03 अगस्त : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

“प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम” के तहत निरिक्षण के साथ स्वास्थ्य मेले का आयोजन

मधुबनी : “प्रशासन आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत मधुबनी जिले में सभी 21 प्रखंड के 1 पंचायतों के पंचायत सरकार भवन निरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, खाद्यान्न वितरण, राशन कार्ड, जाति, आवासीय, आय प्रमाण-पत्र व आधार पंजीकरण आदि से संबंधित कार्य कराया गया साथ ही जांच की गई। इसके अलावा कार्यक्रम में माब लिंचिंग, वज्रपात से बचाव के उपाय और नल जल योजना, जल संरक्षण के बारे भी विस्तृत जानकारी दी गई।

वहीं, जिले के राजनगर प्रखंड के सिमरी पंचायत में स्वास्थ्य मेले का भी आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले में 10 से अधिक स्वास्थ्य संबंधी स्टॉल लगाए गए थे। जिसमें लोगों को विभिन्न तरह की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गई। स्वास्थ्य मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, शुगर, हाइपरटेंशन, मोतियाबिद की जांच, की गई गई। इसके अलावा दंत चिकित्सा, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया, आयुष्मान कार्ड भी उपलब्ध कराई गई। मेले का उद्घाटन राजनगर प्रखंड के बीडीओ निवेदिता कुमारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने संयुक्त रुप से किया।

swatva

जिले के सभी प्रखंडों के एक पंचायत में हुआ जाँच 

कार्यक्रम के तहत जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड के मरुकिया, बाबूबारही के भटचौरा, बासोपट्टी के बीरपुर, बेनीपट्टी के सलहा, बिस्फी के सिंहासो, घोघरडीहा के बसुआरी, हरलाखी के हरलाखी, जयनगर के बेलही पूरब, झंझारपुर के नरूआर, कलुआही के हरिपुर द.,खजौली के चतरा गोबरौरा दक्षिण, खुटौना के पिपराही, लदनिया के डलोखर, लखनौर के बेलौंचा, लौकही के बनगामा उतरी, मधेपुर के बकुआ, माधवापुर के बासुकी बिहारी दक्षिण, पंडोल के श्रीपुर हाटी उत्तर, फुलपरास के सिसवार, रहिका के ईजरा, राजनगर के सिमरी पंचायत सरकार भवन में जांच की गई।

उपचार के साथ मिली स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी

मधुबनी जिला सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार झा ने बताया ने बताया, “प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम” के तहत आयोजित यह के स्वास्थ्य मेले में मरीजों का बीपी, सुगर, हीमोग्लोबिन आदि के जांच के साथ ही मरीजों की देखभाल की जाती है। उन्होंने बताया, स्वास्थ्य मेले में ज्यादातर मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण होता है। इस समय खांसी, जुकाम से पीड़ित और बरसात के सीजन में दस्त, डायरिया के मरीज ज्यादा आते हैं। उन्होंने बताया, मेले में परिवार नियोजन से कॉपर-टी, अंतरा जैसे गर्भ निरोधक संबंधी जानकारी दी जाती है, साथ ही सामान्य प्रसव भी होता है।

150 मरीजों का चेकअप के साथ हुआ इलाज

सिविल सर्जन ने बताया सिमरी मेले में 150 मरीजों ने अपना इलाज एवं विभिन्न तरह की जांच कराई, साथ ही स्वास्थ्य मेले में मरीजों को चेकअप के साथ दवा भी गई। राजनगर प्रखंड के सिमरी के स्वास्थ्य मेला में डॉ० राजीव रंजन, डॉ० डी.के. निराला, डॉक्टर संजीव कुमार (बीडीएस), डॉ० मृत्युंजय कुमार, हेल्थ मैनेजर महेश कुमार, बीसीएम विजेंद्र कुमार, फार्मासिस्ट सुमंत कुमार, इस्माहतुल्ला उर्फ गुलाब, मुखिया संतोष पासवान, पैक्स अध्यक्ष चंदन सिंह व आशा कार्यकर्त्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी मौजूद रहीं।

सड़क बदहाली के कारण नारकीय जीवन जीने को विवश है राढ़ विराट पुर के ग्रामीण

मधुबनी : मधुबनी और झंझारपुर लोकसभा के अंतर्गत बेनीपट्टी एवं खजौली विधानसभा के सीमा पर पड़ने वाले राढ़-विराट पुर के बीचों बीच स्थित प्रखंड क्षेत्र के मलमल उत्तर पंचायत स्थित राढ़ गांव की सड़क हल्की बारिश में भी जलमग्न होकर कीचड़मय बन जाती है, जिससे यहां से आने जाने में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

इस सड़क पर लगातार लगे रहने वाले जलजमाव और कीचड़ से ग्रामीणों सहित राहगीरों का हाल नारकीय हो गया है। हालांकि ये पीसीसी सड़क है, लेकिन सड़क पर जमी कीचड़ नाला नहीं होने व पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण यहां सभी मौसम में हमेशा कीचड़ व जल जमाव की स्थिति बनी रहती है। आए दिन सड़क से गुजरने वाले राहगीर तथा यात्री वाहन कीचड़ में फिसल कर दुर्घटनाओं का शिकार होते रहते हैं, जबकि पैदल राहगीरों के लिए यह बैतरणी नदी से ज्यादा कठिन बना रहता है।

आपको बता दें कि इस सड़क के दो-दो विधानसभा क्षेत्रों, दो प्रखंडों व दो पंचायतों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होने के बावजूद वर्षो से खड़ी इस समस्या का निदान नहीं हो सका है। जिससे यहां के स्थानीय ग्रामीणों वर्षों से जलालत भरी जिंदगी जीने को मजबूर है। आपको बता दे की इस सड़क से करीब 15 गांवों के आगमन सहित बगल के उच्च विद्यालय में दो हजार से अधिक बच्चे बच्चियां पढ़ने जाती है। लेकिन दोनों क्षेत्र में से कोई भी स्थानीय जनप्रतिनिधि क्षेत्रीय सांसद, विधायक या अधिकारी इस सड़क पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

स्थानीय ग्रामीण उप प्रमुख चंदन प्रकाश यादव, उप मुखिया अरघावा अनिता देवी, एमएलसी प्रतिनिधि कलुआही अमलेश कुमार, रिझन यादव, मनोज कुमार, बैधनाथ कुमार, रोहित यदुवंशी, पुकार कुमार, संतोष यादव सहित कई लोगो ने शिकायत करते हुए कहा की उन लोगों ने इस समस्या के समाधान के लिए कई बार विधायक और सांसद सेआग्रह किया, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से इस नासूर समस्या के निदान हेतु पहल करने की मांग की है।

वृक्षारोपण कर एसएसबी ने शुरू किया हर घर तिरंगा कार्यक्रम

मधुबनी : 18वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय, राजनगर के राज परिसर में कमांडेंट अरविंद वर्मा के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के तहत वाहिनी मुख्यालय में उपस्थित सभी अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी व जवानों के द्वारा छायादार पौधा लगाने का कार्यक्रम किया गया। जिसका शुभारंभ कमांडेंट अरविंद वर्मा के द्वारा छायादार पौधा लगाकर किया गया।

मौके पर उपस्थित सभी जवानों को संबोधित करते हुए बताया कि आजादी की अमृत महोत्सव के तहत “हर घर तिरंगा” अभियान का मुख्य उद्देश्य भारत के लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना पैदा करना और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इस अभियान के तहत लोगों को तिरंगे के महत्व के बारे में जागरूक किया जाना है।

आप सभी लोग अपने जीवन में तिरंगा जरूर फहराया होगा। हर साल स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के अवसर पर परंतु इस वर्ष हमारा देश भारत, आजादी के 75वां वर्ष मना रहा है। इस अवसर पर भारत सरकार हर घर को हमारे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के गौरव से जोड़ रही है। इस बार 15 अगस्त 2022 से “हर घर तिरंगा” अभियान शुरू किया गया है।

यह महोत्सव सभी स्कूलों कॉलेजों और सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों द्वारा अलग-अलग रूपों में मनाया जा रहा है। इस अभियान से देश के हर एक नागरिक को जोड़ने का प्रयास है। इस कार्यक्रम में जीत सिंह, उप कमांडेंट, अमित कुमार कुशवाहा, उपनिरीक्षक राजपाल तथा वाहिनी में उपस्थित सभी अधीनस्थ अधिकारी व जवानों ने आजादी की अमृत महोत्सव के अंतर्गत “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के तहत पौधारोपण अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

राढ़ में भगत परिवार ने हर्षोल्लास पूर्वक किया नाग पंचमी पूजनोत्सव

मधुबनी : जिले के कलुआही प्रखंड के विभिन्न जगह आस्था को मानने वाले ने नाग पंचमी के शुभ अवसर पर नाग देवता की मूर्ति स्थापित कर विधि पूर्वक पूजन किया। प्रखंड में खास कर भगत, नागवंशी और चौरसिया परिवार के समुदायों द्वारा पूजन की शुरुआत किया गया। मान्यताओं के अनुसार नाग पंचमी हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है।

हिन्दू पंचांग के अनुसार सावन माह की शुक्ल पक्ष के पंचमी को नाग पंचमी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन नाग देवता की पूजा की जाती है, और उन्हें दूध से स्नान कराया जाता है। लेकिन कहीं-कहीं दूध पिलाने की परम्परा है। पौराणिक कथा की माने तो नागों की रक्षा के लिए यज्ञ को ऋषि आस्तिक मुनि ने श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी के दिन रोक दिया और नागों की रक्षा की। इस कारण तक्षक नाग के बचने से नागों का वंश बच गया।

आग के ताप से नाग को बचाने के लिए ऋषि ने उनपर कच्चा दूध डाल दिया था। तभी से नागपंचमी मनाई जाने लगी। पूजा आयोजन परिवार के महेश भगत ने बताया नाग देवता की पूजन से क्षेत्र की कल्याण और लोगो की हर मनोकामना पूर्ण होती है। इस मौके पर विंदेश्वर भगत, चंदेश्वर भगत, सन्नी भगत, उप प्रमुख चंदन प्रकाश यादव, कलुआही एमएलसी प्रतिनिधि अमलेश कुमार, राजा भगत समेत गांव के सैकड़ों लोग शामिल थे।

पंचायत सचिव आनंद मोहन चौधरी के सेवानिवृत्त होने पर विदाई सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी प्रखण्ड के टीपीसी भवन के मेघदूतम सभागार में आज पंचायत सचिव बेनीपट्टी एवं बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष आंनद मोहन चौधरी को उनके सेवानिवृत्त होने पर मिथिला परम्परा के अनुसार पाग दुपट्टा और फूलमाला पहनाकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बेनीपट्टी डॉ० रवि रंजन के द्वारा सम्मान पूर्वक विदाई दिया गया। उनके विदाई पर कार्यक्रम में उपस्थित कई मुखिया ने अपने अभिभाषण में कहा कि पंचायत सचिव रहते हुए श्री चौधरी के द्वारा किये गये काम को सदा याद रखा जायेगा।

कार्यक्रम की शुरुआत मैथिली मंगल गान के साथ माधव राय और जुली झा के द्वारा किया गया। विदाई सह सम्मान समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बेनीपट्टी डॉ० रवि रंजन ने अपने अभिभाषण में बताया कि ऐसे पंचायत सचिव जिन्होंने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए कभी भी शिकायत का मौका नहीं दिया। उन्होंने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सरकार के दिशा-निर्देश का पालन कर समाज के दबे-कुचले और शोसित वर्गों के लिए सफलता पूर्वक काम कर अपने आवंटित पंचायतों में विकास को हमेशा नया आयाम देने का काम किया है, उनके अभिव्यक्ति और विचार को भूला नहीं जा सकता है।

इस दौरान प्रखण्ड प्रमुख सोनी देवी ने कहा कि आज हमारे बीच से विजय चौधरी जिन्होंने अपनी कार्यकुशलता से सभी को प्रभावित किया है, उनका अन्यत्र हस्तांतरण हो रहा है और आनंद मोहन चौधरी जिनके सेवानिवृत्त हो जाने से एक गार्जियन की कमी सी महसूस होगी। लेकिन विदाई तो जीवन का एक हिस्सा है, जिसे हम सभी को निभाना पड़ता है। हम सब इस विदाई की बेला में इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

इस विदाई सह सम्मान समारोह में मुख्य रूप से बीडीओ बेनीपट्टी श्री रंजन के अलावे प्रखण्ड प्रमुख सोनी देवी, मुखिया रामसंजीवन यादव, सुनील कुमार, विवेक राय, बीएसओ देव नारायण महतो, तकनीकी सहायक इंद्रजीत कुमार गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, विकास मित्र रामबृक्ष राम सहित सैकड़ों की तादाद में प्रखण्ड कर्मियों ने भाग लिया।

विदेशी पिस्टल के साथ एक गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के खुटौना थाना क्षेत्र के सिकटियाही गांव में मंगलवार रात पुलिस ने विदेशी पिस्टल के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। कड़ी पूछताछ में अपराधी अपना नाम संजय कुमार राम जो थाना क्षेत्र के सिकटियाही गांव का रहने वाला बताया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त अपराधी के विषय में लगातार क्षेत्र में वारदात में संलिप्तता की सूचना मिल रही थी।

एसडीपीओ फुलपरास के प्रभात कुमार शर्मा ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में देते हुए कहा कि गिरफ्तार किए गए अपराधी के पीछे पुलिस की पूरी टीम लगी थी। उन्होंने कहा कि वे मंगलवार रात को एक पान की दुकान पर एक विदेशी पिस्तौल रखकर पान खा रहा था। गांव के चौकीदार को खबर हुई और चौकीदार तब तक उसे घेर चुका था, फिर वे पुलिस को खबर कर दी। खबर मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर ही अपराधियों को पिस्टल और एक मोबाइल के साथ धर दबोचा। एसडीपीओ श्री शर्मा ने कहा यह पिस्टल मेड इन यूएसए का है और इस अपराधी की गैंग का पता लगाया जा रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही इसकी कुंडली को खंगाल दिया जाएगा।

अमृत महोत्सव को लेकर अभियान चला कर लोगों को किया जा रहा जागरूक

मधुबनी : 75वाँ आजादी के अमृत महोत्सव पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान को लेकर नेहरू युवा केंद्र मधुबनी खजौली के द्वारा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मुकेश यादव ने महात्मा गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में भारत के राष्ट्रीय ध्वज के अभिकल्पक सच्चे देशभक्त पिंगली वेंकैया के जयंती पर शिक्षक एवं छात्रों के बीच हर घर तिरंगा जागरूकता कार्यक्रम किया। इस मौके पर उपस्थित युवा नेता सुमित सिंह, समाजसेवी शंभू नाथ ठाकुर, अध्यापिका मंजू देवी और सैंकड़ो छात्र व शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित रहे।

वक्ताओं ने अपने संबोधन ठाकुर ने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर झंडा विज्ञान से भारत के हर व्यक्ति जुड़े और देश किसान तिरंगा को अपने घरों पर दीवाल पर खिड़की पर लगाकर देश की गौरव को बढ़ाएं। वहीं उपस्थित युवा नेता सुनील सिंह ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान से जुड़े एवं हर घर तिरंगा लिंक को क्लिक कर प्रमाण पत्र प्राप्त करें, साथ ही देश की गौरव गाथा में अपना अहम योगदान दें।

कोरोना टीकाकरण महा मेगा अभियान की सफलता को बीएलटीएफ की हुई बैठक

मधुबनी : कोरोना टीकाकरण महा मेगा अभियान की सफलता को लेकर मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक बीडीओ मनीष कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित की गई। इस दौरान आगामी चार अगस्त को प्रखंड के 14 केन्द्रों पर आयोजित होने वाले टीकाकरण महा मेगा अभियान की सफलता को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

उन्होंने कहा गया की निर्धारित सभी टीकाकरण केन्द्रों पर पदस्थापित कर्मी ससमय आवश्यकता अनुसार टीके का भायल लेकर पहुंच जाएं। मेगा अभियान के दिन टीकाकरण केन्द्रों की मॉनिटरिंग को लेकर भी चर्चा की गई। अभियान में लगे सभी कर्मियों को अपने दायित्व के प्रति तत्पर रहने का निदेश दिया गया। इस बैठक में प्रमुख कुमारी उषा, डॉ० जीतेन्द्र कुमार, नोडल पर्सन उपेन्द्र यादव, बीएमसी कालीचरण झा, बीसीएम उषा कुमारी चंचला, बीआरपी हेमन्त कुमार ठाकुर, एलएस अर्चना एवं अन्य कई कर्मी उपस्थित थे।

जनकल्याणकारी योजनाओं की जांच तथा लोगो की समस्याएं का किया गया ऑन स्पॉट निष्पादन

बिस्फी, मधुबनी : जिले के बिस्फी में जिला पदाधिकारी के निर्देश पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रखंड क्षेत्र के सिघांसो पंचायत में पंचायत चल रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की जांच तथा लोगो की समस्याएं का निष्पादन किया गया। इस हेतु एक कैंप का आयोजन उच्च विद्यालय सिघांसो पर की गयी। शिविर में लोगों ने बृद्धावस्था पेंशन, पीएम आवास, आपूर्ति, स्वच्छता, जल-नल योजना आदि से संबंधित समस्याओं को लेकर आवेदन दिए।

वही मौके पर लोगों के कई समस्याओं का निष्पादन भी की गयी। वहीं वरिय उप समाहर्ता विकास कुमार, बीडीओ मनोज कुमार एवं सीओ श्रीकांत सिन्हा ने आंगनवाड़ी केंद्र, नलजल तथा पीएम आवास योजना की जांच की।उन्होंने आवास योजना के लाभुक के घर का भौतिक सत्यापन कर लाभुक को अंविलंव आवास का निर्माण शीघ्र पूरा करने को कहा इस दौरान वार्ड 03,04,06 मे नल से जल नहीं आने की जमकर शिकायत की जहां पदाधिकारियो ने जांच पड़ताल किया, जिससे असन्तोषजनक दिखे जाने से जम कर फटकार एवं प्राथमिक दर्ज करने की हिदायत दी।

वही आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 90 एवं 90 में घोर अनियमीयत्ता पर वरीय पदाधिकारी ने सीडीपीओ से बात कर जम कर फटकार लगाया तथा डीएम से जांच रिपोर्ट सौंपने की बात कही गई। इस मौके पर शिविर में वरिय उप समाहर्ता सह वरिय पदाधिकारी विकास कुमार, बीडीओ मनोज कुमार, सीओ श्रीकांत सिन्हा, बीपीआरओ चंद्रदेव प्रसाद, जेई खुशबू कुमारी सहित अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

कृषि पदाधिकारी ने किया खाद दुकान का अचौक निरीक्षण

खजौली, मधुबनी : जिले के खजौली किसानों को उचित मूल्य और सही समय से बिना किसी कालाबजारी व जमाखोरी से यूरिया और डीएपी खाद उर्वरक विक्रेता के द्वारा मुहैया कराया जाए, इस उद्देश्य से बुधवार को खजौली बाजार स्थित विभिन्न खाद दुकान पर जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रा दिलीप कुमार बीटीएम शिव कुमार के द्वारा अचौक निरीक्षण किया गया। इस दौरान पदाधिकारी के द्वारा विभिन्न उर्वरक दुकान की स्टॉक पंजी गोदाम में मौजूद खाद को पॉस मशीन से मिलान कर उर्वरक विक्रेता को कई आवश्यक निर्देश दिए।

वही जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी दुकानदारों के द्वारा मानक के अनरूप सरकारी तय मूल्य से अधिक दामों पर खाद बेचने की शिकायत मिलने पर सम्बंधित दुकानदारों को लाइसेंस रद्द करते हुए आवश्यक करवाई किया जाएगा। इस दौरान खजौली बाजार स्थित भगवती खाद बीज भंडार, हनुमान ट्रेडर्स की निरीक्षण के दौरान पॉश मशीन से स्टॉक पंजी व गोदाम की मिलान करने पर संतोष जनक मिले।

वही सभी दुकानदारों को निर्देश देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि सभी दुकानदार अपने अपने दुकान के सामने आवश्यक रूप से दुकान के स्टॉक में बचे खाद व उसका मूल्य तालिका अंकित किए बोर्ड अवश्य लगा कर रखें। वही खाद खरीदने आ रहे किसान की मोबाइल नम्बर और आधार कार्ड की नम्बर अपने पास नियमित सेल रजिस्टर में अंकित करें। वही दूसरी ओर जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा खजौली बाजार में खाद दुकान की अचौक निरीक्षण से उर्वरक विक्रेता के बीच हड़कम्प मचा हुआ था। वही जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि यह जांच नियमित रूप से अभी चलेगा।

सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस करेगी आगामी 5अगस्त को प्रदर्शन

मधुबनी : प्रो० शीतलाम्बर झा अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है मोदी सरकार के गलत नीतियों के कारण देश मे कमरतोड़ महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी, दिशाहीन जीएसटी एवं अग्निवीर योजनाओं के खिलाफ राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत जिला समाहरणालय के समक्ष 5 अगस्त को विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री डॉ० शकील अहमद एवं बिहार सरकार के पूर्वमंत्री सह प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अनुशासन समिति के अध्यक्ष कृपानाथ पाठक सहित प्रदेश एवं जिला के बरिष्ट नेतागण भी भाग लेंगे। प्रो० झा ने कहा है कि आज महंगाई का आलम यह है कि बच्चों के पढ़ाई लिखाई के सामाग्री से आवश्यक बस्तुओं का दाम आसमान छूने लगी है। रसोई गैस, डीजल एवं पेट्रोल के लगातार दाम बढाने से सभी क्षेत्रों में आमजन लूट जाने के स्थिति है।

वहीं महिलाएं फिर से चूल्हा का सहारा लेना प्रारम्भ कर दिया है, और सिलेंडर घर की शोभा की बस्तु बनकर रह गई है। मोदी सरकार संसद के फ्लोर पर कह रही है कि देश मे कोई महंगाई नही है, जबकि लोग महंगाई से त्राहि-त्राहि कर रही है। आजाद भारत मे पहली बार अनाज तक पर भी टैक्स लगा दिया है और ये लोग अंग्रेजों को भी पीछे छोड़ दिया है। इसलिए आह्वान करते हुए कहा आमजनों के साथ साथ जिला कांग्रेस कमिटी के सभी पदाधिकारियों, प्रखंड के अध्यक्षो, मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के सभी पदाधिकारियों साथ-साथ सभी स्तर के कांग्रेसजनों को भाग लेने का आग्रह किया है।

मारपीट करने के आरोप में पांच नामजद

बेनीपट्टी, मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी प्रखण्ड के गंगुली गांव के पांच लोगों पर बेनीपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार धकजरी निवासी मो० मन्नान ने गंगुली निवासी मो० मजीद, मोo सद्दाम, मो० दानिश, सैमून खातून, जरीना खातून पर यह आरोप लगाया है कि विगत बकरीद पर्व पर वह अपने बहन शबनम खातून से मुलाकात करने गंगुली गया था, जहां उसके साथ उक्त लोगों ने मारपीट और गाली गलौज किया। साथ ही उसकी बहन शबनम खातून को भी बुरा भला बोला गया और उसके साथ भी मारपीट कर घर से निकाल दिया गया।

मारपीट में मो० मन्नान को गम्भीर चोट लग गई, जिसका इलाज चल रहा है। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी सीताराम प्रसाद ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है, और पुलिस जॉच में जुट गई है।

डीएम के निर्देश पर अधिकारियों की टीम ने हरलाखी पंचायत में किया योजनाओं का जांच, जांच के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र व पीडीएस दुकान थी बंद

हरलाखी, मधुबनी : जिले के हरलाखी में जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रखंड के चयनित हरलाखी पंचायत में प्रखंड स्तरीय अधिकारियों की टीम ने वुधवार को विभिन्न योजनाओं का जांच की। जांच के दौरान बीडीओ ने आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 66 को बंद पाया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि सेविका बेबी कुमारी व सहायिका मंजू देवी के द्वारा उक्त केन्द्र को हमेशा ही बंद रखा जाता है। उसके बाद बीडीओ डिलर अखलेश झा के पीडीएस दुकान पर गये जहां दुकान बंद पाया गया।

वहीं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में कमरे का अभाव पाया गया। इसी प्रकार सीओ सौरभ कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार तिवारी, मनरेगा पीओ कृपा शंकर मिश्र, बीपीआरओ अमित अक्षय मिश्रा, आवास पर्यवेक्षक विद्यानंद प्रसाद, जेई जयदीप घोष समेत प्रखंड स्तरीय कई अधिकारियों ने संयुक्त रूप से पंचायत के विभिन्न वार्डो में जाकर लोगों की समस्याओं को सुनी। उसके बाद पंचायत भवन परिसर में आयोजित कैम्प में भाग लिये, जहां संबंधित विभाग के अधिकारियों ने आमजनों की समस्याओं को सुनने के बाद कई लोगों की समस्याओं को ऑन स्पॉट निष्पादित भी किया। जबकि कई समस्याओं का आवेदन प्राप्त कर संबंधित विभाग के द्वारा जल्द निष्पादन करने का आश्वासन दिया गया।

वहीं प्रशासन आपके द्वार के तहत पंचायत भवन पर मेडिकल कैम्प भी लगाए गये थे, जहां कोविड जांच व वैक्सीन की सुविधा के साथ साथ अन्य सुविधाएं दी जा रही थी। इस बाबत बीडीओ कृष्ण मुरारी ने बताया कि पंचायत में नलजल योजना भी संचालित नही पाया गया। डिलर व सेविका के विरुद्ध जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को भेजा जाएगा।

मुर्गी की विवाद में युवक को चाकू से किया जख्मी

हरलाखी, मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के खिरहर थाना क्षेत्र के पहरा गांव में मुर्गी की विवाद में एक युवक को चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर जख्मी ने पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई का मांग किया है।

सीएचसी उमगांव में भर्ती जख्मी ईरफान अली मंसूरी ने बताया कि मेरे पड़ोसी का मुर्गी बारी में जाकर फसल का नुकसान कर दिया। जब मेरी मां अमीना खातून बधार से घर आयी फिर उसे कहने गये, तो मो० अमान मंसूरी व उम्मत खातून ने गाली गलौज देते हुए मारपीट शुरू कर दिया। हो-हल्ला की आवाज सुन जब हम मां को बचाने गये, तो अमान मंसूरी ने पहले तो ब्लेड से सीने पर कई जगह मारा, उसके बाद जान मारने की नीयत से चाकू से गर्दन पर प्रहार कर दिया, जिससे हम जख्मी होकर जमीन पर गिर गये। उसके बाद आस पास के लोगों ने बीच बचाव कर मुझे और मेरे मां को सीएचसी उमगांव में भर्ती कराया। इस बाबत थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

240 बोतल शराब जब्त, तस्कर फरार

हरलाखी, मधुबनी : जिले की हरलाखी थाना की पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर पंचगछिया गाछी से 240 बोतल शराब जब्त की है, जबकि पुलिस की भनक लगते ही तस्कर फरार हो गये।

मिली जानकारी के अनुसार एसआई अरुण कुमार दुबे दलबल के साथ गस्ती पर निकले हुए थे, इसी दौरान सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष के निर्देश पर पंचगछिया गांव पहुंची जहां आम के बगीचे से दो बोरी शराब को जब्त किया। इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि अज्ञात तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है।

बीडीओ ने सलहा पंचायत में चल रहे सरकारी योजनाओं का किया जाँच

बेनीपट्टी,मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज सलहा में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बेनीपट्टी, डॉ० रवि रंजन ने जांच के क्रम में विधालय, आवास योजना एवं पंचायती राज की योजनाओं का अवलोकन किया।जहाँ डॉ० रंजन ने संबंधित पक्षों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया और आवास योजना में राशि का उठाव कर घर निर्माण नहीं करने वाले लोगों को अविलंब निर्माण कार्य शुरू करने की हिदायत दिये साथ ही प्रखण्ड के कर्मियों को भी उक्त पंचायत में सरकार द्वारा चल रहे सभी विकासात्मक योजना की विस्तृत जानकारी प्रतिदिन प्रखण्ड कार्यालय को सौंपने का निर्देश दिये।

इस दौरान बीडीओ बेनीपट्टी डॉ० रवि रंजन के अलावे प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी अरविन्द कुमार, राजस्व कर्मचारी पुजा कुमारी, तकनीकी सहायक वर्तिका कुमारी, पंचायत के मुखिया रीझन ठाकुर सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

शराब धंधे के तीन शराब आरोपियों को भेजा जेल

मधुबनी : जिले के खजौली थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों से शराब धंधे के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक प्रक्रिया में भेज दिया।

थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि शराब धंधेबाज व कलुआही थाना क्षेत्र के भलनी ग्राम निवासी दीपक चौधरी को एएसआई कविता माटे के नेतृत्व में उनके घर से गिरफ्तार किया गया। जबकि शराब धंधे के ही दूसरे आरोपी जयनगर थाना क्षेत्र के लसकरिया ग्राम निवासी विकास कुमार सिंह तथा खजौली थाना क्षेत्र के बेलाकोठी ग्राम निवासी वीरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बौआ सिंह को पीएसआई राम कुमार के नेतृत्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

रोगी कल्याण समिति की बैठक नहीं होने से प्रखंड प्रमुख नाराज

मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड के खजौली बाजार स्थित संचालित सीएचसी में विगत एक बर्ष से रोगी कल्याण समिति की बैठक की आयोजन नही होने के कारण प्रखंड प्रमुख कुमारी उषा ने नाराजगी जाहिर करते हुए सीएस को एक पत्र लिख कर खजौली सीएचसी में रोगी कल्याण समिति की बैठक का आयोजन नही करवाने के विरुद्ध करवाई की मांग किया है।

खजौली प्रखंड प्रमुख कुमारी उषा ने सीएस को लिखे पत्र में दर्शाया है कि सीएचसी खजौली में विगत एक बर्ष से अधिक समय से रोगी कल्याण समिति की बैठक का आयोजन नही किया गया है। जबकी बिना बैठक के ही रोगी कल्याण समिति मद के राशि व्यय किया जा रहा है। इस स्थिती में रोगी कल्याण समिति की मद की राशि का दरुपयोग होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता।वही उन्होंने कहा कि सीएचसी में विगत एक बर्ष से अधिक समय से रोगी कल्याण समिति की बैठक नही होने के स्थिति में रोगी कल्याण समिति की कोइ उचित नही रह जाता है।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here