04 अगस्त : आरा की मुख्य खबरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

मां ने नवजात को झाड़ी में फेंका

आरा : भोजपुर जिले के जगदीशपुर अनुमंडल के जगदीशपुर थानान्तर्गत रामदास टोला के पेट्रोल पंप के पास आज सुबह एक झाडी में कपडे में लिपटी एक नवजात लड़की रोते हुए मिली| जन्म देने के महज 24 घंटे के अंदर एक मां ने नवजात को झाड़ी में फेंक दिया। नवजात की हालत नाजुक है. बुधवार की सुबह जब किसान काम करने खेत की ओर जा रहे थे, उसी समय कपड़े में लिपटा झाड़ी में पड़ा एक बच्ची दिखी।

स्थानीय लोगों ने जगदीशपुर थाने और अनुमंडल अस्पताल को इसकी सूचना दी। स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल नवजात बच्ची को जगदीशपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया। वहां से डॉक्टर ने बच्ची को तत्काल आरा सदर अस्पताल के शिशु वार्ड में रेफर कर दिया। रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दयानंद ने बताया कि लगता है कि उस शिशु का जन्म 24 घंटे के अंदर हुआ है। डॉक्टर ने बताया कि शिशु की हालत नाजुक बनी है।

swatva

डॉक्टर दयानंद ने बताया कि वह समय से पहले पैदा हुई लगती है। बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया है। मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई है। पुलिस इस विषय में गहन छानबीन में लगी है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक नवजात के माता-पिता की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

उपासना एक्सप्रेस अब आरा स्टेशन पर भी रुकेगी

आरा : हावड़ा से देहरादून का सफर अब भोजपुर और उसके आसपास के रेल यात्रियों के लिए आसान हो जायगा| यात्रियों की सुविधा के लिए हावड़ा और देहरादून के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 12327/12328 यानी हावड़ा-देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस अब आरा स्टेशन पर आगामी 7 अगस्त से प्रायोगिक तौर पर 6 महीने के लिए रुकेगी।

गाड़ी संख्या 12328 देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस 16.24 बजे आरा पहुंचेगी और 16.26 बजे आगे के लिए रवाना हो जाएगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 12327 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस 21.35 बजे आरा पहुंचेगी और 21.37 बजे आगे के लिए रवाना हो जाएगी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, दानापुर रेल मंडल, वीरेन्द्र कुमार ने इसकी जानकारी दी है। इसके अलावे रांची-चोपन एक्सप्रेस और संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन भी बहाल किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पिछले दिनों कई ट्रेनों का परिचालन पुनर्बहाल किया गया था। इसी कड़ी में रांची-चोपन एक्सप्रेस और संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा है।

गाड़ी संख्या 18613/18614 रांची-चोपन-रांची एक्सप्रेस आगामी 4 अगस्त से रांची से और चोपन से 5 अगस्त से पुनर्बहाल किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 18613 रांची-चोपन एक्सप्रेस सप्ताह के है सोम, गुरू और शनिवार को रांची से 07.45 बजे खुलकर अलग–अलग स्टेशनों पर रूकते हुए 17.25 बजे चोपन पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 18614 चोपन-रांची एक्सप्रेस हफ्ते के हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चोपन से 8.10 बजे खुलकर ठहराए वाले स्टेशनों पर रूकते हुए 19.00 बजे रांची पहुंचेगी।

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने मानसिक आरोग्यशाला का किया निरीक्षण

आरा : भोजपुर जिला के कोईलवर स्थित टीवी सैंसेनेटोरियम में स्थित मानसिक आरोग्यशाला का निरीक्षण बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने किया| निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई चीजों को देखा तथा निर्देश दिया कि यथाशीघ्र सुधार करें तथा निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करे|

मिली जानकारी के अनुसार मानसिक आरोग्यशाला का नया भवन जल्दी बनकर तैयार हो जाएगा| स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि मेन गेट से जब एंट्री करने वाले लोगों को ऊपर किस जंगल एस्से देखने के लिए ब्लैक कलर का कांच लगाओ ताकि इधर के लोग उधर ना देख सके और स्पष्ट उधर से दिखाई दे।

मंगल पांडे ने कहा कि बहुत जल्द ही 100 बेड का उद्घाटन करेंगे क्योंकि मानसिक रोगियों के लिए काफी कठिनाइयां पुराने भवन में हो रही है| मंगल पांडे ने कहा कि 9 या 10 तारीख तक उद्घाटन का समय रखने की बातचीत चल रही है लेकिन अभी तक पूर्ण तरीके से निर्धारित तारीख नहीं की गई है। सरकार के नियमानुसार तारीख तय की जाएगी और जल्द ही इसका उद्घाटन 100 वेड का किया जाएगा| अच्छी सुविधाएं देने को लेकर मंगल पांडे हर एक चीज ऊपर मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

दूसरे स्टेट के मानसिक रोगियों के लिए अच्छी सुविधाएं देने का कार्य यहां पर किया जाएगा और जो भी मानसिक रोगी है उन्हें अच्छे खाना और अच्छे दवा एवं अच्छे इलाज हेतु अक्सर जांच पड़ताल होगी| मंगल पांडे के साथ कौशल किशोर आईएस एवं डीडीसी हरि नारायण पासवान, शैलेश कुमार, डॉक्टर निहारिका शरण, डॉक्टर पुर्णिमा रतन, डॉक्टर जेएस रंजन, डॉक्टर एनके मिश्रा, कोईलवर थाना अध्यक्ष एवं कोइलवर इंस्पेक्टर भी निरिक्षण के समय उपस्थित थे|

फरार आरोपी चरपोखरी से गिरफ्तार

आरा : भोजपुर जिला के सिन्हा ओपी पुलिस ने चरपोखरी पुलिस की मदद से बगेन गांव में छापेमारी कर लूट के प्रयास में वर्षो से फरार चल रहे एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपित स्थानीय गांव निवासी त्रिलोकी सिंह का पुत्र शोभनाथ सिंह है। उसने विगत वर्ष 2021 में सिन्हा ओपी क्षेत्र के चंदा गांव के समीप राजगीरो से लूट करने का प्रयास किया था|

उस दौरान आरोपित ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग भी की थी। ग्रामीणों ने उसके एक साथी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया था। इस घटना के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसमे यह फरार चल रहा था। यह छापेमारी सिन्हा ओपी प्रभारी राजीव कुमार कर रहे थे। जिसमे पुलिस बल के जवान शामिल रहे।

एक वारंटी गिरफ्तार

आरा : भोजपुर जिला के बड़हरा थानान्तर्गत बखोरापुर गांव से पुलिस ने फरार चल रहे वारंटी को गिरफतार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार वारंटी बखोरापुर गांव निवासी दीना पासवान के पुत्र जाना पासवान बताया गया है। पुलिस के मुताबिक किसी अन्य मामले में भोजपुर न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।

पुलिस ने फरार चल रहे वारंटी को गिरफतार कर जेल भेज दिया। छापेमारी में थाना प्रभारी जयंत प्रकाश, एसआई डीएन सिंह, संतोष कुमार सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद थे।

गंगा का पानी तटवर्तीय इलाके के बधार में फैला

आरा : भोजपुर जिला के बड़हरा प्रखंड में गंगा नदी के जलस्तर में अत्यधिक वृद्धि होने से इसका पानी इसके तटवर्तीय इलाके के बधार में बहुत तेजी से फैलने लगा है जिससे फसलों का नुकसान की आशंका से किसान डरे हुए है। हालांकि विगत 24 घंटे में गंगा नदी के जलस्तर में मात्र पांच सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है।

विगत मंगलवार को गंगा नदी का जलस्तर 51.10 मीटर था जो बुधवार की सुबह 6 बजे इसका जलस्तर 51.15 मीटर दर्ज किया गया। गंगा नदी के जलस्तर में लगातार चार दिनों से वृद्धि जारी रहने के कारण इसका पानी नेकनाम टोला, केशोपुर, लौहार, फरना आदि गांव के बधार में फैलने लगा है। अगर गंगा नदी जलस्तर में इसी तरह से वृद्धि जारी रही तो बहुत जल्द ही खेतो में लगी फसल डूब सकती है| गंगा नदी अभी खतरे के निशान से लगभग 1.97 मीटर नीचे बह रही है जबकि कोइलवर में सोन नद के जलस्तर में बुधवार के दिन 61 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है जिससे बड़हरा प्रखंड में बाढ़ आने के संभावना बढ़ गई है।

मंगलवार के दिन सोन नद का जलस्तर 49.99 मीटर था जो बुधवार के बढ़कर 50.60 मीटर पर पहुंच गया। इस वर्ष में अभी तक सोन नदी के जलस्तर में 24 घंटे में 61 सेंटीमीटर की वृद्धि ज्यादा वृद्धि मानी जा रही है। बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता शंभू कुमार ने बताया कि अभी फिलहाल दोनो नदियों की जलस्तर में वृद्धि जारी रहेगी|

नगर निकाय चुनाव में नामांकन के लिए उम्मीदवारों को देना होगा शुल्क

आरा : बिहार में नगर निकाय चुनाव की घोषणा किसी भी वक्त हो सकती है, लेकिन नगर निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवारों को एक नया अपडेट दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने नामांकन को लेकर सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया है। इस बार मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव भी होना है। वोटर्स के जरिए होगा मतदान भी ईवीएम से होगा नगर निगम में मेयर पद के लिए सामान्य कोटि के उम्मीदवारों को 4000 रुपया नामांकन शुल्क देना होगा। जबकि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग और महिला उम्मीदवारों को केवल 2000 रुपया नामांकन शुल्क के तौर पर देने होंगे।

इसी तरह नगर निकाय चुनाव में डिप्टी मेयर पद के लिए सामान्य कोटि के उम्मीदवारों को 4000 रुपया और आरक्षित कोटि के उम्मीदवारों को 2000 रुपया देने होंगे। इसके अलावे राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निगम के साथ-साथ नगर पंचायत और नगर परिषद के पार्षद उप मुख्य पार्षद मुख्य पार्षद पद के लिए उम्मीदवारों का नामांकन शुल्क भी तय किया है।

नगर पंचायत पार्षद के लिए सामान्य कोटि के उम्मीदवारों को 400 रुपया जबकि आरक्षित कोटि के उम्मीदवारों को 200 रुपया नामांकन शुल्क देने होंगे. इसी तरह नगर पंचायत उप मुख्य पार्षद के उम्मीदवारों को सामान्य कोटि के तहत 800 रुपया और आरक्षित कोटि के तहत 400 रुपया नामांकन शुल्क देने होंगे. नगर पंचायत के मुख्य पार्षद पद के लिए सामान्य कोटि के उम्मीदवार 800 रुपया नामांकन शुल्क देंगे जबकि आरक्षित कोटि के उम्मीदवार 400 रुपया नामांकन शुल्क देंगे।

नगर परिषद के पार्षद पद के सामान्य कोटि के उम्मीदवार 1000 रुपया और आरक्षित कोटि के उम्मीदवार 500 रुपया नामांकन शुल्क देंगे। नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद पद के लिए सामान्य कोटि के उम्मीदवार 2000 रुपया और आरक्षित कोटि के उम्मीदवार 1000 रुपया का शुल्क देंगे। नगर परिषद के मुख्य पार्षद पद के लिए सामान्य कोटि के उम्मीदवार 2000 रुपया और रिजर्व कोटि के उम्मीदवार 1000 रुपया देंगे। नगर निगम के पार्षद पद के लिए सामान्य कोटि के उम्मीदवारों को 2000 रुपया नामांकन शुल्क लगेगा, जबकि आरक्षित कोटि के उम्मीदवारों को 1000 रुपया नामांकन शुल्क देना पड़ेगा।

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

आरा : द होली सेवियर चर्च आरा में मारानाथा प्रेयर हाउस के तत्वधान में विशेष प्रार्थना आराधना की गयी| चर्च कैंपस में डॉक्टर के एन सिन्हा और पादरी अनिल जीऊत के नेतृत्व में पौधारोपण और स्वास्थ्य शिविर का कार्यक्रम आयोजन किया इसमें चर्च कैंपस में विभिन्न प्रकार के पौधारोपण किया गया जिसमें आम, अमरूद, गुलमोहर सदाबहार, जामुन वैल, के पौधे लगाकर वातावरण को शुद्ध पवित्र और प्राकृतिकमय करने के लिए संकल्प लिया गया| डॉक्टर के एन सिन्हा ने सब को स्वस्थ रहने का आवाहन किया और हमें बीमारियों से बचने के लिए अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए. चर्च एक पवित्र स्थान है और यहां पर आने वाले हर एक दुखी लाचार व्यक्तियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति चिंतित रहना चाहिए क्योंकि पवित्र समाज दूसरों के लिए आशीष का कारण है इस पावन अवसर पर डॉ कें एन सिन्हा ने इलाज कर मुफ्त दवा वितरण किया|

पादरी अनिल जीऊत ने बताया कि जब हम अपने वातावरण को शुद्ध और पवित्र करते हैं और हम अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हैं कई बीमारियां हमारे जागरूक रहने के कारण हम से कोसों दूर हो जाती है बदलते मौसम में हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान रखना चाहिए, पेड़ लगाना हमारे जहन में होना चाहिए। जिससे हम अपनी पीढ़ी को एक संदेश देते हैं कि हरियाली ही जीवन है।

आज बहुत से लोग पेड़ों को काट रहे हैं और धरती पर की उपज को नष्ट करने में लगे हुए हैं। अगर हम एक पेड़ काटते हैं तो हमें 10 पेड़ जरूर लगाना चाहिए ताकि हमारे आने वाली पीढ़ी को ऑक्सीजन हरियाली मिल सके अन्यथा हम सूखा के शिकार होंगे और बारिश की कमी होगी आज ग्लोबल वार्मिंग के चलते पूरे विश्व में पानी की समस्या बनी हुई है अगर हमें पेड़ लगाते हैं तो हम अपने नदियों की रक्षा करते हैं।

अपने प्रकृति को बचाते हैं तो हम अपने आने वाली पीढ़ियों को बचा लेंगे आइए हम जागरूक हो और एक जागरूक देश के नागरिक बने इस अवसर पर चर्च में कई रोगियों ने अपनी जांच कराकर दवा को प्राप्त किया पौधारोपण कार्यक्रम में मेंं सोनू कुमार, विनोद कुमार, संतोष कुमार, किरण, अंजलि, जोशना सोनाली, मुकेश, अनमोल रूपा किरण, कविता, काशीनाथ, खुशी सोनी, सरिता, किरण, पूजा गायत्री, इत्यादि लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया

सरहद पर फौजी भाइयों को राखी भेजेंगे संभावना स्कूल के बच्चे

आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित ‘शांति स्मृति’ संभावना उच्च विद्यालय में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी राखी बनाओ कार्यशाला का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय कार्यशाला में कला शिक्षक विष्णु शंकर और संजीव सिन्हा के निर्देशन में विद्यालय के छात्राओं ने लगभग 300 से अधिक हस्त निर्मित राखियों का निर्माण किया।

आज विद्यालय के सभागार में छात्राओं द्वारा बनाई गई राखियों की प्रदर्शनी लगाई गई। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम अपने बच्चों द्वारा बनाए गए राखियों को देश के सीमा पर तैनात अपने वीर सैनिक भाइयों को भेजेंगे। उन्होंने बताया है यह कार्यशाला पिछले 3 दिनों से चल रहा है। कार्यशाला में विभिन्न कक्षाओं के लगभग 200 छात्राओं ने भाग लिया और लगभग 300 राखियों को तैयार किया। विद्यालय प्रबंधन कार्यशाला में तैयार राखियों में से चुने हुए 150 राखियों को रक्षाबंधन से पहले सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए भेजेगा।

राखी बनाओ कार्यशाला के समापन के अवसर पर छात्रों तथा शिक्षकों को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र ने कहा कि यह कार्यशाला सीमा पर तैनात भारतीय सैनिकों के लिए समर्पित था। इस तरह के कार्यकलापों से छात्र-छात्राओं में सीखने की ललक बढ़ती है, साथ ही राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत होती है‌। मंच संचालन विद्यालय के संगीत शिक्षक सरोज कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के उप प्राचार्य ऋषिकेश ओझा ने किया।

आजादी का अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा लगाने हेतु भाजपा की बैठक

आरा : आजादी का अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा फहराने हेतु भाजपा की एक बैठक बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा जिला प्रभारी टी एन सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व जिला कार्यक्रम संयोजक सूर्यभान सिंह, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक संजय सिंह टाइगर, कामेशवर सिंह, कौशल विधार्थी, मिथिलेश कुशवाहा, वंदना राजवंशी, कौशल यादव की उपस्थिति में संपन्न हुयी। संचालन भाजपा जिला महामंत्री श्रीभगवान सिंह ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत डाँ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं दीन दयाल उपाध्याय व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद वंदेमातरम सामूहिक गान से हुआ। सभी अतिथियों व प्रतिनिधियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।

भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के जिला संयोजक सूर्यभान सिंह ने कहा कि प्रचार प्रसार-अभिषेक राय, आनन्द कुमार , 9 10 11 अगस्त प्रचार अभियान मोटर साईकिल रैली युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रकाश सिंह , महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष रानी राय, तिरंगा यात्रा रैली के वरूण सिह, मदन स्नेही, पद यात्रा हर विधान सभा के नवीन प्रकाश, वरूण सिह प्रभारी बनाये गये हैं।

मुख्य वक्ता बिहार सरकार के कृषि मत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम को सबोधित करते हुए कहा कि आजादी के 75 वाँ वर्ष को पूरा देश अमृत महोत्सव के रुप मे मना रहा है।इस अमृत महोत्सव मे हर घर और कार्यालय मे तिरंगा फहराए इसके लिए प्रधानमंत्री जी के संकल्प को पूरा करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी द्वारा पूरे देश मे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकताओं को घर-घर जा कर तिरंगा देने और फहराने का कार्य दिए है। भोजपुर जिला मे सूर्यभान सिह के नेतृत्व मे पूरे जिला मे कार्यक्रम किया जा रहा है ,जिसमे बूथ से लेकर जिला तक सभी कार्यकर्ता इस अमृत महोत्सव का भागी बनेंगे।

आज इस तिरगे और आजादी के सघर्ष की कहानी को नई पीढी़ को भी जानना जरूरी है। आज इतिहास के सच्चाई को जानने और सबको बताना चाहिए। 14 अगस्त 1947 के देश बटवारा के विभिषिका और उसके परिणाम को भी जानना जरुरी है। कार्यक्रम को जिला प्रभारी टी.एन.सिंह,प्रदेश प्रवक्ता सजय सिंह टाईगर,तरारी के पूर्व प्रत्याशी कौशल विद्यार्थी ने भी संबोधित किया। मीडिया संयोजक ने जानकारी दी कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के दौरान तीन लाख तिरगे पार्टी के तरफ से वितरण किया जाएगा जो बूथ स्तर तक घर-घर पहुचेगा।

इस बैठक मे जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र तिवारी, लव पाडेय, मंगलाचरण तिवारी, महामंत्री अभिषेक राय, मदन स्नेही, कोषाध्यक्ष दीपक सिंह, जिला मंत्री वरूण सिंह,पवन सिंह,पुनम कुशवाहा, मीडिया संयोजक संजय कुमार सिह,प्रवक्ता नवीन प्रकाश सिंह, राजीव रंजन तिवारी,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेन्द्र तिवारी, डाक्टर रमेश कुमार सिन्हा उर्फ कर्ण जी , प्रहलाद राय, उदय प्रताप सिंह, मीरा यादव, मधु मिश्रा, रानी राय ,सूर्यकांत पांडेय, अनील कुमार पांडेय, अनील सिंह, अजीत सिंह, प्रयाग तिवारी, सतेनद सिह ,अरविंद सिह, आदित्य पासवान, मणि भूषण सिह, शैलेन्द्र कुमार राम, मणि जी, सहित सभी मोर्चा, प्रकोष्ठ और मंडल अध्यक्ष, वरीष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए।

खादी कपड़ा-वस्त्र नहीं एक विचार है भारत की पहचान है : भाई दिनेश

आरा : भोजपुर जिला के जगदीशपुर विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक भाई दिनेश ने प्रधानमंत्री कहा कि प्लास्टिक पर एक ओर बैंड को घोषणा दूसरी ओर देश का आंन- बान – शान, पहचान तिरंगा झण्डा को पॉलिस्टर से बनाने का निर्णय लेना क्या यह देशभक्ति है?

भाई दिनेश ने कहा कि आजादी से आज तक सरकारी और निजी संस्थान, लालकिला से लेकर राज्यो के राजधानियों मे खादी से बना तिरंगा झण्डा ही फहराया जाता रहा है फिर जब देश आजादी के 75 वर्ष पूरा होने अमृत महोत्सव मना रहा है उस वर्ष मे तिरंगा झण्डा पोलिस्टर के कपड़े का क्यो? वो भी चीन से बनवाकर मंगवाया जा रहा है क्या यह देशभक्ति का प्रतीक है? भाई दिनेश ने कहा की खादी ग्रामोद्योग मे वर्षो से बुनकर काम कर रहे है केवल पैसे के लिए नही बल्कि उनके अंदर देश भक्ति रग रग मे भरी हुयी है| अगर आज उन्हें तिरंगा बुनने का काम मिलता तो कितना खुश होते।

भाई दिनेश ने कहा कि खादी से तिरंगा बनाने पर लाखों लोगों की आजीविका टिकी है और इसमें ज्यादातर महिलाएं हैं लेकिन प्रधानमन्त्री ने चीन से आयातित पॉलिएस्टर से तिरंगा बनाने का नियम पास करके इन दशकों से तिरंगा बना रहे लोगों की आजीविका पर चोट की है। उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारे देश की आन-बान और शान का प्रतीक है। घर-घर में, हर हिंदुस्तानी के दिल में तिरंगे के प्रति मान का भाव है। स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आज तक लाखों लोगों ने तिरंगे के लिए बलिदान दिया है। भाई दिनेश ने कहा कि सवाल उठना लाजमी है कि राष्ट्रीय ध्वज बनाने वालों की आजीविका नष्ट क्यों की जा रही है? चीन से मशीन निर्मित, पॉलिएस्टर झंडे के आयात की अनुमति सरकार ने क्यों दी?

बिहार की संयुक्त सरकार मे किसानों का बुरा हाल : भाई दिनेश

आरा : भोजपुर जिला के जगदीशपुर विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक भाई दिनेश ने कहा कि ग्राम संसद- सम्वाद में गावों करे तब गाँव, गरीब, किसानों का दुख दर्द का हकीकत मालूम होगाl आज बिहार के किसानों को धान की रोपनी के लिए नहर मे पानी नही है नहर के निचले छोर तक, कृषि कार्य के लिए लगाए गए ट्रांस्फोर्मोर् 45, 25, 20, 15 दिनों से जलने, खराब होने पर बदला नही जा रहा है l

कृषि प्रधान राज्य की सरकार और सरकार के कृषि मन्त्री, सिचाई मन्त्री को यह मालूम नही है कि आज किसान अपने धान की रोपनी महा अकाल मे डीजल पम्प सेट कर रहे या बिजली मोटर से उस सरकार से किसानों का भलाई नही होने वाला है। भाई दिनेश ने कहा कि डीजल अनुदान देने वाली सरकार को कृषि और किसानी की हकीकत से वाकिफ होकर ही कोई निर्णय लेना चाहिए|

सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि 30 करोड़ रुपये धान का बिजदा बचाने के लिए, धान की रोपनी के लिए प्रति एकड़ 600 रुपये डीजल अनुदान देने का जो निर्णय सरकार ने लिया है क्या उससे किसानों को लाभ मिलेगा जब किसान अपने धान की रोपनी बिजली मोटर से कर रहे है? भाई दिनेश ने कहा कि डीजल पर जितना अनुदान किसानों को सरकार दे रही है वो पैसा से एक वर्ष का किसानों का बिजली बिल माफ हो जायेगा, नहर, नदी किनारे बन्द पड़े स्टेट ट्यूबेल चालू हो जाता, कृषि के लिए स्ट्रा हर जिला मे 100 ट्रांस्फोर्मोर् का ब्यवस्था हो जाताl भाई दिनेश ने कहा कि सरकार किसानों को मदद के बदले पदाधिकारी और दलालो को फायदा पहुचना चाह रही हैl

भाई दिनेश ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास् का नरा देने वाली सरकार 50 करोड़ रुपये पटना की सड़कों पर होडिंग, फलैक्स लगाकर कर ग्राम संसद संवाद के नाम पर खर्च कर रही है केवल किसानों को यह बतलाने के लिए कि मै आपके लिए काम कर रहा हूँ उतना पैसा से नहर की सफाई, बन्द नलकूप चालू हो जाताl भाई दिनेश ने कहा की नीयत किसानों को मदद पहुचाने का नही है नीयत केवल किसानों, आम आदमी को गुमराह करने का हैl

डॉक्टर एमएच अंसारी को किया गया सम्मानित

आरा : जिला स्वास्थ्य समिति में एसीएमओ डॉक्टर केएन सिन्हा की अध्यक्षता में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. विदित हो कि सदर अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर, सर्जन डॉक्टर एमएच अंसारी को परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत जिले में एवं बिहार राज्य में सबसे अधिक ऑपरेशन करने पर उन्हें दिल्ली के नेशनल स्वास्थ्य समिति कार्यालय में सम्मानित किया गया है। यह सम्मान केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर भारती प्रवीण पवार के द्वारा दिया गया। डॉक्टर एमएच अंसारी ने बताया कि पिछले साल उन्होंने करीब 5000 परिवार कल्याण का ऑपरेशन किया। इस नाते डॉक्टर अंसारी को दिल्ली में परिवार कल्याण कार्यक्रम की भावी रूपरेखा तैयार करने के लिए बनी कमेटी की मीटिंग में भी एक मेंबर के रूप में बुलाया गया था।

पटना के एक रीजनल मीटिंग में भी उन्हें कुछ महीने पहले सम्मानित किया गया था, जिसमें एसीएमओ डॉक्टर केएन सिन्हा को भी अच्छे प्रदर्शन के लिए परिवार कल्याण नोडल अफसर के रूप में सम्मानित किया गया था। जिला स्वास्थ्य समिति में संपन्न सम्मान समारोह में डॉ सुरेश चंद्र सिंहा, डॉ विनोद कुमार, डॉ संजय कुमार श्रीवास्तव ने डॉक्टर एमएच अंसारी की उपलब्धियों की चर्चा की। चर्चा करते हुए एसीएमओ एवं परिवार कल्याण नोडल अफसर डॉक्टर के सिन्हा ने डॉ एमएच अंसारी को सदर अस्पताल, भोजपुर आरा एवं बिहार का गौरव बताया। यह हर साल नए-नए कीर्तिमान स्थापित करते रहे हैं।

मुख्यतः इनके ही कारण जिला भोजपुर में परिवार कल्याण कार्यक्रम की सफलता होती रही है.उपस्थित सभी लोगों ने इनके स्वर्णिम भविष्य की शुभकामना दी। कार्यक्रम का संचालन डीपीएम रवि रंजन ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन शशि जी ने किया। उपस्थित लोगों में अविनाश जी, लेप्रोसी के संजीव जी, रणधीर जी, डिस्ट्रिक्ट अकाउंट मैनेजर तथा जिला स्वास्थ समिति कार्यालय के सभी कर्मचारी गण थे।

एडिशनल सेक्रेटरी नवजोत कौर ने लिया माइनिंग कार्यों का जायजा

आरा : एडिशनल सेक्रेटरी बिहार सरकार नवजोत कौर के आने को लेकर सुबह से ही आरा समाहरणालय में चहल-पहल देखी गई। वही लगभग 11:00 बजे के आसपास बिहार सरकार की एडिशनल सेक्रेटरी नवजोत कौर आरा समाहरणालय पहुंची जहां पर उन्होंने माइनिंग संबंधित जिले के सभी क्रियाकलापों का जायजा लिया और जिले के तमाम वरीय पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की।

बैठक के दौरान एडिशनल सेक्रेटरी नवजोत कौर ने जिले में होने वाले माइनिंग पर विशेष नजर रखने और अवैध खनन और भंडारण पर पूरी तरह से रोक लगाने का निर्देश दिया।वही एडिशनल सेक्रेटरी के आने को लेकर सभी पदाधिकारी चौकन्ने दिखाई दिए और मीटिंग के दौरान नवजोत कौर ने इन सभी लोगों को रिले के विकास पर बल देने का निर्देश दिया।

राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here