिक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई व गिरफ्तारी जारी रहेगा।

सरकारी स्कूल में हेडमास्टर पत्नी की जगह पति चला रहा स्कूल

नवादा : बिहार का सरकारी स्कूल आए दिन अपने किसी न किसी कारनामों की वजह से चर्चा में रहता है. ताजा मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के उत्कर्मित मध्य विद्यालय अफरडीह का है। प्रधानाध्यापिका मीना कुमारी हैं, लेकिन उनकी जगह उनके पति प्रदीप कुमार स्कूल में ड्यूटी देते हैं. इसका खुलासा तब हुआ जब जिला परिषद सदस्य नीतीश राज अपने क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था का जायजा लेने उत्कर्मित मध्य विद्यालय अफरडीह पहुंचे। जिला परिषद सदस्य के द्वारा विद्यलय के प्रिंसिपल की खोजबीन की तो विधालय में मौजूद उनके पति तरह-तरह के बहाने बनाने लगे।

बताया जाता है कि प्रधानाध्यापिका के पति मध्याह्न भोजन से लेकर स्कूल के रजिस्टर और ऑफिस तक संभालते हैं। अब ऐसे में स्कूल में मध्याह्न भोजन और पढ़ाई की गुणवत्ता क्या होगी इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं। विधालय निरीक्षण में पहुंचे जिला परिषद नीतीश राज ने जब जब विद्यालय के ऑफिस में बैठे होने के बारे में पूछा गया तो हेडमास्टर साहिबा के पति तरह-तरह के बहाने बनाने लगे।

अब आप ये सोच सकते हैं कि ये कौन सा सिस्टम है, जिसके तहत एक सरकारी कर्मचारी अपने बदले किसी और से ड्यूटी करा रहा है, लेकिन ये नवादा है, यहां का सिस्टम अपनी सहुलियत के हिसाब से बनता है। जहां नौकरी किसी की और ड्यूटी किसी और की। जिला परिषद नीतीश राज ने बताया की उत्क्रमित मध्य विद्यालय अफरडीह विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के ग़ैरहाजिर रहने के क्रम में उनके पति द्वारा विद्यालय संचालन का मामला सामने आया था।

मामले की जांच के लिए स्कूल पहुंचे तो वहां प्रधानाध्यापिका मौजूद नहीं थी। दफ़्तर में उनके पति स्कूल का संचालन करते हुए दिखे। पत्नी की जगह पति कुर्सी संभाल रहे थे। उन्होंने बताया की यदि यही स्थिति रही तो फिर बिहार सरकार की जो सोच है बेहतर शिक्षा उसमें घुन लगना शुरू हो जाएगा।

शिक्षिका की विदाई में फूट फूट कर रोयी छात्रायें

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के तार गिर रामलाल इंटर विद्यालय में उस समय कारुणिक दृश्य उत्पन्न हो गया जब छात्रायें फूट फूटकर रोने लगी। मामला था स्थानांतरित शिक्षिका डा विनीता प्रिया का विदाई समारोह का।

विद्यालय परिसर में डा प्रिया के स्थानांतरण के बाद विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। शुरू में सबकुछ पूरे उत्साह के साथ चल रहा था। जैसे ही शिक्षिका विद्यालय से चलने लगी उपस्थित छात्रायें फूट फूटकर रोने लगी। छात्रायें को रोते देख शिक्षिका के भी आंखों में आंसू छलकने लगी।

आखिर आंसू छलके भी क्यों नहीं। विद्यालय में योगदान के बाद से ही उन्होंने विद्यालय को मंदिर की तरह समझा। छात्राओं के हर सुख दु:ख को अपना समझा। इस क्रम में उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। बता दें हाल में उनका स्थानांतरण रोह प्रखंड क्षेत्र के ओहारी इंटर विद्यालय में किया गया है। मंगलवार को उन्हें सम्मानित कर विधिवत विरमित कर दिया गया।