Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

05 अगस्त : नवादा की मुख्य ख़बरें

पार्वती मंदिर निर्माण को हुआ भूमि पूजन, जन सहयोग से होगा मंदिर का निर्माण

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड के रानी बाजार में माता पार्वती मन्दिर निर्माण को ले भूमिपूजन व शिलान्यास गुरुवार को किया गया। रानीबाजार अवस्थित शिव पर्वत मंदिर परिसर में माता पार्वती की मन्दिर के निर्माण को लेकर भूमि पूजन व शिलान्यास पंडित प्रभात पांडेय के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कराया गया।

मुख्य यजमान की भूमिका में मन्दिर कमिटी के सदस्य सतीश कुमार एवं उनकी पत्नी प्रियंका कुमारी तथा दीपक कुमार एवं उनकी पत्नी अर्चना कुमारी रहीं। योग गुरु योगी त्यागनाथ एवं कमिटी के अध्यक्ष अंकित सिंह ने बताया कि शिव पर्वत मन्दिर पर भगवान शंकर के मंदिर के बगल में माता पार्वती के भव्य मंदिर का निर्माण पूरी तरह जनसहयोग से किया जाएगा।

जिसके लिए उन्होंने उन्होंने स्वेच्छा से मन्दिर निर्माण हेतु सहयोग राशि या सामग्री देने की अपील आम लोगों से की है। मन्दिर निर्माण को लेकर की गई भूमि पूजन के मौके पर कमिटी के शैलेन्द्र कुमार, बिपिन चौरसिया, राजा बर्णवाल, वार्ड सदस्य जितेंद्र कुमार, संजीव कुमार, संटू कुमार आदि मौजूद थे।

66 वीं बिपीएससी परीक्षा में श्वेता ने मारी बाजी, 288 वीं रैंक लाकर बनी बीडीओ

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर बीच बाजार निवासी नवीन कुमार की पुत्री श्वेता कुमारी ने सफलता का परचम लहराई है। 288 वां रैंक लाकर ग्रामीण विकास सेवा के लिए चयनित हुई है। सफलता प्राप्त कर माता,पिता,परिवार प्रखंड के साथ साथ जिला का नाम भी रोशन की है।

बिटिया की सफलता पर परिजन खुश हैं। मिठाइयां बांट रहे हैं। ग्रामीण विकास पदाधिकारी के लिए चयनित श्वेता कहती है की जान सेवा का मौका मिलेगा। काफी खुशी हो रही है। सफलता का श्रेय माता, पिता,भाई और गुरुजनों को दिया। उसने कहा कि मेरा पहला उद्देश्य बीपीएससी और यूपीएससी करने को था। पहली परीक्षा 65 वीं बीपीएससी का दिया। जिसमें पीटी में सफल हुई। मुख्य परीक्षा में काफी कम अंतर से पीछे रह गई थी।

लेकिन हिम्मत नही हारी और 66वी बीपीएससी परीक्षा में फिर पीटी निकाल ली जिससे खोई हुई हिम्मत वापस आई। इसके बाद जोर शोर से मुख्य परीक्षा की तैयारी करने लगी। सफल होने के बाद साक्षत्कार परीक्षा दिया और रिजल्ट सामने आया। रिजल्ट में सफल होने के बाद बताई की अब हम जॉब करते हुए यूपीएससी की तैयारी करेंगे और उम्मीद करते है कि इस परीक्षा में सफल जरूर सफल होंगे।

दिव्यांग जनों के यूडीआईडी कार्ड के लिये प्रखंडवार तिथि का डीएम ने किया निर्धारण

नवादा : श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव समारोह अगस्त 2022 तक सभी प्रमाणीकृत दिव्यांगजनों का शत प्रतिशत यूडीआईडी कार्ड देने का लक्ष्य रखा गया है।

दिनांक 01.04.2021 से ऑफलाइन दिव्यांगता प्रमाण-पत्र राज्य में मान्य नहीं है तथा दिनांक 01.04.2021 के उपरांत केवल ऑनलाइन सत्यापित दिव्यांगता प्रमाण-पत्र ही मान्य है। ऑनलाइन दिव्यांगता प्रमाण-पत्रों को आॅनलाईन नहीं होने के कारण यूडीआईडी कार्ड के अभाव में आॅफलाईन प्रमाणीकृत दिव्यांगजन सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने से वंचित रह जायेंगें। उक्त अवधि तक लक्ष्य प्राप्त करने हेतु विशेष शिविर लगाया जायेगा।

अतः उक्त कार्य हेतु निम्न प्रकार शिविर आयोजन की तिथि एवं स्थान निर्धारित की जाती है जो निम्नवत है

नवादा प्रखंड परिसर में दिनांक 05.08.2022 को, गोविन्दपुर-06.08.2022, मेसकौर-08.085.2022, नारदीगंज-10.08.2022, काशीचक एवं रोह-11.08.2022, हिसुआ और कौआकोल-12.08.2022, सिरदला एवं नरहट-13.08.2022, वारिसलीगंज एवं अकबरपुर-16़.08.2022, पकरीबरावां एवं रजौली-17.08.2022 को विशेष शिविर लगाया जायेगा। विशेष शिविर संबंधित प्रखंडों के प्रखंड परिसर में निर्धारित तिथि को लगाया जायेगा।

यूडीआईडी कार्ड हेतु विशेष शिविर आयोजन से संबंधित दिशा-निर्देश दिये गए हैं

1. शिविर केवल आॅफलाईन निर्गत दिव्यांगता प्रमाण-पत्रांे के सत्यापन हेतु लगाया जा रहा है, जिसमें उनके यूडीआईडी कार्ड निर्माण हेतु आवश्यक दस्तावेज यथा- दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड/आवासीय प्रमाण-पत्र, पहचान पत्र, फोटो एवं उनकी विवरणी दिव्यांजनों से प्राप्त किये जायेगें। आवासीय एवं पहचान से संबंधित भारत सरकार/बिहार सरकार द्वारा निर्गत प्रमाण-पत्र यथा- मतदाता पहचान पत्र/विद्यालय पहचान पत्र/राषन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/आधार/पैन कार्ड/पासपोर्ट/बैंक पासबुक इत्यादि अथवा किसी सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण-पत्र मान्य होंगे।

2. शिविर आयोजन के लिए सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, नवादा को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया जाता है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि योजनाबद्ध तरीके से उक्त कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे।

3. सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया जाता है यूडीआईडी शिविर के निर्धारित तिथि को अपने-अपने संबंधित प्रखंड में भ्रमण कर समीक्षात्मक बैठक करेंगे।

4. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, नवादा जिला अपने प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड षिक्षा पदाधिकारी, मुखिया, वार्ड, काउन्सलर, पंचायत सचिव, विकास मित्र, जीविका के प्रखंड स्तर के प्रबंधक, जिला शिक्षा परियोजना पर्षद अंतर्गत ब्लाॅक रिर्सोस सेन्टर के बीईओ समुदाय स्तरीय समन्वयक, सेविकाएँ, आषा कार्यकत्र्ताओं आदि के साथ बैठक एवं समन्वय स्थापित कर प्रमाणीकृत दिव्यांगजनों का सर्वेक्षण करते हुए शिविर आयोजन की तिथि को शिविर स्थल पर उनकी पहुँच एवं उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।

5. प्रखंड विकास पदाधिकारी, शिविर के नियंत्री पदाधिकारी होंगे। प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी द्वारा आवश्यक तैयारी की जाएगी।

6. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि उपरोक्त कार्यक्रम के अनुसार वे अपने प्रखंडों से सामाजिक सुरक्षा के कार्यपालक सहायक की प्रतिनियुक्ति उक्त शिविर स्थल पर करेंगे।

7. शिविर में प्रमाणीकृत दिव्यांगजनों के यूडीआईडी बनाने हेतु वांछित दस्तावेजों का सत्यापन शिविर में प्रतिनियुक्त चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा की जायेगी।

8. निदेशलय द्वारा यूडीआईडी बनाने हेतु संबंधित आवेदन प्रपत्र सहायक निदेशक को उपलब्ध करायी जाएगी, जिसमें संबंधित सूचनाओं की प्रविष्टियाँ लाभार्थियों से प्राप्त सत्यापित दस्तावेजों के आधार पर की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी सहायक निदेषक, जिला दिव्यांगजन सषक्तिकरण कोषांग, नवादा की होगी।

9. प्रमाणीकृत दिव्यांगजनों से प्राप्त आवेदन एवं दस्तावेजों का संधारण सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सषक्तिकरण कोषांग, नवादा द्वारा की जायेगी, जिसे यूडीआईडी कार्ड के निर्माण हेतु अंतिम रूप से https://www.swdbihar.in/UDID/Home/aspx पोर्टल पर पंजीकरण कराया जाना होगा जिसकी जिम्मेदारी सहायक निदेशक, जिला दिव्यांग जन सषक्तिकरण कोषांग, नवादा की होगी।

10. सहायक निदेशक के स्तर से पोर्टल पर किये गये पंजीकरण का अनुश्रवण प्रतिदिन निदेशालय स्तर से जिलों से प्राप्त शिविर अवधि के अनुरूप की जायेगी।

11. वैसे प्रमाणीकृत दिव्यांगजन जो शिविर में आने में असमर्थ हैं। उनका आवेदन विकास मित्र द्वारा जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, नवादा में समर्पित किया जाएगा।

12. शिविर मेें चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति के लिए सिविल सर्जन, नवादा को निर्देशित किया गया है।

13. शिविर के दौरान प्राथमिक उपचार, पेयजल, सुरक्षा आदि की व्यवस्था संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं थाना प्रभारी करेंगे।

14. पंचायत स्तर पर प्रमाणीकृत दिव्यांगजनों को मोबलाईज करने हेतु स्थानीय निकाय द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार आम सूचना एवं अन्य माध्यमों से आयोजित शिविर की तिथि की सूचना दी जायेगी, जिसकी जिम्मेदारी संयुक्त रूप से सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सषक्तिकरण कोषांग, नवादा- सह-जिला प्रशासक, यू0डी0आई0डी0 परियोजना एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी की होगी।

15. विशेष शिविर हेतु प्रखंडवार/पंचायतवर रोस्टर (पदाधिकारी एवं कर्मी के नाम एवं मोबाईल नम्बर के साथ) तैयार कर पत्र निर्गत करेंगे एवं संबंधित कर्मी को शिविर स्थल पर आने के लिए प्रेरित करेंगे।

16. शिविर स्थल पर कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा नवाद में 07 को निकाला जायेगा आक्रोश मार्च, प्रखंडों में चलाया जायेगा जन जागरण अभियान

नवादा : जिला कांग्रेस कमिटी के जिला अध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह जी की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कार्यालय जवाहर नगर के सभागार में बैठक आयोजित की गई। सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह ने कहा कि महागठबंधन के तहत 7 अगस्त को महंगाई। बेरोजगारी सहित कई ज्वलंत मुद्दों को लेकर नवादा मुख्यालय में आक्रोश मार्च निकाला जायेगा।

प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय में आक्रोश मार्च निकाला जायेगा। 7 अगस्त के आक्रोश मार्च में हिसुआ विधायक श्रीमती नीत कुमारी दल बल के साथ, उपस्थित रहेंगीं। साथ ही साथ जिला कांग्रेस कमिटी जिले में 9 से 14 अगस्त तक जन जागरण अभियान चलाएगी। इस दौरान जिले में विभिन्न तरीके से आयोजन कर बढ़ती हुई महंगाई और गिरती अर्थव्यवस्था। बेरोजगारी का मुद्दा आमजन के बीच उठाएगी। जिलाध्यक्ष ने इस संबंध में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष को निर्देश दिया कि सुविधानुसार जन जागरण अभियान चलाए।

इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष बंगाली पासवान, रामकुमार प्रसाद यादव, उपेंद्र सिंह, जागेशवर पासवान. रजनीकांत दीक्षित, अरुण कुमार, राजीक खाँ, अक्षय कुमार उर्फ गोरेलाल सिंह, अभिमन्यु सिंह, मनीष कुमार, डॉ संजय कुमार, सैयद समीर, कवि डॉ आर बी शर्मा ,रामरतन गिरि, चन्द्रभूषण सिंह, नीरज कुमार पासवान, ओंकार कुमार, नवलेश कुमार, द्रोण प्रसाद, राजेन्द्र उपाध्याय, रवीन्द्र कुमार, संजीत कुमार, महेन्द्र प्रसाद शर्मा, एजाज अली मुन्ना, पवन कुमार, मुकेश कुमार, नरेश राम, गणेश सिंह, प्रमोद यादव, इमरान फरहत, फ़ख़रुद्दीन अली अहमद, मदन सिंह आदि उपस्थित थे।