निरीक्षण के लिए अचानक पहुंचे जीविका सीईओ
आरा : भोजपुर जिला के कोईलवर अंतर्गत मानसिक आरोग्यशाला में 9 अगस्त को जीविका दीदियों के रसोई घर का उद्घाटन होगा। इसकी समीक्षा करने के लिए आईएएस ऑफिसर राहुल कुमार, जो वर्तमान में जीविका के सीईओ हैं आरा सदर अस्पताल के जीविका रसोई केंद्र पर पहुंचे।
पत्रकारों से वार्ता के क्रम में उन्होंने कहा कि बिहार के 38 जिलों के 534 प्रखंडों में इस तरह का कार्य चल रहा है| पहले छोटे पैमाने पर जीविका के द्वारा कार्य किया जाता था लेकिन अब बड़े बड़े कार्यों को भी संपन्न किया जा रहा है।
राहुल कुमार ने कहा कि सरकार की बाकी योजनाओं को देखें और जीविका की दीदी के द्वारा जो रसोईघर की व्यवस्था की गई है वह काफी सराहनीय है। समुचित व्यवस्था ना होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आप लोगों के माध्यम से मेरे संज्ञान में आया है इस पर कार्रवाई की जाएगी। वैसे तो रसोई केंद्र के माध्यम से सिर्फ मरीजों को ही भोजन दिया जाता है लेकिन अब आम लोग भी पैसा देकर इस केंद्र का लाभ उठा सकते हैं।
मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक
आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा में मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक भोजपुर जिला अधिकारी राज कुमार की अध्यक्षता में आरा कलेक्ट्रेट सभागार में हुयी|
भोजपुर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि हर जलूस समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य है| जलूस के दौरान डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध लागू रहेगा। जलूस के दौरान अभद्र गाना या टिप्पणी करने वालों पर पुलिस कठोर कार्यवाही करेगी। वहीं जलूस को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतज़ाम किया गया है। ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि जलूस को लेकर साफ सफाई की पूरी व्यवस्था की जायेगी एवं जलूस कमिटी के सदस्य हर तरह से शांति व्यवस्था कायम करने के लिए जिम्मेदार होंगे।
एक वारंटी गिरफ्तार जेल
आरा : भोजपुर पुलिस ने बड़हरा थानान्तर्गत नथमलपुर गांव से एक फरार वारंटी को गिरफतार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार वारंटी नथमलपुर गांव निवासी अजीत सिंह का पुत्र रामबरण सिंह बताया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक किसी अन्य मामले में भोजपुर माननीय न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। जहां पुलिस ने फरार चल रहे वारंटी को गिरफतार कर जेल भेज दिया। छापेमारी में थाना प्रभारी जयंत प्रकाश, एसआई डीएन सिंह, संतोष कुमार, अफताब खां सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।
शराब पीकर पुत्र ने मां व पिता को पीटा भेजा, जेल
आरा : भोजपुर जिला के कृष्णागढ़ थानान्तर्गत सरैया बाजार में एक शराबी ने अपने माता पिता को पीटा। पुलिस ने पिता की शिकायत पर शराबी पुत्र को गिरफतार कर जेल भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार शराबी सरैया गांव निवासी अरूण सोनी के पुत्र सोनू सोनी बताया गया है। जानकारी अनुसार शराबी अपने माता पिता से मारपीट कर रहा था| पुलिस को सूचना मिलते ही शराबी को गिरफतार कर शराब पीने का अस्पताल में ब्रेथ एनलाइजर मशीन द्वारा जांच करवाया। जहां शराब पीने की पुष्टि हुई थी।
राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन हेतु बैठक
आरा : 13 अगस्त, 2022 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु एक बैठक का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मिथिलेश कुमार के प्रकोष्ठ एवं उनकी अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर तैयारी की समीक्षा करना तथा अधिक से अधिक सुलहनीय वादों का निष्पादन हो, इस पर विचार विमर्श के लिए किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, मिथिलेश कुमार ने बताया कि बैंक ऋण संबंधी वाद में पक्षकारगण अपना बैंक ऋण संबंधी वाद का निष्पादन कराना चाहते हैं वह सीधे बैंक से संपर्क स्थापित करें| यदि वहां उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाता है तो ऐसी स्थिति में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकार से संपर्क कर सकते हैं। कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा उनकी समस्या का निदान हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा।
बैठक में स्मिता कुमारी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, भोजपुर, आरा के साथ जिला अग्रणी प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, भारतीय स्टेट बैंक के साथ अन्य बैंकों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। विदित हो कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय में लंबित सुलहनीय वादों का भी निष्पादन किया जा रहा है।
गोस्वामी तुलसीदास की जयंती मनी
आरा : श्री सनातन शक्ति पीठ के तत्वावधान में आरा की बड़ी मठिया में गोस्वामी तुलसीदास की जयंती मनाई गयी| इसकी अध्यक्षता बड़ी मठिया के महंथ राम किंकर दास जी ने की| इस जयंती समारोह में मुख्य अतिथि भोजपुर जिला हिंदी साहित्य सम्मलेन के अध्यक्ष प्रो. बलराज ठाकुर एवंमुख्य वक्ता प्रो नन्दजी दुबे थे।
मंच संचालन मधेश्वर पाण्डेय ने तथा धन्यवाद ज्ञापन रामेश्वर तिवारी ने किया| कार्यक्रम की शुरुआत गोस्वामी तुलसी दास जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण से हुयी| इस अवसर पर बोलते हुए प्रो. बलराज ठाकुर ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास साहित्याकाश के सूर्य हैं| उन्होंने समाज से भेदभाव दूर कर और आतंरिक दुर्बलताओं से मुक्त होकर एक सबल राष्ट्र की नीव साहित्य के माध्यम से राखी।
शोषक से निवेदन कर तथा रामराज्य की प्रसंशा करके जनता को तात्कालीन निरंकुश शासन के प्रति जवाबदेह बताया और इस तरह राष्ट्र के नव निर्माण के लिए प्रेरित किया है। प्रो. ठाकुर ने कहा कि तुलसीदास ने उस समय समाज में प्रचलित जाति व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाई तथा समाज में रामकथा के माध्यम से समन्वय स्थापित किया। महंथ राम किंकर दास जी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में तुलदास की राम भक्ति को राष्ट्र भक्ति बताते हुए उन्हें महान राष्ट्र भक्त के रूप में याद किया|
मुख्य वक्ता प्रो नन्द जी दूबे ने कहा कि हिंदी साहित्य में तुलसीदास का स्थान सर्वोपरि है। श्री राम चरित्र मानस का निर्माण कर तुलसीदास ने एक आदर्श प्रस्तुत किया है। तुलसीदास ने अत्याचारियों से लड़ने का सन्देश दिया। इस अवसर पर जनार्दंन मिश्र, ममता मिश्र, रेनू मिश्र, मधु मिश्र, लक्ष्मण राय, सत्य नारायण उपाध्याया, राम नारायण पाण्डेय एवं अन्य ने भी अपने विचार प्रकट किये।
राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट