04 अगस्त : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

वज्रपात का कहर ,04 लोग की मौत, एक जख्मी

नवादा : जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में देर शाम हुई बारिश के साथ वज्रपात ने कहर मचाया। वज्रपात से अबतक 04 लोगों की मौत की सूचना है, वहीं एक व्यक्ति जख्मी हो गया। बताया जा रहा है कि जिले के रोह थानाक्षेत्र के कुंजैला गांव में खेत में काम कर लौट रहे किसान पर वज्रपात हुई, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गयी है। मृतक की पहचान कुंजैला ग्राम निवासी दुखी माहतो का पुत्र फागुनी माहतो के रूप में किया गया।

घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया। घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर कागजी प्रक्रिया पुरी किया। जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थानाक्षेत्र के कुशाहन टोला के समीप चकिया आहर के निकट वज्रपात होने से दो व्यक्ति की मौत होने की सूचना है, वहीं एक अन्य जख्मी बताए जा रहे हैं, जिसे पावापुरी रेफर किया गया। जबकि हजरा गांव के बधार में बज्रपात से एक की मौत हो गयी।

swatva

बताया जाता है कि क्षेत्र के कुशाहन टोला चक गांव के समीप चकिया आहर के निकट अचानक बज्रपात से चक गांव निवासी राजेन्द्र राजवंशी के पुत्र 35 वर्षीय बाबूलाल राजवंशी व चंदन कुमार मोहगांय निवासी की मौत घटना स्थल पर हो गयी वही कौशल कुमार फतेहपुर गया के बारा बैजदा निवासी को पावापुरी रेफर किया गया है। बताया जाता है चंदन कुमार व कौशल कुमार कोल्डिहा निवासी प्रमोद कुमार ग्रामीण पुलिस के रिश्तेदार थे। वे दोनों इन्ही के घर रहकर कामकाज करते थे।

घटना के बाद समाजसेवी संजय कुमार यादव उर्फ बबुआ जी की सूचना पर अंचल अधिकारी गुलाम सरवर, थानाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह व बीडीओ डॉ. राजेश कुमार दिनकर घटना स्थल का जायजा लिया। इस दौरान मृतक की पत्नी को मुख्यमंत्री आपदा से चार -चार लाख रुपये का चेक दिया। मौके पर अकौना पंचायत की मुखिया विनय कुमार ने दाह -संस्कार के लिए तीन हजार की सहायता राशि दिया। घटना से परिजनों के साथ- साथ ग्राम वासियो में शोक देखा जा रहा है।

38,000 कनेक्शन में से सिर्फ 7400 कनेक्शन धारी के यहां लगा स्मार्ट मीटर

नवादा : बिजली खपत को कम करने और बिजली चोरी रोकने के लिए प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है, लेकिन लोगों की उदासीनता और कंपनी के ढीले ढाले रवैए के कारण इसकी प्रक्रिया काफी धीमी है। जुलाई माह तक स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जानी थी लेकिन जुलाई माह खत्म होने के बावजूद 30% घरों में भी प्रीपेड स्मार्ट मीटर लग नहीं पाया है।

नवादा और वारसलीगंज में 38 हजार कनेक्शन धारियों के यहां पेपर मीटर लगाया जाना था लेकिन अब तक इन दोनों शहरों में करीब 7500 मीटर ही लग पाए हैं। इसका कारण है कि एक तो लोगों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर को लेकर असंतोष व्याप्त है और लोग इसे लगवाना नहीं चाह रहे तो दूसरी तरफ प्रीपेड मीटर इंस्टॉल कर रही एजेंसी काफी मंथर गति से चल रहा है।

नगर में 32000 और वारिसलीगंज शहर में 6000 स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। नवादा और वारिसलीगंज में एक साथ स्मार्ट मीटर लगाने का काम चल रहा है अभी तक करीब 7500 स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। मई महीने में ही स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत हुई थी और सुधा मिल्क के काउंटर पर पहला स्मार्ट मीटर लगाया गया था। जुलाई महीने तक स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरा कर लेना था लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

मीटर लगवाने में आनाकानी कर रहे उपभोक्ता

शहर में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर कई जगह उपभोक्ता आनाकानी कर रहे हैं। स्मार्ट मीटर का उपभोक्ताओं द्वारा विरोध हो रहा है। इसके पीछे यह धारणा है कि स्मार्ट मीटर लगते ही बिजली का बिल अधिक आने लगता है। शहर के जिन उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा है उनमें कुछ लोग संतुष्ट तो कुछ लोग और असंतुष्ट दिख रहे हैं। कुछ लोगों का आरोप है कि बिल रीडिंग तेज हो गई है। हालांकि कुछ लोग इसे सुविधाजनक बता रहे हैं। स्मार्ट मीटर प्रीपेड है, इसलिए पैसा समाप्त होने पर स्वत: बिजली कट जाएगी।

जो विरोध करेंगे उनका कनेक्शन कटेगा

हर घर में स्मार्ट बिजली मीटर लगाना अनिवार्य है, वैसे उपभोक्ता जो स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करेंगे उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। बिजली विभाग ने अधिसूचना जारी कर जानकारी देते हुए कहा है कि बिहार इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई बोर्ड में ऐसा प्रावधान है। जो उपभोक्ता बिजली के काम में बाधा पहुंचाते हैं, उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जा सकता है।

बिजली कंपनी को नए मीटर लगाने के लिए उपभोक्ताओं से सहमति लेने की आवश्यकता नहीं है। कंपनी अपने अनुसार हर घर में स्मार्ट मीटर लगा सकती है। भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। बिजली कंपनी स्मार्ट मीटर लगाने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र है। दिसंबर तक हर घर में स्मार्ट मीटर लगाने का है लक्ष्य

बिजली कंपनी द्वारा जुलाई माह तक जिला मुख्यालय के शहरी क्षेत्र में उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से लैस करने का लक्ष्य रखा है लेकिन मीटर लगाने की रफ्तार से ऐसा होता नहीं दिख रहा। फिलहाल औसतन हर दिन 100 मीटर लगाए जा रहे हैं। संसाधनों की कमी है। स्मार्ट मीटर लगाने वाली एजेंसी के पास मैन पावर का अभाव है। विभागीय अधिकारी बताते हैं कि जिस तरह स्मार्ट मीटर लगाने का काम चल रहा है उससे लगता है कि दिसंबर तक जिला मुख्यालय के सभी घरों में स्मार्ट मीटर लग जाएंगे।

स्मार्ट मीटर में उपभोक्ताओं को है सहूलियत

स्मार्ट मीटर लगाने की योजना थोड़ी धीमी है लेकिन जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा। अब तक नवादा में 6335 और वारिसलीगंज में 1065 स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। इसके अलावा हिसुआ आदि में भी प्री पेड स्मार्ट मीटर लगे हैं। इसके तहत बिजली उपभोक्ताओं के लिए कई तरह के नए फीचर है। इसमें मोबाइल के जरिए पावर सप्लाई को कंट्रोल किया जा सकता है। इतना ही नहीं बिजली खपत के लिए लिमिट भी निर्धारित किया जा सकता है।

निर्मल कुमार, कार्यपालक अभियंता, बिजली विभाग नवादा:

सम्मान सह विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन 05 अगस्त को

नवादा : बिहार स्टेट उर्दू टीचर्स एसोसिएशन के ज़िला अध्यक्ष मौलाना मो० जहांगीर आलम महजूरुल क़ादरी एवं सचिव अली इमाम ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जिला के उर्दू शिक्षकों का संगठन बिहार स्टेट उर्दू टीचर्स एसोसिएशन की ओर से 5 अगस्त दिन शुक्रवार समय 3:00 बजे अपराह्न शहर के पार नवादा इराक़ी कन्या उर्दू इंटर विद्यालय अंसार नगर में ” सम्मान सह विदाई समारोह” कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

मौके पर ज़िला शिक्षा पदाधिकारी विरेन्द्र कुमार को बसुटा, की ओर से सम्मानित किया जाएगा और नवादा से विदा होने वाले लोकप्रिय ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं स्थापना, मध्याह्न भोजन योजना और सर्व शिक्षा अभियान पदाधिकारी डाॅक्टर मो०जमाल मुस्तफा विदाई दी जाएगी।

इस अवसर पर बसुटा ज़िला अध्यक्ष मौलाना मो० जहांगीर आलम महजूरुल क़ादरी एवं जिला सचिव अली इमाम ने जिला भर के सभी उर्दू शिक्षक और शिक्षिकाओं से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में इस समारोह कार्यक्रम में उपस्थित हो कर इसे सफल बनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here